The Adventures of Tom Sawyer summary in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

मुश्किलें हर एक इंसान के जीवन में होती है क्योंकि यह मुश्किलें जिंदगी का एक हिस्सा है जो समय समय पर आती रहती है और जो इंसान इन मुश्किलों से अच्छी तरह से निकलना जनता है वही अपने जीवन एक सफल इंसान बन पाता है यह बुक ऐसी ही एक कहानी पर लिखी गई सच्ची घटना है जिसका नाम The Adventures of Tom Sawyer summary in Hindi.

कहानी की शुरुआत एक अनाथ बच्चे से होती है जो की काफी चंचन स्वभाव का होता है जो हमेशा कुछ न कुछ कारनामे करता ही रहता है किंतु वह अपने जीवन में आई मुसीबतों से नही घबराता है बल्कि उनका सामना बहुत ही हिम्मत और साहस के साथ करता है और अंत में उसको एक खजाना भी मिलता है आइए फिर सुरु करते है।

Author: Mark Twain k

The Adventures of Tom Sawyer summary in Hindi

यह कहानी शुरू होती है Tom Sawyer नाम के एक आनाथ लड़के से जो अपनी चाची और उनके लड़के Sid के साथ एक छोटे से क़स्बे Mississippi में रहते है सुबह का समय है चाची पाली टॉम सॉयर को खोजती है क्योकि उसको स्कूल के लिए देरी हो रही है लेकिन टॉम सॉयर चाची पाली की बात न सुनकर भागता है और उसके पीछे चाची पाली भी उसको पकड़ने के लिए भागती है और चिल्लाती है की टॉम रुक जा नहीं तो गिर जायेगा.

किन्तु टॉम सॉयर कहा सुनने वाला है वह भागता ही रहता है और अंत में सच में गिर जाता है ऐसा नहीं है की चाची उससे प्यार नहीं करती है वह उस्ससे बहुत प्यार करती है इसलिए वह अपने बेटे सिद के साथ हुक खेलने के लिए इजाजत दे देती है वह दोनों हुक खेलने के लिए जाते है और वहा टॉम एक लड़के से लड़ाई कर देता है जिससे Tom Sawyer के कपडे पूरी तरह से ख़राब हो जाते है.

वह दोनों डरते-डरते घर पहुचाते है और चाची पाली से बचने की पूरी कोशिश करते है किन्तु उनकी यह कोशिश किसी काम की नहीं होती है और वह पकडे जाते है चाची पाली को काफी ज्यादा गुस्सा आता है और टॉम सॉयर को सजा दे देती है की उसकी शनिवार की आज़ादी को छीन लिया गया है और वह अब शनिवार को घोड़ो के बाड़ की सफाई करने का काम करेगा, जो की उसके लिए एक अप्रिय काम था वह न चाहते हुए भी उस काम को करने के लिए तैयार हो गया, अगले दिन वह बाड़ को सफ़ेद करने के थकाऊ काम में जुट जाता है.

उधर उसके सभी दोस्त जहाँ वह काम कर रहा था उसी रस्ते से होते हुए शहर के एक बड़े मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए जाते है उनके साथ टॉम भी जाना चाहता है किन्तु वह अपनी सजा के कारण नहीं जा पाता है तभी वहां पर पाली चाची का नौकर जिम आता है और उसको आते हुए देख कर Tom Sawyer के दीमाक में एक विचार आता है वह उस नौकर को रिश्वत देने की कोशिश करता है लेकिन तभी वहा पर Polly Aunty आ जाती है और वहा से जिम को जाने के लिए कहती है और टॉम को डाराकर काम पर ध्यान देने के लिए कहती है.

लेकिन टॉम चाची पाली को बात को कहा सुनाने वाला है उसके दीमक में तो कुछ ओर ही चल रहा है तभी वह अचानक से भयभीत हो जाता है क्योकि उसका एक दोस्त बेन आने वाला है तभी वह आ जाता है टॉम सॉयर उसको कुछ इस प्रकार से दिखता है की वह काम नहीं कर रहा है बल्कि वह घोड़ो के बाड़ को साफ करने के बहाने आनंद ले रहा है और वह अपने दोस्त बैन से बोलता है की मुझको काफी मज़ा आ रहा है बैन विश्वास नहीं करता है तो टॉम कहता है की तुम खुद यह करके देख सकते हो इतने में उसके ओर भी दोस्त आ जाते है.

जो इस खेल का मज़ा लेना चाहते है तो टॉम सॉयर उन सब को बाड़ की सफाई में लगा देता है इस प्रकार से कुछ ही समय में बाड़ की पूरी तरह से सफाई हो जाती है इसके साथ ही बाड़ को पेंट भी कर दिया जाता है जिससे काफी ज्यादा बाड़ सुन्दर दिखने लगता है तभी वहा पास की एक सड़क से एक बहुत ही सुन्दर लड़की गुजरती है जो की पास एक घर में जा रही थी टॉम उसको देखता है और अपने दोस्तों को ऐसा दिखावा करता है की वह उस लड़की को अनदेखा कर रहा है लेकिन वह वास्तव में उस सुन्दर लड़की को तरफ आकर्षित होता है वह अपने एक दोस्त से पूछता है की यह कौन है.

तो उसको पता चलता है की उसका नाम बैकी थैचर है जो अपने दोस्त के साथ उसके घर खेलने के लिए आई है जो वह कुछ इस प्रकार के खेल को खेल रहे है जहाँ पर वह एक सेना का नेता होता है और विरोधी सेना को हरा देता है अगले दिन वह स्कूल के लिए जाने के लिए मजबूर होता है लेकिन वह खुद को विचलित करने के तरीके को ढूढ़ने लगता है सोमवार को स्कूल न जाना पड़े इसके लिए वह कई सारे बहाने बनता है किन्तु उसके यह बहाने चाची पाली को काफी अच्छे से पता होते थे मजबूरन उसको स्कूल जाना पड़ता है.

और रास्ते में उसको हकलबेरी फिन मिलता है जो की अपनी दौलत के नशे में चूर होता है वह काफी भी स्कूल नहीं जाता है दोनों एक दुसरे से मिलते है जो दोनों दोस्त बन जाते है एक रात को जब टॉम सो रहा होता है तो हकलबेरी उसको फ़ोन करता है और बोलता है उसकी बिल्ली मर गई है उसको कब्रिस्तान में दफ़न करना है काफी रात हो चुकी थी किन्तु नए दोस्त होने के कारण हकलबेरी को टॉम इनकार नहीं कर सका और उसके साथ कब्रिस्तान में गया और उसकी मरी हुयी बिल्ली को दफ़न किया.

टॉम को रात में काफी देर तक जगाने के कारण सुबह देरी से उठता है जिसको कारण टॉम को स्कूल जाने में देरी हो जाती है जिसके परिणाम स्वरूप टॉम को दण्डित किया जाता है और टॉम को लडकियों की लाइन में बैठने के लिए कहा जाता है किन्तु टॉम के लिए यह सजा नहीं बल्कि मज़ा होता है क्योकि वह वहा पर उस लाइन में उसी लड़की को देखता है जिसको वह उस दिन सड़क पर देखा था जिसका नाम बेकी थैचर था और टॉम को बेकी थैचर के बगल में बैठानी की सजा सुनाई गई थी.

इधर हुक रात के समय में देखता है की कब्रियतान की ओर तीन आदमी जा रहे है tom उनको पहचाननें की कोशिश करता है और उनको पहचान जाता हैं डॉ रॉबिन्सन, इनजोन , और मफ पॉटर होते है जो हाल ही दफनाई गई लाश को खोद रहे है एक तर्क के अनुसार, मफ़ को बिहोस कर दिया जाता है इनजोन जो डॉक्टर की हत्या करता है हत्या करने के बाद हत्या का हथियार माफ़ के बगल में रख देता है यह सब कुछ देखकर tom और हुक काफी डर जाते है और वहा से भागते है दोनो यह सपथ लेते है की यह घटना हम किसी को नही बताएंगे ।

अगली सुबह इस हत्या को लेकर काफी हंगामा शुरू हो जाता है जिसके कारण वहां के स्थानी स्कूल को भी बंद करना पड़ता है और पुलिस ने इन्जुन जो मफ पॉटर को हत्यारे के रूप में पहचान लेती है इधर टॉम काफी डरा हुआ होता है की अगर इनजोन को पता चलता है की वह एक गवाह था तो उसके साथ क्या होगा, वह काफी डरे हुए होते है और काफी दिनों तक ऐसा ही चलता रहता है वह सब तंग आकर टॉम और उसका दोस्त जो हार्पर, और हक फिन समुद्री डाकू बनने का फैसला करते है.

लेकिन समुंद्री डाकू बनाने के लिए अब उनको एक छोटी नाव की जरूरत है जिससे वह जैक्सन नामक दीप पर अपना एक शिविर स्थापित कर सके, जहां वह लोगो को लूटने के साथ मछली पकड़ सके, तैराकी कर सके, शराब और ध्रुमपान कर सके यानी की वह पूरी तरह से एक लापरवाह जीवन व्यतीत कर सके, इस बीच टॉम को चाची पॉली की याद आती है और उसको वह आश्वस्त देने के लिए रात को घर पर जाता है लेकिन वहां पर जाने के बाद उसको पता चलता है की हम तीनो लडको की किसी भी तरह को खबर न मिलने के कारण उनको मृतक घोषित कर दिया जाता है.

और चर्च में उनके दाह संस्कार की योजनाएं बनाई जाती है तब वह भी तीनो वहा पर आ जाते है और सब कुछ ठीक हो जाता है इसके बाद टॉम बेकी से मिलने के लिए जाता है और उसका दिल जीत लेता है ऐसा तब होता है जब टॉम और उसके दोनो साथियों को उनकी उस गलती और आविवेक के लिए उनको सजा सुनाई जाती है और वह वीरतापूर्वक अपने दुष्कर्मों की सजा को भुगतता है इधर मफ पॉटर के परीक्षण में, मफ पॉटर ने डॉ। रॉबिन्सन की हत्या की है और अब उनको फांसी दी जायेगी.

यह सब होता हुआ देख टॉम और हुक हत्या की घटना न बताने के बावजूद भी अपनी शपथ को तोड़ना चाहते है क्योंकि एक निर्दोष को फांसी की सजा हो और वह सब उस दिन जो हुआ वह सब कुछ उनको सही सही बता देते है और वहा से यह सब सुन का असल हत्यारा इनजोन वहा से बच निकला, अचानक एक दिन टॉम और हुक को दफन खजाने की उड़ाती हुयी खबर मिलती है तो टॉम और हुक उस खजाने की खोज में निकल जाते है खजाने की खोज में भटकते हुए वह एक खंडहर में पहुच जाते है तभी वहा पर इनजोन एक अन्य आदमी का भेष बनाकर वहा पर आ जाता है और वह दोनों उस खँडहर में फंस जाते है और किसी तरह से अपने आप को वह दोनों छुपाने में कामियाब हो जाते है.

और देखते है की दो आदमी जो अपने चांदी के सिक्को से भरे बॉक्स की तलाश करते है और उनको धुडाने में कामियाब रहते है जब वह अपने द्वारा छिपाए गए बॉक्स को धुड रहे थे तो उनको संयोग से एक और सोने के सिक्को की भीड़ मिल जाती है जो उस खँडहर में बहुत समय पहले कुछ डाकुयो के द्वारा वहा पर छिपाए गए थे उन सोने के सिक्को को इन्जुन वहा से किसी अन्य ठिकाने पर ले जाने की योजना बनाने लगता है जिससे उस खजाने पर किसी ओर की नजर न पद सके, और उसने फैसला किया की वह अब इस खजाने को लेकर यह देश छोड़कर भाग जायेगा.

तभी टॉम ने इन्जुन को सबक सिखाने और उससे बदला लेने के लिए उस खजाने को हथियाने की कोशिश करते है इसके साथ वह दोनों डरते भी है की यदि इस बात की खबर इन्जुन को लगे तो वह उन पर जानलेवा हमला भी कर सकता है और वह दोनों वहा से चले जाते है और वह सब बातो को भूल जाते है और अपने पुराने कार्यकाल में फिर से व्यस्त हो जाते है एक समय आता है जब गर्मियों की छुटिया आती है और स्कूल बंद हो जाते है तभी बैकी थैचर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, कई लड़के और लड़कियाँ मैकडॉगल की गुफा में प्रवेश करते हैं और मौका देखते ही टॉम उस पंक्ति से दूर चले जाते है और इन्जुम के द्वारा छुपाये गए खजाने की तलाश में लग जाते है.

तब टॉम ने देखा की इन्जुम और उसके साथी उस गुफा में मौजूद है और वह इन्जुम को बात करते हुआ सुना की उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाली Widow Douglas महिला की वह आज रात हत्या करने वाला है इस बात की खबर हुक वहा के स्थानी लोगो को पहले ही कर देता है जिससे वह लोग उस महिला को बचा सके, जब रात होती है तो इन्जुम उस महिला की हत्या करने के लिए उसके घर जाता है लेकिन उसको नहीं पाता नहीं होता है की उसको पकड़ने के लिए पहले से ही वहा पर लोग उपस्थित है जैसे वह उस महिला के घर पर जाता है वहा पर छुपे हुए लोग उसको पकड़ने के लिए आगे बढ़ाते है और उसका पीछा करते है लेकिन इन्जुम वहा से किसी तरह से उनसे अपनी जान बचाकर भाग जाता है.

Widow Douglas हुक की बहुत तारीफ करती है और वहा पर उपस्थित लोग भी उनको हीरो बनाते है उधर टॉम गुफाओ में फस हुआ है और अब वह गुफा से बहार निकलने वाले रास्ते को भूल चूका है जिसके कारण उसको रात उस गुफा में ही बितानी पड़ती है अगले दिन टॉम के गुमशुदा होने की खबर उनके दोस्तों को पता चलती है और वह उसको धुड़ने के लिए निकल पड़ते है उधर टॉम का भूक प्यास से काफी बुरा हाल हो चूका है वह अब एक कदम चल भी नहीं सकता है जिसके कारण वह अब वाही पर आराम करने की सोचता है.

इधर उसके दोस्तों का भी उसको तलाश करके उनका भी बुरा हाल हो चूका है और अब वह भी घर जाने का फैसला करते है तभी टॉम को गुफा से बहार निकलने का रास्ता मिल जाता है सब लोग उसको देखकर बहुत ही खुश होते है तभी Betty के पिता Judge Thatcher उस गुफा के द्वरा को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करने का फैसला करते है और वैसा ही करते है तभी टॉम बोलता है की वह गुफा के अन्दर इन्जुम को देखा है जो अब वह गुफा का द्वारा बंद होने के कारण गुफा में ही कैद हो चूका है.

The Adventures of Tom Sawyer summary in Hindi in Treasure

एक को इन्जुम के द्वारा उस गुफा में छिपाए गए खजाने की चिंता होने लगती है और खजाने को हासिल करने की उसमे काफी जोरो से ललक जाग उठती है और वह अपने दोस्त हुक को लेकर एक महीने के बाद दुबारा से उस गुफा में जाने का फैसला करता है और वह दोनों बिना किसी को खजाने के बारे में बताये चुप चाप खजाने की तलास में गुफा की ओर चल देते है किन्तु गुफा का द्वारा बंद है तो उन दोनों को गुफा के द्वारा पर पत्थर को हटाने में काफी परिशानियो का सामना करना पड़ता है और अंत में वह गुफा के द्वार को हटाने में सफल हुए और फिर खजाने की खोज में गुफा में जाते है.

और वह दोनों खजाने की खोज में जुट जाते है काफी मसक्कत के बाद वह सोने से भरे 21 Box को खोजने में सफल होते है और वह इन सोने को आपस में बराबर बराबर बाँट लेते है और अब इसके बाद Widow Douglas, Huck को adopt कर लेती है लेकिन Huck को civilized life पसंद नहीं आती है इसलिए वह वहां से भागना चाहता है लेकिन Tom उसे रुकने के लिए मना लेता है। वह उससे कहता है कि अगर वह civilized तौर -तरीके सीखेगा तो वह उसकी Robber Gang में शामिल हो सकेगा, Huck उसकी बात मान लेता है, इसके बाद वे दोनों गर्मी की छुट्टियों में खूब मजे करते हैं।

यह Book Summary आपको पसंद आ सकती है//

Advertisements

दोस्तो यह थी Mark Twain के प्रसिद्ध उपन्यास The Adventures of Tom Sawyer summary in Hindi, उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved