Facebook Ka Avishkar Kisane Kiya?

by Hindraj Kumar
0 comment

फेसबुक का अविष्कार किसने किया था? फेसबुक दुनिया का ऐसा App है जिसको लोगो के द्वारा सबसे जादा पसंद किया जाता है Most Popular Social Media की लिस्ट में Facebook Number One पर आता है Billion की संख्या में फेसबुक का उपयोग किया जाता है.

यह सोशल मीडिया नेटवर्किंग सर्विस है फेसबुक के द्वारा अपने यूजर को बिलकुल मुफ्त सेवा दी जाती है जिसके जरिये आप फी में अपने दोस्तों से बात कर सकते है उन्हें SMS भेज सकते हो, नए दोस्त बना सकते है उनसे Chat कर सकते है चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने के क्यों न हो.

इसके आलावा फेसबुक के और भी फीचर है जिनका आप कर सकते है पिक्चर शेयर करना, फ्री विडियो क्लिप देखना, फ्री मूवी देखना, और तो और आप अपने बिज़नस या प्रोडक्ट को फेसबुक के द्वारा प्रोमोट भी कर सकते हों.

सायद यही कारण है की इसमें जितने भी फीचर है सारे के सारे फ्री है इसीलिए फेसबुक को एक महीने में बिलियन की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते है फेसबुक में इतने सारे बेस्ट फीचर होने के बावजूद भी इसकी सीर्विस फ्री है

तो क्या आप जानना नहीं चाहेंगे की इतनी सारी सुविधा फ्री देने वाला कौन व्यक्ति है यदि आपमें जानने की जिज्ञासा है की Facebook Ka Avishkar Kisane Kiya और कब तो आपको अपने इस सवाल के जवाब के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा.

फेसबुक क्या है?

facebook ka avishkar kisane kiya
Facebook Ka Avishkar Kisane kiya

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ( कंपनी ) है जिसके जरिये बहुत ही आसानी से अपने Friends और Family Member के साथ ऑनलाइन जुड़कर उनसे बाते कर सकते है बिना किसी चार्ज के क्योकी इसकी Facebook की सर्विस बिलकुल फ्री है चाहे आप अपने किसी भी Device में इसका इस्तेमाल क्यों न करें.

इसके जरिये अपने दोस्तों से ऑनलाइन बाते कर सकते है, फोटो शेयर कर सकते है, दुसरे के फोटो को Like कर सकते है,इन सब फीचर के आलावा भी फेसबुक में ऐसे बहुत से Awesome Feature है जिनका इस्तेमाल बिलकुल फ्री किया जा सकता है.

फेसबुक का उपयोग लोग क्यों करते है?

फेसबुक आज से ही नहीं बहुत समय पहले से ही लोकप्रिय है और आगे भी अपनी लोकप्रियता बनाये रखेगा, लोगो के द्वारा फेसबुक इतना जादा पसंद किये जाने का यह कारण है फेसबुक में ऐसे कुछ फीचर है जिनको लोग बहुत ही जादा पसंद करते है.

जादातर फेसबुक का इस्तेमाल 13-26 साल के युवा को करते हुए पाया गया है क्योकि इसके जरिये दुनिया के किसी भी कोने से Friend’s बनाये जा सकते है और उनसे बाते कर सकते है उनसे वीडियो कालिंग और ओडियो कालिंग भी बाते कर सकते है.

यदि एक दिन की बात करे तो आज के समय में फेसबुक ओर मिलियन की संख्या में एक्टिव रहते है क्योकि इसकी सर्विस पूरी तरह से हर एक व्यक्ति के लिए बिलकुल Free है इसके आलावा कुछ ऐसे फीचर है जो की Paid है.

यदि आप उनका उपयोग करते है तो आपको पैसे देने होते है लेकिन आपको बदले में उसका Return बहुत ही शानदार देखने को मिलता है जिनमे से कुछ इस तरह के फीचर सामिल है अपने बिज़नस को ऑनलाइन ग्रो करना, प्रोडक्ट प्रमोट करना, अपनी सर्विस दूसरो को बताना, आदि.

जी हाँ आप आप फेसबुक के जरिये अपने दोस्तों से बात करने के साथ-साथ अपने Business को promote भी कर सकते है Facebook Ads के द्वारा, Facebook Ads पर पैसे Invest करने की कोई Limitation नहीं है आप जितने भी पैसे फेसबुक Ads पर लगाना चाहते है लगा सकते है.

फेसबुक का मालिक पैसे कैसे कमाता हैं?

उपरोक्त सारी जानकारी Facebook से ही जुडी है जिसमे बताया गया है की फेसबुक क्या है और लोगो के द्वारा इतना पसंद क्यों किया जाता है? अब सवाल ये उठता है.

की फेसबुक अपनी सारी सर्विस फ्री देता है तो उसका Earning Source क्या है फेसबुक पैसे कैसे कामता है क्योकि ये भी एक अहम् सवाल है की फेसबुक का मालिक पैसे कैसे कमाता है यदि कमाता है तो कितने कमाता है

Facebook जिसको (FB) के नाम से भी जाना जाता है इसकी मुख्या आय यानि Income source “advertising” है फेसबुक अपने यूजर को यह सुविधा देता है की उसके प्लेटफार्म से कोई भी कभी भी अपने Business को फेसबुक पर ads लगाकर उसको प्रोमोट कर सकता है जिसके जरिये फेसबुक पैसे कमाता है.

यदि आप फेसबुक की एक दिन की आय जानेंगे तो चौक जायेंगे, Facebook की $ 21.5 million per day की earning है जिसको इंडियन रुपये में बदले तो करीब 1,569,476,350.00 INR होंगे.

फेसबुक की एक दिन की Income कितनी होती है?

फेसबुक एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसकी एक दिन की आय कम से कम भारतीय मुद्रा में 1,569,476,350.00 INR है और Doller में $ 21.5 million per day की Income है.

Facebook Ka Avishkar Kisane Kiya Tha – फेसबुक का अविष्कार किसने किया?

सर्वप्रथम फेसबुक को 4 February 2004 में Mark Zuckerberg ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक को लौंच किया था College के दौरान उन्होने अपने दोस्तों ( Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और  Chris Hughes )  के साथ Facebook Project पर काम किया और फेसबुक को बनाया.

बता दे की Mark Zuckerberg Harvard computer science studen थे और Harvard College पढाई की थी जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक का अविष्कार किया था.

September 2006 में फेसबुक को पब्लिश कर दिया गया जिससे अन्य लोग भी इसका इस्तेमाल कर सके किन्तु इसके साथ कुछ Limitation भी थी जैसे एक वैलिड ईमेल के साथ 13 वर्ष तक के युवा फ्री Sign up कर सकते है.

फेसबुक का अविष्कार कब हुआ?

फेसबुक का अविष्कार 4 February 2004 को अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर किया था.

फेसबुक का अविष्कार किस देश में हुआ?

फेसबुक का अविष्कार यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में हुआ?

फेसबुक का इतिहास

फेसबुक की कहानी शुरू होती है अमेरिका (New York) में पैदा हुए Mark Elliot Zuckerberg जिनका जन्म May 14, 1984 को अमेरिका हुआ है बड़े होने के बाद उन्होंने Harvard College or Harvard University, से Harvard computer science student हुए जहा से फेसबुक की शुरुआत होती है.

Hot or Not फेसबुक की उत्पत्ति

Harvard University में पढ़ने के दौरान Harvard second-year का क्षात्र 28 October 2003 में Facemash नमक वेबसाइट के लिए प्रोग्राम लिखा, Mark Zuckerberg “Facemash” Computer Science में कौशल होने के कारण Harvard का Security Network को हैक कर लिया और उसके द्वारा क्षात्र की फोटो और ID को कॉपी कर लिया.

स्टूडेंट की फोटो और id का इस्तेमाल उन्होंने अपने नयी वेबसाइट को आगे बढ़ने के लिए किया जिससे वेबसाइट पोपुलर हो सके वह वेबसाइट एक Gaming website थी जिसके अंतर्गत 2 क्षात्र की फोटो की तुलना की गयी थी जिसमे बताना था की कौन सी फोटो Hote है और कौन सी Not है जिसको “Hot Or Not” गेम के नाम से जाना गया.

Mark Zuckerberg की वेबसाइट Hote or Not “Facebook” 28 October 2003 तक पूरी तरह से शुरू हो गयी थी और चल रही थी किन्तु कुछ दिनों के बाद Harvard Administration के द्वारा वेबसाइट को बंद कर दिया गया.

Advertisements

Mark Zuckerberg पर security, violating copyrights, and violating individual privacy और ID चुराने का आरोप लगाया किन्तु फिर बाद में हार्वर्ड ने अपने कार्यो के लिए इनपर लगाये गए सारे आरोप को निष्कासन कर दिया यानि की पूर्ण रूप से हटा दिया गया.

“TheFacebook” हार्वर्ड स्टूडेंट्स के लिए एक ऐप की सुरुआत

4 February 2004 को एक नयी वेबसाइट लौंच की जिसका नाम The Facebook था जिसका मुख्या उद्देश था की university में जितने भी Student है वह एक दुसरे को अच्छी तरह से जान सके किन्तु 6 दिनों के बाद इस वेबसाइट पर मुसीबत आ गयी.

जब Harvard seniors Cameron Winklevoss, Tyler Winklevoss, और Divya Narendra ने अपने वेबसाइट (HarvardConnection नामक एक सोशल नेटवर्किंग) के Idea’s को Mark Zuckerberg पर चोरी करने का आरोप लगाया इतना ही नहीं जुकरबर्ग के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया.

किन्तु बाद में इस मामले को कोर्ट के बहार ही सुलझा लिया गया इस वेबसाइट पर इतने केसेस होने के कारण Harvard Student के लिए प्रतिबंद लगा दिया था लेकिन फिर से Mark ने अपने कुछ साथी स्टूडेंट दोस्तों के साथ मिलकर इस वेबसाइट को फिर से और भी जादा बेहतर बनाया जिनमे से हर एक क्षात्र में अपने अलग-अलग योगदान इस वेबसाइट को सुधारने के लिए दिया.

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नेटवर्किंग वेबसाइट “Facebook”

2004 में Napster founder सीन पार्कर कंपनी के अध्यक्ष बने, जिन्होंने ने 2005 में TheFacebook.com से The को हटा दिया और Facebook.com कर दिया चुकी Facebook.com पहले से  AboutFace Corporation के नाम पर Register था जिसके कारण 2005 में facebook.com को $ 200,000.1 में खरीद लिया.

फिर जाकर thefacebook.com को एक नए नाम facebook.com से संबोधित किया गया, तब thefacebook को एक नया नाम मिल चूका है “Facebook” जो आज तक चल रहा है फिर इसके अगले ही वर्ष venture capital firm Accel Partners ने $12.7 million निवेश किया.

जिससे High School के Student के नेटवर्क के संस्करण को उपयोगी बनाया जिससे हर एक क्षात्र इससे जुड़ सके, जिससे बाद 2006 में Facebook की तरफ से यह घोषणा की गई की जितने भी कम से कम 13 साल के है मान्य Gmail के जरिये फेसबुक से जुड़ सकते है.

जब फेसबुक ने फ्री Signup की सुविधा घोषणा की तो फेसबुक पर दिन प्रति दिन यूजर की संख्या बढ़ने लगी और 2009 तक जाते जाते Facebook दुनिया का Number One Networking Website बन चूका था अब तक फेसबुक काफी अच्छी इनकम करने लगा था.

जिससे Mark Zuckerberg की गिनती बहु अरबपति युवा में होनी गयी थी 2010 में Mark Zuckerberg ने फेसबुक से होने वाली आधी आय को दान करने की प्रतिज्ञा की हस्ताक्षर किए। जुकरबर्ग और उनकी पत्नी, प्रिस्किल्ला चान ने, जिनके द्वारा $ 25 million दान किये इबोला वायरस से लड़ने के लिए.

फेसबुक का नाम कैसे मिला?

2004 में बिच में Zuckerberg ने अपने सलाहकार के द्वारा कंपनी को Polo alto california शिफ्ट किया वहां पर इसका पहला इवेंट Paypal Company के Cofounder peter theil ने किया, इसके बाद Zuckerberg ने facebook को जो की AboutFace Corporation के साथ जुदा हुआ था.

2005 में इस नाम को यानि की फेसबुक को $ 200,000.1 में खरीद लिया खरीद लिया और अपनी कंपनी का नाम thefacebook.com से हटा कर facebook कर दिया.

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

फेसबुक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो की निम्नलिखित है

1. facebook की एक दिन की Income $ 21.5 million per day है.

2. इसको अलग-अलग 60-70 language में उपयोग किया जा सकता है.

3. फेसबुक पूरी दुनिया में सबसे जादा इस्तेमाल किये जाने वाला पहला नेटवर्किंग वेबसाइट है और Appilication है.

4. प्ले स्टोर से फेसबुक को प्रतिदिन हजारो की संख्या में डाउनलोड किया जाता है. (आकडे 2009 के हिसाब से)

5. फेसबुक का नील रंग में होने का यह कारण है जी मार्क जुकरबर्ग का colourblind होना उनको नील और हरे रंग में अंतर नहीं चलता.

6. Facebook प्रति Month 3 करोड़ डोलर फिर अपनी होस्टिंग पर खर्च करता है

7. इस समय फेसबुक पर 20 Million Account Fake है और 30 Million तक मरे हुए लोगो के है.

8. 2009 में WhatsApp के Cofounder Brian Acton को फेसबुक ने जॉब देने से मान कर दिया था.

9. आप फेसबुक पर हर एक व्यक्ति को ब्लाक कर सकते है किन्तु किन्तु फेसबुक के मालिक ( मार्क जुकरबर्ग ) को आप ब्लॉग नहीं कर सकते है.

10. 2010 में Alexa rank के अनुसार दुनिया भर में सबसे जादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट #6वें नंबर पर था.

11. यदि किसी कारण वस् फेसबुक का Server Down हो जाता है तो फेसबुक को 25 हजार डोलर का नुकशान भुगतना पड़ता है.

12. सर्वप्रथम फेसबुक पर आईडी #1 से 3 तक मार्क जुकरबर्ग के द्बारा बनायीं गयी थी फिर इसको हटा दिया गया, पहली वास्तविक उपयोगकर्ता आईडी #4 से शुरू होती है स्वाभाविक रूप से, फेसबुक के लिए साइन अप करने वाले पहले कुछ लोग हार्वर्ड उनिवार्सिटी के छात्र थ.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख फेसबुक किसने बनाया? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से फेसबुक का अविष्कार किसने किया पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved