About Us Page Kaise banaye Hindi Me

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदी सुविधा वेबसाइट पर स्वागत है !आज का हमारा विषय है की About Us page Kaise Banaye तो चलिए आज का टॉपिक सुरु करते है दोस्तों अगर आप एक ब्लोगर हो या हाल ही में ब्लोगिंग की दुनिया में आपना कदम रखा है! तो आपको मालूम होना चाहिए की अबाउट अस एक ब्लोगर के लिए कितना जादा मायिने रखता है.

ओ इस लिए की जब भी कोई ब्यक्ति एक ब्लॉग स्टार्ट करता है तो हम सोचते है की कितना जल्दी हम अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने लगे, और ये सब सोच हम अपने ब्लॉग को Google Adsense approval के लिए भेज देते है! लेकिन तब हमको बहुत जादा Heart होता है! जब Google Adsense approval आमान्य कर दिया जाता है! ऐसा इस लिए होता है की हमारे ब्लॉग पर अबाउट अस, Contact Us & Privacy Policy k का Page नहीं होता है

About Us पेज के नियम

अबाउट अस का मतलब होता है की बारे में यानि आप के बारे आपकी वेबसाइट के बारे जैसे !आपकी वेबसाइट किस टॉपिक पर है  वेबसाइट की क्या विशेषता है viewer को कैसे कंटेंट मिलेंगे वैगरा वैगरा

About Us Page में हम क्या लिखे

जैसा की ऊपर बताया गया है !आप अबाउट अस पेज में अपनी वेबसाइट की विशेषता के बारे में लिखे उदाहरण के लिए  :

  • आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है like, Tech Cooking News etc
  • Viewers कोआपके ब्लॉग के कंटेंट कैसे होंगे
  • Viewers को आपके ब्लॉग से क्या फायदा होगा
  • अपने बारे दो शब्द लिखे
  • ब्लॉग का main मकसद क्या है

तो आप समझ गए होंगे की About Us में हम क्या क्या लिख सकते है

About Us Page कैसे बनाये

About Us Page बनाने के लिए एक Plugin की आवश्कता पड़ती है जिसका नाम है WP_Form इस Plugin को आपको Install कर लेना है अबाउट अस पेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले WordPress के एकाउंट्स में Login होना है फिर आप थोडा स्क्रॉल करेंगे तो पेज का सेक्शन दिखेगा हमको पेज के सेक्शन पर क्लिक करना है फिर Add New पर क्लिक करना है !

contect form kaise banaye

Add New पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपरAbout Us Page के टाइटल में About us (बारे में )लिखना है और अपने Blog की Category के हिसाब से निचे वाले बॉक्स में टेक्स्ट करना है !

Conclusion:

तो हाँ दोस्तों आपको हमारा ये ARTICLE (About Us Page Kaise banaye Hindi Me ) कैसा लगा !कमेंट्स करके हमको जरुर बताये अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी कोई दिक्कत आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है तथा आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी !और साथ ही साथ इस पोस्ट को जादा से जादा अपने उन दोस्त के साथ शेयर जिनके पास ब्लॉग वेबसाइट हो ताकि आपके जरिये उन लोगो तक भी ये जानकारी पहुच सके ..धन्यवाद हम कामना करते है किआपका दिन शुभ ..….

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved