Interpersonal Skills Meaning in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

हमारा स्वभाव हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डालता है और यह स्वभाव हमारे चरित्र से निकल कर आता है जो कही न कही बचपन से ही हमारे अंदर Develop होता चला आता है और अंत में यह हमारे Skills में परिवर्तन हो जाता है जो हर व्यक्ति की अपनी अलग-अलग स्किल होती है किसी की Soft Skills होती है तो किसी की Hard Skills होती है यह दोनों ही कौशल है किन्तु दोनों के कार्य भिन्न है और आम जीवन में Soft Skill काफी फायदेमंद सवित होती है और इन्ही के साथ एक स्किल्स ओर आती है जिसको Interpersonal Skills कहते है.

interpersonal skills

जो की दैनिक जीवन में काफी जरूरी होता है यह स्किल आपके पूरे व्यवहार का विवरण दुसरे व्यक्ति के सामने रखती है और इसी Skills के कारण अन्य लोगो के नजर में हमारी छाप बनती है यह अलग बात है की दुसरे आपके बारे में क्या सोच रहे है किन्तु आपके बारे में उनकी सोच का जैसा भी नजरिया होता है यह आपके व्यवहार से ही होकर जाता है जिसको हम इंटरपर्सनल स्किल के नाम से जानते है तो आईये इसको विस्तार से समझते है और जानते है की What is interpersonal Skills in Hindi

Interpersonal Skills क्या है

Interpersonal Skills आपके अंदर छुपी हुयी आपकी आदत है जो हमारे आस पास के वातावरण के हिसाब से बनती जाती है जिसको आप अपना Behaviour भी कह सकते है यह कौशल हमको बिना बोले ही हमारे चरित्र का विवरण दूसरो के सामने रखता है यानी की हमारा बात करने का ढंग, कपडे पहनने का ढंग, चलने का ढंग और भी कई सारी ऐसी Skills होती है जो हमारे चरित्र का परिचय बिना कहे ही दूसरो को देती है जिसको हम Interpersonal Skills के नाम से जानते है.

जब हम किसी से बात करते है तो और वह हमारी बात से सहमत होता है तो यह सब कुछ आपकी पारस्परिक कौशल (Interpersonal Skills) के द्वारा ही होता है यह एक ऐसी जादुई स्किल है जो आपको हर समय परिस्थिति के अनुकूल ही रियेक्ट करती है जैसे जब हम आपने दोस्तों के साथ रहते है तो उस समय हम उनसे कुछ भी बातें कर सकते है बिना किसी झिझक और डर के किन्तु जब हम अपने बड़ो या अपने माता पिता के साथ होते है तो ऐसे कुछ बातें सोचने का ख्याल तक हमारे मन में नहीं आता है.

उपरोक्त बातें हर किसी पर लागू नहीं होती है ऐसा इसलिए क्योकि जिस व्यक्ति की Interpersonal Skills Strong होती है उनकी सोचने की क्षमता अन्य व्यक्ति से कई गुना जादा होती है और वही जो व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे कही भी किसी के सामने भी कुछ भी बोल देता है तो उसकी इंटरपर्सनल स्किल काफी कम होती है जो उससे ऐसा काम करवाती है.

Interpersonal Skills क्यों जरूरी होती हैं

आप इस बात से सहमत होंगे की जीवन में वह ही आदमी आगे बढ़ता है जो मेहनत करता है यहाँ पर कई सारे लोगो का जवाब हाँ में ही होगा, लेकिन मैं कहता हूँ की ऐसा नहीं है मेरा यह कहने का मतलब नहीं है की आप अपने जीवन में बिना काम किये ही आगे बढ़ सकते है बल्कि यह है आप काम करिए किन्तु वह काम नहीं करिए जो इस दुनिया के 80% लोग करते है.

जिसको हम Hoard Work के नाम से जानते है और ऐसे ही लोग अपने जीवन में काफी पीछे रह जाते है ऐसा नहीं है की वह अपना काम ईमानदारी से नहीं करते है वह अपना काम पूरी ईमानदारी से ही करते है लेकिन अपने गले से नीचे के हिस्से से, इसलिए वह अपने जीवन में सफल इंसान नहीं बन पाते है और वही दूसरी ओर जो लोग अपने गले से उपरी हिस्से यानी की दीमाक से काम करते है वह एक अच्छा जीवन ब्यातित करते है क्योकि वह कठोर परिश्रम की जगह बुद्धिमान काम करते है.

जो की संभव है Interpersonal Skills के द्वारा, ऐसा नही है की आप स्मार्ट वर्क नहीं कर सकते है आप कर सकते है लेकिन आप करना नहीं चाहते है क्योकि क्योकि आपको दीमाक लगाकर पैसा कमाने से अच्छा है की हम अपना वही Hoard Working करे, बहुत से लोग ऐसा इसलिए करते है की उनको डर लगता है क्योकि वह वित्तीय जोखिम नहीं लेना चाहते है जिससे उनका Mind एक ही Direction में बाधा रहता है और उनकी Interpersonal Skills Improve नहीं होती है.

यह स्किल दुनिया के हर एक मानव के लिए जरुरी है क्योकि यह स्किल्स हर एक फिल्ड में काम करती है चाहे आप Students हो, वकील हो, राजगीर हो, सफाई करने वाले हो, या जो भी क्योकि Interpersonal Skills का हर एक Filed में अच्छे प्रदर्शन के लिए इसका होना जरुरी है.

5 Most Used Interpersonal Skills in Hindi

हमारे जीवन में 5 जगहों पर इसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

1.Emotional Intelligence

Interpersonal Skills का हमारे Emotional में काफी ज्यादा योगदान रहता है क्योकि मानव जीवन में हर हमारी परिस्थितिया कभी भी एक जैसी नहीं होती है जो की जीवन का नियम भी है कई बार तो हमारे सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है जहाँ पर हमारे इमोशनल को कण्ट्रोल कर पाना काफी मुश्किल होता है जिसकी वजह से कई बार हम फ़ैल भी हो जाते है क्योकि कुछ ऐसी जगह होती है जहाँ पर हम न चाहते हुए भी हमको अपनी भावनाओ को अपने कण्ट्रोल में कर के रखना होता है और ऐसी परिस्थिति बिज़नस में कई बार देखने को मिलती है या फिर अपने बॉस के सामने इसलिए हमारे इमोशन को अपने काबू में रखना काफी जरुरी है जो संभव है Interpersonal Skills के द्वारा.

2.Communication

कम्युनिकेशन यानी की संचार जो की जीवन का मूल भूत नियम है यदि हम संचार नहीं करते है तो हम अपनी जीविका को नहीं चला सकते है क्योकि जब हम काम करते है तभी हमको और हमारे परिवार को खाना मिलता है काम कुछ भी हो सकता है क्योकि हर आदमी का अपना अलग काम होता है और इस काम को करने के लिए जो रूल्स होते है उनमे इंटरपर्सनल स्किल का होना जरुरी है जैसे की आप अगर Seles man है तो आपको अपना सामान बेचने के लिए अपने ग्राहक से ऐसे बात करे जिससे वह एक सामान की जगह आपसे 3 या 4 सामान आपसे ले ही ले,

3.Negotiation 

interpersonal skills को प्रभावित करते वाले वाला यह सबसे शक्तिशाली और अधिकतर उपयोग में लाये जाने वाला तरीका है क्योकि हमारे Negotiation यानी बात चीत से ही हमारी छाप दूसरो तक पहुचती है और इसको ओर भी शक्तिशाली बनाने के लिए इंटरपर्सनल स्किल्स का आपमें होना जरुरी है क्योकि जब तक यह आपमें नहीं है आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो वहा पर आपको इसका होना जरुरी ही है क्योकि बात में ही ऐसा जादू होता है जिससे आप दूसरो को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है.

4.Positivity

मानव जिंदगी जो एक जैसी हमेशा नहीं रहती है हमेशा इसमें उथल पुथल होते रहते है कई बार तो ऐसी परिस्थिति आ जाती है जहाँ पर हमको समझ में नहीं आता है की हम अब क्या करे, और जल्दीबाज़ी में फैसला लेते है जो की जल्दीबाज़ी का हर एक फैसला काफी भयानक होता है और ऐसा इसलिए हमारे साथ होता है क्योकि हम लोगो की सुनते है जैसा वह कहते है हम वैसा ही करते है.

और आप तो इस बात को जानते ही होंगे की इस दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग है जो हमको या आपको एक अच्छी राह की ओर ले जाने में हमारी मदद करे, अधिकतर लोग हमको एक गलत राह का चुनाव करने के लिए ही बोलते है यदि हम कुछ अच्छा करने की सोचे या उनसे राय ले तो वह उस काम के बारे में कई सारी Negative बाते बताने लगते है जिससे हम उसके बारे में अधिक सोचे बिना ही उस काम को छोड़ देते है जिससे हमको बाद में काफी पछताना भी पड़ता है.

इसलिए `यदि आपको अपनी Interpersonal Skills का सही उपयोग करके आगे बढ़ाना है तो आप दूसरो की बाते को नजरअंदाज कर दें, लोग क्या कहते है इससे आपको कुछ भी मतलब नहीं होना चाहिए आप बस आपने काम पर ध्यान दो ओर जब आप अपने काम में सफल हो जाते हो तो वही लोग आपकी तारीफ करने लगते है क्योकि इस दुनिया में ऐसे ही लोग रहते है जिससे हमको बचने की जरुरत है और अपनी Positive Thinking के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे,

5.Leadership

जैसा की हमने ऊपर के पैराग्राफ में जाना था की इंटरपर्सनल स्किल हर फिल्ड में काम आती है क्योकि यह आपकी सोच का एक चालक हिस्सा मान सकते है जो हर एक फैसले बिलकुल सही लेता है इसिये इसका काम लीडरशिप में काफी ज्यादा होता है यानी की लीडर जिसके ऊपर जिम्मेदारी होती है वह अपने परिवार और चाहने वालो के साथ हमेशा रहता है यह अलग बात है की लीडर कई डिपार्ट में बटे होते है जैसे घर का मुखिया हमरे माता पिता, गॉव का मुखिया, जिले का मुखिया, हमारे शहर का मुखिया या पुरे भारत का मुखिया, इनके ऊपर काफी सारे दबाव भी रहते है किन्तु यह अपनी Interpersonal skill का उपयोग करते है और उनसे बहार निकलने का रास्ता ढूड लेते है.

पारस्परिक कौशल (Interpersonal Skills) से क्या अभिप्राय है

पारस्परिक कौशल व्यवहार की रणनीति है जो सिखाती है की कैसे दूसरो के साथ प्रभावी ढंग से बात चित करे, इतना ही नहीं इसका उपयोग हर जगह पर किया जाता है जैसे दृष्टिकोण और निर्वासन तक.

अनुसंधान में पारस्परिक कौशल क्या है

पारस्परिक कौशल को “सामाजिक बुद्धिमत्ता” के रूप में भी वर्णित किया जा सकता है, विशेष रूप से सामाजिक धारणा और सामाजिक अनुभूति जिसमें ध्यान और डिकोडिंग जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं जो समाज में कैसे रहे और कैसे बात करे यह सिखाती है यह हर किसी को आना ही चाहिए.

Best books for interpersonal skills in Hindi

यदि आप Interpersonal Skills के बारे में अधिक सिखाना चाहते है तो ऐसी कुछ बुक है जो आपकी इसमें मदद कर सकती है जो की पूरी-की पूरी इंटरपर्सनल स्किल के बारे में ही लिखी गई है जिनमे से कुछ बुक के नाम और उनकी संक्षिप्त जानकरी नीचे दे रहे है यह आपको पसंद आ सकती है.

The Fine Art of Small Talk

यह पुस्तक Debra Fine के द्वारा लिखी गई है जो बताती है की कैसे हम छोटी-छोटी बातों से भी बहुत कुछ कर सकते है सामने वाले पर हम अपना अच्छा इम्प्रैशन छोड़ सकते है बस हमको यह कला आनी चाहिए, क्योकि ऐसे कई सारे लोग है जो की किसी इंटरव्यू में जाते है तो बिना वजह ही डरे हुए रहते है क्योकि उनकी इंटरपर्सनल स्किल स्ट्रोंग नहीं होती है उनको सब कुछ आते हुए भी वह अपने डर के कारण उल्टे सीधे जवाब देते रहते है जिसका परिणाम आप जानते ही है यह बुक इसी के बारे में लिखी गई है की हम कैसे अच्छी छोटी छोटी बातो को सिख कर बहुत बड़ा कर सकते है.

Conversationally Speaking

एलन गार्नर द्वारा लिखी इस पुस्तक जो हमको सीखाती है की कैसे हम दूसरो के सामने अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकते है यानी की बोल-चाल की भाषा, जिसके बारे में हमने ऊपर काफी कुछ जाना है कहने का मतलब यह की जब तक आपकी बोलने की स्किल सही नहीं रहेगी तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते है और यह स्किल काफी कम लोगो के पास देखने को मिलती है और जिनके पास रहती है वह अपने हर एक काम को काफी सरलता पूर्वक करते है जो हमको वह काम काफी बड़े और मुश्किल लगते है यह कला आप भी सिख सकते है इस बुक के द्वारा.

The Definitive Book of Body Language

the definitive book of body language यह बुक हमको बॉडी लैंग्वेज एक व्यापक गाइड है जो पाठकों को बॉडी लैंग्वेज की गतिशीलता को समझने में मदद करती है ताकि वे अपने दिन में आने वाली किसी भी स्थिति को नियंत्रित कर सकें- आज का जीवन.

How to Talk to Anyone

यह पुस्तक Leil Lowndes के द्वारा लिखी गई है जो यह सिखाती है की कैसे हम दुसको को अपनी बातो से लुभा सकते है जिसमे इन्होने 99 strategy को बताया है जिसका उपययोग करके हम किसी को भी अपनी बातो में लुभा सकते है यह स्किल सेल्स मैंन के लिए काफी अच्छी हो सकती है.

आपको यह पसंद आ सकता है

आखरी बाते

Advertisements

आपको यह लेख Interpersonal Skill in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Interpersonal skills क्या है हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved