O Level Kya Hai – O Level Course Kaise Kare

by Hindraj Kumar
0 comment

O Level Kya Hai –  ये शब्द आपने कभी न कभी किसी न किसी के जुबानी जरुर सुना होगा ! तो एसे में हमारे अन्दर ओ लेवल कोर्स को जानने की तीब्रता बड जाती है !अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है! तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से O Level की पूरी जानकारी आपतक पहुचाई जाएगी |

कंप्यूटर एक ऐसा device जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे अपने काम को बड़ी ही आशानी से कर सकते है | और ऐसा ही आज करोडो लोग अपना काम करते है उन लोगो तक पहुचने से पहले हमको computer का Basic Knowledge होना जरुरी है कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज आप O Level Course से सिख  सकते है  जी हाँ ओ लेवल कंप्यूटर का बेसिक कोर्स है तो आईये O Lavel Course की पूरी जानकारी deep में समझते है

O Level Kya Hai- What Is O Level Courseo level kya hai

O Level का एक Basic Course है जिसमे एप्लीकेशन की सामान्य जानकारी के बारे में बताया जाता है | O Level प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डीओईएसीसी (DOECC) सोसायटी का एक आधार पाठ्यक्रम है! जो की Nielit (National Institute Of Electronics ) द्वारा Organized किया जाता है! इस कोर्स को 12th पास करने के बाद किया जाता है ओ लेवल जो की एक साल का कोर्स है जिसका Exam 6 Month में एक बार किया जात है!

यानि की 2 Semester में किसकी परीक्षा होती है!पहला Semester O Level दूसरा A Level जो की कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा कोर्स के बराबर है  हर साल O Level Admission January और July के महीने में निकला जात है

O Level Course Kaise kare या Kaise Apply Kare

ओ लेवल कोर्स को आप 2 तरीको से अप्लाई कर सकते है (१) institute (२) Online 

institute

इसमें आप किसी भी अपने नजदीकी इंस्टिट्यूट में जाकर अपना एडमिशन करा सकते है |

Online 

अगर आप O LEVEL को लेकर सिरिअस है!तो आप ऑनलाइन O Level Admission के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करे ! ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Nielit की official वेबसाइट Nielit.Gov.In ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा ! तब जाकर इसपर आप ओ लेवल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है

ओ लेवल फुल फॉर्म क्या है- What is the full form of o level

“O level का फुल फॉर्म Ordinary Level है”

O Level Course करने के फायदे- Benefits Of O Level Course

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी , यानि की O Level कर लेते है येसी कई साड़ी परिक्षये घोषित की जाती है जिसमे O Level किया हुआ क्षात्र माँगा जाता है तो ऐसे में ओ लेवल से जुडी हुयी ढेर सारी जॉब मिल जाती है अगर आपको Private Job भी मिल जाती है  तो आपको एक महीने का 20,000-50,000 तक salary देती है 

ओ लेवल की कितनी फी होती है How many Fees do O levels have

O level fee (ओ लेवल फीस ) आपके चूने हुए एडमिशन तरीके पर निर्भर करती है मार्किट में ओ लेवल कोर्स O Level Course की सुविधा बहुत  से Institute करते है अगर आप इन Institute का सहारा लेते है

तो आपको महीने की Fee 15,000-20,000 Thousand के बिच देने पड़ेगी लें अगर आप ऑनलाइन ओ लेवल का कोर्स  का आवेदन करते है तो आपको एक महीने का लगभग 35-40 Thousand भी देने पड़ेंगे | इन दोनों को अगर compared करे तो ऑनलाइन तरीका better है क्युकी आपको O level course की high information के साथ बेस्ट कोचिंग करायी जाती है

O Level Course Syllabus कौन से है 

  1. M1-R5     | Information Technology Tools and Network Basics
  2. M3-R5     |  Programming and Problem Solving through Python
  3. M3-R4     | Programming And Problem Solving Through ‘c’ Language
  4. M2-R4     |  Internet Technology And Web Design
  5. Pr1-R5     | Practical based on M1-R5, M2, R5, M3-R5, and M4-R5
  6. M4.1-R4  | Application Of .Net Technology
  7. M2-R5     | Web Designing & Publishing

Practical Papers & Project Syllabus :⇒  Pr-1 Practical Based On The Theory Papers Of The Syllabus
Pj Project Work

ओ लेवल एग्जाम कैसे होता है – How are the o level exam

जैसा की ऊपर बताया गया है computer में diploma के लिए o level कोर्स जरुरी है इसी लिए o Level exam पैटर्न दो हिस्सों में किया जाता है

  1.  Practical
  2. Theory

Practical: अब तक अपने O Level के बारे में जितना भी आपको बताया गया है और जो भी आपने सिखा है उसको आपको प्रैक्टिकल करके देना होता है इसके अंतर्गत आपको एक ओ लेवल (O Level का प्रोजेक्ट दिया जाता है इस प्रोजेक्ट को दिए हुए निर्धारित समय पर पुराकारना होता है

Theory: इसमें प्रैक्टिकल न करके थ्योरी एग्जाम दिया जात है जो की 3 घंटे का होता है और 100 पूर्णांक  होता है

इसको भी जरुर पड़े |⇒

O Level का रिजल्ट कैसे दिखे

ऑनलाइन O Level का रिजल्ट देखने के लिए आपको cambridgeenglish.org की वेबसाइट पर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा | इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनने के बाद हम अपने अकाउंट दुबारा जाते है तो उम्हमीदवार की id डालकर signup की बटन पर क्लिक करे , जैसे ही पेज लोड लेता है आपका रिजल्ट आपकेgmail पर इन्फॉर्म कर दिया जाता है 

O Level के बाद क्या करे

o level करने के बाद हमको कई सारे O Level से जुड़े जॉब मिल जाते है जैसे

  •  Retail Associate
  • Primary School Tutor,
  • Enrichment Programme Assistant
  • Event Crew
  • Food & Beverage Staff
  • Computer Operator

और भी कई जॉब है जो आप O Level crack करने के बाद आप कर सकते है

O Level Course Kya Hai

तो O level Kaise Kare पूरी जानकारी आपको कैसी लगी. हम उम्मीद करते है !की What is O Level in Hindi के बारे में आपको इस पोस्ट में काफी कुछ नयी चीजे सिखाने को मिली होंगी | अगर आपको लगता है! की O Level Kya Hai  पोस्ट में कुछ कमी है या ये पोस्ट अभी भी अधुरा है ! तो आप अपनी राय हमको comment बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है! O Level in Hindi पोस्ट को सुधारने की हम पूरी कोसिस करेंगे |

अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या हो तो आप आप हमको  कमेंट करके अपनी समस्या को बता सकते है ! हम आपकी समस्या को दूर करने की कोशिस करेंगे !अगर आपको ये Article

  • O Level kya hai ?
  • O Level Course syllabus  ?
  • ओ Level Meaning  ?
  • what is O Level Meaning  ?
  • ओ लेवल एग्जाम 
  • Information of O Level In Hindi

अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को Social Platform पर जरुर झासा करे | अपने दोस्तों के साथ Share करे , Whatsapp group में शेयर कर.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved