GNM Course Kya Hai – GNM Course Details in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप साइंस के क्षात्र है तो तो आप इसका जवाब जरूर ढूढ रहे होंगे की जीएनएम GNM क्या है और GNM Course कैसे करें? फिलहाल मैं आपको बता देना चाहता हूं की जीएनएम यानी General Nursing Midwifery जो लड़कियों के द्वारा किया जाने वाला कोर्स होता है.

जिसमे लड़कियों की प्रतिस्प्रदा देखने को ज्यादा मिलती है इसलिए जीएनएम लड़कियों के द्वारा अधिक पसंद किया जाने वाला कोर्स है जिसमे अधिकतर क्षात्रा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखती है

GNM का पूरा नाम “General Nursing Midwifery” होता है जो की दाई के काम के लिए जानी जाती है बहुत सी क्षात्रा इस कोर्स को करना बेहद पसंद करती है अगर आप भी जीएनएम कोर्स को पसंद करती है.

और इसको करना चाहती है किन्तु आपको मालूम नहीं है की GNM क्या है? इसके करने के क्या लाभ है GNM के Syllabus क्या होते है इसका Admission Process क्या है ये सारी जानकरी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है.

जिसमे हम जानेंगे की जीएनएम कोर्स क्या है? GNM Course कैसे करें? Full Form, Qualification, Admission Process, Career, Salary, Syllabus, Fees, Entrance Exam, Scope आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में; तो आईये जानते है.

अनुक्रम दिखाएँ

GNM क्या है? GNM Course Details In Hindi

General Nursing Midwifery के नाम से जीएनएम को जाना जाता है जो की 3.6 साल का कोर्स होता है जिसमे से 3 साल आपको Regularly Collage जाकर Study करनी होती है.

और बाकी के बचे 6 महीने इंटर्नशिप कराई जाती है जो क्षात्रा अपना करियर Clinical Nursing में बनाना चाहती है वह इस कोर्स को कर सकती है जिसमे आपको क्लिनिकल नर्सिंग की पूरी जानकारी बहुत ही अच्छे से बताई जाती है.

जीएनएम एक Diploma Course है Clinical nursing के पूरी जानकरी के बारे में 3 साल तक सिखाया जाता है जिसमे मरीजों को कैसे संभाले और उनकी देख भाल कैसे करनी है ये सारी जानकरी इस कोर्स के अन्दर में दी जाती है.

और बचे बाकी के 6 महीने इंटर्नशिप सामिल होती है जिसको पूरा करने के बाद क्षात्रा को Diploma प्रदान किया जाता है अगर जीएनएम GNM को एक शब्द में समझे तो यह एक ऐसा कोर्स है.

जिसमे कुछ ऐसे पाठ्यक्रम सामिल है जो की देश समिदाय के स्वस्थ के हित को पूरा करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इसके काबिल बनाने के लिए इसको Desingn

जिसमे कुछ ऐसे पाठ्यक्रम सामिल है जो की देश समिदाय के स्वस्थ के हित को पूरा करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इसके काबिल बनाने के लिए इसको Design किया गया है.

GNM की तैयारी कैसे करें? GNM कैसे करें?

यदि आप GNM का Course करना चाहते है तो आपको 12th को Science Stream Bio से उत्तीर्ण करना होगा, जिसमे आपके पूर्णांक बायो और इंग्लिश में 50% होने चाहिए.

बहुत से विश्वविद्यालय में 40% का भी पूर्णांक मान्य है किन्तु इससे कम है तो आपको जीएनएम नहीं कर सकते है आपके अंक के आधार पर ही आपको सीट प्रदान की जाती है.

और कुछ विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर भी काउंसिलिंग की जाती है इस लिए 12th का पूर्णांक बहुत मायने रखता है जीएनएम के लिए, और दूसरी बात यह है की आपके अंक मेरिट के आधार पर भी कॉलेज दिए जाते है.

अधिकतर अंक वाले क्षात्राओ को सरकारी कॉलेज और कम क्षात्राओं को प्राइवेट कॉलेज दिया जाता है और वाही बायोलॉजी में हाईएस्ट मार्क वाले स्टूडेंट को काउंसलिंग में पहली सीट प्रोवाइड की जाती है.

और बायोलॉजी की काउंसिलिंग होने के बाद अन्य केटेगरी वाले स्टूडेंट को सीट दी जारी है तो कुछ इस प्रकार से मेरिट आधार पर GNM की काउंसिलिंग होती है.

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For GNM Nursing Course hindi

जैसा की हर कोर्स अगल-अगल उसको ज्वाइन करने की योग्यता होती है ठीक उसी प्रकार से अगर कोई अभ्यर्थी GNM Course करना चाहता है तो उसको मालूम होना चाहिए की GNM Admission के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.

क्योकि वह अभ्यर्थी तब शुचारू रूप से शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) जानकरी को जान सकेगा और उनकी तैयारी करेगा, इन सारी जानकारी का विवरण निम्लिखित किया गया है.

  • क्षात्र को 12th Science Stream (Bio) से होना चाहिए
  • जीएनएम में एडमिशन के लिए 12th के अंक भी मायने रखते है
  • 12th में अच्छे अंक होने के आधार पर मेरिट सूचि जारी होती है
  • क्षात्रा की न्यूनतम आयु 17 होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 होनी चाहिए
  • इंग्लिश के सब्जेक्ट में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है
  • ये न्यूनतम अंक एक संस्थान से दुसरे संस्थान में भिन्न भी हो सकते है
  • अभ्यर्थी फिजिकल और मेंटली फीट होना चाहिए

एक अभ्यर्थी को जीएनऍम में एडमिशन के लिए उपरोक्त बताये गए मापदंडों को पूरा करता है तो वह GNM में Admission के लिए योग्य है अन्यथा इनमे से किसी एक में भी वह कम है तो GNM Course नहीं कर सकता है.

GNM प्रवेश प्रक्रिया (GNM Admission Process in Hindi)

GNM Admission Process बहुत ही आसन है आप जिस कॉलेज में जीएनएम के लिए प्रवेश पाना चाहते है उस कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते है.

लेकिन GNM Admission Process College के अनुसार अगल-अगल होता है Government College में Admission लेने के लिए आपको किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है.

किन्तु आपके 12th के Marks बहुत ही ज्यादा मायने रखते है Government College में Admission लेने के लिए, 12th में आपके 40% Marks होने चाहिए तब जानकर आपको Government College में Admission दिया जाता है.

वाही जीएनएम के Admission के लिए Private College में Process अलग होता है इसमें आपका इंट्रेंस एग्जाम होता है जिसको पास करने के बाद ही आप Private College में Admission ले सकते है.

वैसे भी आज कल इंटरनेट का जावाना है तो सारी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है आप GNM Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इससे आपको कॉलेज जाने की जरुरत नहीं होती है एडमिशन का सारा काम ऑनलाइन ही हो जाता है.

GNM प्रवेश परीक्षा कौन-कौन सी होती है

ऐसे बहुत से क्षात्रा है जिनको यह Confusion होतीहै की जीएनएम की परीक्षा कौन सी होती है या फिर जीएनएम के प्रवेश परिक्षये कौन सी देनी होती है इनसे परीक्षाओ में किसी भी तरह का बदवाल नहीं है.

पहले जो भी परीक्षा जीएनएम की होती थी आज के समय में भी वह परीक्षा होती है इन परीक्षाओ को क्षात्रा पास कर लेता है तो वह जीएनएम में प्रवेश पाने के लिए योग्य है GNM प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित दी गई है.

Advertisements
  • PGIMER नर्सिंग
  • एमजीएम सीईटी नर्सिंग
  • इग्नू OPENNET
  • आरयूएचएस नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  • एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  • BHU नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
  • JIPMER नर्सिंग प्रवेश परीक्षा

जीएनएम कोर्स का सिलेबस, GNM Course syllabus Hindi

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रम जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की GNM Course 3.6 साल का होता है जिसमे से आपको GNM के Cousre की Study करायी जाती है.

और बचे 6 महीने का इंटर्नशिप सामिल होता है 3 साल के कोर्स में हर साल अलग-अलग सब्जेक्ट के बारे में पढाया जाता है जिन सब्जेक्ट को विस्तार पूर्वक निम्नलिखित बताया गया है.

पहला साल:

शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञानपोषणसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
मनोविज्ञानकीटाणु-विज्ञानव्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता
स्वास्थ्य शिक्षानागरिक सास्त्रनर्सिंग के बुनियादी ढांचे
प्राथमिक चिकित्सा पर्यावरण स्वच्छता & स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशलव्यक्तिगत स्वच्छता

दूसरा साल:

कंप्यूटर शिक्षा मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक नर्सिंगमेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
मनोरोग नर्सिंगऔषधमेडिकल सर्जिकल नर्सिंग II (विशेषता)
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंगसंचारी रोगनेत्र संबंधी नर्सिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगआर्थोपेडिक नर्सिंगऔषध

तीसरा साल:

उन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगबाल चिकित्सा नर्सिंगदाई और स्त्री रोग & स्वास्थ्य अर्थशास्त्र
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग – IIनर्सिंग के अभ्यास में शिक्षण के लिए शैक्षिक तरीके और मीडियाबाल चिकित्सा नर्सिंग
शोध का परिचय & इंटर्नशिप की अवधिप्रशासन और वार्ड प्रबंधनपेशेवर रुझान और समायोजन

ये जितने भी सब्जेक्ट ऊपर बताये गए है ये सारे 3 साल में इनको क्षात्रा को पढ़ाया जाता है और जब सारे के सारे सब्जेक्ट पुरे होने वाले होते है यानी की Last Year के बाद 6 महीने  internship इंटर्नशिप करायी जाती है.

इसलिए इसको अंत के तीसरे साल में सामिल किया है जिससे बच्चो को किताबी नॉलेज के साथ-साथ experience भी होना चाहिए इसलिए 6 महीने Practise करायी जाती है.

इससे ये पता चलता है की बच्चो ने अब तब जो भी 3 साल की अवधि में सिखा है वह उन चीजो को अच्छे से अपने सामने और अपने हाथो से कर पाते है की नहीं, जिससे उनको बाकायदा सिखाया भी जाता है.

जीएनएम के फॉर्म कहां से और कैसे भरे जा रहे हैं GNM Form Online कैसे भरें?

जीएनएम का फॉर्म आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से भर सकते है ऑफलाइन आप कॉलेज में जाकर GNM का फॉर्म भर सकते है और दूसरा तरीका Online से भर सकते है.

यह फॉर्म भरने के की एक फिक्स तारीख होती है दिए गए तारीख से पहले आपको जीएनएम का फॉर्म भरना होता है GNM Nursing Admission Form 2021 First week of August 2021 Last Date: Second week of September 2021 है. (karnataka GNM)

वाही kerala GNM की Date:  Last week of August 2021 Last Date: Second week of September 2021 है GNM Online Form भरने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते है GNM Online Admission Form

आप यहाँ से ई-मित्र से ई फॉर्म भर सकते है जिसमे General, OBC, MBC, EWS, वाले के लिए 200 रुपये जामा करने होते होते है वाही SC, और ST को मात्र 100 रुपये ही जामा करने होते है.

GNM Course की फीस कितनी होती है GNM Course Fees Hindi

ये Depend करता है College पर की आप कौन से कॉलेज से GNM करना चाहते है Private या Government College से क्योकि दोनों के जो GNM Course Fees है.

वह अलग-अलग होती है Government College में Yearly GNM Fees 180 रुपये से 120 रुपये होती है जबकि Private GNM College में बहुत ही ज्यादा High Yearly Fees होती है.

जो की अलग-अलग GNM Private College पर निर्भर करती है जिसमे 70,000 से 80,000/- रुपये तक सालाना फीस होती है जो कॉलेज पर निर्भर करता है इससे ज्यादा भी हो सकती है.

अगर वाही बात पूरा कोर्स Complete Course की करे यानी की 3 साल की तो Government College में 3 साल के 560 ₹ और Private College में 3 साल की फीस 2 Lakh से 3 Lakh तक लगती हैइसके आलावा कुछ अन्य शुल्क भी देने पड़ सकते है प्राइवेट GNM कॉलेज में,

जीएनएम की काउंसलिंग कैसे होती है?

GNM काउंसिलिंग का सारा फंडा आपके 12th पर निर्भर करता है क्योकि यही आपकी gnm की पहली सीधी है GNM के लिए 12th आपका बायो से होना अनिवार्य है साथ ही आपके मार्क्स 70-80 % तक होने चाहिए.

क्योकि GNM की काउंसिलिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर बनायीं जाती है आपके 12th में जितने ही अच्छे मार्क्स होंगे आपका उतना ही ज्यादा फायदा होने वाला है क्योकि अधिकतर मार्क्स वाले क्षात्र को सरकारी कॉलेज दिया जाता है.

GNM काउंसिलिंग के लिए कम से कम फीस 180 rupaye से 1000 रुपये लग सकते है और जैसे ही आपका एडमिशन हो जाता है तो आपकी पढाई अक्टूबर के महीने से होना चालू हो जाती है.

इसके साथ ही आप अपने पास आवेदन किये गए gnm की फोटो कॉपी अपने पास ही रखे क्योकि आपसे काउंसिलिंग के समय यह कॉपी मांगी जा सकती है साथ ही साथ आपसे आपका आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाती प्रमाण पत्र, होना अनिवार्य है.

जीएनएम कोर्स करने के बाद रोजगार के अवसर

आप किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में रजिस्टर्ड नर्स बन सकते है साथ ही आपको विदेशो में भी रोजगार मिलने के अवसर बढ़ जाते है वैसे भी ऐसे बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल है जहा योग्य नर्स की बहु मांग रहती है.

आप वहा पर भी जॉब कर सकते है इसके साथ आप हेल्थ सेंटर, सरकारी हॉस्पिटल ,एनजीओस(NGOs),,प्राइवेट हॉस्पिटल या क्लीनिक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स, गवर्नमेंट डिस्पेंसरीस ,नर्सिंग होम्स आदि में आप किसी भी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

GNM की Salary कितनी होती है

आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते है तो आपको मासिक वेतन 10 से 20 हजार तक मिल सकता है किन्तु वाही आप की जॉब किसी सरकारी हॉस्पिटल में लग जाती है तो आपकी मासिक वेतन बढ़ जारी है जिसमे आपको 70 से 80 हजार मासिक वेतन आपको मिल सकता है.

नर्स बनाने के लिए GNM करना जरुरी है?

जी है GNM एक Nursing Course आप इस कोर्स को करने के बाद नर्स बन सकते है Nurse की पूरी जानकारी के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें. नर्स कैसे बने?

GNM कितने साल का कोर्स है?

GNM 3.6 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 महीने का Internship सामिल होता है जिसमे क्षात्रा को Live कोर्स सिखाया जाता है.

GNM का फुल फॉर्म क्या है?

GNM का फुल फॉर्म है General Nursing Midwifery जिसका हिंदी में मतलव है सामान्य नर्सिंग दाई,

GNM के लिए 12th में कितने परसेंट मार्क्स की जरुरत है?

GNM का कोर्स करने के लिए आपको 12th में 40 से 50 percent Marks की जरुरत होती है और इसके साथ आपका 12th में Science के साथ Bio होना अनिवार्य है.

GNM Course करने के लिए Minimum कितनी Age होनी चाहिए?

GNM में Admission के लिए कम से कम 17 साल की आवेदन कर्ता की उम्र होनी चाहिए, और अधिकतम उम्र 35 साल तक होनी चाहिए अगर इससे जयादा है तो आप GNM के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.

> Doctore कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख GNM Course कैसे होता है? (What is GNM In Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से जीएनएम GNM क्या है कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved