Lol Meaning in Hindi और Lol Full Form in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से शब्द है जो की सुनाने में बहुत ही Interesting लगते है किन्तु उनकी Meaning या मतलब क्या होता है इसके बारे में अधिकतर लोगो को नहीं पता होता है और इन्ही शब्दों में से एक शब्द है जो की काफी ज्यादा सोशल मीडिया यानी Facebook, Whatsapp, Tweeter, Tinder, Instagram, etc पर काफी ज्यादा लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है वह शब्द है “Lol” आपने इस शब्द को Facebook या Whatsapp पर कभी न कभी सुना ही होगा, अक्सर लोग Lol शब्द का इस्तेमाल करते है.

या फिर यह भी हो सकता है जब आप किसी से Facebook पर Chatting करते है तो उसने जरूर lol word को जरूर लिखा होगा आपने भी उसको यह लिख कर भेजा होगा लेकिन आपने यह जानने की कोशिश की है की लोल का मतलब क्या होता है Lol Meaning In Hindi या Lol Means इनका मतलब क्या होता है यहाँ तक सोचने की शायद किसी ने कोशिश की हो, बस लोग यह सोचते है की यार जानने में क्या रखा है हम सोशल मीडिया का इस्तेमान अपने माइंड को फ्रेस करने के लिए करते है यह की शब्दों की जासूसी करने के लिए.

lol meaning in hindi
Lol Meaning in Hindi

हम आपको पता दे की सोशल मीडिया पर अधिकतर Short Form का उपयोग करते है जैसे Brother का Bro और Sister का Sis ऐसे ही यह Lol word है जो की सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पोपुलर है इसके साथ ही Lol Full Form in Hind के कई सारे मतलब होते है जो आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे तो आईये जानते है इस Lol Word Meaning in Hindi.

LOL Meaning in Hindi-लोल का मतलब क्या है

Lol Meaning in Hindi का मतलब “ज़ोर-ज़ोर से हंसना” या ठहाके लगाकर हँसाना होता है अक्सर यह शब्द सोशल मीडिया पर देखने और सुनाने को मिलता है इसके साथ ही लोल शब्द को Emoji में भी व्यक्त करते है जो एक खूब खिलखिला कर हंसने वाली Emoji होती है लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर इस प्रकार के Emoji का उपयोग अपनी इमोशन emotion और Express को व्यक्त करने का Short Emoji तरीका है यदि आप भी सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो आपने भी Emoji का उपयोग जरूर किया होगा.

यह हो सकता है की आपने द्वारा Lol शब्द का उपयोग न किया गया है किन्तु आप Emoji से नहीं बजे होंगे, आज के समय में हर कोई Emoji का उपयोग करता है और Lol शब्द तो ऐसा हो गया है जैसा मानो की इसके बिना आपकी चैटिंग और विडियो पोस्ट अधूरे होंगे, क्योंकि Lol शब्द का उपयोग Comedy विडियो में भी देखने को मिलता है जो अपने Expression को व्यक्त करता है.

मान लीजिये आप अपने किसी दोस्त से फ़ोन पर चैटिंग कर रहे है और वह उधर से कुछ ऐसा विडियो या चैट करता है जिससे आपको हंसी आती है तो आप सामने वाले को अपनी Filling को जाहिर करने के लिए Happy Emoji या Lol Send करते है और वही जब आप कोई Sad Moment आता है तो हम Sad emoji का इस्तेमाल करते है इसके साथ ही ऐसे बहुत से Emoji है जो मानव फिलिंग को व्यक्त करने के लिए उपयोग किये जाते है यदि बात Lol Word की आती है तो यह शब्द आज से नहीं काफी समय से उपयोग किया जाता है.

Lol Word in Hindi का उपयोग सन 1980 – 1990 के दौरान usenet पर किया जाता था जो एक विश्वव्यापी चर्चा प्रणाली के रूप में जाना जाता था आपने देखा होगा की लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर Lol Word का अधिक उपयोग किया जाता है इसका इतना अधिक उपयोग करने का दूसरा कारण यह है की एक सही एमोजी को ढूढना और उसको भेजना यह सब करने में काफी वक्त लग जाता है किन्तु Lol एक Word है जिसको आसानी से लिखा जा सकता है और आज भी ऐसे बहुत से कम कीमत वाले छोटे है फ़ोन है जो Emoji को Support नहीं करते है जिसके कारण ऐसे फ़ोन में LOL Word का उपयोग किया जाता है.

लेकिन आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलेंगे जिनके पास ऐसे फ़ोन होंगे जो Emoji को Support नहीं करते होंगे, बच्चो के हाथ में भी एक अच्छा खासा Smart Phone देखने को मिल जाता है मान लीजिये आप किसी से चैट कर रहे है जिसमे आप सामने वाले से पूछते है की कल क्या तुम स्कूल जाओगे सामने से वह Lol “लोल” टाइप करके भेजता है यानी आपको पता नहीं होता है की कल हो Sunday है और Sunday को स्कूल बंद रहते है तो आप समझ गए होंगे Lol Meaning in Hindi (ज़ोर ज़ोर से हँसाना) में इसका क्या मतलब होता है और लोल शब्द क्यों उपयोग किया जाता है.

LOL Full Form in Hindi – What Is Full Form Of LOL in Hindi

जैसा की आपने जाना की Lol का मतलब या Lol Meaning in Hindi (ज़ोर ज़ोर से हँसाना) होता है किन्तु इसके लोल Lol Word full form in Hindi की बात करे तो इसके कई सारे Full Form होते है जैसा की आपको उपर हमने बताया है तो चलिए जानते है की LOL Full Form in Hindi.

WordCategoryFull Form HindiHindi Meaning
LolEducation Lack of Lanthanumलैंथेनम की कमी
LolSlangLack Of Laughterहँसी की कमी है
Lolempty Labour of Loveश्रमिक से प्यार
LolLoveLack Of Loveइश्क़ की कमी
LolFunnyLacking Of Lifeजीवन की कमी
LolToastmastersLaff Out Load Toastmasters Clubलाफ आउट लोड टोस्टमास्टर्स क्लब
LolFunnyLame Old Loserलंगड़ा पुराना हारे हुए
LolCompanies or OrganizationsLand O Lakesलैंड ओ लेक
LolCompanies or OrganizationsLand Of Leatherचमड़े की भूमि
LolInternet – ChatLand Of Lincolnलिंकन की भूमि
LolNourishmentLarge Obese Lobsterबड़े मोटे लॉबस्टर
LolMiscellaneousLascivious Obstreperous Lingoकामुक ओब्सट्रेपेरस लिंगो
LolEssayLaws of Lifeजीवन के नियम
LolGamingLawyers on Lineलाइन पर वकील
LolLoveLack Of Loveइश्क़ की कमी
LolGameLeague of Legendsप्रसिद्ध व्यक्तियों के संघ
LolFunnyLook Over LuLuलूलू पर जज़र डाले

सके साथ ही ऐसे बहुत से Lol के Full Form है जिनका अपना अलग-अलग जगह पर उपयोग किया जाता है यदि हम लोल Lol शब्द को एक एक यानी की एक एक को Word का Full form में बदलते है तो उसका कुछ इस प्रकार से फुल फॉर्म बनता है.

L – Laughing
O – Out
L – Loud

आप ऊपर देख सकते है जहाँ पर LOL के फुल फॉर्म को व्यक्त किया गया है जिसमे L For Laughing जिसको हिंदी में मतलब ‘हँसाना’ होता है और O For Out और Loud जिसका हिंदी में मतलब होगा ज़ोर ज़ोर से, सब मिलकर “ज़ोर जोर से हँसाना”

प्यार में LOL का क्या मतलब होता है

जैसे की आपने ऊपर भी देखा है की Lol के बहुत से Full From है जो की अपने हिसाब से हर जगह पर फिट आते है जिसने से LOl का एक Full Form बहुत ज्यादा प्रचलित है जिसका उपयोग Love में किया जाता है और आपने भी सोशल मीडिया या सर्च इंजन पर इस सवाल को जरूर देखा होगा, वह सवाल है प्यार में Lol का क्या मतलब होता है? तो प्यार में इसका Lol का Full Form “Lots of Love” होता है जिसका हिंदी में मतलब “बहुत सारे प्यार” होगा, यह एक आम भाषा है हर जगह पर उपयोग में आती है Lol का आप एक अर्थ यह फुल फॉर्म नहीं निकाल सकते है किन्तु इसका शब्द Lol का जो actual में मतलब होता है वह है ज़ोर-ज़ोर से हँसाना जैसा की ऊपर आपने जाना है.

Lol word का उपयोग कहा पर किया जाता है

लोल Lol शब्द का उपयोग हंसी मज़ाक में अधिक किया जाता है आपने आपने दोस्तों के साथ ही लोल शब्द का इस्तेमाल कर सकते है या फिर कोई ऐसी परिस्थिति हो जहाँ पर हास्य बिखरा पड़ा हो, तो उसके लिए आप LOL शब्द का उपयोग कर सकते है किन्तु आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए की LOL एक मज़ाकिया शब्द है जिसका उपयोग आप अपने सहपाठियों में अपने से छोटे के बिच में कर सकते है यदि आपने इसका उपयोग भूल से भी अपने बड़ो के बिच में कर दिया तो इसका परिणाम आपको खुद पता होगा.

इसलिए जब भी लोल शब्द का उपयोग करे तो यह ध्यान दे की आप यह शब्द कहाँ पर इस्तेमाल कर रहे है नहीं तो आप एक ऐसी परिस्थिति में फस जायेंगे, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी, हाँ ऐसा हो सकता है की कुछ लोग इसका उपयोग अपने से बड़ो के बिच में कर सकते है वह उनके संस्कार पर निर्भर करता है ये उनकी किसी भी तरह की इज्जत न हो, ऐसे लोग LOL लोल क्या बहुत कुछ बोल सकते है और उनको उस बात का पछतावा भी नहीं होता है.

क्या हम Lol का उपयोग चैटिंग में ही कर सकते है

इसका सीधा सीधा जवाब है “नहीं” आप इसका उपयोग कभी भी कही भी कर सकते है जरूरी नहीं है की आप इसका इस्तेमाल किसी से चैटिंग करते समय ही करे, हमरे बिच अक्सार ऐसा होता है कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है जहाँ पर कुछ ऐसे शब्द अपने आप ही हमारे मुंह से निकल जाते है जो की रोज मर्रा की जीवन में उपयोग किये जाते है यदि आप किसी शब्द का उपयोग हमेशा करते है तो वह आपके जुबान पर ही रहता है जो की हमेशा आपके मुंह से निकलता रहता है जिसको आप तकिया कलाम भी कर सकते है ठीक इसी तरह से बहुत से लोगो को Lol लोल शब्द का उपयोग इतना अधिक कर देते है की वह हमेशा हर बात में ही इसका इस्तेमाल करने लगते है जो की एक गलत बात है.

क्या लोल शब्द का इस्तेमाल हम कही पर भी कर सकते है?

चुकी यह एक शब्द है आप इसका इस्तेमाल कही पर भी और किसी भी समय करने के लिए स्वतंत्र है किन्तु आपको यह द्यान देना चाहिए की आप इस शब्द का उपयोग किसके समाने कर रहे है यदि आपको इस बात का ज्ञान अच्छी प्रकार से है तो आप इसका इस्तेमाल बिना डरे कही भी कर सकते है.

कोई मुझको Lol बोले तो मुझको क्या करना चाहिए?

हमने एक बार नहीं कई बार यह बताया है की यह एक साधारण शब्द है जिसका उपयोग हास्य (हंसी मजाक) के समय किया जाता है इसलिए यदि जब भी कोई आपको Lol बोलता है तो आपको बुरा नहीं लगता है और दूसरी बात यह है की आपके जो अपने है वही आपको लोल शब्द से संबोधित कर सकते है दुसरे नहीं है इसलिए आप भी इंजॉय करे जब कोई आपको लोल lol शब्द का इस्तेमाल करते है.

Lol Meaning in Hindi को कैसे व्यक्त करे?

Lol Means in Hindi में इसका अर्थ “ज़ोर ज़ोर से हँसाना होता है” और इसका पूरा नाम यानी की फुल फॉर्म Laughing out loud होता है.

आपको यह पसंद आ सकता है…

निष्कर्ष..

आपको यह लेख Lol Meaning in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Lol Full Form in Hindi हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved