Instagram Reels क्या है – Instagram Reels कैसे बनायें?

by Hindraj Kumar
0 comment

Instagram Reels क्या है – जब से भारत में TikTok को Ban किया गया है. तब से TikTok User बहुत जादा दुःख में थे क्योकि tiktok भारत में बहुत जादा Popular हो चूका था. लेकिन Indian Privacy Leek होने के कारण TikTok को भारत में भारत सरकार द्वारा ban करना पड़ा. जो की सही भी है.

इसी बिच भारत में कई सारे TikTok के जैसे App Launch किये गए. जो की काफी हद तक TikTok के जैसे काम करते है जिससे Tiktok user को अपनी Art skills को बनाये रखने का फिर से एक मौका मिला. इसी चीज को और जादा बेहतर बनाने के लिए जो की Tiktok के जैसे ही काम करता है.

Instagram Reel को  Launch क्या है जहा पर आप tiktok की तरह Short Video बना कर अपने fans को फिर से अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है. और फिर से Popular हो सकते है “Instagram Reels” को entertainment short video की Category में रखा गया है.

ऐसा मानने में आ रहा है की Instagram Reels TikTok को टक्कर देने में सफल हो सकता है क्योकि इसमें भी आप tiktok के जैसे short funny video create कर सकते है तो आज हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम रील क्या है इसकी पूरी जानकरी हिंदी में. और साथ-साथ इसमें हमको Extra क्या मिलेगा.

Instagram Reels को डाउनलोड कैसे करे, इसका इस्तेमाल कैसे करे और भी Instagram Reel के बारे में बहुत सारी जानकरी. तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है की Instagram Reels क्या है. What Is Instagram Reels In Hindi 

Instagram Reels क्या है

Instagram reels kya hai

Instagram Reels एक Short Video sharing App है इसके साथ आप Photo, image, और Song को भी share कर सकते है इस Platform पर आप TikTok के जैसे Short Video बनाकर share कर सकते है और इसके जरिये आप फिर से अपनी अलग पहचान बना सकते है .

इसको Facebook के Owner द्वारा Wednesday को Launch किया गया है और लांच होते ही भारत में काफी जादा Popular हो रहा है. यहाँ पर User 15 second की विडियो क्लिप बनाकर Instagram Reels के Platform पर share कर सकते है ऐसा नहीं है की Facebook ने पहली बार short video App को launch किया है.

उसने पहले भी TikTok को टक्कर देने के लिए Lasso नामक App को Launch किया था. जो की एक short video बनाने की अनुमति देता है. लेकिन यह App tiktok को मात न दे सका. और Last में इसको July के Month में बंद कर दिया गया. और अब Facebook ने Instagram Reels को Launch किया है

जो की Entertainment के लिए Short video बनाने की अनुमति देता है Instagram Reels को सबसे Brazilian, France, Germany, the U.K., Japan, Australia, Spain, Mexico, Argentina and several में Launch किया गया है . अब इसको भारत में भी Launch करने का सोच रहे है. क्योकि भारत में Short video को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलते है.

Instagram Reels के फीचर

अगर इसके Instagram Reels Feature की बात करे तो इसमें आप 15-second की विडियो आप बना सकते है जिसका पहले के मुकाबले इस Feature में Changes किये गए है. 15s की विडियो बनाने के साथ विडियो को और जादा Attractive बनाने के लिए इसमें Filter भी दिए गए है.

जो कि वीडियो में चार चांद लगा देते है इसके साथ आपको free Popular songs भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप अपनी वीडियो में कर सकते है वहीं आपको कुछ tools भी Instagram Reel में मिल जाते है जिससे आप अपनी वीडियो कि editing ओर भी अच्छे से कर सकते है.

और इसके साथ Video की Speed को पर भी Control कर सकेंगे. जिससे Video Slow Motion में और भी अच्छी देखाई देगी. इसके साथ इसमें TikTok की तरह Duet Feature भी Add है. जिससे आप दूसरो की Video की Clip भी बना सकोगे.

Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें

यदि आप Instagram Reel को Download करना चाहते है और इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका कोई अलग से App नहीं है. आप Instagram Reel के Feature को Instagram के Official app में देख पाएंगे. क्योकि इसका कोई अगल से Separate app नहीं है इसको Instagram की Story में ही Add किया गया है.

अगर आप Istagram Reel का उपयोग करना चाहते है तो आपको Instagram के App से आप इसका उपयोग कर सकेंगे. और 15-second की Video भी Shoot कर सकेंगे. Filter और popular Songs के साथ.

Instagram Reels कैसे बनाये – Who To Make Instagram Reels In Hindi

Instagram Reels का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंस्टाग्राम रील अप्प को ओपन करिए. फिर उसके बाद आप istagram reel का मजा उठा सकते है. तो आईये समझते है Instagram Reel कैसे बनाये पूरी जानकरी स्टेप द्वारा.

  1. Open Instagram App.
  2. Tab Camera Icon.
  3. camera पर tab करने के बाद निचे कुछ Option मिल जाते है जैसे Live, Story, Reels 
  4. Reels के विकल्प पर Tab करें.
  5. अब आप Reels Create कर सकेंगे. और आपको विडियो की Length 15 second की मिलती है. इसके अधिक की Video Clip आप नहीं बना सकेंगे.

6. Video को Record करने के लिए आपको Instagram में corner के side में White Circle का icon मिल जाता है. अगर आपको Video Record करना है तो इस White Circle पर Tab करें. अगर Recording आपको बंद करनी है तो इसी White Circle पर Tab करे तो Reconding बंद हो जाएगी. और अपनी Video में Filter भी Add कर पाएंगे.

7. Video की Speed को Adjust करने के लिए आपको दाई तरह Arrow का Icon मिलेगा. जिससे आप Video की Speed को Adjust कर सकेंगे. विडियो की स्पीड को आप कम से कम 0.3x से 3x तक adjust कर सकेंगे.

8. video में Effect add करने के लिए आपको White Circle को swipe करे. जैसे ही आप Swipe करते है White Circle को तो आपको बहुत से Effect मिल जाते है, जो भी Effect आपको अपनी Video के लिए Suitable है उसका चयन करे और अपनी विडियो में इस्तेमाल करे.

9. Instagram Reels में आपको Timer का भी option मिल जाता है अपनी विडियो बनाने के लिए 0.1 से लेकर 15 Second की विडियो बना सकते है. अगर आपकी विडियो 15 Second से कम की है तो आप कम का Timer Set कर सकते है.

10. जब आप टाइमर सेट कर लेते है तो आपको विडियो में Music Add करने के लिए Music Icon पर Tab करना होगा. जब आप Music icon पर Tab करते है तो आपको कई सारे Popular Free Music मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप Video में कर सकते हो. और यही नहीं आप Best Hindi New Songs भी मिल जाते है.

अगर आपको लगता है की Video में Songs का भी इस्तेमाल करना चाहिए तो आप यहाँ से Best Songs का भी चयन कर सकते है विडियो के लिए.

10.  अगर आप Lip sync video बना रहे है तो आपको Video को ओर जादा Attractive बनाने के लिए आप Soundtrack का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका विडियो ओर भी जादा best बनेगा. जब VIDEO best बनेगा तो आपने Followers भी आपको जादा पसंद करेंगे.  तो आपने देगा की कितने आसान तरीके से हम Instagram Reels Create कर सकते है.

MX TakaTak क्या है इसपर विडियो कैसे बनाये. 

Reels पर Famous कैसे होए

अगर आप Reel पर famous होना चाहते है तो आपको कुछ बेस्ट तरीके अपनाने होंगे जिससे आप कम समय में Reels पर Famous हो सके. उसके लिए आपको निचे Reels पर Famous होने के कुछ Tips बताये जा रहे है जिनका इस्तेमाल यदि आप अपनी विडियो में करते है तो आप कम समय में जल्दी Famous हो सकते है.

*  यैसे Video Clip बनाये जो सबसे अगल हो. और लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करे. जैसे कोई Trading Topic की Video

Advertisements

*  15 second की विडियो को Comedy से भर दे, जो की लोगो को मजबूर कर दे Video को Share करने पर. जिसके लिए आपको विडियो की अच्छी Editing करनी होगी. जैसे विडियो में अच्छे Filter का इस्तेमाल करे, Best और high Quality के Songs का इस्तेमाल करे.

*  ध्यान दे की कौन सी VIDEO सबसे जादा देखि जा रही है इसके लिए आप Trading Topic का भी इस्तेमाल कर सकते है. और तो और उस विडियो पर लोगो के क्या Opinion है. फिर उसके बाद आप उस विडियो की Lip-sync करे. और उसको अच्छे से Edit करे फिर upload करे. आपकी विडियो जरुर Viral होगी.

*  Best और अच्छा Content बनाये, Realty Content बनाये जिसके अधिक Chances होते है Viral के. इन सब जिचो के लिए आपका Account Public होना बेहद जरुरी है. क्योकि येसी गलती बहुत से लोग करते है जो की Account को Private रखते है और विडियो अपलोड करते है.

जिससे उनकी VIDEO 24 Hours के अन्दर Remove कर दी जाती है तो आप ऐसी गलती बिलकुल न करे. अगर आप REEL पर Famous होना चाहते है तो.

* अगर आप यहाँ पर Public विडियो शेयर करते है तो आप बहुत जल्द Famous हो सकते है Instagram पर 88 Million User से जादा मौजूद है. जिस App पर इतने सारे लोग Activate हो. तो वहा पर Popular होने का बहुत अच्छा Chance है. क्योकि Reels अभी नया-नया Launch हुआ है जिसके बारे में अधिक लोगो को नहीं मालूम है.

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Instagram Reels क्या है. कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से Instagram Reels कैसे बनाये कि पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “Instagram Reels क्या है ” पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको “Instagram Reels” 

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved