ब्लॉग के लिए Keyword Research कैसे करें -Keyword Research in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Keyword Research कैसे करें? नए ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग अच्छे से लिखना आना चाहिए और उससे भी ज्यदा जरुरी है की ब्लॉग पृष्ठ का On Page SEO सही तरीके से होना चाहिए जिसके लिए Blog Keyword Research करना काफी जरुरी है.

क्योकि जब तक आप जी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है उस टॉपिक से जुड़े सर्च रैंकिंग के बारे में आपको नहीं पता रहता है तब तक आपका ब्लॉग पोस्ट लिखना व्यर्थ जाता है.

क्योकि जी भी कीवर्ड पर आप लिखते है उसकी Searches Monthly के कितने होते है उसकी SEO Difficulty क्या है क्या वह टॉपिक आपके डोमेन नाम के साथ सर्च इंजन गूगल में नंबर एक पर Run करने के लिए काबिल है.

यह सारी जानकारी यदि आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले होगी तो आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और आपका पोस्ट Google के Number #1 पर Rank करेगा.

तो आप अब तक समझ गए होंगे की Keyword Research की क्या ताकत होती है यही कारण है की जितने भी Professional Blogger होते है उनके ही ज्यादा तर ब्लॉग पोस्ट Google के पहले पन्ने पर दिखाई देते है.

किन्तु नए ब्लॉगर के नहीं इस लिए आज मैं आपको इस पोस्ट में Blog Ke Liye Keyword Research Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे तो चलिए बिना समय गवाए समझ लेते है.

Keyword Research क्यों जरुरी है

Keyword Research SEO की ऐसी रणनीति है जो ब्लॉग पृष्ठ को सर्च इंजन के पहले पन्ने में आने के लिए किया जाता है जो की आप जिस टॉपिक पर लिख रहे है.

उसके बारे में विस्तार पूर्वक हमको बताता है की Keyword की SEO Difficulty क्या है Monthly Keyword के कितने Searches होते है Keyword CPC कितना मिलेगा.

कीवर्ड इ जुडी और भी जानकारी Keyword Research करने से मिल जाती है जिससे यदि आप उस टॉपिक पर लिखते है तो पोस्ट सर्च इंजन के पहले पन्ने में आने के चांस काफी ज्यादा होते है.

लेकिन अगर आप बिना Keyword Research के ही पोस्ट लिखते है यह सोचकर की इस Famous Blogger का पोस्ट Google के पहले पृष्ठ पर है तो मैं भी इसी टॉपिक पर लिखता हूँ तो मेरा भी पोस्ट इसके साथ ही आयेगा.

जिसके परिणाम स्वरूप मेरे भी ब्लॉग पर एक अच्छा ट्रैफिक आएगा, लेकिन पोस्ट लिखने के बाद आप जब पोस्ट को Publish करते है तो आपका पोस्ट उस फेमस ब्लॉगर के पोस्ट से काफी दूर होता है.

ऐसा इस लिए क्योकि जिस टॉपिक पर आपने लिखा है उसकी सर्च Difficulty काफी हाई होती है और आपसे कई साल पहले या कई महीने पहले उस ब्लॉगर ने उस टॉपिक पर लिखा था जिस समय उसकी Search difficulty काफी कम थी.

इस लिए उसका पोस्ट आज भी रैंक कर रहा है और दूसरी बात यह की उस ब्लॉगर की Domain Authority काफी ज्यादा है जिसके कारण वह रैंक कर है तो आप समझ गए होंगे की Keyword Research Blog Ke Liye कितना जरुरी होता है.

Keyword Research क्या है

Best Keyword निकालने की यह एक ऐसी प्रकिर्या है जिसमे जिसमे हम Keyword की History के बारे में जान सकते है की Keyword की Search Volume क्या है.

Monthly Searches कितने है, Keyword Competition कितना है कीवर्ड का CPC क्या है और भी काफी जानकारी Keyword Research करने से मिल जाती है.

यदि Keyword Difficulty और Keyword Competition कम है तो आप सर्च किये गए कीवर्ड पर आपका आर्टिकल लिख सकते है और वह कीवर्ड बहुत ही अच्छे से सर्च इंजन पर रैंक करने लगता है.

जिसके कारण वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी टूल्स है जिनकी मदत से आप बहुत ही आसानी से एक अच्छे कीवर्ड की तलाश कर सकते है.

लेकिन उससे पहले हमको Keyword Type के बारे में भी जानना बहुत जरुरी है जिससे हम और भी अच्छे से Keyword Research Topic को समझ सकें, और उसका उपयोग पाने ब्लॉग वेबसाइट पर कर सकें.

1. Short Tail Keyword

यह ऐसे कीवर्ड होते है जो की 4 से 8 alphabet के साथ मिलकर बने होते है इनको आप एक या दो Word में मान सकते हो ऐसे कीवर्ड पर रैंक करना काफी मुश्किल भरा होता है क्योकि Short Tail Keyword काफी Competitive होते है High Domain Authority वाले Domain ही इसपर रैंक करते है.

2. Long Tail Keyword

ये Shot Tail Keyword के बिलकुल उलटे होते है यह 5 से 10 शब्द के साथ मिलकर बनते है इसलिए लम्बे पूंछ वाले कीवर्ड पर रैंक करना काफी आसन होता है यदि आप नए है और आपकी Domain Authority भी कम है तो भी आप Long Tail Keyword पर Rank कर सकते है.

3. Head keyword

जो Keyword Single Word के साथ होते है यानी की सिंगल शब्द के होते है उनको Head Keyword के नाम से जाना जाता ही इनके Searches काफी अधिक होते है और Competition भी अधिक होता है इस लिए ऐसे कीवर्ड पर rank करना बहुत ही मुश्किल काम है.

4. Trending Keywords

ऐसे कीवर्ड पर अक्षर न्यूज़ वेबसाइट ही काम करती है क्योकि जो भी कीवर्ड Trend में चल रहा होता है उन पर यह News Website बहुत ही अच्छे से Rank करती है इस लिए यह Trending Keyword को ही Target करती है.

Advertisements

Blog के लिए Keyword Research क्यों जरूरी है

ब्लॉग या फिर कोई भी ऐसा बिज़नस जो की ऑनलाइन हो उसके लिए Keyword Research करना बहुत ही जरुरी है यह एक ऐसा जरिया है जिसके सहारे आप अपने वेबसाइट ब्लॉग पर अनगिनत ट्रैफिक ला सकते है.

जितने भी नए हिंदी ब्लॉगर है उनके लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है अपने ब्लॉग को जल्दी Famous करने का, कीवर्ड रिसर्च सुनाने में एक आम शब्द सा लगता है.

लेकिन यह वर्डप्रेस वेबसाइट को बूस्ट करने का रामबाण उपाय है कीवर्ड रिसर्च जो की आपको बताता है की कीवर्ड कितना अधिक Competitive है और इस पर ब्लॉग पोस्ट लिखना सही है की नहीं.

अक्सर नए ब्लॉगर अधिक ट्रैफिक वाले कीवर्ड का चुनाव करते है उनको लगता है की इस कीवर्ड के Searches अधिक है यदि इस कीवर्ड पर लेख लिखा जाए तो काफी ज्यादा ट्रैफिक गूगल से ले सकते है.

लेकिन वह यह भूल जाते है की इस कीवर्ड के Competitor कितने है यदि वह कीवर्ड एक High Competition वाला कीवर्ड है तो आप उस कीवर्ड पर कभी भी रैंक नहीं कर सकते है.

इसलिए आपको शुरुवाती समय में Low Competition वाले कीवर्ड को चुनना है और उसी पर अपना लेख लिखना है High Competition और Low Competition वाले कीवर्ड की पहचान करने के लिए ही Keyword Research Tools बने है.

जिनकी मदत से आप एक अच्छा कीवर्ड निकल कर अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है इस प्रकार से आप सुरुवाती समय में अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक ला सकते है.

Keyword Research करते समय किन बातों का ध्यान देना जरुरी है

अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान देना जरुरी होता है जिससे आपको एक सही उपयुक्त कीवर्ड मिल सकें

  • Keyword Difficulty: आपका जो भी कीवर्ड है जिसको आप सर्च कर रहे है उस कीवर्ड की Keyword Difficulty जरुर जाँच ले यदि कीवर्ड की Keyword Difficulty अधिक है तो आप उस कीवर्ड पर पोस्ट न लिखें.
  • Search Volume: इसमें आप देख सके है की सर्च किये गए कीवर्ड की एक महीने में कितनी Searches होते है.
  • SEO Difficulty: इसमें आप देख सकते है की सर्च किये गए कीवर्ड की SEO Difficulty कितनी है

उपरोक्त बताई गई बातो में यदि आपके Keyword सबमे कम है यानी की SEO Difficulty, Keyword Difficulty, तो आप उस कीवर्ड पर अपना पोस्ट आराम से लिख सकते है.

लेकिन वाही यह सारी चीजे काफी High है तो आप उस कीवर्ड को छोड़ दे, यदि आप फिर भी लिख देते है तो आपका पोस्ट सर्च इंजन में नहीं आने वाला है इसलिए कम प्रतिस्प्रधा वाले कीवर्ड पर ही लेख लिखें.

Blog Ke Liye Keyword Research कैसे करें – Keyword Research in Hindi

keyword research आप search engine से भी कर सकते है और Keyword Research Tools से भी आईये जानते है कैसे.

Search Engine (Google) के द्वारा कीवर्ड रिसर्च करना

keyword research करने का यह एक अच्छा और फ्री तरीका है जब भी हम सर्च इंजन के बॉक्स में कोई भी कीवर्ड सर्च करते है तो ढेर सारे खोज परिणाम गूगल हमारे सामने रखता है.

जैसे मान लीजिये हमने इस टॉपिक को गूगल में सर्च किया Mobile Se Blogging Kaise Kare तो इस टॉपिक से जुड़े जितने भी आर्टिकल गूगल को मिलते है वह आपके सामने रख देता है.

आप देखेंगे जिस टॉपिक को आपने सर्च किया है ठीक उसके नीचे टाइम दिया हुआ होता है की इतने टाइम इस टॉपिक पर इतने सर्च लोगो के द्वारा किये जाते है.

इसके बाद जैसे ही आप थोडा नीचे आते है तो Google आपको बताता है जो टॉपिक आपने सर्च की है इस टॉपिक से जुड़े हुए लोग इस तरह के भी सवाल पूछते है People also ask .

और ठीक उसके नीचे Related Searches भी होते है यदि आप इस टॉपिक पर अपना पोस्ट लिखते है तो आपको अपने पोस्ट में लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल People Also ask में जितने भी Question है.

उनको ऐड करना होगा, जैसा की आपने सर्च किया mobile se bogging kaise kare People also ask में Question है की ब्लॉग राइट कैसे करें, यदि आप अपने टॉपिक में इस सवाल को जोड़ते हो तो जब भी कोई इस ब्लॉग राइट कैसे करे.

गूगल पर सर्च करेगा तो उसको आपका पोस्ट जो है Mobile se blogging kaise banaye मिलेगा यदि आप नहीं जोड़ते है तो यह सवाल सर्च करने से आपका पोस्ट सर्च में नहीं आएगा.

ठीक इसी प्रकार नीचे भी जो Related Searches है उनमे से भी आप अपने पोस्ट में किसी एक को या एक से अधिक सवालों को अपने पोस्ट में जोड़ सकते है.

यानी की गूगल आपको Indirectly तरीके से बताता है की जो टॉपिक सर्च इंजन में सर्च की गई है उसको एक seo friendly post बनाने के लिए आप उसमें यह सारे सवालों को भी add कर सकते है.

ऊपर जिस टॉपिक पर मैंने आपको बताया है यह बस आपको समझाने के मात्र था यदि आपको लगता है की इस टॉपिक से लिखने से पोस्ट उम्बेर एक की पोजीशन पर दिखागा यह सोचकर आप बताई गई टॉपिक पर पोस्ट लिखते है.

जहाँ तक मैं जनता हूँ की आपका पोस्ट सर्च में नहीं आने वाला है क्योकि यह टॉपिक काफी पुराना हो गया है और इसपर पहले से भी काफी पोस्ट गूगल पर मौजूद है यदि कोई नया टॉपिक है तो आप उस टॉपिक में उसपर बताई गई strategy को फोलो कर सकते है.

Best Top 10 Keyword Research Tools in Hindi

keyword research करने के कई पोपुलर टूल्स है जिनके जरिये आप आसानी से कीवर्ड का पता कर सकते है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  1. Ubersuggest
  2. Ahrefs
  3. SEMrush
  4. Google Keyword Planner
  5. Soovle
  6. Keyword Tool.IO
  7. Google Trends
  8. Wordstream Keyword Tool
  9. Google auto complete tools
  10. Mangools KWFinder

1. Ubersuggest

एक बहुत ही प्रसिद्ध कीवर्ड रिसर्च टूल्स है जो की Neilpatel के द्वारा डिप्लॉप किया गया है इसमें आप एक Long Tail Keywords को आसनी से धूड़ सकते है चुकी यह एक फ्री टूल्स है आप चाहे तो इसका सब्सरिप्शन वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते है वैसे फ्री में भी काफी अच्छे फीचर देता हैै.

2. Ahrefs

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में यह एक सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला टूल्स है इसमें भी काफी अच्छे फीचर मिल जाते है जिनमे है Keyword Research, Backlink Analysis, Keyword Explorer, इसके आप 7 दिन तक फ्री में इस्तमाल कर सकते है उसके बाद आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

3. SEMrush

Ahrefs के बाद इस टूल्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वैसे Ahrefs के मुकाबले इसमें काफी ज्यादा फीचर मिल जाते है Domain Overviews, Backlink Analysis, Traffic Analysis, Keyword Gap, Live Content Writing Tools के साथ आता है.

4. Google Keyword Planner

एक फ्री Tools Keyword है इसका उपयोग करनेके लिए आपका Google.ad.com पर अकाउंट होना चाहिए तब इसका इस्तेमाल आप कर सकते है यह Tools Keyword को काफी अच्छे तरीके से Explore करता है.

5. Soovle

यह Long tail keyword के लिए जाने जाने वाला टूल्स है ललम्बे कीवर्ड की अधिक जानकारी के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

6. Keyword Tool.IO

यह एक फ्री टूल्स है कीवर्ड का रिसर्च करने के लिए आपको बॉक्स में अपने मुख्या कीवर्ड को डालना हैऔर देश का चुनाव करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.

सारे कीवर्ड कुछ समय में आपके सामने होंगे और यह Suggest Keyword भी यह देखता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक रुपये का भी चार्ज नही Pay करना पड़ेगा.

इसके साथ ही या आपको यह भी बताता है की आप किस प्लेटफार्म के लिए कीवर्ड रिसर्च कर रहे है जैसे Google, YouTube, Playstore, Instagram, Twitter, etc

7. Wordstream Keyword Tool

कुछ टाइम के लिए आप इस टूल्स को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है Minimum 30 बार इससे अधिक यदि आप इसका उपयोग Keyword Research के लिए करना चाहते है यदि आपको इसको Buy करना पड़ेगा और आप Unlimited Keyword Research कर पाएंगे.

8. Google Trends

यह गूगल का ही एक टूल्स है जिसके जरिये आप Trending Keyword का पता लगा सकते है की इस समय कौन-कौन से कीवर्ड गूगल पर ट्रेंड कर रहे है News Website Keyword Research के लिए यह एक बहुत ही अच्छा Keyword Research Tools है.

9. Google auto complete tools

इस टूल्स के जरिये आप किसी भी niche से जुड़े Keyword Research का रिसर्च कर सकते है यह Long Tail Keyword ढूढ़ने में मदत करता है.

10. Mangools Keyword Research tools

Keyword Research करने के लिए यह एक बढ़िया टूल्स है आप इसमें अपना कीवर्ड डालकर और कंट्री सेलेक्ट करके एक अच्छे कीवर्ड की तलाश को पूरा कर सकते है.

जैसे ही Keyword आप सर्च करेंगे आपके सर्च किये गए कीवर्ड के साथ-साथ Suggest Keyword भी यह बताता है और उनकी SEO Difficulty, Keyword Difficulty, Keyword Competition, etc

की जानकारी देता है इसका इस्तेमाल आप कुछ समय के लिए फ्री में कर सकते है उसके बाद यदि आपको यह पसंद आता है ओर आप इसका इस्तेमाल और भी ज्यादा करना चाहते है तो आपको इस Tools को Buy करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है, तो इसे शेयर करना न भूलें

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Keyword Research कैसे करें? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से Website Ke Liye Keyword Research Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved