WordPress Categories, Tags Noindex Kaise Kare (Yoast SEO 2022)

by Hindraj Kumar
0 comment

WordPress के Category, Tags Noindex करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है अक्सर नए ब्लॉगर यह गलती करते है ब्लॉग के URL के साथ Blog Tag, Category No-index करना भूल जाते है.

या फिर उनको मालूम ही नहीं होता है की Website के Tag and Category को Search Engine में Index नहीं करते है यदि ऐसा करते है तो सर्च इंजन यानी की गूगल को Confuse हो जाता है.

क्योकि ब्लॉग का URL & Tag दोनों ही सर्च इंजन में इंडेक्स होते है जिसके परिणाम स्वरूप Google को ऐसे पोस्ट Duplicate Content लगते है जिसके कारण न चाहते हुए भी पोस्ट की Ranking डाउन हो जाती है.

पोस्ट कितना भी SEO Friendly क्यों न हो अगर उस पोस्ट का Tag और URL दोनों ही सर्च इंजन में इंडेक्स है तो वह पोस्ट यदि Number One की भी Position पर है.

तो उसके कुछ दिनों के अन्दर में वह पोस्ट सर्च इंजन में नजर तक आने वाला नहीं है इसलिए Noindex WordPress Categories and Tags को noindex करना अतिआवश्यक है.

यदि आप Duplicate content से अपने WordPress Website को मुक्त करना चाहते है तो आपको WordPress Pagination, Category & Tag को NO-Index करना ही होगा.

जिससे आपका हर एक पोस्ट सर्च इंजन में प्रॉपर तरीके से रैंक कर सकें और आप अपनी मुल्यवाल रैंकिंग को खोने से बच सकें तो आईये जानते है की Website Ke Tag Ko Noindex Kaise kare (how to noindex tags in wordpress hindi)

Blog Categories Aur Tags Noindex Kaise Kare

अब तक तो आपको समझ में आ गया होगा की WordPress  Categories, Tags and Pagination Ko Noindex करना कितना जरुरी है.

यदि आप नहीं करते है तो आप अपनी Blog / Website की रैंकिंग को खों सकते है तो आईये जानते है की Yoast SEO के जरिये Website के Tag, Category को Noindex कैसे करते है.

Step #1. WordPress में Login करें

सबसे पहले WordPress Website में No-index issue को Fix करने के लिए WordPress में अपना User Name & Password डालकर Login हो जाए.

Step #2. Yoast SEO Plugin Install करें

यदि आपने पहले से ही Yoast SEO Plugin को Install किया है तो आपको इस Plugin को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है अगर नहीं किया है तो Plugin वाले Section में जाकर आप इस Yoast SEO प्लगइन को पहले Install & Activate कर लें.

Step #3. Yoast SEO में Inter करें

Plugin install करने के बाद Yoast >> Search Appearance पर क्लिक करें, click करते ही 7 बटन ऊपर में दिखेंगे, General, Content Type, Media, Taxonomies, Archives, Breadcrumbs, RSS

Step #4. Click Taxonomies

ऊपर दिए गए 7 बटन में से Taxonomies पर क्लिक करें Category>>Show Category in Search Result>> NO, & Show SEO Setting for Category>>Hide करें.

और केटेगरी के ठीक नीचे Tag वाले Section में Tag>>Show Tag in Search Result>> NO, & Show Setting For Tag>> Hide अब तक की पूरी प्रकिर्या को Save Change की Button पर क्लीक करके Save कर लें.

इस तरह से Yoast SEO के जरिये वेबसाइट ब्लॉग के Tag, Category को Noindex कर सकते है यह सारा अपडेट कुछ दिनों के भीतर आपके ब्लॉग पर Apply होने लगेगा, क्योकि Website को Crawl होने में समय लगता है.

All in One SEO (AIOSEO) Plugin से No-index करें

यह बहुत ही पोपूलर seo प्लगइन है ये कई सारे अच्छे फीचर के साथ आती है जो की WordPress SEO क एक नयी दिशा देने के लिए काफी है इस प्लगइन के जरिये Tag noindex बहुत ही सरलता से किया जा सकता है.

Tag Noindex करने के लिए सबसे पहले All in One SEO Pack >> General Settings क्लिक करें फिर Use noindex for category and use noindex for tag को चेक करें.

Noindex WordPress Blog Pagination

इस Method में Noindex का Attribute Meta Tag को इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसके जरिये Tag Category को NoIndex किया जा सकता है.

इसके लिए आपको एक PHP Code की आवस्कता पड़ती है जिसको Function.php file के end में add करना पड़ता है कोड ऐड करने के लिए और Appearance >> Editor >> Functions.php इस कोड को End में Past करें.

//* Noindex pagination links
add_action('wp_head', 'smi_noindex_pagination');
function smi_noindex_pagination() {
if( is_paged() )
echo '<meta name="robots" content="noindex,follow"/>';
}

past करने के बाद नीचे Save and change की बटन पर क्लिक करके Function को Save कर ले.

Robots.txt File की मदद से WordPress Categories and Tags को Noindex करें

Robots txt file एक Particular भाग को सर्च इंजन में इंडेक्स करने के लिए उपयोग की जाती है जो की सर्च इंजन को बताती है की किस भाग को Index करना है और किस भाग को Index नहीं करना है.

Robots.txt file के जरिये Tag and category को Noindex करने के लिए आपके पास Robots.txt file होनी चाहिए यदि आपके पास है तो नीचे दिए गए कोड को फाइल में Past कर दें.

Advertisements

User-agent: *
Disallow: /tag/
Disallow: /category/

इस प्रकार से Tag and category को सर्च इंजन में इंडेक्स होने से रोका जा सकता है, कुछ थीम में भी टैग और केटेगरी को डायरेक्ट नो इंडेक्स करने की अनुमति दी हुई होती है.

जिनमें है Genesis Framework इसमें Tag और Category को Noindex करने के आप्शन आप्शन होते है Appearance >> CustomizeTheme>> SEO Settings >> Indexing

Apply noindex to the archive page below में कई सारे Check box होंगे जैसे Tag Archive , Category archive, Author archive, जिनमे से Tag और Category वाले चेक बॉक्स पर चेक का निशान लगा के Save कर लेना है.

इसे भी पढ़े

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है, तो इसे शेयर करना न भूलें

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Website Se Tag noindex kaise karen आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से onindex category, tag kaise kare पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved