दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है Duniya Ke Sabse Amir Aadmi Ki List

by Hindraj Kumar
0 comment

इस दुनिया में हर देश में हर एक प्रांत में एक अलग ही जलवायु देखने को मिलती, एक नई दुनिया आपका स्वागत करती है और इस संसार में ऐसी बहुत ही चीज़ और आदमी है जो की अपने कविलियत के बल पर जाने जाते है कुछ इसी तरह का आज का हमारा Topic है जिसमे हम जानेंगे दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2022 List, (Duniya Ke Sabse Amir Aadmi)जो की World के सबसे Richest Man में गिने जाते है.

जिसमे कुछ Business man है और कुछ लोगो को तो विरासत में अमीरी मिली है लेकिन जिनको अमीरी विरासत में मिली है वह अपने पैसे और जायजात को खोते हुए भी देखा है लेकिन वही जिन्होंने जो बिज़नस किया और उनका बिज़नस सक्सेस हो गया दिन प्रतिदिन अमीर बनते गए, ठीक ऐसी ही 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2022 की आपके सामने लेके आये है तो आईये जानते है Duniya ka sabse amir admi koun hai?

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2022

आज के इस Topic में हम दुनिया के सबसे अमीर आदमी की टॉप 10 लिस्ट आपके लिए लेके आये है जिनको उनकी संपत्ति के आधार पर एक से दस नंबर पर रखा गया है जिनकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है.

एलन मस्क (Elon Musk)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर एलन मस्क (Elon Musk) जो की Founder & CEO Engineer of SpaceX के है जो की अमेरिका की एक प्रसिद्ध कंपनी है इसके साथ ही  Neuralink के co-founder & product architect of Tesla and PayPal के फाउंडर है जो की इलेक्ट्रिक कार और एक मजबूत वाहन निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है इनका कुल संपत्ति 24,420 crores USD है, इसके साथ ही इनका Share Market में भी काफी दबदबा है इनके द्वारा किसी शेयर के बारे में एक बार कहने से ही share price up and down हो जाती है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाउल्ट आते है जो की फ्रेंच के रहने वाले ऐसे व्यक्ति है जो एक सफल बिजनेसमैन, इंवेस्टर कला को महत्व देने वाले इन सब के साथ ही यह Chief Executive Officer of LVMH हैं जनवरी 2022 में इनकी कुल संपत्ति 19,070 crores USD हैं।

जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) आते है जिनका पूरा नाम  जेफरी प्रेस्टन बेजोस है इनका जन्म अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको यूएस में सन 12 जनवरी 1964 को हुआ था यह दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce Company Amazon के संस्थापक है एक समय था जब Microsoft के Founder Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पहले नंबर पर आते थे लेकिन Jeff Bezos इनको पीछे छोड़ते हुए आज दुनिया का सबसे अमीर आदमी की सूचि में दूसरे नंबर पर आते है (फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार)

आज के समय में ( January 2022) जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) की कुल Net Worth 2022, 16,850 crores USD है जो की अपने आप में एक बहुत ही बड़ी संख्या है अमेज़न की नेटवर्किंग पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिससे इसकी दिन प्रति दिन Sells और Income बढती जा रही है यही कारण है की आज के समय में E-commerce में इतना Competition होने के बावजूद भी Amazon कई ई-कॉमर्स कंपनी को पीछे छोड़ते हुए, Online Product Selling में नंबर एक पर आती है इसकी अधिकतर Income में उछाल Lock Down के दौरान देखा गया.

बिल गेट्स

William Henry Gates जो कि अमेरिका एक जाने माने बिजनेसमैन है इसके साथ ही यह Software developer, investor और Microsoft कंपनी के Co-founder भी है जो की 98% आय का इनका मुख्य स्रोत है वर्तमान में इनकी net worth January 2022 13,130 crores USD है

लैरी पेज (Larry Page)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर लैरी पेज आते है यह सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के संथापक है इसके साथ ही कई साल पहले यूट्यूब भी Google ने अरबों में खरीदा था इस समय इनकी कुल संपत्ति जनवरी 2022// 11,190 crores USD हैं.

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

लॉरेंस जोसेफ एलिसन एक अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक हैं जो ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक, कार्यकारी अध्यक्ष, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं वर्तामान में इनकी कुल Net Word 11,260 crores USD है.

वारेन बफेट

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 7वें नंबर पर वारेन बफेट आते है जिनको हर एक आदमी जनता ही है बफेट एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति हैं। वह वर्तमान में Berkshire Hathaway के अध्यक्ष और सीईओ हैं इनकी कुल सम्पत्ति 11,050 crores USD

सेर्गेय ब्रिन (Segrey Brin)

Segrey Brin एक रूसियन बिजनेसमैन है इसके साथ यह computer scientist, और Internet entrepreneur Google के co founder है जिनके उम्र 48 साल है आज के समय में इनकी कुल संपत्ति 10,790 crores USD है.

मार्क जुकरबर्ग- 132 बिलियन डॉलर

mark zuckerberg इस नाम से तो लगभग सभी को परिचित होंगे क्योंकि आज के समय में Facebook का उपयोग सभी लोग करते है और उसी फेसबुक के यह Co-Founder है इसके साथ ही यह internet entrepreneur और philanthropist है एक समय ऐसा था जब लोग फेसबुक के बारे में कुछ भी नही जानते थे लेकिन आज के समय में Social Media में अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप या website बन चुका है और इसी के वजह से इनकी इनकम होती है Mark Zuckerberg की net worth की बात करे तो January 2022 में 10,750 crores USD है।

स्टीव बाल्मर

स्टीवन एंथोनी बाल्मर एक अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 9वें नंबर पर स्टीव बाल्मर आते है जो की माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के पूर्व (2000 से 2014) मुख्य कर्मचारी के रूप में काम किया है इनकी कुल संपत्ति January 2022 में 9,470 crores USD है.

मुकेश अम्बानी

मुकेश अम्बानी को कौन नहीं जनता है जो की भारत के सबसे अमीर आदमी (Indian Richest man) की लिस्ट में नंबर एक पर आते हैं की भारतीय बिज़नसमैंन है इसके साथ ही यह chairman, managing director, और largest shareholder of  Reliance Industries के है आज के समय के इनकी कुल संपत्ति 9,530 crores USD है.

गोतम अडानी

गोतम अडानी जो की भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दुसरे नंबर पर आते है (Chairman of Adani Group) इनकी कुल net worth 9,220 crores USD है

रतन टाटा

रतन टाटा जो की भारतीय बिजनेसमैन है जिनके पास काफी सारी कंपनिया है सरल शब्दों में यह Tata Group के chairman है इनकी कुल संपत्ति 9520 crores usd है.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट और भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट का Short List

S.LNAMECOMPANYNET WORTH
1एलन मस्क टेस्ला (सीईओ)24,420 crores USD
2बर्नार्ड अर्नाउल्ट EVMH 19,070 crores USD
3जेफ बेज़ोसअमेज़न के फाउंडर16,850 crores USD
4William Henry Gatesमाइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर 13,130 crores USD
5 लैरी पेज गूगल के संस्थापक 11,190 crores USD
6लॉरेंस जोसेफओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक11,260 crores USD
7वारेन बफेटअमेरिकी बिजनेस मैग्नेट11,050 crores USD
8Segrey Brincomputer scientist, Internet entrepreneur Google के co founder10,790 crores USD
9mark zuckerberg फेसबुक के को-फाउंडर 10,750 crores USD
10स्टीवन एंथोनी बाल्मरमाइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन पूर्व कर्मचारी 9,470 crores USD
11मुकेश अम्बानी Chairman Managing Director of Reliance 9,530 crores USD
12गोतम अडानीChairman of Adani Group 9,220 crores USD
13रतन टाटाChairman of TATA Group9520 crores USD

उपरोक्त सबसे अमीर आदमी की लिस्ट दर्शाई गई हैं वह जनवरी 2022 के डाटा के अनुसार तय की गई हैं इसमें आगे बदलाव देखने को मिल सकते है क्योंकि इसमें अधिकतर बिजनेसमैन का नाम आया है और आपको मालूम होगा की बिजनेस हमेशा एक जैसा नहीं चलता है आज दुनिया की सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में जो नंबर एक पर है वह कल नंबर दो पर भी आ सकता है।

तो ये थी दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट जो की आज अपने बिज़नस के बल पर पूरी दुनिया में जाने जाते है तो आप समझ सकते है की आज के समय में अगर आपको आगे बढ़ने तो आप बिज़नस जरुर करे, अगर आपको बिज़नस करना है तो आज के समय में बहुत से कोचिंग सेंटर खुल गए है जहाँ पर बिज़नस के बारे में ही बताया जाता है.

जहाँ पर आपको प्रॉपर तरीके से बिज़नस की वह सारी जानकारी दी जाती है जो बिज़नस में काफी ज्यादा मायने रखती है यदि आप बिज़नस करना चाहते है तो मेरी आपसे यह सलाह है की आप Doctor Vivek Bindra का IBC प्लान को जरुर ज्वाइन करे, जहाँ पर बिज़नस के बारे में काफी अच्छे से समझाया जाता है, एक छोटा सा निवेदन है की इस पोस्ट से आपको कुछ सिखाने को मिला है को इसको share करना न भूले धन्यवाद

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved