RBI Kya Hai– बैंक एक ऐसी जगह है जहाँ पर एक से अधिक व्यक्ति का Account (खाता ) रहता है !और आय दिन बैंक से पैसो का लेनदेन चालू रहता है ! सिवाय Gazetted Leave के ,लेकिन कभी आपने ये सोचा है की इन bank में पैसे कहा से आते है !लोगो के दिमाक में ये भी रहता है की जो हमारे द्वारा जामा पैसे होते है !उन्ही पैसो को ये अन्य लोगो को देते है
लेकिन आप गलत है! आप एक दिन में जितना पैसा अपने अकाउंट में Deposit करते है !उतना ही पैसा (except one tow thousand) वापस withdraw करने जाए !(for example :50,0000-10,000000 ) तो आपको सायद बैंक न दे पाए !क्युकी बैंक के पास उतने पैसे नहीं रहते है !की कुछ ही घंटो के बाद आपको आपके द्वारा जामा किये गए पैसे वापस देदे ! क्युकी बैंक को आपके साथ-साथ ओर भी लोगो को नियंत्रित करना पड़ता है
ठीक इसी प्रकार हर बैंक का अपना संचालक रहता है जो की सभी बैंक की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित रखता है जिसको RBIआरबीआई के नाम से जाना जाता है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की RBI Kya Hai और RBI Kam Kaise Karta hai इसकी स्थापना कब हुयी |
RBI Ka Full Form Kya Hai ⇒
RBI KA FULL FORM “RESERVE BANK OF INDIA”
हिंदी में आरबीआई RBI का फुल फॉर्म “भारतीय रिज़र्व बैंक” है।
आरबीआई क्या है What Is RBI
RBI भारत का केन्द्रीय बैंक है जो की भारत के सभी बैंक संचालक है और RBIआरबीआई भारत के सभी बांको की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित में रखता है आरबीआईRBI के द्वारा ही भारत के सारे बांको में Money Transfer किया जाता है यानि की भेजा जाता है RBIआरबीआई के द्वारा ही नोटों की छापई की जाती है शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक 2020 (RBI) के वर्तमान गवर्नर हैं, भारतीय रिजर्व बैंक की भारत में कुल 29 क्षेत्रीय कार्यालय हैं
RBI (Reserve Bank Of India) की स्थापना कब हुयी
आज के जितने भी Interview या Exam होते है उसमे RBI आरबीआई (Reserve Bank Of India) के बारे में जरुर पूछा जाता है जैसे RBI की स्थापना कब हुयी ? इसका जवाब आपको यहाँ पर मिल जायेगा |
RBI की स्थापना 1 April 1935 को हुयी थी RBI की सथापना में अर्थतज्ञ बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर ने अहम् भूमिका निभाई थी तथा इनके द्वारा प्रदान किये जाये दिशा निर्देशों के आधार आप RBIआरबीआई की कार्य शाली बनायीं गयी थी RBI का पहला कार्यालय में कोलकत्ता में था जिसको 1937 में मुंबई में स्थायी रूप में स्थापित कर दिया गया , और फिर 1 जनवरी 1949 में RBIआरबीआई का राष्ट्रीय करण कर दिया गया था
आरबीआई की स्थापना द्वारा की गयी थी
RBIआरबीआई एक बहुत ही पुराना बैंक है RBIआरबीआई की स्थापना ब्रिटिश शरकार द्वारा की गयी थी लेकिन 15 अगस्त 1947 को जब ब्रिटिश शरकार के चंगुलो से आजाद हुआ ,तो 1 January 1949 RBIआरबीआई का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया, जिससे भारत सरकार का RBIआरबीआई पर पूर्ण स्वामित्व है। RBI आरबीआई में शुरूआती धनराशी 1934 के तहत 5 करोड़ रूपए के साथ की गयी थी
भारती रिज़र्व बैंक के कार्य
मुद्रा जरी करना : RBIआरबीआई का मुख्या कार्य नोटों को बनाने का है सारे नोट इसी के समक्ष में छापे जाते है सिवाय 1 रूपया के नोट को छोड़कर (1 रूपया का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है ) रिज़र्व बैंक नोटों को छापने के लिए 200 करोड़ की धन राशी अपने पास रखता है ये धनराशी न्यूनतम प्रणाली के तहत आती है जिसके अंतर्गत सोने और विदेशी मुद्रा भंडार आती है इन सब को मिलकर 200 करोड़ RBIआरबीआई अपने पास रिज़र्व रखता है और इन नोटों की छपाई भारत शरकार की अनुमति से होती है
सलाहकार के रूप में काम करना : RBIआरबीआई राज्य और केन्द्र सरकार के सभी बैंकिंग कार्य करता है और आर्थिक और मौद्रिक तरह के मामलों पर सलाह भी देता हैl और राज्य के सभी बैंक को सलाह भी प्रदान करता है |
बैंक को उधार पैसे देना : सभी बैंक RBIआरबीआई से ही पैसे लेते है
RBI के वर्तमान गवर्नर कौन है
वर्तमान समय में Reserve Bank of India “RBI” ke Governor शक्तिकांत दास है इनसे पहले RBI के गवर्नर उर्जित पटेल थे इनके गवर्नर पद इस्तीफा देने के बाद सशक्तिकांत दास को 11 दिसम्बर 2018 को आरबीआई RBI के नए गवर्नर का पद ग्रहण किया ,
RBI के प्रमुख कार्य
- विदेशी मुद्रा का प्रबंध करना
- मुद्राकरण करना
- मुद्रा के लेनदेन को नियंत्रण में रखना
- rbi भारत के सभी बैंक को जरुरत पड़ते उनको पैसे उधार देता है
इसको भी पड़े
Conclusion
तो आरबीआई की जानकारी आपको कैसी लगी | हम उम्मीद करते है !की What is rbi के बारे में आपको इस पोस्ट में काफी कुछ नयी चीजे सिखाने को मिली होंगी | अगर आपको लगता है! की RBI Kya Hai पोस्ट में कुछ कमी है या ये पोस्ट अभी भी अधुरा है ! तो आप अपनी राय हमको comment बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है! RBI INFORMATION पोस्ट को सुधारने की हम पूरी कोसिस करेंगे |
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या हो तो आप आप हमको कमेंट करके अपनी समस्या को बता सकते है ! हम आपकी समस्या को दूर करने की कोशिस करेंगे !अगर आपको ये Article
- आरबीआई क्या है
- rbi ki स्थपाना किसने की
- rbi ki puri jankari
अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को Social Platform पर जरुर झासा करे | अपने दोस्तों के साथ Share करे , Whatsapp group में शेयर करे, पोस्ट को पड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो …

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,