Mobile Se Blogging Karne Ke Liye 18 Best application Apps

by Hindraj Kumar
0 comment

Mobile Blogging Application – बीते कुछ दिनों में Blogging की तरफ लोगो का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिला है कारण यह है की लोग चाहते है की हमको अपने घर से बहार न निकलना पड़े और हम घर बैठे ही पैसे कमा सकें, इसका दूसरा कारण Covid भी है जिससे लोग अपने घरों से बहार नहीं निकल रहे है.

यदि आप Blogging के बारे में अच्छे से अध्ययन किया होगा तो आपको मालूम होगा की Blogging करने के लिए पास में एक Laptop का होना ज़रूरी है जिसकी मदद से Blogging को Continue किया जा सकें, किन्तु इस बीच सभी लोगो के पास Laptop का होना एक समस्या का कारण है.

इस लिए बहुत से लोगो ने ब्लॉग्गिंग करने के लिए Mobile को चुना और उसी से ब्लोगिंग करने की सोची, लेकिन मोबाइल से ब्लोगिंग करना थोड़ा लैपटॉप की अपेक्षा थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ Application की जरूरत पड़ती है.

जिनकी मदद से ब्लॉग्गिंग को किया जा सकता है यदि आप Best Mobile Blogging Apps की तलाश में है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है जिसमे आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी.

Best Mobile Blogging Application

Mobile से भी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है बस उसके लिए Phone में कुछ Apps का होना बहुत ही ज़रूरी है जिनकी मदद से Mobile में Blogging किया जा सकें नीचे कुछ Mobile Blogging Apps List दी जा रही है जो की Mobile Me Blogging करने के लिए मददगार सावित होंगे.

Blogger Apps

blogging की दुनिया में Blogger एक प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जो की काफी समय से लोगो के बिच बना हुआ है अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत इसी Platform के माध्यम से शुरू करते है क्योंकि इस पर ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है.

और ब्लॉग वेबसाइट बस कुछ ही मिनटों में बन कर तैयार हो जाता है यदि आप अभी अपना Blogging Career शुरू करना चाहते है तो Blogger App का उपयोग करके शुरू कर सकते है यह Apps और Web दोनों में उपलब्ध है Blogger Android Apps Download Link – Click & Download

WordPress Application

शुल्क वेबसाइट Mobile Blogging Application में WordPress सबसे ज्यादा लोक प्रिय Platform है 97% Website या Blog इसके Platform से ही बनायीं जाती है लाखों ब्लॉगर का पसंदीदा Platform है क्योंकि इसमें काफी सारे अच्छे फीचर मिल जाते है जो Blogger या फिर Free WordPress Software में नहीं मिलते है.

यदि आप इस Application का इस्तेमाल करते है तो आपको Hosting Maintenance और Domain Name के साथ एक साल के साथ 10$ & 12$ का खर्च आ सकता है WordPress Android Application Download Links – Download Apps

Google Docs

यह एक Online Word Processor है जो की Google के द्वारा मुफ्त में अपने प्लेटफार्म पर Document Create & Edit इसके साथ उसको share करने की अनुमति देता है इसमें आपको कुछ इस प्रकार के फीचर मिल जाते है.

  • Google Sheet
  • Google Drawings
  • access document other device

Google Docs Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Download Google Docs

Writer

यह एक फ्री एप्लीकेशन है जिसको Mobile, Tablet, में इस्तेमाल किया जाता है इसके द्वारा फ़ोन में कहानी लिखना, उपन्यास लिखना, या लेखन करना काफी आसान है इसको डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें Writer Apps Download

Evernote

इस App के जरियें किसी भी Note को व्यवस्थित, प्रबंधन, डिजाईन के लिए बनाया गया है इस App को Evernote Corporation के द्वारा बनाया है यह काफी सारे फीचर के साथ आता है जिसमे सामिल है टेक्स्ट, ड्रॉइंग, फोटोग्राफ, ऑडियो या सहेजी गई वेब सामग्री हो सकती है इसको आप मोबाइल के लैपटॉप जैसी Device में भी कर सकते है Download Evernote

Google Analytics

यह एक बहुत ही अच्छी Mobile Blogging Application है जो Google Analytics Google के द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सेवा है जिसके अन्दर Google Marketing Platform या Website Traffic को Track करने की अनुमति देता है यह टूल्स ब्लॉगर के लिए काफी पसंदीदा टूल्स में से एक है.

इस Tools की मदद से ब्लॉग पर पूरे दिन में या एक मिनट में कितने लोग वेबसाइट पर आ रहे है और कितने Active है यह सारी जानकारी आपको यह Tools देता है इसका इस्तेमाल रोजाना लगभग 500 Million लोग करते है जिससे वह अपने वेबसाइट पर वर्तमान ट्रैफिक की गणना कर सकें.

आपको इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले gmail की मदद से Sign up करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इसमें ऐड करना होगा फिर आप इसके फीचर का लाभ उठा सकते है Google Analytics Android Tools Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Download Google Analytics Tools

Buffer

यह एक Social Media Managing App है जिसकी मदद से अपने कंटेंट को आप ( Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn ) पर शेयर कर सकते है यदि आप अपने वेबसाइट के कंटेंट के लिए सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करते है तो यह Apps आपके लिए सबसे अच्छा Apps है इसमें कुछ इस तरह के फीचर है.

  • इसका इस्तेमाल करके प्रतिदिन 10 Scheduled Post किये जा सकते है.
  • इसके फ्री में प्लान में 3 Social Account को Manage किया जा सकता है.
  • click engagement के आधार पर Analyze किया जा सकता है.

Quora

Quora एक Question Answer देने वाली वेबसाइट है जहाँ पर लाखों ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करते है और ट्रैफिक लेते है साथ ही लोगो के प्रश्न के उत्तर भी देते है ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है यहाँ पर आपको अपने Gmail की मदद से Sign Up करना है और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है डाउनलोड लिंक – Quora app for android

Pocket

यह एक ऐसा App है जो Article को Save करने की अनुमति देता है इसको पहले Read It Latter के नाम से जाना जाता था इस Application की यह खासियत है की यदि अप कोई आर्टिकल पढ़ते है और आपको वह आर्टिकल पसंद आ जाता है.

तो आप उस आर्टिकल को Pockit Application की मदद से Save कर सकते b nहै और फिर बाद में आप उसको Offline भी Continue कर सकते है इसके साथ ही आपको इसके प्लेटफार्म पर ऐड किये गए हर एक आर्टिकल याद रहेगा, Download Pocket Apps

Canva

Canva एक Photo Editing और Graphic Design के लिए जाना जाता है इसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Feature Image (जिसको Thumbnail भी कहाँ जाता है ) को तैयार कर सकते है इसके प्लेटफार्म पर आपको सारी पिक्चर बिलकुल मुफ्त में मिल जाएँगी, जिससे इसको best Mobile Blogging Application के रूप में जाना जाता है.

कुछ ही ऐसी तस्बीर होंगी जो मुफ्त नहीं होंगी नहीं तो अधिकतर आपको यहाँ पर सारी पिक्चर फ्री में ही इस्तेमाल करने को मिल जाती है जिनको आप मुफ्त में एडिटिंग भी कर सकते है Canva apps Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Download Canva Application

Grammarly Keyboard

यह एक ऐसा Apps है जिसकी मदद से हम मोबाइल में Mistake Free Content लिख सकते है यदि कोई मिस्टेक हो जाती है यह आपको सूचना देता है CONTENT Correction की जिससे उस Word को सही किया जा सकें, Beginner के लिए यह बहुत ही अच्छा Apps है डाउनलोड लिंक – Grammarly Keyword for Android

LastPass Password Manager

यह एक autofill Password Manager Apps है जो की Password को Securely Save करता है जिस भी पासवर्ड को आप LastPass Password Manager में Save करते है बस उसका Last Password डालना और यह Full Autofill Password को बना देता है.

मोबाइल में ब्लोगिंग करने के लिए अपने WP-Dassboard के पासवर्ड को इसमें Save कर सकते है और जब भी आपको लॉग इन करना है लास्ट वर्ड को टाइप करें और फिर Autometic लॉग इन हो जाए, Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – LastPass Password Manager Download Android Version

Pixabay

Pixabay एक Loyalty Free Photo, Vedio’s, illustrations, vector graphics, download website है जिनका उपयोग आप अपने कंटेंट में बिना किसी Attribution के कर सकते है यदि आप यहाँ से फोटो को डाउनलोड करके आर्टिकल में इस्तेमाल करते है.

Advertisements

तो वेबसाइट पर किसी भी तरह का Copyright issue नहीं आता है यहाँ पर सारे Photo Video Clip Without Copyright के डाउनलोड कर सकते है Download Pixabay Android Appication

Facebook Pages Manager

Facebook Page Manager fb का ही Official है इसकी मदद से ब्लॉग पोस्ट को आप यहाँ पर शेयर करके blog पर traffic ले सकते है एक शब्द में कहे तो आप इसका इस्तेमाल Blog Traffc के लिए कर सकते है इसको Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Download FB Page Manage Application

Medium

Mobile Blogging Application के लिए यह एक Online Publishing Platform है यहाँ पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते है इतना ही नहीं आप इस प्लेटफार्म पर लिख भी सकते है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है यदि आप सोच रहे है की ऐसा करने से ब्लॉग का कंटेंट Duplicate Category में आ जायेगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है.

क्योकि यह अपने प्लेटफार्म पर शेयर किये गए content के नीचे rel = canonical टैग का इस्तेमाल करता है जो की कंटेंट को डुप्लीकेट होने से बचाता है जिससे Blog Content बिलकुल Save रहता है और किसी भी तरह की Duplicate Content की समस्या नहीं आती है Download Medium Mobile Apps

Microsoft Word

यह एक ऐसा Mobile Android Apps है जिसमे ब्लोगिंग करने के लिए वह सारे फीचर है जो WordPress में मिलते है आप इस App के जरिये कही भी कभी भी अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है यदि आप अधिक ट्रेवल करते है और आप ट्रेवल के दौरान ही ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते है.

तो आप इस Application का उपयोग ज़रूर करें, जिससे आपको साथ में Laptop Carry करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, इसमें लिखे गए पोस्ट को आप  .doc या फिर Google Drive में Save कर सकते है और फिर काफी भी इस फाइल को इसमें से निकाल कर WordPress में Past कर सकते है इसके फीचर नीचे दिए गए है.

  • Word को italic कर सकते है.
  • Bold कर सकते है.
  • Text Color कर सकते है.
  • Font Size Changing
  • Text Link Add कर सकते है.

PicsArt

Pixabay की तरह ही यह भी Loyalty free Photo & Video Clip Download करने का प्लेटफार्म है जहाँ पर लाखों की संख्या में Copyright Free Photo मिल जाते है जिनका उपयोग किया जा सकता है बिना किसी को Credit दिए, इतना ही नहीं High Quality के साथ Photo Download किया जा सकता है PicsArt App Dwonload करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे- Download PicsArt Application

Smart Phone Me Blogging Karne Ke Liye App

तो दोस्तों आपको यह लेख Best Mobile Blogging App in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Mobile Me Blogging Karne Ke Liye Best Application दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved