REET Full Form है “Rajasthan Eligibility Examination for Teacher” जो की एक टीचर की पात्रता को आकाने के लिए एक प्रकार की परीक्षा राजस्थान की सरकार के द्वारा की जाती है जिसका हिंदी में नाम है “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” जहाँ पर राजस्थान का उम्मीदवार अध्यापक पद हेतु आवेदन करता है जहाँ पर वह आवेदक अध्यापक पद हेतू अपनी पात्रता सावित करने के लिए एक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है तो आईये REET Meaning in Hindi को पूरी तरह से विस्तार में समझते है.
REET Full Form in Hindi
REET का Full Form (meaning) “Rajasthan Eligibility Examination for Teacher” है जिसका हिंदी में REET FULL FORM IN HINDI “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” है.
REET क्या है

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) यह एक प्रकार की अध्यापक चयन करने हेतू परीक्षा है यह परीक्षा राजस्थान में रहने वाले उन शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है जो अध्यापक की चयन प्रक्रिया के प्रथम अथवा द्वितीय चरण में पूर्ण नहीं कर पाते है ऐसे शिक्षकों को राजस्थान की सरकार के द्वारा अध्यापक बनाने के लिए एक और मौका दिया जाता है जिसमे तृतीय श्रेणी के शिक्षक के आधार पर चयन पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है जिसको REET के नाम से जाना है इस परीक्षा का आयोजन माद्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा कराया जाता है.
इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में की जाता है प्रथम चरण में 1 से लेकर 5 तक के अध्यापकों के लिए और द्वितीय चरण में 5 से लेकर 8 तक के अध्यापकों के लिए, इस परीक्षा को पूर्ण होने के बाद अध्यापक को उनके प्राप्तांक और स्नातक डिग्री में अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है जिसको अंतिम मेरिट सूचि के नाम से भी जाना जाता है परीक्षा उत्तीर्ण किये उम्मीदवारों को तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है.
REET का Exam कब होगा
यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपने Reet Exam के लिए Apply किया था और आप जनाना चाहते की की REET EXAMINATION कब है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की REET Exam 23-24 Jul 2022 में है जिस प्रकार से हमारे देश में कोरोना आज भी बरकरार है न चाहते हुए भी REET के Exam में आगे जाकर बदलाव देखे जा सकते है तो Reet exam के ताज़ा अपडेट के लिए आप REET की Official Website पर जाकर REET Examination की पूरी Details Collect कर सकते है REET Official Website
REET Exam के लिए योग्यता (Eligibility)
REET के उम्मीदवार को exam join करने के लिए उम्मीदवार के पास eligibilty या कुछ Qualification का होना जरुरी है जिसके Base पर वह Reet के Examination के लिए योग्य Candidate हो सके, REET के Eligibility के Candidate को Bachelor in Education (B.Ed) के 1-Yeare में 50% के साथ Passed होना चाहिए, इसके साथ ही REET की Eligibility teach child पर भी Depend करती है की आप कौन से कौन सी क्लास तक के बच्चो को पढ़ना पसंद करते है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.
REET Primary Teacher (1-5)
यदि आप 1-5 तक के बच्चो यानी प्राइमरी टीचर के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए आपकी Eligibility 12th में कम से कम 50% marks के साथ Diploma in Elementary Education या Bachelor of Elementary Education में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होने चाहिए, इसके साथ Diploma in Elementary के अंतिम वर्ष में पास होना चाहिए,इसके साथ ही NCTE (National Council for Teacher Education) के अनुसार REET Level one के लिए योग्य नहीं होता है ऐसा इसका कहना है.
Upper Primary Teacher for REET (5-8)
इसमें उम्मीदवार की Eligibility होती है 50% Marks के साथ Diploma and B.Ed Complete होना चाहिए, Graduation में कम से कम 45% marks NCTE Regulation के अनुसार 1 वर्षीय B.Ed के अंतिम वर्ष या उत्तीर्ण , Senior Secondary में 50% अंकों के साथ 4-वर्षीय Bachelor in Elementary Education के अंतिम वर्ष या उत्तीर्ण/ 4-वर्षीय B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/B.Sc.Ed.
REET Exam Pattern
जैसा की ऊपर बताया गया है की Reet का Exam दो Level में Complete होता है पहले लेवल में 1-5 के Teacher के लिए और दुसरे लेवल में 5-8 के Teacher के लिए, REET Exam Paper को Complete करने के लिए पुरे 150 मिनट दिए जाते है यानी 2:30 Hours दिए जाते है इसके साथ उम्मीदवार के लिए यह खुश खबरी की बात होगी की इसमें Minus Marking नहीं होती है जिससे आपके द्वारा प्रश्न का गलत जवाब देने पर भी आपके अंक नहीं कटेंगे.
Primary (Level -I) Exam Pattern
RTET विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
Child development & Pedagogy | 30 | 30 |
Mathematics | 30 | 30 |
Language I | 30 | 30 |
Language II | 30 | 30 |
Environmental Studies | 30 | 30 |
Total | 150 | 150 |
Upper Primary Level (Level-II) Exam Pattern
RTET विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
Child Development & Pedagogy | 30 | 30 |
Language – 1 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi) | 30 | 30 |
Language – 2 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi) | 30 | 30 |
Science & Mathematics Or, Social Science | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
Application Fee
REET Application Fee | Amount |
Level 1 or Level 2 | Rs. 550/- |
Paper I+ Paper II | Rs. 750/- |
REET Faqs (REET से जुड़े कुछ सवाल
REET से ऐसे बहुत से सवाल है जो की उम्मीदवारों के मन में आते रहते है जिनके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है नीचे कुछ सवाल और उनके जवाब भी दिए गए है जिससे आपकी REET Examination से जुड़े doubt Clear हो सके.
रीत के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
रीत के लिए योग्यता स्नातक 50% अंकों के साथ और 1 वर्षीय (बी. एड) शिक्षा में उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी. एड) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में, रीत के उम्मीदवार के पास यह योग्यता होनी चाहिए.
रीट में कितने पेपर होते हैं?
Rajasthan REET Exam में दो पेपर होते हैं पेपर– I या लेवल 1 (कक्षा 1 से 5, Primary Teacher) के लिए और पेपर– II या लेवल 2 (कक्षा 6 से 8, Upper Primary Teacher) के लिए होता है.
रीत का पेपर कैसा होता है?
रीत का पेपर 3 चरणों में संपन्न होता है, जिसमे से 150 प्रश्न का Question Paper तैयार किया जाता है जिसमे से है हर सवाल के अंक एक सामान होते है Timing में प्रश्न पत्र हल करने के लिए 150 मिनट दिए जाते है इस दिए गए समय में आपको OMR Sheet को भरना होता है, या कहे की पेपर संपन्न करना होता है.
रीट में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
REET Level 2 Exam Pattern (Class 6 to 8) के लिए कुछ इस प्रकार के सब्जेक्ट आते है
क्र. | विषय | प्रश्नों की संख्या |
---|---|---|
01 | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 |
02 | भाषा-II: हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती | 30 |
03 | भाषा-I: हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती | 30 |
04 | गणित एवं विज्ञान शिक्षक और पर्यावरण अध्ययन ( सामाजिक विज्ञान) शिक्षक | 30 |
Reet में फॉर्म भरने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
रीत का फॉर्म भरने के लिए आवेदक के न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है जिसमे से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5% अंकों की छूट दी जाती है रीत फॉर्म भरने के लिए Bord of secondary education of rajasthan की Official Website जा सकते है.
रीत फॉर्म फॉर्म इन हिंदी
आपको यह लेख Reet Full Frorm in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Reet Meaning In Hindi हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.
इसको भी पढ़ें”

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,