नर्स कैसे बनें-How to become a Nurse doctor in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

क्या आप नर्स कैसे बनें? सवाल का जवाब ढूंड रहे है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है जहाँ पर हम जानेंगे की नर्स कैसे बने , नर्स बनने की योग्यता,सैलरी और भी नर्स से जुडी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है.

अगर आप एक क्षात्र या फिर क्षात्रा है और आगे जाकर नर्स बनना चाहते है किन्तु आपको समझ नहीं आ रहा है की नर्स बनाने के लिए हमको क्या करना पड़ेगा, नर्स बनाने के लिए डिग्री क्या होनी चाहिए.

और भी नर्स से जुड़े बहुत सारे सवाल आपके mind में आ रहे होंगे, क्योकि हर एक क्षात्र का अपना सपना होता है की अपनी एजुकेशन लाइफ को पूरा करके एक एक सभ्य और खुशहाल जीवन व्यतीत करें.

एक खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए आपको भली भाति पूर्वक मालूम होगा की खुशहाल जीवन जीने के लिए एक अच्छी नौकरी का होना बहुत जरुरी है.

वाही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनका बजपन से ही अपने सपने को पूरा करने का एक जूनून सा उनके ऊपर सवार होता है वह नहीं देखते है की जिस फिल्ड में वह जाना चाहते है उसमे पैसे है की नहीं.

बस उनको अपने achievement को किसी भी तरह पूरा करने की एक अलग ही चाह होती है अगर आप की भी चाह नर्स बनने की है और बीमार लोगो की सेवा करने की है.

तो आपके सोच बहुत ही अच्छी है एक नर्स ही होती है जो अपने मरीज को मरीज के नजर से नहीं अपने परिवार देखती है और उसकी सेवा करती है चाहे रोगी कितनी भी नाजुक स्थिति में क्यों न हो कैसा भी हो,

उसकी सेवा करने में यह दिन और रात एक कर देती है और समय-समय पर उनका ख्याल और दावा पानी देती रहती है यानी की उनका बराबर ख्याल रखती है जब तक की रोगी स्वस्थ न हो जाएँ.

अगर आप इस फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है किन्तु आपको नर्स डॉक्टर कैसे बनें इसके बारे आपको कुछ जानकारी नहीं है जैसे नर्स बनने का प्रोसेस क्या होता है? How to become a Nurse in Hind?

नर्स की सैलरी कितनी होती है? नर्स बनने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन की जरुरत होती है? नर्स का एग्जाम कैसे दिया जाता है ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है तो आईये जान लेते है.

नर्स क्या होती है?

नर्स (Nurse) जिसको शुश्रूषा के नाम से भी जाना जाता है शुश्रूषा यानी की अस्वस्थ रोगी की देख भाल करने वाला, जो की हिंदी शब्द है जिसका अंग्रेजी शब्द नर्स है.

अक्सर हॉस्पिटल में नर्स को देखा जाता है इनका काम हॉस्पिटल में आये हुए रोगियों की अच्छी प्रकार से देख भाल करना उनके पोषण युक्त जो भी खद्य पदार्थ होते है उन खद्य पदार्थ को रोगियों के लिए हाजिर करना ,

समय समय से अस्पताल में उपस्थित नवजात शिशु, या रोगी को दावा देना और उनकी देख भाल करना यह सारा काम एक नर्स का होता है अक्सर इस काम में स्त्रियों की अहम् भूमिका देखने को मिलती है.

यह भले भी डॉक्टर से नीचे होते है लेकिन इनकी रोगियों के प्रति बहुत ही प्रेम भावना होती है क्योकि यह रोगियों के दर्द को अपना दर्द समझ कर उनकी उनकी देख भाल करती है जिससे रोगी जल्दी स्वस्थ हो सके.

नर्स एक ऐसा शब्द है जिसको बहुत समय पहले से जाना जाता है आप में से बहुत से लोग होंगे जो की नर्स को बहुत ही अच्छी तरह से जानते है होंगे क्योकि अस्पताल में उनको कई बार देखा भी जाता है.

लेकिन क्या आपको मालूम है की दुनिया की पहली नर्स कौन थी बहुत ही कम लोगो को इस सवाल का जवाब पता होगा, अगर आपको नहीं मालूम है तो मैं आपको बता देता हूँ.

दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल इनको ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जाना जाता है ऐसा इस लिए क्योकि पहले के ज़माने में जादा लाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी.

कुछ राजाओ के पास उस समय लैंप हुआ करता था जब भी कोई युद्ध हुआ करता था और उस युद्ध में घायल हुए सैनिको की मलहम पट्टी के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगेल: द लेडी विद द लैंप को बुलाया जाता था.

उस समय राजा के तरफ से उनके लिए एक स्पेसल लैंप बनवाया गया था जब कोई बात होती थी तो वह लैंप “दीपक” के साथ ही जाया करती थी इस लिए उनकोद लेडी विद द लैंप से जाना जाता है.

नर्स का काम क्या होता हैं?

नर्स का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है आपने देखा होगा जितने भी हॉस्पिटल होते है उनमे नर्स जरुर होते है क्योकि बिना नर्स के हॉस्पिटल नहीं चल सकता है.

नर्स हॉस्पिटल का एक स्टाफ होता है जिनका यह काम होता है की हॉस्पिटल में जितने भी शिशु या मरीज है देख भाल करना, उनको समय-समय से दावा देना,

यदि मरीज किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इस बात को सबसे पहले डॉक्टर को बताना, यानी की हॉस्पिटल में उपस्थित जितने भी मरीज होते है उनकी देख भाल का सारा काम नर्स के द्वारा ही किया जाता है.

जब से मरीज हॉस्पिटल में Admit होता है और उसके Discharge होने तक की उनके देख भाल की पूरी जिम्मेदारी नर्स के ऊपर होती है तो आप समझ गए होंगे की Nurse Kya Hai?

Nursing ( नर्स )बननें की योग्यता पाठ्यक्रम और Qualification

अगर आप नर्स या (Registered Nurse) RN बनना चाहते है तो आपको 10 + 2 पास करने के बाद विज्ञान वर्ग के क्षात्रा के लिए GNM (  General Nursing and Midwifery ) में डिप्लोमा करना अति आवश्यक है.

वही अगर आप विज्ञान में BSC नर्सिंग स्नातक की डिग्री लिए हुए है तो आपको आपको GNM करने की कोई आवश्कता नहीं है किन्तु यदि आप सरकारी कॉलेज BSC Nursing करना चाहते है.

तो आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम देना जरुरी है और इसको पास करना भी जरुरी है वही प्राइवेट कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देने की आपको आवश्कता नहीं है आपका डायरेक्ट मेरिट के आधार पर आपका Admission हो जाता है.

Advertisements

कई कॉलेजो में ऐसा भी होता है जो क्षात्र BSC Nursing किये हुए होते है उनको बेसिक पोस्ट प्रमाणन प्राप्त करने हेतु और इनको नर्सिंग से जुडी और भी जानकारी से अवगत कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में भेजा जाता है.

और उनको अलग अलग ग्रुप से जुडी जानकारी दी जाती है जैसे हृदय और वक्ष नर्सिंग, क्रिटिकल केयर नर्सिंग, ऑन्कोलॉजी नर्सिंग, न्यूरोसाइंसेस नर्सिंग, नेफ्रो-यूरोलॉजी नर्सिंग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी नर्सिंग या प्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग जैसी ट्रेनिंग दी जाती है.

वही नर्सिंग पाठ्यक्रम में डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम अलग होते है जिनमे सामिल है जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ 10 + 2 है.

वही जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ( जीएनएम ) में पाठ्यक्रम 10 + 2 से डिप्लोमा तक जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रशायन विज्ञान जैसे पाठ्यक्रम को विस्तार पूर्वक पढाया जाता है.

नर्स कैसे बनें?

nurse kaise bane  नर्स
nurse kaise bane

आपका कोई भी Dream हो उसको पूरा करने के लिए हमको शुरू से ही काफी मेहनत करनी होती है क्योकि ऐसे ही सपने साकार नहीं होते है रही बात नर्स बनने की तो आपको नर्स बनने से पहले नर्स के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी होती है.

क्योकि आप जिस काम को करना चाहते है उस काम के बारे में आपको जब तक पूरी जानकारी नहीं होती है तब तक आप उस काम को पूरा नहीं कर पाते है.

उसके लिए हमको सिखाना बहुत जरुरी होता है रही बात नर्स बनने की तो आपको नर्स कैसे बनें इसकी जानकरी आपको शुरुआत से ही होनी चाहिए, की नर्स बनने की डिग्री क्या होती है.

नर्स बनने के लिए 10th में कौन से विषय का चयन करें, नर्सिंग कोर्स कैसे करें, यानी की नर्स कैसे बना जाता है इसके बारे में आपको शुरुआत से लेकर अंत तक की जानकारी होनी चाहिए, तब जाकर आप नर्स बन सकते/सकती है.

Nursing के Course / नर्स का कोर्स

नर्स बनने के लिए मुख्य रूप से तीन कोर्स होते है जो की भारत में कराये जाते है क्षात्र अपने रूचि के अनसार किसी भी कोर्स को कर सकता है जो की कुछ इस प्रकार से है.

  1. बीएससी नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग)
  2. जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
  3. एएनएम ( Auxiliary Nurse Midwife/ health Worker )

1. B.Sc Nursing Course क्या हैं?

यह ई स्नातक पाठ्यक्रम है जो की इंडिया के नर्सिंग कॉलेज में कराया जाता है इस कोर्स को करने के लिए 10 + 2 में साइंस बायो से होना जरुरी है यह कोर्स मुख्य रूप से 4 वर्ष के लिए होता है.

इन चार वर्ष के अन्दर आपको नर्सिंग से जुड़े सारी कला का अभ्यास सुचारू रूप से कराया जाता है इस कोर्स में बताया जाता है की रोगी के साथ कैसे पेश आना है और नर्सिंग से जुडी सारे पहलुओ के बारे में सिखाया जाता है.

आज के समय में B.Sc Nursing Course Fee चार वर्षो में 19,000 – 2,20,000 तक होती है यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है इससे कम भी हो सकती है

इस नर्सिंग कोर्स में छमाही यानी 6 महीने पर परीक्षाएं होती है बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपको 10 + 2 में 45% से 50% अंक होने चाहिए तब आप B.Sc Nursing course में Admission के लिए योग्य होते है अन्यथा नहीं.

अगर आप बीएससी नर्सिंग में उत्तीर्ण हो जाते है तो आपको अस्पताल, नर्सिंग होम, औद्योगिक घरानों, रक्षा सेवाओं, आदि जैसी जगहों पर आपकी पोस्टिंग के लिए भेजा जाता है.

2. GNM (General Nursing and Midwifery) क्या हैं?

यह कोर्स डिप्लोमा स्तर का कोर्स है यह कोर्स उन क्षात्रों के लिए है जो Clinical nursing में अपना करियर बनाना चाहते है Clinical nursing में क्षत्रों के सिखाया जाता है की कैसे आपको रोगी के साथ पेश आना है.

उनको कैसे संभाला जाता है सब विश्वविद्यालय के अपने भिन्न भिन्न नियम होते है कुछ विश्वविद्यालय अपने क्षात्रों के पाठ्यक्रम के अंत में इंटर्नशिप  करते है यानी की प्रशिक्षण जिसमे सिखाया जाता है की आपको रोगी के साथ कैसा व्यवहार करना है.

GNM के लिए क्षात्रो को 10 + 2 में विज्ञान विषय के साथ 50% अंक होना जरुरी है यदि आप 10 + 2 में पढ़ रहे है General Nursing and Midwifery ( GNM ) करना चाहते है तो आपको 10 + 2 में 50% अंक लेन ही होंगे.

बता दे की GNM में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होती है प्रवेश नेले के बाद यह कोर्स पुरे 3.5 वर्ष का होता है और हर वर्ष सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर परिक्षाए होती है ये सारी चीजे जब आप भली पूर्वक सिख जाते है तब आपको इस क्षेत्र में डिप्लोमा प्रदान किया जाता है.

अगर आप GNM के कोर्स में उत्तीर्ण हो जाते है तो आपको अस्पताल, नर्सिंग होम, विश्वविद्यालय आदि जगहों पर आपको रोजगार मिलता है जिसमे कुछ इस प्रकार की रोजगार सूचि होती है नैदानिक ​​नर्स विशेषज्ञ, कानूनी नर्स सलाहकार, फोरेंसिक नर्सिंग.

वाही अगर आप एससी / एसटी उम्मीदवार है तो आपको 5% तक की छुट भी मिल जाती है.

3. About Auxiliary Nursing and Midwifery (ANM) क्या हैं?

About Auxiliary Nursing and Midwifery (ANM) यानी सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी  यह एक प्रमाण स्तर पर मेडिकल के क्षेत्र में कोर्स है इस कोर्स के पाठ्यक्रम में चिकित्सा, समाज में कैसे चिकित्सा प्रदान की जाती है,

पाठ्यक्रम चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र और परिवारों, व्यक्तियों, समाज के लिए चिकित्सा सहायक प्रदान करने और जीवन की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक उपायों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है.

इसके साथ ही साथ नवजात शिशु और उनकी माँ की कैसे देख भाल करते है इसके बारे में सुचारू रूप से बताया जाता है इस कोर्स में में कुछ इस प्रकार की विषय सामिल होती है.

ANM में माइक्रोबायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, सोशियोलॉजी, फंडामेंटल ऑफ नर्सिंग, बिहेवियरल साइंस और फ़र्स्ट एड जिनके बारे में विस्तार पूर्वक अध्यान कराया जाता है.

ANM को 10+2 में 50% से उत्तीर्ण हुए क्षात्र ही कर सकते है वही अगर आप 10+2 पास भी है किंतु आपके 50% अंक नही है इसके साथ अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 के बीच में होनी चाहिए अगर इससे कम है तो आप ANM नही कर सकते है.

ANM पूरे 2 साल का कोर्स होता है और इस दो साल में एम्स नर्सिंग, NIPER, JIPMER नर्सिंग जैसी परीक्षाएं होती है जिनको आपको पास करना होता है वही इस कोर्स की वार्षिक फि 30,000 से 1,76000 pay करनी होती हैं.

इस नर्सिंग कोर्स को यदि आप अच्छी तरह से पूरा का लेते हो तो आपको सरकारी / निजी अस्पताल, वृद्धाश्रम, रक्षा अस्पताल, नर्सिंग होम जैसी जगहों पर आप नर्स की जॉब कर सकते है.

सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती हैं?

स्टाफ नर्स के वेतन की बात करें तो इनका वेतन सातवें वेतन आयोग के लगाने के बाद स्तर 7 पर नियुक्त नर्स का वेतन प्रति माह 74,900 रुपए तक है वही HRA, TA, नर्स के प्रति माह का वेतन 10,200 हैं.

इसके साथ ही इनको नर्सिंग भत्ता भी सरकार के द्वारा दिया जाता है इनके प्रति माह के वेतन और भत्ते के पैसे को जोड़ने के बाद इनका प्रति माह का वेतन 66,000 के पास हो जाता है.

नर्सिंग की तैयारी कैसे करें?

नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास 10 + 2 की मार्कशीट होनी चाहिए, इसके साथ 12th आपका बायो के साथ होना चाहिए साथ ही साथ 10 + 2 में आपके 50% अंक होने चाहिए.

नर्सिंग के लिए लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 के बीच में होनी चाहिए, इसमें प्रवेश परीक्षा मेरिट के जरिये होती है जो की विश्वविद्यालय करता है यह आके ऊपर निर्भर करता है की आप नर्सिंग के कोर्स में कौन सा कोर्स करना पसंद करते है.

क्योकि ऊपर साफ साफ बताया बताया गया है की नर्सिंग के तीन कोर्स होते है जिनमे है B.Sc Nursing Course, ANM, GNM अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक विषय को चुनकर उसमे अपना करियर बना सकता है.

ये तीनो कोर्स नर्स के ही है किन्तु ये अपने आप में भिन्न है इनकी फी भी अलग है कोर्स पूरा होने की समय अवधि भी अलग है और साथ ही साथ पोस्ट भी अलग है.

नर्सिंग कैरियर संभावनाएँ

दिन पे दिन टेक्नोलॉजी विकशित हो रही है टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ कई सारी अनसुनी बिमारी भी बढती जा रही है तो ऐसे में डॉक्टरी लाइन में नर्सिंग करियर की संभावनाए कई गुना जादा बढ़ जाती है.

क्योकि सरकार भी समय समय पर नर्सिंग की नौकरिया निकालती रहती है और बता दे की आने वाले भविष्य में नर्स की संभावनाए बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाली है.

नुर्सो की मांग भविष्य में 600,000 तक बढ़ने की संभाना है तो आप समझ सकते है की नर्स में आने वाले भविष्य में करियर के कितने सारे संभावनाए है कुछ ऐसी सरकारी और निजी जगह है जहाँ पर आपको नर्स के काम आने वाले भविष्य में मिल सकता है.

  • सरकारी और निजी अस्पताल,
  • निजी अस्पताल,
  • सेनेटोरियम,
  • क्लीनिक,
  • क्रेच,
  • स्कूल,
  • कार्यालय,
  • अनाथालय,
  • वृद्धाश्रम
  • और स्वास्थ्य मुद्दों पर काम करने वाले एनजीओ

दुनिया की पहली नर्स कौन है?

दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल इनको ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जाना जाता है इनके जन्मदिन पर नर्स दे भी मनाया जाता है फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सिंग कको एक आधुनिक रूप दिया,

सबसे पहले संक्रामक रोगों के Data Jutan इनकी पहल है.

नर्स का काम क्या होता है?

नर्स का काम बीमार लोगो की देख भाल करना है इसके साथ ही नवजात शिशु और उसके माँ का भी ख्याल रखना एक नर्स का काम होता है हॉस्पिटल में उपस्थित रोगी को किसी भी तरह की परेशानी न हो,

उसके लिए यह दिन रात एक करके काम करती है इसलिए इनका काम बहुत ही जिम्मेदारी भार होता है रोगी को कब दावा देनी है उसको किस जिच की जरुरत है यह सारी जानकारी नर्स को ही होती है.

ANM और GNM में क्या अंतर है?

ANM का पूरा नाम “Auxiliary Nursing Midwifery” सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी और GNM का पूरा नाम “General Nursing and Midwifery” जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है.

General Nursing and Midwifery में एक दाई का काम दिया जाता है यह नर्स वार्ड में सभी काम इनको करना पड़ता है सामान्य रूप से इनको नर्स कह सकते है.

जबकि Auxiliary Nursing Midwifery में अस्पताल के वरदो में जादा कुछ करने करने की अवस्कता नहीं होती है इनको खास कर एमसीएच केंद्रों (मैटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ केयर) में पाया जाता है.

अगर इनकी सैलरी की बात करे तो ANM से GNM की सैलरी High होती है तो ये थे ANM और GNM के बीच का अन्तर,

नर्स का कोर्स कितने साल का होता है?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है किआप कौन सा नर्स का कोर्स करना पसंद करते है नर्सिंग कोर्स में तीन कोर्स मुख्या रूप से आते है

  • B.Sc Nursing Course
  • GNM
  • ANM

यदि आप नर्स बनने के लिए B.Sc Nursing Course का चुनाव करते है तो यह कोर्स पुरे 4 का होता है जिसमे से छमाही परिक्षए होती है वाही GNM 3.5 साल का कोर्स होता है जिनमे सेमेस्टर के आधार पर परिक्षए होती है.

और About Auxiliary Nursing and Midwifery (ANM) में NIPER, JIPMER नर्सिंग जैसी परीक्षाएं होती है यह कोर्स 2 साल का होता है इन तीनो कोर्स की फी भी अगल अलग होती है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख नर्स की तैयारी कैसे करें? ( Nurse Kaise Bane) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से नर्स कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved