Pyar Kaise Karte Hai-प्यार कैसे करते है

by Staff Team
0 comment

प्यार,, एक ऐसा अहसास है जो इस दुनिया को देखने का नजरियाँ ही बदल देता है आज की न्यू जनरेशन इसका न जाने प्यार का क्या-क्या मतलब निकाल लेते है शायद उनको पता ही नहीं होता है की प्यार क्या होता है और Pyar Kaise Karte Hain, प्यार के बारे में इतना लिखा जाय मेरे हिसाब से वह कम ही होगा, प्यार की उत्पत्ति आज से नहीं हजारो साल पहले से हुई, और यह संसार के हर एक प्राणी के अंदर विराजमान है जैसे कुछ लोगो को अन्य लोगो के द्वारा किसी जीव को मारने पर दाया आती है यह उस जीव के प्रति उनका प्यार है.

एक दोस्त का अपने दुसरे दोस्त के प्रति प्यार, किसी का अपने सपनो के प्रति प्यार, देश की सीमा पर डटे अपने देश के प्रति प्यार, एक व्यक्ति का अपने जीवन के हम सफ़र के प्यार और और दुनिया का सबसे महान और नेक प्यार माँ जो अपने बच्चो के प्रति होता है.

प्यार को हम एक विश्वास भी कर सकते है जो अपने साथी के प्रति स्नेह भावना को दर्शाता है और जब यह होता है तो अपने चारो तरफ सब कुछ बहुत ही अच्छा-अच्छा अपने आप ही होने लगता है हमारा मन जो अपने आप ही अपने प्रीतम की ओर आकर्षित होने लगता है हमको हमाओ में एक अलग सा ही अनुभव महसूस होने लगता है और जब तक हम उसको देखते नहीं तब तक हमको एक बेचनी सी छाई रहती है लोगो की भाषा में इसको ही प्यार कहते है.

लेकिन यदि बात करे साइंस की तो यह Humane HormoneOxytocin के Release होने के कारण होता है जिसको Love Hormones के नाम से भी जाना जाता है और जब यह हमारे दीमाक में रिलीज़ होता है तो प्यार वाली वह सारी एक्टिविटी अपने आप ही होने लगती है जिसको लोगो के द्वारा प्यार नाम दिया जाता है यदि वाही बात करे की सच्चे प्यार की तो यह बात थोड़ी सी Critical हो जाती है क्योकि लोगो ने आज के समय में प्यार को एक मजाक सा बना कर रखा है.

यह सुनाने में कडवा हो सकता है लेकिन यह सत्य है और यह भी सत्य है की यह सभी लोगो के लिए मजाक नहीं होता है तो फिलहाल आईये अपने टॉपिक को विस्तार से जानते और समझते है की Pyar Kaise Karte Hai

प्यार कैसे किया जाता है How to Love in Hindi

Pyar Kaise Karte Hai
प्यार कैसे करते है

यहां पर हमारा सवाल है की प्यार कैसे किया जाता है मेरे हिसाब से प्यार किया नही जाता प्यार हो जाता है और यह किसी के साथ कभी भी किसी वक्त में हो सकता है जो की प्रकृति का नियम हैं जब बात आती है की प्यार कैसे किया जाता है तो यह सवाल ही गलत है क्योंकि यह एक जबरदस्ती वाला प्यार कहलाएगा.

Pyar Kaise Karte Hai यह कहना सही नहीं है क्योंकि प्यार होना स्वाभाविक है जो संसार के है एक प्राणी में सामान्य रूप से पाया जाता है इसलिए कहा जाता है की अगर प्यार ना होता तो यह संसार न होता है यह बात अलग है की आज के समय में कुछ लोगो के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से इसको बदलाम किया जा रहा है.

प्यार को एक प्रकार का एक दूसरे के प्रति आकर्षण है इसकी भी एक सीमा है यह एक युवक और युवती मे बालिक अवस्था में उत्पन्न होता है और बालिक होने पर यह आकर्षण प्राकृतिक तौर पर एक युवक और युवती मे देखने को मिलता है यह आकर्षण एक दूसरे के प्रति उसकी किसी भी एक आदत से हो सकता है जैसे व्यक्ति का हाव भाव, बात करने की शैली, सोच, यह फिर ऐसे ही जो के ब्रेन में उपन्न कैमिकल लोचे के कारण होता है.

प्यार कब किया जाता है

प्यार करना कोई पाप नहीं है प्यार कब करना चाहिए यह मायने रखता है आज के समय में यह बहुत अधिक देखने को मिलता है की बच्चे भी लगे पड़े है जो की गलत है और यह वही ही बच्चे होते है जिनकी उम्र 16 से 20 साल के बीच में होती है क्योंकि यह ऐसी उम्र होती है जो एक ऐसी स्टेज होती है जहाँ पर यह सब नया-नया होता है इसी कारण सब कुछ बहुत ही अच्छा लगता है और जब इस उम्र में प्यार होता है तो यह अधिकतर सच्चा वाला प्यार होता है क्योंकि उस समय ऐसा लगता है की यह व्यक्ति मेरे लिए बहुत ही ख़ास है.

और इसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ या कर सकती हूँ, क्योंकि उस समय हम बहुत ही ज्यादा खुश होते है और हमारे दिल में अजीब-अजीब सी गुदगुदी होती है और हमारा दिल दीमाक हमेशा उस व्यक्ति पर लगा रहता है जिसको प्यार कहते है लेकिन जब यह 16 से 20 साल के बच्चो के साथ होता है तो उनको यह समझना चाहिए की यह सब करने के लिए पूरा जीवन पड़ा हुआ है लेकिन जो आज यानी वर्तमान है वह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है और ऐसे समय पर हमको अपने दीमाक को संतुलित करके सोचना चहिये.

क्योंकि यदि आप इस उम्र में प्यार की ओर भागते है तो आपकी जिंदगी यहाँ से एक ऐसा मोड़ लेती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा, इसलिए आपको इस उम्र में बहुत ही सोच समझ के फैसले लेने चाहिए, क्योंकि आपका एक फैसला आपकी पूरी जिंदगी को एक नयी दिशा देने के लिए तैयार होता है इसलिए आप इन सब चीजो के पीछे न भागे, इसके आलावा आप अपने पढाई पर फोकस करे अपने फ्यूचर पर फोकस करे.

यदि आपको लगता है की नहीं मुझे इस उम्र में ही प्यार करना है और सामने वाला ही या वाली ही मेरे लिए सब कुछ है तो आपका यह फैसला एक ऐसी दिशा की ओर लेकर जायेगा, जहाँ पर आपको अँधेरा ही अँधेरा मिलेगा, इस लिए आप अपने फ्यूचर और पढाई पर फोकस करे, हो सकता है आपके लिए आगे जाकर उससे भी अच्छा या उससे भी अच्छी कोई मिल जाए, जो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करे.

प्यार कैसे करे

Pyar Kaise Karte Hai यह कुछ अजीब सा सवाल हो जाता है फिर भी आईये जानते है प्यार की इस कड़ी को विस्तार से और समझते है की Pyar Kaise Karte Hai

1.प्यार में Deal न करे

इस दुनिया में प्यार को बहुत ही पवित्र मना जाता है और सबसे पवित्र प्यार अपने परिवार का होता है और उससे ऊपर अपनी माँ का होता है माँ के जैसा प्यार इस दुनिया में कोई और अन्य नहीं कर सकता है यदि आप किसी युवक या युवती से प्यार करते है और वह आपके सामने कोई शर्त रखता है तो आप समझ जाए की वह प्यार नहीं है वह आपके साथ खेल रहा है या खेल रही है क्योंकि प्यार में किसी भी तरह की Deal नहीं होती है.

2.एक तरफ़ा प्यार न करे

बहुत बार ऐसा देखा गया है की कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी Person के साथ इस प्रकार से Attach हो जाते है की उनको लगता है की इसके आलावा मेरा इस दुनिया में और कोई नहीं है और उससे जी जान लगाकर एक तरफ़ा प्यार करते है और सामने वाला या वाली उसको कुछ Response नहीं देता है लेकिन आप लगे रहते है उसके लिए आप अपने शगे संबंधियों से भी लड़ने के लिए तैयार हो जाते है.

यदि आपके साथ ऐसा ही है तो आज से ही उससे प्यार करना बंद कर दें, क्योंकि इस इंसान को आपके बारे में या आपकी कुछ परवाह नहीं है और आप उसकी परवाह अपने जान से भी ज्यादा करते है तो ऐसे में ऐसे इंसान से प्यार करना है सही नहीं है आप अपना उस व्यक्ति के पीछे समय बर्बाद कर रहे है आप ऐसे व्यक्ति से प्यार करे जो आपकी परवाह करे.

3.प्यार से नफरत न करे

यदि आप किसी व्यक्ति से सच्चा प्यार करते है तो आप उससे ईर्ष्या नहीं कर सकते है ऐसे बहुत से लोगो के साथ हुआ है की जो उनका सच्चा प्यार रहता है वह उनको नहीं मिल पाता है जिसके कई कारण हो सकते है इसका मतलब यह तो नहीं हम उस व्यक्ति से ईर्ष्या करने लगे, उसको नुक्सान पहुचाने की कोशिश करे, यदि आप ऐसे करते है तो आपको उस व्यक्ति से काफी प्यार हुआ ही नहीं.

क्योंकि जिसको व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से सच्ची मोहब्बत करता है या करती है वह उसको हर हाल में खुश ही देखना चाहती है न की अपने बदले के कारण उसको नुक्सान पहुचाना, आप उसको उसकी हाल पर छोड़ दे, देखना एक समय ऐसा आएगा जब जो आपको छोड़ कर गया होगा या गयी होगी, वह अपने इस फैसले से बहुत ही ज्यादा दुखी होगा, इसलिए एक सच्चा प्यार करने वाला कभी किसी का अहित नहीं सोच सकता है.

4.दिल खोल कर बाते करे

जब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है तो उससे कुछ भी न छुपाये, उससे अपनी हर एक बातो को बताये, जिससे एक दुसरे पर विश्वास ओर भी ज्यादा होता है आप सामने वाले को ऐसा एहसास दिलाये की उसके इतना प्यार उसको और कोई नहीं कर सकता है आपकी प्यार की फिलिंग अपनी प्यार की भावनाओ को सामने वाले तब (जिससे आप प्यार करते है) जरुर पहुचाये, क्योंकि तभी वह आपके बारे में जानेगा की आप उससे कितना प्यार करते है.

5.अपने Pyar को समय दे

समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इसका सही उपयोग करना जो भली पूर्वक जान और समझ गया वह अपने जीवन में बहुत ही आगे जाता है लेकिन प्यार में समय का कोई मायने नहीं होता है 😊 यदि आप जिससे प्यार करते है उसको समय नहीं देते है उससे बात नहीं करते है तो ऐसे में आपके बिच दूरिया बढ़ने लगती है इस बात से मैं सहमत नहीं हूँ लेकिन आज के समय में ऐसा ही होता है जो जिससे सच्चा प्यार करता है वह उससे दूर हो ही नहीं सकता है चाहे उन दोनों के बिच में कितने भी झगडे क्यों न हो.

लेकिन आज के समय में अपने प्यार को समय देना जरूरी है यदि आप दूर है तो फ़ोन से बात कर सकते है उनको घुमाने के लिए ऐसी बहुत ही अच्छी जगह है जहाँ पर आप अपने प्रेमी को ले जा सकते है.

6.एक दुसरे की बातो को समझे

हर एक चीज में Maintenance बहुत ही ज्यादा जरूरी है यदि पहाड़ी पर ट्रेन में दो इंजन न लगाये तो ट्रेन का चलाना मुश्किल हो जाता है उसी प्रकार से प्यार भी होता है प्यार में कितने भी झगडे क्यों न हो लेकिन कभी भी एक दुसरे से नाराज़ नहीं होना चाहिए, हमको सामने वाले को अपनी ही बाते नहीं मनवानी चाहिए उसकी भी सुनानी चाहिए, जो वह कहे उसको एक बार जरूर सोचे और उस पर अमल करे, यदि आप उन बातो का तर्क लगाने लगते है और जब आप छोटी छोटी बातो पर तर्क वितर्क लगाने लगते है तो ऐसे में एक दुसरे में झगड़े होने शुरू हो जाते है इस लिए एक दुसरे की बातो को समझे.

7.पूरी आज़ादी दे

जब कोई किसी से सच्चा प्यार करता है तो वह उसको अपने मन पसंद के काम को करने से रोकता नहीं है वह उसको पूरी आज़ादी दे कर रखता है जो की एक सच्चे प्यार की निसानी है उनके हर एक काम में उनका साथ दे, न की उनके उस काम का विरोध करे, यदि आपको लगता है की उस काम को करने से इनका नुक्सान होता है तो आप उनसे जरुर कहे, किन्तु यदि फिर भी वह आपकी बातो को नहीं सुनते है तो छोड़ दे.

जब उस काम के परिणाम आपकी सोच के अनुसार ही आते है तो सामने वाला खुद यह सोच कर पछतायेगा की कास मैंने उसकी बात को उस समय मान ली होती तो आज यह गलती नहीं होती है ऐसा करने से थोडा नुक्सान हो हो सकता है लेकिन आपके रिश्ते में किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होगा आपका प्यार हमेशा बना रहेगा.

8.गलतफहमी न पाले

गलतफहमी सबके साथ होती है और यह आपके साथ भी हो सकती है यह गलतफहमी कभी भी किसी भी समय जन्म ले सकती है इसलिए एक गलतफहमी की वजह से अपने सच्चे प्यार को न खोने दे, यदि आप जिससे सच्चा प्यार करते है और भी आपके बहुत ही ज्यादा प्यार करता है किन्तु उस समय वह आपकी बात को उस गलतफहमी की वजह से नहीं मान रहा है तो समय आपका चुप रहना ही सही है नहीं तो एक गलतफहमी आपकी प्यार को तबाह कर सकती है.

9.प्यार में शक नहीं

एक सच्चे प्यार में कभी भी शक की दीवार नहीं कड़ी होती है क्योंकि शक प्यार के लिए बहुत ही बड़ा अभिशाप है इसलिए अपने प्यार के साथ सब कुछ क्लियर साफ़ सुथरा ही रहे किसी भी तरह की बात को अपने प्रेमी से न छुपाये, और शक तो बिलकुल न करे, यदि आपको लगता है की यह मुझको धोका दे रहा है तो उसकी आपको उसकी तह तक पहुचना चाहिए ऐसा नहीं की किसी के कहने पर आप शक करे.

Advertisements

10.अपने आप से प्रेम करे

इसके बाद सबसे जरूरी है की आपको अपने आप को प्रेम करना आना चाहिए, यहाँ पर अपने आप से प्रेम का मतलब है की जब तक आप अपने आप के अंदर में छिपे गुणों को, बुराईयों को, अच्छाइयों को, तब तक आप किसी अन्य के प्यार को नहीं समाझ सकते है इसलिए सबसे पहले आपको अपने आप से प्यार करना पड़ेगा,

वैसे तो अपने आप से सब प्यार करते है लेकिन जब वह किसी दुसरे व्यक्ति से प्यार करते है तो वह उसमे उनका कही न कही स्वार्थ छिपा हुआ होता है यही कारण है की अधिकतर लोगो का प्यार सफल नहीं हो पाता है आप जब भी किसी से प्यार करे तो उससे सच्चा वाला प्यार करे, उसको अहमियत दें, उसकी भावनाओ को समझे,, प्यार का सही मतलब यही होता है की आप एक दुसरे की भावनाओं और उनके प्यार की कद्र करें.

क्या स्टूडेंट को प्यार करना चाहिए

नहीं,, एक क्षात्र को अपने पढाई पर ध्यान देनी चाहिए, और अपने फ्यूचर पर क्यंकि प्यार तो हमको किसी भी उम्र में मिल सकता है यदि वह सच्चा प्यार हुआ तो लेकिन अपना जीवन शावारने का मौका स्कूल और कॉलेज टाइम का ही होता है इस समय आपको अपनी पढाई पर ही ध्यान देना चहिये, और यह सोचना चहिये की हमारे माता पिता आपको कितनी मुश्किल से हमको पढ़ा रहे है और हम उनके लिए क्या कर रहे है.

क्या प्यार करना गलत है

नहीं,, प्यार करना कोई लगत बात नहीं है लेकिन समय से पहले प्यार करना यह गलत, अपनी पूरी जिंदगी को प्यार के पीछा लगा देना यह गलत, प्यार में अपने आप को नुक्सान पहुचना यह गलत है, प्यार में अपने हाँथ को काटना यह गलत, यदि आपकी उम्र 16,17,18 या 20, 21 है तो आप अपने परिवार के बारे में सोचे और अपने फ्यूचर के बारे में सोचे, इस उम्र में आप प्यार के चक्कर में पड़ते है तो आपका कुछ नहीं हो सकता है इस लिए प्यार का सही मतलब प्यार की सही जानकारी होना आपको सबसे जरूरी है.

Note:

प्यार कैसे करे या प्यार कैसे किया जाता है या फिर प्यार कैसे होता है इस लेख में प्यार के सही मायने को समझाया है और एक बार हिंदी सुविधा की टीम आपसे फिर बोलती है अगर आप एक क्षात्र या क्षात्रा है और आपकी उम्र 16 से 21 के बिच में है तो यह बात बहुत ही ध्यान से सुने

इस दुनिया में जितने भी आज सफल लोग है उनको भी कभी न कभी Love हुआ था लेकिन वह अपने करियर को छोड़ कर उसके पीछे नहीं भागे थे वह अपने लक्ष्य के पीछे गए थे जिससे उनको पैसा आया फिर नाम भी आया और आज पूरी दुनिया उनको जानती है और इसके बाद उनके पास उनका प्यार भी आ गया, एक बात ध्यान रखना जब उम्र बढ़ जाती है न तो Love You के मतलब भी बदल जाते है और जब मतलब बदल जाते है तो लड़की भी बदल जाती है इसलिए आपको पहले अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए न की प्यार पर

निष्कर्ष..

प्यार करना कोई पाप नहीं है यह इस संसार का नियम है लेकिन प्यार कब किया जाता है यह मायने रखता है फिलहाल Pyar Kaise Karte Hain आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से प्यार कैसे करते है , इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved