46 idea Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं?

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप Blogger है तो आपको यह मालूम होगा की Blog की Traffic बढ़ाना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योकि जब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो ब्लॉग Monetize होने का किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है.

क्योकि जब तक ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता है उस ब्लॉग से एक रूपया भी Earn नहीं कर सकते है इसके साथ ही ब्लॉग Authority भी नहीं बढ़ती है जो की हर एक WordPress Website के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है तो यदि आपका ब्लॉग नया है या पुराना हो चूका है.

लेकिन ट्रैफिक नहीं है तो आपको यहाँ पर Blog Traffic Increase in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले है तो आईये जानते है.

अनुक्रम दिखाएँ

Blog पर Traffic क्यों जरुरी है

वेबसाइट की Growth के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक होना बहुत ही मायने रखता है यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता है तो आप वेबसाइट से कुछ भी नहीं कर सकते है सरल शब्दों में वह वेबसाइट एक शुन्य की श्रेणी गीनी जाती है.

blog traffic kaise badhaye

तो आप समझ गए होंगे की एक वेबसाइट ब्लॉग के लिए ट्रैफिक कितना ज्यादा मायने रखता है वेबसाइट पर जितने अधिक लोग आते है उतना ही ज्यादा आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग होती है साथ ही साथ आप अपने वेबसाइट के जरिये किसी भी प्रोडक्ट या अन्य चीज को प्रमोट कर सकते है.

जो की वेबसाइट से धन कमाने का 99% जरिया वेबसाइट ब्लॉग का ट्रैफिक ही होता है साफ शब्दों में यदि ब्लॉग से पैसे कमाना है तो लोगो का ब्लॉग पर आना जरुरी ही नहीं बहुत ही जरुरी होता है.

Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं

वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ना बहुत ही ज्यादा आसान नहीं और न ही मुश्किल है इसके लिए बस आपको कुछ चीजो को बारीकी से समझाना होगा और अपनी वेबसाइट के प्रति आपको Time देना होगा, यदि आपका ब्लॉग है तो उस ब्लॉग को उतना ही डिजाईन करे.

जितना चलता है अधिक डिजाईन न करें, क्योकि अधिक Design Website Loading को प्रभावित करता है जो की ट्रैफिक के लिए हानिकारक है तो आईये विस्तार से Blog Traffic Increase Tips in Hindi को समझते है.

Free में ट्रैफिक increase करे

अगर आपको नहीं पता मैं आपको बता दूँ की ऐसे लो ब्लॉगर है की जो की अपनी वेबसाइट ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए लाखों में रुपये खर्च करते है और फिर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते है लेकिन एक नया ब्लॉगर ऐसा नहीं कर सकता है क्योकि उसके पास इतने प्रयाप्त पैसे नहीं होते है की वह वेबसाइट पर Paid Traffic ला सके.

लेकिन इसके अलावा भी छोटे ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक जरिया है जिससे वह फ्री में अपने ब्लॉग वेबसाइट पर हजारो की संख्या में लोगो को ला सकते है वह तरीका है सोशल मीडिया, जहाँ से आप अपने ब्लॉग को कई सारे लोगो के सामने रखते है.

और अगर आपका लेख उनको पसंद आता है तो वह आपके ब्लॉग पर आना शुरू कर देते है ऐसे-ऐसे करके कई संख्या में Traffic Generate कर सकते है.

Website की Loading Speed Increase करें

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड seo का बहुत ही बढ़िया काम करती है इसके साथ ही Blog की Traffic भी बढती है वेबसाइट की लोडिंग स्पीड विजिटर के ऊपर गहरा प्रभाव डालती है क्योकि जब भी विजिटर सर्च इंजन के द्वारा आपके वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके विजिट करता है.

तो उस क्लिक और लोडिंग के बिच का समय बहुत ही ज्यादा Important होता है इस बीच वेबसाइट Slow Load होती है तो वह विजिटर उसी बिच वेबसाइट से Back कर जायेगा, जो की ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करता है.

इससे बचने के लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को इनक्रीस करना होगा, इसके लिए अपने ब्लॉग पर एक हलकी थीम का उपयोग करे, जो की कफी कम Programming Language से मिलकर बनी होती है यही कारण है की एक शेयर होस्टिंग भी इसको बहुत ही अच्छे से मैनेज कर लेती है.

यदि फिर भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड में सुधार देखने को नहीं मिलता है तो WP-Rocket Plugin का उपयोग करे जो की बहुत ही बढ़िया तरीके से वेबसाइट की Loading Speed Increase करता है website की Loading Speed Check करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, check web loading speed

Website के लिए Lightweight Theme का उपयोग करे

ब्लॉग वेबसाइट को अच्छा दिखने के लिए थीम काफी ज्यादा मायने रखती है किन्तु इसके साथ ही यह वेब लोडिंग के लिए भी काफी जानी जाती है यदि एक गलत थीम का चयन करते है तो जो की कई प्रोग्रामिंग भाषा से मिलकर बनी होती है.

तो उसके Code Loading को काफी प्रभावित करते है इस लिए जब भी थीम का चयन करें तो Lightweight Theme का ही चयन करें जो की 2-3 second के अन्दर वेबसाइट को लोड कर दे, इससे विजिटर वेबसाइट पर बने रहते है इस प्रकार से वेबसाइट ट्रैफिक में लोडिंग का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है.

Quality Blog Post Publish करे

आज के समय में लोगो को सस्ती चीजो से ज्यादा क्वालिटी चीजे पसंद आती है ठीक इसी प्रकार से सर्च इंजन भी क्वालिटी कंटेंट को सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखता है Traffic Generate करने के लिए ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट का होना बहुत ही जरुरी है.

जब भी विजिटर अपनी Query को सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में सर्च करता है तो गूगल क्वालिटी कंटेंट को ही सबसे ऊपर दिखता है ऐसे में यदि आपका पोस्ट एक क्वालिटी पोस्ट है तो वह भी सबसे ऊपर दिखाई देगा, इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना बहुत ही जरुरी है.

Blog Traffic के लिए Keyword Research करें

ट्रैफिक के लिए सही कीवर्ड पर काम करना अतिआवश्यक है क्योकि Keyword Blogging के लिए एक ऐसी चीज है जिससे ब्लॉग को एक नईं दिशा मिलती है कीवर्ड सर्च करने के लिए बहुत से फ्री और कीमती टूल्स है अगर आप नए है और आपके पास पैसे कम है तो मेरी सलाह यही रहेगी की आप keyword research के लिए Free Tools का ही उपयोग करे.

क्योकि ऐसे फ्री टूल्स है जो की कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी उपयोग किये जाते है और उनमे काफी अच्छे फीचर भी मिल जाते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है इसके लिए यहाँ एक गाइड है

High Quality Backlink Create करे

बैकलिंक को वेबसाइट की नीव माना जाता है क्योंकि यह वेब रैंकिंग फैक्टर को बहुत ही ज्यादा इंप्रूव करता है जिससे ब्लॉग पोस्ट पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है High Quality Backlink के लिए फेमस वेबसाइट से अपनी वेबसाइट को लिंक करना पड़ता है.

जो की वेबसाइट के लिए Link Juice Create करता है इस प्रकार यह वेबसाइट के लिए पॉजिटिव सिंग्नल का काम करता है यहाँ एक गाइड है High Quality Backlink कैसे बनाये?

Heading Optimize करे

ब्लॉग के साथ ब्लॉग का हर एक पेज और उससे जुड़े आर्टिकल Optimize करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जिससे सर्च इंजन में बेहतर रैंक प्राप्त कर सके, लेकिन एक आर्टिकल के लिए यह तब संभव है जब उसको ऑप्टिमाइज़ किया जाए उसके हर एक पहलु पर नजर डाला जाय.

जिससे में सबसे अधिक महत्वपूर्ण आर्टिकल की हैडिंग होती है इसको सर्च अनुकूल बनाने के लिए इसको ऑप्टिमाइज़ करना अतिअवस्यक है इसलिए जब भी अपना नया आर्टिकल लिखे तो पोस्ट हैडिंग को SEO Friendly बनाने की पूरी कोशिश करें, हैडिंग कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इसके लिए यहाँ क्लिक करें Heading Optimize

Cache Plugin का उपयोग करे

कैश प्लगइन जो वेबसाइट पर उपस्थित कैश को रिमूव करती है तथा वेबसाइट को फ़ास्ट लोड होने में काफी मदद करती है website Server पर यदि किसी भी प्रकार का लोड पड़ता है तो उस लोड को कम करने में कैश प्लगइन का काफी ज्यादा योगदान रहता है.

Advertisements

वर्डप्रेस के डैशबोर्ड बहुत सारी कैश प्लगइन है किन्तु जिनमे से कुछ ही प्लगइन का फ्री वर्शन के फीचर अच्छे है जो की WP Super Cache Plugin और दूसरा WP Total Cache Plugin जिनको आप फ्री में इंस्टाल करके इनका उपयोग कर सकते है.

Article Social Media पर शेयर करे

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर किसी भी तरह की न्यूज़ आग की तरह फैलती है जो की Blog पर Traffic लाने के लिए सबसे अच्छा जरिया है आय दिन एक नयी न्यूज़ आती रहती है यदि उस न्यूज़ के बारे में विस्तार से जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये.

लिख कर सोशल मीडिया पर शेयर करें तो ऐसे में लोग उस न्यूज़ के बारे में विस्तार से जानने में काफी उत्सुकता दिखाते है इस प्रकार से काफी ट्रैफिक सोशल प्लेटफार्म से Generate कर सकते है.

Google Advertising

Blog पर Traffic लाने का यह 100% Working जरिया है Google Advertising Google के द्वारा शुरू की गई ऐसी स्कीम है किसी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जा सकता है जिससे के लिए वेबसाइट के ओनर को कुछ पैसे पे करने होते है.

बदले में गूगल आपकी वेबसाइट के एड्स को अन्य फेमस वेबसाइट के पेज पर दिखता है इसके साथ सर्च रिजल्ट में भी दिखता है इस प्रकार से Google Advertising की मदद से Paid Traffic वेबसाइट पर ला सकते है.

Keyword Stuffing से बचे

post लिखते समय Keyword Stuffing न करें, ऐसा करने से पोस्ट को गूगल बिलकुल रैंक नहीं करेगा यदि आपको लगता है की ब्लॉग पोस्ट में अधिक कीवर्ड भरने से पोस्ट की रैंकिंग में सुधार होता है तो यह बिलकुल गलत है ऐसे पोस्ट बिलकुल भी रैंक नहीं होते है इसलिए Keyword Stuffing न करें.

Website का DA Increase करे

DA यानी की वेबसाइट की Domain Authority जो वेबसाइट के Reputation को दर्शाता है उच्च DA वाली वेबसाइट सर्च इंजन में Top पर Rank करती है जिससे Website अच्छी Traffic Generate करती हैं जो की अन्य वेबसाइट के मुकाबले अधिक ट्रैफिक Generate करती है.

एक वेबसाइट का DA 1 से 100 के बिच का होता है यदि आप अपने वेबसाइट के DA को Increase करना चाहते है तो निम्नलिखित निर्देश को ध्यान से पपढ़े/

  • Quality Content से
  • On Page SEO – Most Important for AD Increase
  • High quality backlink
  • Internal Linking
  • Bad link Disavow करे
  • Website को पुराना होने दें

Web Master Tools Error को ठीक करें

कई बार ऐसा होता है की वेब मास्टर टूल्स में error आ जाते है उन एरर को फिक्स करना अतिअवास्यक है जिनमे से अधिकतर Crawl Error सामना करना पड़ता है यह Error वेबसाइट के ट्रैफिक को प्रभावित करता है.

जब की किसी प्रकार की त्रुटी आती है तो वेब मास्टर टूल्स रजिस्टर ईमेल पर सूचना देता है इसके साथ ही सारे एरर वेब मास्टर टूल्स में मेसेज में भी देख सकते है तथा उनको वहां से ही Fix कर सकते है.

Robot txt File Optimize करे

यह एक छोटी फाइल होती है जिसका स्थान वेब के Root Folder में होता है Robot txt file जो Bots को Instruction देती है वह किन वेब पेज तक पहुचे और किन तक नहीं, इसके साथ यह web crawlers के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.

इसको अगर अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ किया जाय तो यह SEO में बेहतर Work करता है ध्यान दे की किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो, नहीं तो इसका दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है जो की रैंकिंग को प्रभावित करता है// यहाँ एक गाइड है Robot txt file क्या है कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है?

Long Tails Keyword का उपयोग करे

Tong Tail Keyword Ranking को Improve का Best Method माना है यह Method नई वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा और Power Full तरीको में से एक क्योकि लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड की Keyword Difficulty बहुत ही कम रहती है जो की Low DA Website भी इसको अच्छे से मैनेज कर सकती है.

यह जरुर है की Short Tails Keyword के मुताबिक ऐसे कीवर्ड पर ट्रैफिक बहुत ही कम रहता है लेकिन यदि एक New Website के लिए Ranking के जरिये Traffic चाहिए तो Long Tails Keyword का Use करना Best है.

Long Tails Keywords के फायदे।

  • Website Ranking increase होती हैं
  • ट्रेफिक बढ़ता है
  • DA increase होता है
  • website best performance करती हैं

Content की Length को Increase करें

Ranking के लिए ब्लॉग पोस्ट की Length का होना बहुत ही ज्यादा मायने रखता है जो की एक पूर्ण information का संकेत है और ऐसे पोस्ट को गूगल भी Promote करता है ब्लॉग पोस्ट में Valuable Information ही दे, पोस्ट की लेंथ बढ़ाने के चक्कर में extra word add न करे.

यदि आप ऐसा करते है तो आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा न ही ट्रैफिक बढेगा, इस लिए पोस्ट की वैल्यू को ध्यान में रखते हुए एक अच्छे और वैल्युएबल पोस्ट ही लिखे.

Guest Post करें

Blog पर Traffic कैसे लायें इसके लिए Guest Posting सबसे अच्छा जरिया, बस ऐसी फेमस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना है जो गेस्ट पोस्ट को Expect करता हो, इस प्रकार से ब्लॉग पर एक अच्छी Backlinks Create होने के साथ ब्लॉग पर उस वेबसाइट के जरिये कई सारा ट्रैफिक भी आता है.

Post में Image Add करे

यदि ब्लॉग पोस्ट में पोस्ट का उपयोग न किया जाए तो पोस्ट पूरा नहीं होता है उसको अधुरा माना जाता है एक प्रकार से इमेज On Page SEO का काम करता है Photo add करते समय उसमें alt tag का उपयोग जरुर करें, क्योकि सर्च इंजन इमेज को पढ़ नहीं पता है.

वह Alt Tag की मदद से ही Verify करता है की पोस्ट में use की गई फोटो का आधार क्या है और यह ब्लॉग पोस्ट से मेल खाती है की नहीं, सारी चीजे सही होने के बाद इमेज सर्च रिजल्ट में दिखाई देती है जिससे एक इमेज के चलते है Blog पर Traffic बढ़ता है. यहाँ एक गाइड है Image SEO कैसे करते है पूरी जानकरी हिंदी में//

CDN का उपयोग करे

CDN ( Content delivery Network ) यह Sever पर उपस्थित Cache version को Remove करता है तथा वेबसाइट को फ़ास्ट लोड होने हेतु अनुकूल बनता है और यूजर को Access data उन server के माध्यम से Provide करता है जो उनके सबसे नजदीक में हो.

इस प्रकार से वेबसाइट की लोडिंग क्षमता बढ़ जाती है और वेबसाइट बहुत तेजी से लोड होना शुरू हो जाती है यदि आप CDN का उपयोग करना चाहते है तो आप Cloudfare CDN का उपयोग कर सकते है.

Visitor का Trust बढ़ाये

जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है और आपसे सवाल पूछता है अपने Doubt को करने के लिए तो उसके सवालों का जवाब आप जरुर दे Visitor का आप पर Trust बना रहता है और वह बार-बार आपके ब्लॉग पर आते है और देखते है की आज क्या नया पढ़ने को मिलेगा, इस तरह से ट्रैफिक वेबसाइट पर बना रहता है.

Google Question Hub Tools का उपयोग करे

Google के द्वारा बनाया गया यह एक ऐसा टूल्स है जो की Content Writer को ब्लॉग Content Write करने में काफी मदद करता है और कौन-कौन इनफार्मेशन गूगल में अधूरी दी गई है या अभी तक एक भी पोस्ट नहीं है यह सारी जानकारी आप यहाँ से Collect कर सकते है.

और ऐसे कंटेंट आईडिया को कलेक्ट करके ऊपर कंटेंट लिख सकते है चुकी इस प्रकार का कंटेंट गूगल पर अभी तक किसी ने नहीं दिया है तो ऐसे कीवर्ड पर 0 Competition होगा तो रैंकिंग बहुत ही सरलता से मिल जाएगी तो इस प्रकार से बहुत सारा ट्रैफिक आप ले सकते है.

SEO Friendly URL का उपयोग करे

Blog traffic के लिए पोस्ट की रैंकिंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पोस्ट के URL की होती है यदि ब्लॉग पोस्ट का url सही से Setup नहीं किया जाये तो ऐसे में पोस्ट को गूगल पर रैंक कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है.

अपने पोस्ट के url का setup करने के लिए WP Dashboard में Setting>> Permalink के आप्शन पर क्लिक करके Post Name सेलेक्ट करें कुछ इस प्रकार से आपके पोस्ट का URL होगा ( बदलाव के बाद )

blog traffic kaise badhaye

https://www.domain.com/sample-post/

Website Mobile Friendly बनाये

लैपटॉप की तुलना में मोबाइल से इन्टरनेट एक्सेस करने की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है और रोजाना लाखो की संख्या में मोबाइल जैसे छोटी डिवाइस से ही सर्च होते है ऐसे में यदि वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली न हो तो काफी ज्यादा ट्रैफिक को खोया जा सकता है.

इसलिए वेबसाइट को मोबाइल युक्त बनाना अतिअवास्यक है वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं जांचने के लिए और उसमे क्या के कमिया है यह देखने के लिए आप गूगल के द्वारा डेवलप्ड किया टूल्स Mobile Testing Tools की मदद से जाँच सकते है.

Social Media पर Active रहे

ट्रैफिक गेन करने के लिए सोशल मीडिया बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है इसके लिए आपको Active रहना पड़ेगा, और इसके साथ विएवेर्स को आकर्षित करने के लिए विडियो, e-bbok , मोटिवेशन , बेस्ट पिक्चर आदि शेयर करते रहना चाहिए, और उनको टैग करके उनसे बात करने की कोशिश करें.

Helpful Content Publish करे

content is king इसको किंग इसलिए कहाँ जाता है की जबतक वेबसाइट पर किसी भी तरह का कंटेंट नहीं रहेगा आप कुछ भी नहीं कर सकते है इस लिए यातायात के लिए कंटेट का होना जरुरी है लेकिन यह जब काम करता है जब आपके द्वारा लिखा कंटेंट दूसरो के लिए मददगार सवित हो, इसलिए लोग क्या खोज रहे है इसको ध्यान में रखकर काम करेंगे, तो जरुर website पर traffic ले सकते है.

Meta, Title, Description को Optimize करे

पोस्ट के Meta, title, description इस तीनो को मजबूत करना On Page SEO की सीडी चढ़ने इतना माना जाता है जो की ट्रैफिक का श्रोत है इनको बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना आपको आना चाहिए, आपको मालूम होना चाहिए यदि पोस्ट को रैंक करना है तो उसके नीव को मजबूत करना अतिअवास्यक है

100 Word के अन्दर कीवर्ड का उपयोग करे

ऊपर के पैराग्राफ में हमने पढ़ा की हमने Keyword Stuffing की बात की थी जो की सही भी है लेकिन इसको हमने इस्तेमाल करने के तरीके की बात को नहीं बताया गया है Keyword Stuffing का मतलव की अधिक कीवर्ड का उपयोग न किया जाये.

लेकिन बात आती है की कीवर्ड का उपयोग कैसे किया जाए जो की सही होगा, और Keyword Stuffing नहीं कहलायेगा, तो इसका एक ही उपाय है की आप 100 शब्द के अन्दर में एक बार Main Keyword का उपयोग करे, इस प्रकार से आप कीवर्ड Stuffing से बच सकते है.

Backlink Exchange करे

ऐसे बहुत से वेबसाइट है जिनको आप ही की तरह अपने वेबसाइट के लिए एक Backlink की जरुरत होती है आपको जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग से Backlink लेना चाहते है उनने संपर्क करें.

और उनको भरोषा दिलाये की यदि वह यदि अपने वेबसाइट से आपको Backlink देते है तो बदले में आप भी अपने वेबसाइट से उनको Backlink दोगे, यदि आपको उनकी सहमती मिलती है तो आप Backlink का Exchange कर सकते है.

SEO Plugin का उपयोग करे

SEO Plugin जो की On Page SEO करने में मदद करती है यदि आप नए है और आपको on page seo की जानकारी नहीं है तो आप SEO Plugin का उपयोग करके एक seo friendly article लिख सकते है बहुत ही प्लगइन है जो की seo Optimize करने की use की जाती है लें उनमे से Yoast SEO Plugin सबसे बेस्ट On page SEO के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Plugin है.

Trending Topic पर ब्लॉग पोस्ट लिखे

ट्रेडिंग टॉपिक Blog traffic के लिए Rocket का काम करता है ट्रेडिंग टॉपिक से काम करने से काफी ट्रैफिक ला सकते है कौन -कौन से Trending Topic current में चल रहे है गूगल ट्रेंड से इसका पता लगाया जा सकता है.

New Blogger के वेबसाइट ट्रैफिक से जुड़े कुछ सवाल

अब तक हमने जाना की ब्लॉग वेबसाइट से किन मेथड का इस्तेमाल करके ट्रैफिक लाया जा सकता है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जिनके काफी सारे Doubt रहते है जिनको clear करना बहुत ही जरुरी है नीचे कुछ सवाल है जो हर ब्लॉगर के लिए काफी जरुरी है.

नए ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए कितना समय लगता है?

एक नए ब्लॉग पर ट्रैफिक नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में कम से कम एक साल से दो साल का समय लग सकता है और उससे पहले भी हो सकता है यह आपकी महेनत के ऊपर Depend करता है.

क्या फ्री में ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है?

उपरोक्त ऐसे बहुत से जरिये बताये गए है जिनका उपयोग करके आप ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है.

छोटा सा निवेदन है यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ हो तो इसके Share करना न भूले,,

Post को पढ़ने के लिए और शेयर करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved