Instagram Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप Instagram user हैं तो आपसे कभी न कभी गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो गई होगी और आप उस Instagram Se Delete Photo Ko Recover करना चाहते है तो भी रिकवर नही कर पाते थे.

ऐसे में हमारी मन पसंद फोटो वीडियो हमको मिल पाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि Instagram का एक बहुत ही अच्छा नया फीचर आया हैै “Recently Deleted

जो की यूजर को Delete हुईं Photo, Video, Stories को Recover करने की अनुमति देता है जो की instagram user के लिए अच्छी खबर है.

और आज हम Instagram se delete हुई video / Photo को कैसे रिकवर करना है जानेंगे तो आइए ज्यादा समय न लेते हुए Instagram Recently Deleted Features को समझते है.

Instagram Recently Deleted कैसे काम करता है

Instagram Se Delete
Instagram Se Delete

जब आप इंस्टाग्राम का उपयोग Photo, Video, IGTV Video, Instagram Reels Stories के लिए करते है और वह जब डिलीट हो जाते हैं तो Instragram के नए फीचर Recently Deleted के स्टोर जमा हो जाते है.

और इस स्टोर में जमा हुए Photos, Video etc को 30 दिनों के अंदर वापस रिस्टोर किया जा सकता है वही Instagram Stories को 24 घंटे केेेे भीतर रिस्टोर कर सकते है.

यदि इसके बीच आप अपने Instagram data को रिकवर नही करतें है तो वह डाटा autometic delete हो जाते हैै Recently Deleted Instagram का एक बहुत ही अच्छा नया फीचर है.

instagram पर जिनके अकाउंट बड़े है यानी फॉलोअर्स ज्यादा है उनके लिए Instagram से Delete हुई photo Video को Recover फीचर काफी काम का है जिसके जरिए वह अपनी डिलीट हुई फोटो वीडियो को कुछ ही मिनटों में वापस ला सकते है.

Instagram में Delete Photo, Video Post Recover कैसे करे

इंस्टाग्राम से डिलीट हुई फोटो को बहुत ही आसानी से रिकवर किया जा सकता है Instagram Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare इसके लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें.

  • Step 1. Instagram app को ओपन करें
  • Step 2. Settings >> Account >> Recently Deleted पर क्लिक करें.
  • Step 3. Instagram से डिलीट हुए सारे फोटो वीडियो इंस्टाग्राम रील्स देखेंगेे.
  • Step 4. जिन फोटो वीडियो इंस्टाग्राम रील्स को रिकवर करना है उनको सेलेक्ट करें.
  • Step 5. Photo Video, Instagram Reels Recover के लिए Otp verificatiin से गुजरना पड़ेगाा.
  • Step 6. OTP verification के बाद आप सेलेक्ट किए गए फोटोोवीडियो इंस्टाग्राम रिल्स को रिकवर कर सकते है.

उपरोक्त स्टेप को फॉलो करके Insta Delete हुए फोटो और विडियो को आप बहुत ही सरलता से रिकवर कर सकते है.

Instagram ने Recently Deleted Feature को क्यों लांच किया

Instagram के अधिकारिक ब्लॉग के द्वारा सुनाने में आया है की Recently Deleted Feature को Launch करने के पीछे Instagram User Account Privacy है.

जिसके द्वारा हैकर अकाउंट पर झासा किये गए फोटो विडियो को हैक करके डिलीट नहीं कर सकता है यदि वह डिलीट करता है तो वह फोटो विडियो Instagram Recently Feature में जाकर जुड़ जाएगी, जिससे उपयोगकर्ता कभी भी उस फोटो का वापस ले सकता है.

इसे भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Instagram Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare (How to Recover Instagram Deteled Photo&Video in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से Instagram से डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे निकले  पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved