NDA Kaise Join Kare – एनडीए (NDA) क्या है हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

NDA Kya Hai ? अगर आप भी इस शावल का जवाब धुड रहे है तो आप विल्कुल सही वेबसाइट पर है ! जहा पर हम जानेगे की एनडीए  की पूरी जानकारी हिंदी में | हर क्षात्र का अपना एक सपना होता है ! कोई इंजिनीअर बनाना चाहता है तो कोई CA (Chartered Accountant) तो वही Army Join करना चाहता है ?

और इसी अपने सपने को लेकर हर क्षात्र 10th और 12th में अपने सब्जेक्ट का चुनाव करता है और उन्ही सब्जेक्ट के अनुशार क्षात्र आगे की पढाई करते है ! लेकिन कुछ ऐसे भी क्षात्र होते है जिनको अपने आगे के करीअर के चुनाव में परेशानी आती है ! उनके साथ ऐसा इस लिए होता है क्युकी उनके पास किसी अन्य का सपोर्ट नहीं रहता | और ऐसे क्षात्र अपने कैरिअर को एक सही दिशा नहीं दे पते है जिसके करनवास ऐसे क्षात्रो को आगे जाकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

और वाही पर कुछ ऐसे स्टूडेंट होते है जो की फाॅर्स लाइन Force Line) मे जान पसन्द करते है अगर आज के स्टूडेंट की बात करे तो अधिकतर Student अपना करियर NDA में बनाना पसंद करते है लेकिन NDA में जाने से पहले आपको आपको( NDA kya hai )के बारे में जान लेना बेहद जरुरी है ! की

NDA Kya Hai , NDA Exam को Clear कैसे करे आदि |

आर्मी या फिर नेवी में आपना करियर बनाने से पहले आपको एनडीए के एग्जाम को क्लियर करना होगा | NDA ke Exam ko Clear करने से पहले आपको एनडीए की पूरी जानकारी होना बेहद जरुरी है ! ऐसा इसलिए की बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है ! जिनको NDA की पूरी जानकारी न होने के कारन NDA ka Exam Clear नहीं कर पाते है तो आज आपको हम इस पोस्ट में बतांगे की nda kya hai  (What Is NDA In Hindi), nda kaise qualify kare और भी एनडीए के बारे में बहुत कुछ जानेंगे

NDA Kya Hai 

NDA का फुल फॉर्म NATIONAL DEFENCE ACADEMY  जिसका हिंदी में मतलव होगा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , अगर आप से कोई पूछे की NDA KYA HAI तो आपका ये जवाब होना चाहिए एनडीए रास्ट्रीय संयुक्त सेवा अकादमी है ! एनडीए तीन प्रमुख रास्ट्रीय सेवायो से जुडा हुआ है

  1. थल सेना 
  2. नौसेना
  3. वायु सेना 

अगर आप इस तीनो में से किसी एक को भी ज्वाइन करना चाहते है ! तो  आपको NDA ka exam देना पड़ेगा | यदि आप NDA ke Exam को पास कर लेते है तो आप जिसको Join करना चाहते है ! कर सकते है

nda kaise join kare

NDA का Exam UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा साल से 2 बार आयोजित किया जाता है ! एनडीए के द्वारा अब तक 27 प्रमुख सेवाओ का निर्माण किया जा चूका है जिसके अन्तर्गर एनडीए पास किये गए क्षात्रो में 3 परमवीर चक्र और अशोक चक्र प्राप्तकर्ता सामिल है |

Note : अगर आप best nda coaching in lucknow में धुड रहे है तो इस लिंक पर आप क्लिक कर सकते है

NDA Kaise Join Kare (NDA एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए )

अगर आप एक क्षात्र है और 10th Class में है और आप आगे जाकर NDA में एडमिशन (Admission) चाहते है तो आपको 12th CLASS को  Science Math से 60-70% mark के साथ पास होना चाहिए !

तब आप NDA Exam का फॉर्म भर सकते है NDA Exam Form जून और दिसम्बर में UPSC की वेबसाइट पर निकले जाते है | आप UPSC की वेबसाइट पर जाकर NDA Exam Form को ऑनलाइन भर सकते है

NDA चयन प्रक्रिया

जैसे की आपको ऊपर बताया गया है ! की NDA के अभ्यर्थी के लिए Education 10वीं  और 12वीं पास होना अनिवार्य है | अगर nda चयन प्रक्रिया की बात करे तो nda का पहला चरण लिखित परीक्षा होती है ! लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी प्रणाली निचे दी हुयी है (nda kya hai) इसको समझाने के लिए आप इसको देख सकते है ?

Subject Maximum Marks Time
गणित 300 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट )
सामान्य क्षमता परीक्षण 600 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट )
योग 900 5 घंटे

जिसमे गणित में आपको कई सारी विषयो का सम्मेंलन मिल जाता है जैसे

  1. त्रिकोणमिति
  2. मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
  3. अंतर कलन
  4. बीजगणित
  5. विश्लेषणात्मक ज्यामिति
  6. सांख्यिकी और संभावना
  7. Integral calculus and differential equations

NDA में (SSB) इंटरव्यू क्या होता है कैसे क्लियर करे ?

यदि आपने एनडीए की एग्जाम को पास कर लिया तो उसके बाद आपको SSB  ( Service Selection Board ) के लिए बुलाया जाता है इस इंटरव्यू में कई तरह के Question आपसे पूछे जाते है ! और कुछ टेस्ट लिए जाते है जो कुछ इस प्रकार है ! फिजिकल टेस्ट  ग्रुप डिस्कशन ,

NDA Ki Training Kaise Clear Kare ?

अगर आप NDA Ka Interview पास कर लेते है तो आपको आगे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ! एनडीए की ट्रेनिंग 3 Year की होती है | इस 3 इयर के दौरान एक सैनिक को जैसी जैसी Train किया जाता है वैसी ही ट्रेनिंग आपको भी दी जाती है !

इस ट्रेनिंग को ख़तम करने के बाद आप एक सफल सैनिक के रूप में गिने जायेंगे , इस तरह आपक एनडीए के सहारे Indian Army ,Indian Navy और Indian Air force में से किसी को भी Join कर सकते है !

NDA से जुड़े कुछ सवाल

बहुत बार ऐसा देखने को मिला है कई प्रतियोगी परीक्षायो में Question किये जाते है ! तो आप के लिए कुछ महत्वपूर्ण एनडीए से जुड़े question निचे दिए जा रहे है !

  • प्रश्न : एनडीए की स्थापना कब हुयी थी ?
  • उत्तर : NDA की स्थापना 7 दिसंबर 1954 को हुयी थी |
  • प्रश्न : NDA का कैम्पस कितने एकड़ में फैला हुआ है ?
  • उत्तर : 7,015 एकड़ में NDA का कैम्पस फैला हुआ है |
  • प्रश्न : NDA कैसी संस्था है ?
  • उत्तर : यह एक सांय संस्था है 

NDA अप्लाई करने से पहले कुछ जरुरी बाते

अगर आप NDA के अप्लाई करना चाहते है | तो आप निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पड़े |

  • NDA Exam फॉर्म को अविवाहित पुरूष ही Apply कर सकते है।
  •  उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • NDA का उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare ?

सबसे पहले अगर आप NDA का एग्जाम देना चाहते है तो उसकी तैयारी के लिए आपको 2 Subject पर जादा ध्यान देनी की अवसकता है मैथ और साइंस NDA एग्जाम को क्लियर करने के लिए इन दोनों विषयो पर जादा ध्यान देनी की जरूरत है !

क्युकी इन्ही दो सब्जेक्ट से जादा सवाल आते है इसके साथ -साथ करेंट अफेयर और रीजनिंग का भी ध्यान दे | हो सके तो आप ट्यूशन भी Join करे जिससे आपको जादा हेल्प मिलेगी |

पढाई के साथ-साथ आप अपने शारीर पर भी ध्यान दे क्युकी इसमें मानसिक और शारीरिक दोनों की भी अवसकता होती है !

NDA Me Jane Ke Liye Kitni Age Chahiye Hoti Hai ?

एनडीए को ज्वाइन करने के लिए आपकी AGE 16 से 20 के बिच में होनी चाहिए |

NDA Exam की तैयारी कैसे करे 

एनडीए EXAM की तैयारी के लिए निचे कुछ महत्त्व पूर्ण स्टेप बताये गए है NDA Pass करने के लिए उनका पालन करे !

  • एनडीए के उम्मदीवारो को nda के पिछले साल के question पेपर को हल करना चाहिए | जिससे उनको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी 
  • nda के उम्मदीवारो को कक्षा 8 से लेकर 12 तक के सारे विषयो पर ध्यान देना चाहिए 
  • साइंस मैथ इंग्लिश (ग्रामर ) पर विशेस ध्यान दे |
  • आपको टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है! आपको किसी भी एक सवाल को लेकर लटकना नहीं है आपको जो सवाल नहीं आता है उसको कृपया छोड़ दे तथा आपको जो सवाल आता है उसपर अपना ध्यान केन्द्रित करे |
  • मानशिक ऐकर्गाता को बनाये रखे | जिससे आपको पेपर हल करने में काफी सहायता मिलेगी |
  • एनडीए परीक्षा के लिए आपको शारीरिक मजबूती को भी ध्यान में रखते हुए | व्यायाम और जिम ज्वाइन करे |

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट NDA KYA HAI कैसा लगा | हमको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना जवाब जरुर दे | हम उम्मीद करते है की आपको ये हमारा पोस्ट  ⇒

  • NDA Kya Hai ?
  • एनडीए Kaise Kare ?
  • NDA Ki Meaning Kya Hai ?
  • NDA Ka Full Form Kya Hai ?

जरुर पसंद आया होगा ! आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जादा-से जादा शेयर करे , जिससे nda kya hai इसकी जानकारी उन लोगो तक भी पहुच सके | हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट से आपको लोगो को nda के बारे में काफी कुछ सिखाने को मिला होगा |

Advertisements

अगर आपको लगता है की NDA kya hai पोस्ट में कोई कमी आभी भी है तो आप हमें जरुर बताये | हम आपके सारे कमेंट पड़ रहे है और उस कमी को दूर करने की पूरी कोशिस करेंगे !पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो …….

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved