MX TakaTak क्या है – क्या ये लेगा TikTok की जगह

by Hindraj Kumar
0 comment

TakaTak – Tik Tok एक ऐसा App था जो भारत में नव युवकों द्वारा बहुत जादा पसंद किया जा रहा था. लेकिन जब से भारत सरकार द्वारा भारत में Chinese App Ban हुए है. जिनमे से टिक टोक भी था. तब से इन User को एक नए Tik Tok जैसे App कि तलाश थी.टिक टोक भारत में जब से ban किया गया है

तब से Play Stor पर TikTok के जैसे कई सारे app देखने को मिले है जो काफी हद तक टिक टोक के जैसे ही Performance करते है जिनमें से ज्यादा तर Indian App सामिल है. इसी चीज को बढ़ाते हुए.Audio, Video Steaming App MX Player ने भी एक Short Video Format App “TakaTak” को launch किया है.

जिसको MX TakaTak Player के नाम से भी जाना जा रहा है अगर आप इस नए टिक टोक को लेकर excited है जानना चाहते है की  “Takaatak क्या है” और इसके Feature क्या है, कैसे दोव्लोअद करें और इसका इस्तेमाल कैसे करे, तो इस सारी चीजो को भली प्रकार से जानने के लिए आपको इस Article को last तक पढ़ना होगा.

जिससे आपको TakaTak के बारे में पूरी जानकरी हासिल हों. अगर सूत्रों की माने तो टाका टक (TakaTak), Tiktok ‘टिकटॉक’ का ही विकल्प माना जा रहा है. खैर आईये हम आगे बढ़ते है और जानते है “MX TakaTak क्या है” क्या टिकटॉक का विकल्प है और भी बहुत कुछ जानकरी MX TakaTak के बारे में,

MX TakaTak क्या है

MX Takatak kya hai

MX TakaTak Indian short video App है. जिसको MX Player द्वारा Launch किया गया है. खास कर Indian User को ध्यान में रखकर इसको बनाया गया है आप इस App पर TikTok के जैसे ही Short Video बना सकते है. जैसा की Tiktok के ban के बहुत से App भारत में Launch किये गए है.

इसी बिच MX Player ने भी entertainment को बनाये रखने के लिए TikTok के जैसा ही MX TakaTak को Launch किया है जिसमे आप tiktok के जैसे ही Short Video बनाकर Famous हो सकते है. और अपने Fans दुबारा से बना सकते है. TakaTak Indian Short Video App है.

जिसमे आपको अपनी Privacy को लेकर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. क्योकि यह भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. जैसा की हर App को Access करने के लिए Email ID की जरुरत होती है. उसी तरह टकाटक का इस्तेमाल करने के लिए ईमेल के जरिये आप इसको Access कर सकते है.

MX TakaTak में Real आप Funny Video बनाकर Upload कर सकते है और देख सकते है जैसा की TikTok में देखने को मिलता था. इसके साथ आप MX Platform पर सभी प्रकार की video देखने को मिल जाती है जिसमे है Dialogue Dubbing, Comedy, Gaming, DIY, Food, Sports, Memes,

और भी कई तरह की विडियो आपको TakaTak पर देखने को मिल जाती है इसके साथ आपको इस Category की Video को Upload भी कर सकते है.

MX TakaTak को किसने बनाया है

MX TakaTak App को MXP Media India द्वारा Developed किया गया है. पहले इसको Android Player J2 के रूप में जाना जाता था जिसको आज के समय में MX Player के नाम से जाना जाता है. 

MX TakaTak App किस देश का है

MX TakaTak Indian App है जिसको भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है TikTok Ban होने के बाद इसका निर्माण किया गया है क्योकि अधिक मात्रा में TikTok पर Indian User थे. इसीलिए इसको ध्यान में रखकर TakaTak को बनाया गया, और यह App भारतीय App है.

क्योकि इसके Background में भारत का चित्र देखने को मिलता है जो की Prove करता है की TakaTak Indian Short Video App है. जिसमे आपको short funny video’s देखने को मिलेंगी. इसके आलावा कई सारी Category की Video देखने को मिलेंगी.

MX TakaTak के फीचर

MX TakaTak में कई सारी मुख्य Feature सामिल है. जो की TikTok फीचर से काफी Mail खाते है. टकाटक के कुछ मुख्य फीचर की जानकरी आपको निचे दी गयी है

1. Save और Share Status: इसमें आपको 1000 से जादा विडियो Share और Save करने को मिलेंगे

2. Trending Indian Hot Video: इस विकल्प में आपको Trending से जुडी Hot & Funny Video देखने को मिल जाती है. बस एक स्वाइप आपको Funny और Amazing Video देखने को मिलती है.

3. Shoot And Edit: user अपनी विडियो को Most Creative के साथ Record कर सकता है और बेहतरीन Edit के साथ अपनी Video को Edit कर सकता है.

4. Beauty cam: विडियो को अधिक Impressive के लिए के लिए इसमें कई सारी Filters और effect दिए हुए होते है. जो की विडियो की beauty को और भी जादा बड़ा देती है.

5. Video editor: उपयोगकर्ता वीडियो को combine कर सकते है और एक दूसरे में अपनी वीडियो को share कर सकते हैं

6. Photo editor: इसमें आप से Best Picture Select कर सकते है और इन फोटो के मदत से story video बना सकते है

7. Music Library: यहाँ से आप अपनी विडियो के लिए Fresh editor pick और Free Music ले सकते है.

8. Languages Supported: आपको यहाँ पर कई सारी language का Support मिल जाता है जिसमे ये भाषाए सामिल है. Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali, Gujarati, Marathi, Punjabi and English;

TakaTak App का कैसे इस्तेमाल करें

MX TakaTak का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको TakaTak App को Download करना है; डाउनलोड होते ही आपको अपने Gmail Account से Sign in करना है बस आपका Account Takatak पर बन चूका है.

अब आप कई सारी Category की VIDEO देख सकते है जैसे Funny, Gaming, Acting video, Emotional video, Education, etc

> Elyment App क्या है भारत का पहला Social media App 

Advertisements

MX TakaTak App के Competitor

इसमें कई सारे नाम सामिल है जो इस प्रकार है, चिंगारी, मित्रोन, रोपोसो  Competitor App हैं, और उनका डाउनलोड भी बहुत बढ़ गया है। दूसरी ओर, चिंगारी ऐप को Google Play Store पर 5 में से 4.7 दर्जा दिया गया है, और ऐप Google Store के साथ-साथ Apple Store में भी उपलब्ध है

MX TakaTak Download कैसे करें?

“MX Takatak Download कैरे करे ” उसके लिए निचे दिए गए Step को समझाना होगा.  यदि आप Android में Download करना चाहते है तो पहले विकल्प को पढ़िए. और iOS Platform के लिए दुसरे विकल्प को सेलेक्ट करें.

1.Android

1.Google Play Sore पर जाये.

2. Search Box में MX TakaTak Search करें

3. search करने के बाद आपके सामने MX TakaTak App आ जायेगा. फिर आपको Install की Button पर Click करना है और आपका TakaTak App Download हो गया है.

4. Download होने के बाद आपको अपने Gmail से Sign in करना है Sing in करने के बाद आप टकाटक का इस्तेमाल कर सकते है.

2.MX TakaTak iOS Platform

1.आपको Apple Play Store पर जाए.

2. Search करें “MX TakaTak iOS” 

3. MX TakaTak का icon दिखाई देगा. Scroll करके निचे जाए और Get की Button पर Click करें. फिर Install की button पर क्लिक करें.,

4. Download होने के बाद आपको अपने Gmail से Sign in करना है Sing in करने के बाद आप टकाटक का इस्तेमाल कर सकते है.

MX TakaTak Account में Login कैसे करें

जब आप Mx TakaTak को डाउनलोड कर लेते है तो इसको Login करने के लिए 2 Option मिल जाते है पहला Google और दूसरा Facebook, यदि आप इस दोनों विकल्प को नहीं चुनना चाहते है तो आप अपने Gmail Account के साथ भी MX TakaTak को login कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है.

और फिर Funny Video और भी कई तरह की Video का लुफ उठा सकते है

TakaTak में विडियो कैसे अपलोड करें

MX TakaTak में Video Upload करना बेहद आसान है तो आईये समझते है की कैसे MX TakaTak में Video Upload करें

Step 1. Takatak App को Open करे

Step2. App Open होते ही आपको Plus + का आइकॉन मिलेगा. + के आइकॉन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको 3 option मिल जाता है 1. Shoot 2. edit video 3. edit photo 

Shoot : इसका इस्तेमाल Live और Video Record करने के लिए किया जाता है.

Edit video: इसमें आपको Gallery का आप्शन मेलेगा, जहा से आप विडियो को upload कर सकते है

Edit photo: इसमें आप फोटो को edit और अपलोड कर सकते है.

Step 3: जो विडियो आप अपलोड करना चाहते है उसको Select करे.

Step 4: video upload करने के लिए जिस विडियो को चुना है आपको उसके लिए बहुत से Filter मिल जाते है आप अपने हिसाब से किसी भी फ़िल्टर का चुनाव कर सकते है और अपनी विडियो को एक नया Look दे सकते है

Step 5: अब आपके video का सारा काम हो चूका है और विडियो अपलोड होने के लिए तैयार है upload की button पर click करके video को upload करे. और save भी कर सकते है बिना Watermark के साथ ,

क्या MX Takatak Indian app है

tiktok जब से ban हुआ तब से भारत में कई सारे App को LAUNCH किया है और रही बात MX TakaTak की यह भारतीय App है की नहीं तो मैं आपको बता दू की यह App पूरी से एक भारतीय App है जिसको MXP Media द्वारा launch किया गया है.

जो की एक भारतीय App है जो की पूरी तरह से Free App है जो की Google Play store पर easily Availbale है

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख “TakaTak क्या है कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से MX TakaTak App कि पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “MX TakaTak App क्या है” पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको MX TakaTak 

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved