Entrepreneur Skills in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Entrepreneur Skills-Business करना कोई आसान काम नहीं है अगर यह इतना आसान रहता तो जितने लोग न्यू बिज़नस स्टार्ट करते है उनका बिज़नस पहली बार ही चल पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं होता है 100 में से 79% लोगो अपने बिज़नस में फ़ैल हो जाते है वजह है की वह बिना कुछ इस बिजनेस के बारे में सोचे समझे उसमे पैसा लगा देते है क्योंकि उनको लगता है की यह बिजनेस चलेगा तो चलेगा, लेकिन वह चलता नही है क्योंकि वह उनको लगता है को वह बिजनेस चलेगा, और जो 21% लोग बिजनेस में सक्सेस हो जाते है.

entrepreneur skills in hindi
Entrepreneur Skills

या तो वह खानदानी बिजनेसमैन हो या तो उनकी बिजनेस के बारे में अच्छी समझ हो और यह समझ आती है एक Entrepreneur Skills से और यह स्किल हर एक बिजनेस मैन के लिए जरूरी है अगर आप अपने बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आपको उद्यमी कौशल का प्रशिक्षण से होकर गुजरना होगा यानी आपको यह स्किल आनी चाहिए, और यह स्किल कैसे आएगी इसकी विस्तार से जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गई है तो आइए जानते है What is Entrepreneur Skills in Hindi?

Entrepreneur Skills क्या है

Entrepreneur Skills काफी सारी स्किल्स को मिलकर बनती है जैसे समय का सही उपयोग, व्यवसाय का सही प्रबंध,रचनात्मक सोच , समस्या का समाधान और भी कई कौशल इसमें शामिल है यह एक ऐसी स्किल है की जिसके जरिये एक मानव कई नौकरी भूमिकाओं और उद्योगों में लागू कर सकते हैं ये उद्यमी कौशल नवाचार, व्यवसाय विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं यह कौशल व्यापार करने के हर एक क्षेत्र में काफी उपयोगी सावित होती है.

Entrepreneur कौन होता है

Entrepreneur एक Startup को बोला जाता है जब एक व्यक्ति कोई नया बिज़नस शुरू करता है तो उसके इस शुरुआत को इंटरप्रेन्योर के नाम से जाना जाता है एक इंटरप्रेन्योर व्यवसाय के हर एक कड़ी को बहुत ही अच्छे से समझने का कौशल उसके अंदर होता है वह किसी भी परिस्थिति में डरता नहीं बल्कि विकत घडी का डट के सामना करता है और अपने टीम को हमेशा सकारत्मक शक्ति से बंधे रखता है जिससे उनके Employee काम को ओंर भी अच्छे से और पूरी ईमानदारी के साथ काम को पूरा करे.

उद्यमिता (entrepreneurship) क्या हैं

उद्यमिता (Entrepreneurship) मूल्य का सृजन या निष्कर्षण है इस परिभाषा के साथ, उद्यमिता को परिवर्तन के रूप में देखा जाता है, आम तौर पर एक व्यवसाय शुरू करने में आम तौर पर सामने आने वाले जोखिम से परे जोखिम होता है, जिसमें केवल आर्थिक मूल्यों के अलावा अन्य मूल्य शामिल हो सकते हैं Entrepreneurship को स्पस्ट शब्दों में कहे तो यह उसको कहते है जब कोई व्यक्ति कोई व्यवसाय की शुरुआत करता है तो वह बहुत सारे जोखिम को एक साथ लेकर उस बिज़नस में सफल होने के विश्वास से उस काम को शुरू करता है क्योकि उसमे मूल्य के आलावा और भी काफी सारे जोखिम सामिल होते है.

एक सफल उधमि के गुण (Qualities of successful entrepreneur in Hindi) 

एक व्यक्ति के अंदर ऐसे बहुत सी अच्छी क्वालिटी छुपी होती है जो उसको एक आम आदमी से एक खाश आदमी बना देती है यह गुण हर एक व्यक्ति में होता है क्योकि हर एक व्यक्ति में दूसरो की उपेक्षा कुछ न कुछ कॉमन होता है बस हमको उस अच्छे गुण को पहचानने की जरुरत होती है उसी तरह एक आम आदमी के अंदर कुछ ऐसे गुण होते है जो उनको एक सफल इंटरप्रेन्योर बनाने के मदद करते है कुछ महत्वपूर्ण Entrepreneur Quality को नीचे दर्शाया गया है.

  • सदाचार गुण (Moral ability) का होना जरूरी है क्योंकि अगर उसमे सदाचार गुण होंगे तो अन्य कर्मचारी भी सही ढंग से कार्य करेंगे और अपनी रुचि दिखाने का प्रयास करेंगे l
  • समायोजन (Adjustment) होना जरूरी है जिससे उनमे एकता की भावना नजर आएगी और एक उधम मे एकता उत्पादन मे बहूत ही जरूरी पहलू है l
  • तार्किकता और बोधिक सोच (Reasoning ability and mental ability) समझ का होना अनिवार्य है l क्योंकि कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जहाँ हमे जल्दी और स्पष्ट निर्णय लेना पड़ता है l 
  • एकता और स्पष्ट लक्ष्य (Unity and Obvious goal) भी उधम को एक गति मे लेकर चलते है जिससे उत्पादन की गति मे तेजी आती है क्योकिं जब लक्ष्य एक होतो काम करने की मन लायक कार्य भी सही दिशा में किया जाता हैं l
  • प्रेरित स्व-शुरुआत – एक सेल्फ-स्टार्टर 9-से-5 नौकरी की निकासी के लिए समझौता नहीं करता है। संघर्ष के पहले संकेत पर एक आत्म-स्टार्टर हार नहीं मानता। एक सेल्फ-स्टार्टर चीजों को तब तक बंद नहीं करता जब तक कि बहुत देर न हो जाए। एक सेल्फ-स्टार्टर वह होता है जो बिना पूछे या प्रोत्साहित किए बिना वह करता है जो करने की आवश्यकता होती है। वे अपनी परियोजनाओं पर पहल करते हैं और खुद नेतृत्व करते हैं। वे मानते हैं कि जब चीजें कठिन हो जाती हैं, तो यह एक चुनौती है जो उन्हें एक उद्यमी के रूप में विकसित होने और व्यवसाय को मजबूत बनाने में मदद करती है।
  • आसान रवैया– आपका रवैया काम के प्रति नेक होना चाहिए, वह थोड़े से लाभ के लिए अपने कंपनी या पार्टनर के साथ धोका न करे.
  • सिखाने के लिए उत्सुक– एक असली Entrepreneur वाही होता है जो हमेशा नयी नई तकनिकी को सिखाता रहे और अपने बिज़नस पर अप्लाई करता रहे, क्योकि कोई भी माँ के पेट से सिख कर नहीं आता है इसलिए आप अपने जीवन के किसी भी पड़ाव पर क्यों न हो, यदि आपको आगे बढ़ाना है तो उसके लिए आपको सिखाना ही होगा.
  • मजबूत कार्य नैतिकता – एक सफल Entrepreneur कार्य नैतिकता बहुत ही strict रहती है वह अपने कार्य के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही को बरदास नहीं करता है वह खुद अपने कर्यालय में सबसे पहले पहुचता है और सबसे आखिरी में वह निकलता है यदि कोई कार्य अधुरा है तो वह छुट्टी के दिन भी अपने कर्यालय में दिखाई देते है.

उधमि (entrepreneur) कौशल कितने तरह के हो सकते है

एक Entrepreneur के अंदर काफी स्किल होती है इसलिए उन्हें एक सफल Entrepreneur कहा जाता है नीचे कुछ Entrepreneur Tips बताई जा रही है जो की एक सफल उधमिउ में देखने को मिलती है.

1.जोखिम लेने का कौशल

एक सफल उधमी जोखिम लेने से काफी भी नहीं घबराता है क्योकि वह जनता है की यह बिज़नस है जब तक हम बिज़नस में कुछ नया नहीं करेंगे तब तक हम अपने इस बिज़नस को आगे नही बढ़ा सकते है और बिज़नस में कुछ नया करने के लिए उन्हें जोखिम उठाना ही पड़ता है यदि वह उसमे फ़ैल भी हो जाते है तो वह यह सोचकर निराश नहीं होते है की मैं अपने इस काम में फ़ैल हो गया बल्कि वह यह सोचते है की मैंने कोशिश की और कहाँ पर मुझसे गलती हुयी है उसको मुझे सुधारना पड़ेगा, तब मैं इस काम को सही तरीके से कर पाउँगा.

2.Networking skills

यदि कोई इंटरप्रेन्योर ऐसा है जिसका काम नेटवर्किंग है तो ऐसे में उसके पास ऐसी स्किल होनी चाहिए जिससे वह लोगो को अपने ओर आकर्षित कर सके जिससे वह अपने नेवोर्क टीम को बढ़ा सके, एक ठोस नेटवर्क के माध्यम से, वे अपने विचारों को निधि देने के लिए पेशेवरों से मिल सकते हैं, पेशेवर व्यावसायिक विशेषज्ञता तक पहुंच सकते हैं और अपने नए उद्यम या विचार पर प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं.

3.Critical thinking skills

एक महत्वपूर्ण सोच बिज़नस में काफी ज्यादा उपयोगी होती है यदि आप बिज़नस मैन है तो आपमे भी Critical Thinking का होना अतिआवश्यक है, यह आपके हर एक तर्क पूर्ण निर्णय लेने में काफी काम आता है जिससे बिज़नस आगे जा सके, यह कौशल उद्यमियों को विचारों को तार्किक रूप से जोड़ने, सूचनाओं की जांच करने, तर्कों का मूल्यांकन करने, काम में विसंगतियों को खोजने और जटिल मुद्दों को हल करने में मदद करता है। जानकारी को याद रखने के बजाय, ऐसे उम्मीदवार सार्थक अंतर्दृष्टि निकालने के लिए जानकारी का उपयोग करते हैं.

4.Unique Skills and work

यह तो आप भी मानते होंगे की सब कुछ आदमी को सोच पर निर्भर करता है जैसी जिसकी सोच वैसा उसका अन्य लोगो के साथ में व्यवहार होता है इसलिए आप अपनी सोच को अन्य के मुकाबले काफी प्रभाव शाली और रचनात्मक बनाये जो की बिज़नस में काफी ज्यादा जरुरी है.

Entrepreneur skills को कैसे improve करे

इसको सिखना कोई मुश्किल काम नहीं है नीचे कुछ स्टेप दिए जा जिनको यदि आप फॉलो करते है तो आप इस स्किल को बहुत ही अच्छे से सिख सकते है.

  • अपने उद्योग में समुदायों से जुड़ें
  • बेस्ट इंटरप्रेन्योर पुस्तक सूची बनाएं और पढ़े
  • resilience का अभ्यास करे
  • रिंगफेंस समय तनाव मुक्त करने के लिए
  • अपने सीखने को सक्रिय रखें
  • अपने पारस्परिक कौशल को परिष्कृत करें
  • अन्य उद्यमियों के साथ जुड़ें

उपरोक्त बताएं गए स्टेप्स को यदि आप फॉलो करते है तो देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपकी Entrepreneur Skills पहले से काफी ज्यादा Improve हो चुकी है.

Entrepreneur skill के क्या फ़ायदे है

Entrepreneur Skills काफी ज्यादा जरुरी है यह नए बाजारों में उतार चढाव की समझ और कच्चे माल की सेवाओं और प्रौद्योगिकी के रूप में विकसित करने में सक्षम बनाती है इतना ही नहीं यह उच्च आय कैसे अर्जित की जाय और इस पर कर को कैसे बचाया जाय इसकी पूरी जानकरी entrepreneur skills से ही आती है जिससे आत्मनिर्भर में काफी बढ़ोतरी होती है और नए नए रोजगार के श्रोत बनते जाते है.

Entrepreneur Skills हमें सीखाती है की कैसे एक कर्ज में दूबे व्यवसाय को निकला जाय और इसमें क्या सुधार किये जाय जिससे वह चल पड़े, इसमें आप अपने टीम का भी निर्णय ले सकते है क्योकि किसके पास कैसा उपाय है यह कोई नहीं जानता है यदि आपको लगता है की इस व्यक्ति से मुझे बिज़नस के बारे में राय लेनी चाहिए तो आप बिना की झिझक के उस व्यक्ति से जरुर राय ले चाहे वह आपका Employee ही क्यों न हो.

entrepreneur skills class 10th in Hindi

जैसा की हमने बताया यह स्किल्स हर एक फील्ड में काम आती है ठीक इसी प्रकार से इस स्किल का सदउपयोग कर सकते है और अपनी पढ़ने की शक्ति को एक नयी दिशा दे सकते है तो आईये जानते है Student के लिए Entrepreneur कितनी जरुरी है.

10th Student को कड़ी मेहनत

बिना मेहनत के तो आप खाना भी अपने मुंह में नहीं डाल सकते है इसलिए हर एक क्षात्र को अपने पढाई के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, इसलिए हर एक Entrepreneur स्टूडेंट को आप देखेंगे की वह अपना अधिकतर समय स्कूल के काम को समाप्त करने में और और नई-नई चीजे सिखाने के लिए उत्सुक रहता है.

Optimism

क्षात्र की कड़ी मेहनत और उसकी लगन ही उसको एक दिन उन्नति के रास्ते में काफी आगे ले जाने में मदद करती है क्योकि उनकी सोच अपने काम यानी पढाई के प्रति सकारत्मक रहती है जिसका फल उनको मिलता है.

Independence

एक उद्यमी आत्मविश्वासी होते हैं वह अपने काम को काफी विश्वास और निष्ठा के साथ करते है क्योकि उनको मालूम होता है की मैं अपनी पढाई को इस प्रकार से करूँगा तो सफल हो पाउँगा.

Energetic

उर्जा हर एक क्षेत्र में एक नयी दिशा देने के लिए काम में लायी जाती है ठीक उसी प्रकार से एक उर्जावान व्यक्ति या क्षात्र भी होता है उसके अंदर पढाई करने के लिए इतनी उर्जा भरी होती है की वह अन्य बच्चो के जैसे पढाई से बहाने नहीं करता है और वह हमेशा अपना दिल, दीमाक पढाई के आलवा अन्य फालतू कार्यो में नहीं लगता है.

Self-confident

आत्मविश्वास काफी ज्यादा जरुरी होता है यदि आपको अपने ऊपर विश्वास ही न रहे तो आप किसी भी फिल्ड में काफी भी सक्सेस नहीं हो सकते है इसलिए हर एक Student में Self-Confidence का होना काफी जरुरी है यदि आप एक अध्यापक है तो आपका यह फर्ज बनता है की कैसे हर एक बच्चे को सही मार्गदर्शन कराया जाय, क्योकि एक बुद्धिमान क्षात्र को तो कोई भी पढ़ा सकता है लेकिन एक अध्यापक का फ़र्ज़ होता है की वह कमजोर बच्चो को भी पढ़ाने में सफल टीचर बन पाए, जिससे हर एक बच्चे में Self-confidenc आ सके.

यह आपको पसंद आ सकता है..

आज आपने क्या सीखा?

आपको यह लेख What is Entrepreneur Skills in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Entrepreneur Skills क्या है, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved