जब से मार्किट में Smart Phone आया है ! तब से हर बच्चे के पास Camera वाला फ़ोन जरुर होता है! जिससे हर व्यक्ति सेल्फी लेते हुए नजर आते है| किन्तु जब Smart Phone नहीं था!या फिर बोले Smart Phone के पहले के फ़ोन जिनमे कैमरा नहीं हुआ करते थे! तब ब्यक्ति अपनी पिक्चर निकलने के लिए Photo Studioमें जाना पडता था !लेकिन क्या आपने ये कभी सोचा है की Duniya ka pahla Camera kisne banaya tha?
या फिर Duniya ka sabse pahla or sabse bada camera kon sa hai in hindi !अगर नहीं तो आज आपके सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल के जरिये मिलने वाला है! तो चलिए जान लेते है! की Camera ka avishkar kisne kiya tha ?
Camera Ka Aviskar kisne kya tha
दुनिया का सबसे पहले कैमरा का अविष्कार जोहान्न ज़हन (Johann Zahn)! इन्होने दुनिया के पहले कैमरे का अविष्कार सन 1685 में किया था !किन्तु इस कैमरे से लगभग 2 साल तक कोई भी फोटो क्लीक नहीं की गयी थी! किन्तु 2 साल के बाद जोसेफ नाइसफोर निपसे (Joseph Nicephore Niepce) के द्वारा दुनिया की पहली फोटो (pictur ) क्लीक की गयी थी!
आप इस पोस्ट को भी पड़िए?
- स्कूल UDISE Code ऑनलाइन कैसे चेक करते है!
- Google me apna khud ki picture kaise upload kare?
- Hero kaise bane ?
Duniya ka sabse bada Camera
दुनिया का सबसे बड़ा Camera जो की 1900 में जार्ज नाम के व्यक्ति द्वारा बनाया गया था! अब आपके मन में ये होगा की इतना बड़ा Camera क्यों बनाया गया ! इस Camera का बनाने का तत्यपर बस इतना था! की उस समय उन लोगो को एक आल्टन नामक रेलवे की तस्वीर लेनी थी !
जो की उस समय की सबसे बड़ी रेलवे थी ! ये कैमरा इतना बड़ा और भारी था ! की कैमरे को उठाने के लिए लगभग 15 लोगो की अवस्कता पड़ती थी! तथा इस कैमरा द्वारा खिची गयी प्रतेक picture की साइज़ 8×4.5 बताई जाती है! और इस कैमरा को बनाने में टोटल खर्चा लगभग 5000$ आया था जो की इस समय इस कैमरे की कीमत 354,000 के करीब है!
Conclusion:
तो friend आपको ये आर्टिकल Duniya ka sabse pahla or sabse bada camera kon sa hai? कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा Duniya ka paihala Camera kisne banaya ? के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |
Duniya ka sabse pahla or sabse bada camera kon sa hai? ! इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | Camera ka Aviskar kisne kiya ? को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे दुनिया के सबसे बड़े कैमरे के बारे में हर किसी को मालूम चले |
हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,