O Level Kya Hai – ये शब्द आपने कभी न कभी किसी न किसी के जुबानी जरुर सुना होगा ! तो एसे में हमारे अन्दर ओ लेवल कोर्स को जानने की तीब्रता बड जाती है !अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है! तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से O Level की पूरी जानकारी आपतक पहुचाई जाएगी |
कंप्यूटर एक ऐसा device जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे अपने काम को बड़ी ही आशानी से कर सकते है | और ऐसा ही आज करोडो लोग अपना काम करते है उन लोगो तक पहुचने से पहले हमको computer का Basic Knowledge होना जरुरी है कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज आप O Level Course से सिख सकते है जी हाँ ओ लेवल कंप्यूटर का बेसिक कोर्स है तो आईये O Lavel Course की पूरी जानकारी deep में समझते है
O Level Kya Hai- What Is O Level Course
O Level का एक Basic Course है जिसमे एप्लीकेशन की सामान्य जानकारी के बारे में बताया जाता है | O Level प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डीओईएसीसी (DOECC) सोसायटी का एक आधार पाठ्यक्रम है! जो की Nielit (National Institute Of Electronics ) द्वारा Organized किया जाता है! इस कोर्स को 12th पास करने के बाद किया जाता है ओ लेवल जो की एक साल का कोर्स है जिसका Exam 6 Month में एक बार किया जात है!
यानि की 2 Semester में किसकी परीक्षा होती है!पहला Semester O Level दूसरा A Level जो की कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा कोर्स के बराबर है हर साल O Level Admission January और July के महीने में निकला जात है
O Level Course Kaise kare या Kaise Apply Kare
ओ लेवल कोर्स को आप 2 तरीको से अप्लाई कर सकते है (१) institute (२) Online
institute
इसमें आप किसी भी अपने नजदीकी इंस्टिट्यूट में जाकर अपना एडमिशन करा सकते है |
Online
अगर आप O LEVEL को लेकर सिरिअस है!तो आप ऑनलाइन O Level Admission के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करे ! ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Nielit की official वेबसाइट Nielit.Gov.In ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा ! तब जाकर इसपर आप ओ लेवल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है
ओ लेवल फुल फॉर्म क्या है- What is the full form of o level
“O level का फुल फॉर्म Ordinary Level है”
O Level Course करने के फायदे- Benefits Of O Level Course
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी , यानि की O Level कर लेते है येसी कई साड़ी परिक्षये घोषित की जाती है जिसमे O Level किया हुआ क्षात्र माँगा जाता है तो ऐसे में ओ लेवल से जुडी हुयी ढेर सारी जॉब मिल जाती है अगर आपको Private Job भी मिल जाती है तो आपको एक महीने का 20,000-50,000 तक salary देती है
ओ लेवल की कितनी फी होती है How many Fees do O levels have
O level fee (ओ लेवल फीस ) आपके चूने हुए एडमिशन तरीके पर निर्भर करती है मार्किट में ओ लेवल कोर्स O Level Course की सुविधा बहुत से Institute करते है अगर आप इन Institute का सहारा लेते है
तो आपको महीने की Fee 15,000-20,000 Thousand के बिच देने पड़ेगी लें अगर आप ऑनलाइन ओ लेवल का कोर्स का आवेदन करते है तो आपको एक महीने का लगभग 35-40 Thousand भी देने पड़ेंगे | इन दोनों को अगर compared करे तो ऑनलाइन तरीका better है क्युकी आपको O level course की high information के साथ बेस्ट कोचिंग करायी जाती है
O Level Course Syllabus कौन से है
- M1-R5 | Information Technology Tools and Network Basics
- M3-R5 | Programming and Problem Solving through Python
- M3-R4 | Programming And Problem Solving Through ‘c’ Language
- M2-R4 | Internet Technology And Web Design
- Pr1-R5 | Practical based on M1-R5, M2, R5, M3-R5, and M4-R5
- M4.1-R4 | Application Of .Net Technology
- M2-R5 | Web Designing & Publishing
Practical Papers & Project Syllabus :⇒ Pr-1 Practical Based On The Theory Papers Of The Syllabus
Pj Project Work
ओ लेवल एग्जाम कैसे होता है – How are the o level exam
जैसा की ऊपर बताया गया है computer में diploma के लिए o level कोर्स जरुरी है इसी लिए o Level exam पैटर्न दो हिस्सों में किया जाता है
- Practical
- Theory
Practical: अब तक अपने O Level के बारे में जितना भी आपको बताया गया है और जो भी आपने सिखा है उसको आपको प्रैक्टिकल करके देना होता है इसके अंतर्गत आपको एक ओ लेवल (O Level का प्रोजेक्ट दिया जाता है इस प्रोजेक्ट को दिए हुए निर्धारित समय पर पुराकारना होता है
Theory: इसमें प्रैक्टिकल न करके थ्योरी एग्जाम दिया जात है जो की 3 घंटे का होता है और 100 पूर्णांक होता है
इसको भी जरुर पड़े |⇒
- ITI Kya Hai आईटीआई की पूरी जानकारी ?
- WordPress Kaise Install Kare Hindi ?
- Software इंजिनियर कैसे बने ?
- Cloud Computing क्या है ?
O Level का रिजल्ट कैसे दिखे
ऑनलाइन O Level का रिजल्ट देखने के लिए आपको cambridgeenglish.org की वेबसाइट पर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा | इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनने के बाद हम अपने अकाउंट दुबारा जाते है तो उम्हमीदवार की id डालकर signup की बटन पर क्लिक करे , जैसे ही पेज लोड लेता है आपका रिजल्ट आपकेgmail पर इन्फॉर्म कर दिया जाता है
O Level के बाद क्या करे
o level करने के बाद हमको कई सारे O Level से जुड़े जॉब मिल जाते है जैसे
- Retail Associate
- Primary School Tutor,
- Enrichment Programme Assistant
- Event Crew
- Food & Beverage Staff
- Computer Operator
और भी कई जॉब है जो आप O Level crack करने के बाद आप कर सकते है
O Level Course Kya Hai
तो O level Kaise Kare पूरी जानकारी आपको कैसी लगी. हम उम्मीद करते है !की What is O Level in Hindi के बारे में आपको इस पोस्ट में काफी कुछ नयी चीजे सिखाने को मिली होंगी | अगर आपको लगता है! की O Level Kya Hai पोस्ट में कुछ कमी है या ये पोस्ट अभी भी अधुरा है ! तो आप अपनी राय हमको comment बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है! O Level in Hindi पोस्ट को सुधारने की हम पूरी कोसिस करेंगे |
अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या हो तो आप आप हमको कमेंट करके अपनी समस्या को बता सकते है ! हम आपकी समस्या को दूर करने की कोशिस करेंगे !अगर आपको ये Article
- O Level kya hai ?
- O Level Course syllabus ?
- ओ Level Meaning ?
- what is O Level Meaning ?
- ओ लेवल एग्जाम
- Information of O Level In Hindi
अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को Social Platform पर जरुर झासा करे | अपने दोस्तों के साथ Share करे , Whatsapp group में शेयर कर.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,