Future Skills क्या है और कैसे सीखें?

by Hindraj Kumar
0 comment

“Skills” एक ऐसा नाम है जिसके पीछे अधिक से अधिक लोग पड़े रहते है क्योंकि एक सफल व्यक्ति में वह स्किल्स बहुत मायने रखती है जिसका योगदान उसकी सफलता में 99% रहता है इसके पीछे उनकी AI (Artificial intelligence) का भी एक बड़ा योगदान रहता है और आज कल लोग एक सफल व्यक्ति से इंस्पायर होकर उसकी स्किल को सीखने में जुट जाते है जो की एक अच्छी आदत का संकेत है किंतु वही जिन व्यक्ति की Artificial intelligence बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग होती है वह फ्यूचर स्किल्स (Future Skills) को सीखने पर विशेष ध्यान देते है।

अब आप सोच रहे होंगे की फ्यूचर स्किल्स क्या है हमने तो Interpersonal skills के बारे में सुना है Entrepreneur Skills के बारे में भी सुना है लेकिन ये फ्यूचर स्किल्स मीनिंग इन हिंदी क्या है तो आपके Future Skills से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है किंतु यह तभी संभव है जब आप अपने पढ़ने की इस स्किल्स को अंत तक जारी रखेंगे, जिसमे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

Future Skills क्या है Future Skills in Hindi

Future Skills in Hindi में जिसका अर्थ होगा, “भविष्य कौशल” सरल शब्दों में कहे तो वह स्किल्स जिसका आने वाले समय में लोगो के बिच काफी ज्यादा डिमांड होगी उसको Future Skills कहाँ जाता है ऐसी बहुत सी स्किल्स है जिसका आज के समय में लोगो के बिच अधिक प्राथमिकता नहीं दी जाती है किन्तु आने वाले समय में उन स्किल्स का काफी ज्यादा प्रचलाल देखने को मिल सकता है जैसे Cognitive Flexibility, Digital Literacy and Computational Thingking, Emotional and social intelligence etc.

उपरोक्त बताये गए फ्यूचर स्किल्स में अधिकतम प्राथमिकता Digital Literacy and Computational Thingking की होने वाली है क्योकि आपको भी पता है की दिन प्रतिदिन हम एक नए दौर की ओर बढ़ाते जा रहे है जो की बहुत अच्छी बात है और यह सब टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हुआ है और आने वाले समय में काफी हाई लेवल तक की टेक्नोलॉजी का विकास होगा, जो की आज के मुकाबले मानव जाति के लिए काफी आराम दायक होगा।

future skills kya hai
Future Skills in Hindi

ठीक इसी प्रकार से और भी अधिक और प्रभाव शाली फ्यूचर स्किल्स का विकास देखने को मिल सकता है जो की एक नयी दिशा की ओर इशारा करता है देखा जाए तो मानव के लिए और उसके विकास के लिए निरंतर सिखते रहना उसके अन्दर एक अच्छी इम्प्रूवमेंट को जन्म देता है इसलिए हमको कुछ न कुछ हमेशा सिखाते ही रहना चाहिए, चाहे वह आपके profation से जुडा हो या आपके Fasion से.

Bets Future Skills in Hindi (जिसमे भविष्य में अच्छा स्कोप है)

ऐसी कुछ महत्पूर्ण स्किल्स है जिनका इस्तेमाल आने वाले समय में काफी ज्यादा देखने और सुनाने को मिल सकता है ऐसी कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है जिनका स्कोप भविष्य में काफी बेहतर होने वाला है तो आईये चलते है उन बेस्ट फ्यूचर स्किल्स की ओर जिनको आप सिख कर अपने करियर को एक नयी दिशा की ओर ले जा सकते है।

Cognitive flexibility

डिजिटल प्रौद्योगिकियों के उदय का मतलब है कि आपको इसके साथ आने वाले अवसरों और चुनौतियों की अधिकता को संभालने में सक्षम होने की आवश्यकता है क्या आपके पास एक ही बार में जटिल कई विचारों को बदलने और अवधारणा को बदलने की क्षमता है? यदि ऐसा है, तो आप ऐसे गुण दिखा रहे हैं जो उन्नत बहु-कार्यकर्ताओं में रहते हैं और जिन्हें नियोक्ताओं और नियोक्ताओं द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है।

Digital literacy and computational thinking

जैसे-जैसे दुनिया अत्यधिक तकनीकी और लगातार विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों पर निर्भर है डिजिटल कौशल वाले लोगों की आवश्यकता भी बढ़ जाती है आपने निश्चित रूप से STEM के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने SMAC (सामाजिक, मोबाइल, एनालिटिक्स और क्लाउड) के बारे में सुना है? हालांकि ऐसा लग सकता है कि हम पर डिजिटल बज़वर्ड्स की बमबारी हो रही है डिजिटल रूप से साक्षर होने के कारण उभरती हुई तकनीकों, जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की बात आती है।

जो कभी संभव थी उससे परे क्षमताएं प्रदान करता है और डेटा विज्ञान, विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रधानाचार्य प्रोफेसर एडम हबीब कहते हैं, “हमें 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए विद्वानों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है कुछ ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिनका हमने अभी तक सामना नहीं किया है “हमें गरीबी, बेरोजगारी और असमानता के युगों में छलांग लगाने के लिए आवश्यक तकनीक विकसित करने के लिए सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है और ऐसा करने के लिए एक नई विश्व व्यवस्था बनाने के लिए जो लाभ और शक्ति से पहले मानवता को प्राथमिकता देती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या ई-साइंस में मास्टर डिग्री आपके डिजिटल कौशल को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है और इन उभरते क्षेत्रों में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और अन्वेषण के बारे में सीखने से लेकर कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस और प्राकृतिक भाषा प्रौद्योगिकी तक आपके तकनीकी कौशल में तेजी ला सकती है।

Creative and innovative mindset

2018 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के बावजूद कि रोबोट ऑटोमेशन से उनके विस्थापित होने की तुलना में अधिक नौकरियां पैदा होंगी, फिर भी आप अपने रचनात्मकता कौशल को बनाए रखने और एक नवीन मानसिकता बनाए रखने के लिए अच्छा करेंगे, सामाजिक बुद्धिमत्ता की उत्कृष्ट समझ होने की तरह, प्राकृतिक रचनात्मकता एक ऐसी चीज है जिसे नवीनतम डिजिटल तकनीकों द्वारा आसानी से दोहराया नहीं जा सकता है जब तक आप बॉक्स के बाहर सोच सकते हैं तब तक आप ठीक रहेंगे।

Cyber Security

आपने Cyber Attack के बारे में तो सुना ही होगा, यदि आपने नहीं सुना तो इसका एक छोटा सा परिचय हो जाये, साइबर अटैक जो कई कंप्यूटर और एक खास नेटवर्क के द्वारा किया गया ऑनलाइन डाटा चोरी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसको साइबर अटैक के नाम से जाना जाता है, इसलिए एक साइबर की सिक्योरिटी को अत्यधिक महत्व दिया जाता है।

जैसे आज के समय में अधिक से अधिक चीजे ऑनलाइन हैं ठीक इसी प्रकार से आने वाले समय में ऑनलाइन का प्रचलन अधिक होगा, और साथ ही साइबर अटैक भीं होंगे इस सब को नियंत्रण करने के लिए साइबर सिक्योरिटी की काफी ज्यादा मांग होगी, इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ्यूचर स्किल्स (Future Skills) है।

Marketing

इस टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण जवाने में मार्केटिंग बहुत अधिक बोल बाला है और आने वाले समय में आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन इनकम सोर्स है जिसके जरिए आप सीखने के साथ एक अच्छी इनकम अर्न भी कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको मार्केटिंग कैसे की जाती है इस चीज को सीखना पड़ेगा, बहुत से लोगो को लगता है की मार्केटिंग एक हल्का फुल्का ऑनलाइन सोर्स है जिसको बिना सीखे आप कर सकते है।

लेकिन ऐसा नहीं है बिना सीखे इस दुनिया में कितने भी सरल काम को सही से नही किया जा सकता है इसलिए आपको सीखना तो जरूर ही पड़ेगा, एक बेहतर मार्केटर सबसे पहले लोगो की जरूरतों को पूरा करता है उसके लिए वह सबसे पहले मार्केट में निकलता है और उन चीजों को लक्षित करता है जिसकी बाजार में एक बड़े पैमाने पर मांग होती है जिसको सरल शब्दों में मार्केटिंग लक्षित बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए खोज, निर्माण और मूल्य प्रदान करने की प्रक्रिया है जिसमे उचित से उचित मूल्य पर क्वालिटी से पूर्ण चीजे ग्राहक को मिल सके।

Leadership

एक कंपनी या इंडस्ट्री के लिए एक अच्छे लीडर का होना अतिआवस्यक है यह एक ऐसी महत्वपूर्ण स्किल है जो एक सही कर्मचारी को चयन करने के साथ उनसे कैसे काम करवाया जाए, और कंपनी के प्रति एक प्रभावी छाप दूसरो के प्रति कैसे छोड़े इन सब की एक अदभुद कला एक कुशल लीडर में पाई जाती है एक कंपनी को सही दिशा देने के लिए अच्छे लीडर का होना बहुत जरूरी है और आने वाले फ्यूचर SKILL में इसकी बहुत मांग होने वाली है।

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट का नाम आपने तो सुना ही होगा, आज के समय में यह नाम लोगो के द्वारा काफी लिया जा रहा है जिसमे लोग एक अच्छे शेयर के जरिए अपने पैसों की कंपाउंडिंग करते है लेकिन यह काम इतना आसान भी नहीं है यदि ऐसा होता तो आज हर एक युवा शेयर मार्केट के जरिए अपनी किस्मत को बदल देता है इस समस्या को दूर करने के लिए आप किसी ऐसे आदमी की सहायता ले सकते है जो पहले से ही शेयर बाजार के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानता और समझता हो,

जिसको ब्रोकर के नाम से जाना जाता है यह अपने क्लाइंट के पैसे को एक निश्चित टाके के हिसाब से संबंध झासा करते है जिनमे वह अपने क्लाइंट को एक निश्चित समय पर उनके मूल पर एक अच्छा रिटर्न देने का वादा करते है और इसके बदले में वह उनसे कुछ पैसे चार्ज करते है ऐसे ही आप भी एक अच्छा शेयर बाजार का ब्रोकर बनके पैसे कमा सकते है और आने वाले समय में (Future Skills) काफी ज्यादा होने वाली है।

निरंतर अभ्यास की कला

यह एक ऐसी स्किल है जो मानव को अंदर से उसके काम के प्रति जागरूक और प्रोत्साहन देती रहती है जिससे एक अभ्यर्थी अपनी स्किल को एक अलग लेवल पर ले जा सकता है और आपको यह सीखने में मदद मिल सकती है कि कार्यों को प्रभावी ढंग से कैसे किया जाए। आप बातचीत में शामिल होकर, रोल-प्ले परिदृश्यों में प्रदर्शन करके और हाथ में मौजूद सामग्री की व्यापक समझ विकसित करने के लिए गंभीर रूप से सोचकर गतिशील सीखने की क्षमता विकसित कर सकते हैं।

जटिल समस्या-समाधान

जटिल समस्या समाधान डेटा जमा करने, किसी मुद्दे की जांच करने और समाधान निर्धारित करने की क्षमता है। यह कौशल आपको वास्तविक जीवन के पेशेवर परिदृश्यों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में सक्षम बनाता है। संगठन लगातार जटिल मुद्दों से निपटते हैं और वे ऐसे कर्मचारियों की भर्ती करते हैं जो प्रभावी समाधान में योगदान दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक नर्स हर बार किसी मरीज का मूल्यांकन करते समय निर्णायक तर्क का अभ्यास करती है। इससे उन्हें मरीज़ की प्राथमिक चिंताओं से निपटने के लिए एक चक्र को बढ़ावा देने में सहायता मिल सकती है।

संचार

किसी भी व्यवसाय के लिए वक्तृत्व और लिखित दोनों तरह से प्रभावी संचार कौशल विकसित करना बेहद जरूरी है। प्रभावी संचार कौशल मौखिक और लिखित दोनों भाषाओं से अर्थ की व्याख्या करने और सुवक्ता तरीके से जानकारी देने की आपकी क्षमता को बढ़ा सकते हैं। कार्यस्थल में, पेशेवरों के साथ बातचीत करने और किसी उत्पाद या सेवा की बिक्री के आंकड़े बढ़ाने जैसे व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संचार महत्वपूर्ण है। दूसरों तक विचारों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करना, बातचीत के दौरान ध्यान से सुनना, आलोचनात्मक प्रतिक्रिया देना और प्राप्त करना और सार्वजनिक रूप से बोलना किसी कंपनी में आपके करियर के विकास की संभावनाओं को बढ़ा सकता है।

चिकित्स्यक

यदि आप डॉक्टर बनने की सोच रहे है तो यह भी एक अच्छा विचार है क्योंकि इस प्रोफेशन किनफ्यूचर और प्रेजेंटन में काफी डिमांड है एक अभार्थी के लिए यह एक अच्छा विकल्प है जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है डॉक्टर कैसे बने, GNM

डिजिटल साक्षरता

विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता बेहद महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि तकनीकी प्रगति के साथ वर्कफ़्लो विकसित हो रहा है। डिजिटल साक्षरता का तात्पर्य प्रौद्योगिकी की बारीकियों और उसके अनुप्रयोगों की समझ से है। कंपनियां तकनीकी रूप से सक्षम कर्मचारियों को काम पर रखना पसंद करती हैं। आधुनिक तकनीक और उपकरणों के साथ काम करने में दक्षता विकसित करने के लिए प्रमाणन पाठ्यक्रम लेने के बाद आप कंपनी में उच्च भूमिकाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भावनात्मक बुद्धिमत्ता

भावनात्मक बुद्धिमत्ता कौशलों का एक समूह है जो आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और दूसरों की भावनाओं को समझने में सक्षम बनाता है। ये कौशल कार्यस्थल में आवश्यक हैं क्योंकि वे आपको अपने सहकर्मियों को समझने, विवादों को सुलझाने, तनाव को कम करने और कार्य वातावरण की गुणवत्ता बढ़ाने में सक्षम बनाते हैं। यह गुण आपको संगठनात्मक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पेशेवरों की टीमों के साथ सहयोग करने में मदद कर सकता है। आप दूसरों पर ध्यान देकर और उनसे जुड़कर, वैकल्पिक दृष्टिकोणों पर विचार करके और राय में मतभेदों का आकलन करके, भावनात्मक स्तर पर लोगों की सराहना करने की अपनी क्षमता बना या आगे विकसित कर सकते हैं।

निष्कर्ष….

उम्मीद करते हैं की आपको Future Skills क्या होती है इसको अच्छे से आपने समझा होगा, मगर फिर भी आपको इस पोस्ट में किसी भी तरह का कोई डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते है l

Advertisements

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved