TNEB Online Payment Login क्या है

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपने TNEB Online Payment के बारे में ज़रूर सुना होगा, किंतु समस्या यह है की TNEB Online Payment एक ऐसा मेथड है जो की अभी हाल फिलहाल में लौंच हुआ है जिसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो के पास है यदि किसी के पास ऑनलाइन पेमेंट के बारे में जानकारी है तो उसको पूर्ण जानकरी नहीं है यदि आप भी TNEB Online Payment Login के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है जहाँ पर आपको TNEB के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी।

TNEB Online Payment Login क्या है

TNEB Online Payment Login एक प्रकार की ऑनलाइन भुगतान से सेवा प्रणाली है जिसमे आप कई तरह के भुगतान कर सकते है जैसे, बिजली बिल का भुगतान, पेमेंट आप TNEB Online Payments के जरिए कर सकते है किंतु उपभोक्ता अपना भुगतान संपन्न करने हेतु उसको कुछ अंको के कोड के साथ होकर गुजरा पड़ता है जैसे 2 digit regioncode, 3 digit section code, 3 digit distribution code यह नंबर उपभोक्ता को सत्यापित करने के लिए होता है मुख्य रूप से यह PayTM और अन्य UPI App के जैसा ही काम करता है यह तमिलनाडु सरकार के द्वारा बनाया गया APP है जिसका पूरा नाम Tamil Nadu Electricity Bill जिसका उपयोग ऑनलाइन बिजली भुगतान के लिए किया जाता है।

कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते है खास कर जो लोग तमिलनाडु के नहीं है उनका सवाल रहता है की TNEB क्या है इस सवाल का जवाब आपको सरल और साधारण भाषा में बताए तो इसका पूर्ण नाम Tamil Nadu Electricity Board जो की एक लिमिटेड कम्पनी है यह कंपनी तमिलनाडु सरकार के द्वारा संचालित की जाती है जो जिसका नाम पुरे तमिलनाडु में Power Generation और Distribution का है electricity of Tamil Nadu की माने तो यह पुरे तमिलनाडु में बिजली के उत्पादन में Monopoly Create करती है।

TNEB Meaning in Hindi and TNEB Full Form

TNEB Meaning in Hindi और TNEB Full Form “Tamil Nadu Electricity Board” (तमिलनाडु विद्युत बोर्ड) जो मुख्य रूप से तमिलनाडु के वासियों के लिए बिजली उत्पादन का काम करती है इसका पूरा संचालन तमिलनाडु सरकार के द्वारा किया जाता है।

TNEB Online Login Registration कैसे करें

यदि आप tneb registration की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से जानना और समझाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए चरण का अनुसरण करना पड़ेगा इसके बाद आप पूर्ण रूप से TNEB Online Registration की प्रक्रिया को जान और समझ सकते है।

  • TNEB वेब पोर्टल link खोलें tnebnet.org/awp/login
  • न्यू यूजर पर क्लिक करें, यहां रजिस्टर करें
  • नई उपयोगकर्ता सेवा या मौजूदा सेवा उपयोगकर्ता का चयन करें
  • एंटर पर क्लिक करें
  • सूची के अनुसार क्षेत्र का चयन करें और ड्रॉपडाउन से लोड प्रकार को एलटी या एचटी के रूप में चुनें
  • क्षेत्र कोड के बिना उपभोक्ता संख्या दर्ज करें
  • चेक डिटेल पर क्लिक करें
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करें
  • सबमिट पर टैप करें
  • सत्यापन के लिए एक पंजीकृत ईमेल पते पर क्लिक करने योग्य सत्यापन ईमेल भेजा जा सकता है
  • ईमेल लिंक पर क्लिक करें और सफल लॉगिन के लिए पते की पुष्टि करें
TNEB Login Registration
tneb payment

इस प्लेटफॉर्म को TNEB वेब सेल्फ सर्विस प्लेटफॉर्म कहा जाता है, जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक सेल्फ सर्विस प्लेटफॉर्म है जो नागरिकों को अपने सभी कार्यों को ऑनलाइन पूरा करने की अनुमति देता है जिसमें ऑनलाइन भुगतान, बिल की स्थिति और सारांश, TNEB बिल कैलकुलेटर, गाइड लाइन, उपभोक्ता शिकायतें और शामिल हैं प्रतिक्रिया भी, अपना भुगतान पूरा करने के लिए और अपने बिल सारांश, बिल स्थिति को देखने के लिए और अधिक करने के लिए आपको पहले TNEB पोर्टल पर प्रवेश करना होगा, यह लॉगिन करने की एक त्वरित प्रक्रिया है जिसे आपको नीचे दिए गए निर्देशों के साथ पालन करना होगा।

TNEB Online Payment Login (TNEB App) का उपयोग कैसे करे

यदि आप तमिलनाडू से है और आप TNEB Online Payment Login यानि की वेबसाइट या App के जरिये अपनी बिजली बिल का भुक्तान करना चाहते है किन्तु आपके पास न तो Login ID और नहीं Password है ऐसे में आप अपने बिजली बिल का भुगतान कैसे करेंगे, तो आपकी इस समस्या का समाधान हम आपको बताएँगे जिसके जरिये आप अपने घर बैठे बिला किसी Login ID और Password के TNEB Online Payment कम्पलीट कर सकते है तो आईये जानते है।

  • सबसे पहले आप गूगल पर सर्च करे TNEB Online Payment Login
  • खोज परिणाम से सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करे।
  • चुकी आपके पास Login ID& Password नहीं है इसलिए आप नीचे की तरफ Quick Payment की बटन पर क्लिक कर।
  • एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होंगी जैसे, Consumer Number With region code, Mobile (Optional), Email ID (Optional)।
  • उपरोक्त बताये गए दस्तावेज में से आपको Consumer Numbver भरना जरुरी है बाकि आप दो विकल्प को छोड़ भी सकते है।
  • अब आपको अपनी Humanity को Proof करने के लिए Captcha Code को भरना होगा।
  • फिर नीचे Quick Pay की बटन पर क्लिक करके अपना भुगतान Complete करे।

इस प्रकार से आप TNEB Online Payment को बिना किसी Password और Login id के बिल का भुगतान कर सकते है।

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष..

आपको यह लेख TNEB Online Payment Login? आपको कैसा लगा.मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Tamil Nadu Bijali Bill कैसे भरे?, जानकारी दी है इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है।

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved