Website Se Bad Backlink Remove Kaise Kare 2022

by Hindraj Kumar
0 comment

Website Se Bad Backlink Remove Kaise Kare – Website के लिए Link Build करना अच्छी बात है लेकिन इसके साथ इस बात का भी ध्यान देना की Link कैसा है कही वेबसाइट के लिए बनायीं गई लिंक Toxic Link ( Bad Backlink ) तो नहीं है.

क्योकि ऐसी लिंक जो Bad Website से आती है वह वेबसाइट के Search Ranking Factor को काफी ज्यादा प्रभावित करती है जिस प्रकार High Quality Backlink वेबसाइट पृष्ठ के Ranking Performance को Boost करती है.

उसी तरह ये Bad Backlinks भी वेबसाइट के पृष्ठ को बूस्ट तो नहीं करती है बल्कि वेबसाइट के रैंकिंग को काफी ज्यादा प्रभावित करती है जिसके कारण वेबसाइट का पृष्ठ गूगल सर्च रैंकिंग में नहीं आता है.

Bad Backlink से छुटकारा पाने का एक ही रास्ता है की ऐसी Toxic Link को Website से Remove कर दिया जाए जिससे वेबसाइट के रैंकिंग फैक्टर पर Bad Backlink को लेकर किसी भी तरह का प्रभाव न पड़े.

Website Se Bad Backlink Ko Kaise Remove Kare मार्किट में बहुत से टूल्स है जिनकी मदत से आप ख़राब लिंक को वेबसाइट से हटा सकते है.

लेकिन वह सारे टूल्स काफी महंगे आते है जिसको Beginner Blogger Buy नहीं कर सकते है इस लये Blog से Bad link को Remove करने के लिए हम Google Disavow Tools,

जो की Google Search Console का एक पार्ट है जो की यह अनुमति देता है वेबसाइट पर जितने भी Toxic / Spam Link है उनको इस टूल्स के जरिये हटाया जा सकें तो आईये जानते है कैसे.

Bad Backlinks Remove क्यों करना चाहिए वेबसाइट से

backlink बनाने के चक्कर में नए ब्लॉगर Spammy Website से अपने ब्लॉग के लिए Backlink बना लेते है क्योकि उनको पता नहीं होता है की यह Backlink ब्लॉग के लिए किसी भी तरह की Help नहीं करने वाली है.

Spam Website से Backlink बनाना आज से कुछ समय पहले बहुत ही ज्यादा प्रचलित था और यह काम भी करता है लेकिन जब से Google Penguin Release हुआ है.

गूगल के अल्गोरिथोम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले है Google Penguin की नजर में ऐसी जितनी भी Spam Website से जुडी हुई वेबसाइट है उनको सर्च में अच्छी Position देने की बजाय उनको Penalize करके उनकी Ranking को Down कर देता है.

कुछ नए ब्लॉगर को लगता होगा की Backlink खरीद लेते है और अपने ब्लॉग को Boost कर लेते है लेकिन वह यह नहीं देखते है की जो Backlink वह खरीद रहे है.

वह कौन से वेबसाइट से आ रही है बस उनको Backlink मिलने के बाद लगता है की पोस्ट की Ranking Automatic बढ़ जाएगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता है.

क्योकि वह Backlink एक ऐसी वेबसाइट से आती है जिसकी खुद की DA, PA बहुत ही कम होती है परिणाम स्वरूप Low_ Quality Backlink के कारण ब्लॉग की रैंकिंग और भी ज्यादा कम हो जाती है.

यदि आप सच में अपने ब्लॉग को लेकर Serious और उसकी Ranking को बढ़ाना चाहते है तो आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग वेबसाइट पर High Quality के Content Publish करना है.

और कोशिश करें की आपकी वेबसाइट पर Bad Quality की Backlinks न हो, अगर है तो उसको Remove करें जिससे वेबसाइट की सर्च रैंकिंग पॉवर गूगल पर बनी रहती है.

Spam Backlinks कैसे ढूंढे

Bad Backlink को Website से Remove करने के लिए Bad Backlink को ढूढना बहुत ही जरुरी है जिससे पता चल सके की वेबसाइट पर कितनी Spam Backlink मौजूद है.

जिससे उन बैकलिंक को वेबसाइट से हटाने में किसी भी तरह की परेशानी न आये, यह पता करने के लिए की वेबसाइट को Website पर Spam Backlink कितनी है Tools के जरिये पता कर सकते है जो है SEMrush, Moz explorer, Google Search Console tools,

Google Search Console के जरिये

Google search console एक जरिये Spam Link को ढूढ़ना थोडा मुश्किल हो सकता है किन्तु अगर आप चाहे तो यह कर सकते है Bad link को google search console से ढूढ़ने के लिए अपने Search Console में लॉग इन हो जाए.

उसके बाद आपको Link> Top Linking Site >> More पर क्लिक करना है क्लिक करते ही दुसरे वेबसाइट के लिंक आ जायेंगे जहाँ जहाँ से आपकी वेबसाइट लिंक होगी.

इसमें अप Bad Link को ढूढे और उसको वेबसाइट से Remove करें इस तरह से Search Console के जरिये आप Website के Spam Link को ढूढ़ सकते है.

SEMrush के जरिये

SEMrush एक बहुत ही अच्छा और पोपुलर टूल्स है जिसके जरिये वेबसाइट के Backlink Analysis, Domain Authority, Keyword Research, Website Position Tracking,

और भी कई सारे Most Useful Feature मिल जाते है इसके जरिये Toxic Backlink को Remove करने के लिए SEMrush के डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाए.

फिर Backlink Audit>> Audit पर क्लिक करें फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Toxic Link होंगे जिनको आपको वेबसाइट से Remove करना है.

Remove करने के लिए Delete >> To Disavow पर क्लिक करके Remove कर सकते है यदि वेबसाइट पर Toxic Link नहीं है तो ओर भी अच्छी बात है.

Moz Explorer का उपयोग करके

इस टूल्स के द्वारा भी आप Bad Link का पता लगा सकते है इसके लिए आपको Moz Explorer पर जाना है और आपको लॉग इन करना है अगर अकाउंट नहीं है तो आपको पहले अपना एक अकाउंट इस पर बना लेना है.

इसके बाद URL Add करने फिर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें, लेफ्ट साइड में Spam Score पर आपको क्लिक करना है क्लीक करते ही वेबसाइट पर जितनी Spam Link है.

Advertisements

सब दिखने लगती है यदि आपके पास Moz Explorer का Subscription नहीं है तो आपको कुछ ही Spam Link देख सकते है लेकिन वाही Subscription है तो वेबसाइट के सारे Bad Link / Spam Link को आप देख सकते है और उसको Remove कर सकते है.

अब हमारे पास Bad Link की पूरी List है इसको हर Google Disavow Tool के जरिये Remove कर सकते है आईये जानते कैसे,

Google Disavow Tool क्या है

यह Google के द्वारा बनाये गए Search Console Tools का एक हिस्सा है जो की वेबसाइट से Bad Backlink को Remove करने में मदत करता है.

इस टूल्स के द्वारा वेबसाइट के Bad Link को इसमें Submit करके Google को बता सकते है की इस link को Count न किया जाये इस टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए एक भी रूपया Pay करने की जरुरत नहीं है.

क्योकि यह बिलकुल फ्री टूल्स है जिसके जरिये वेबसाइट के Bad Link को हटाया जा सकता है इस तरह से जो वेबसाइट के लिए हानिकारक लिंक है उसको इस टूल्स के जरिये Remove कर सकते है.

Google Disavow Tool को इस्तेमाल करने के लिए आपको Bad Link की एक List बनानी है फिर उस Bad Link को Google Disavow Tool में Submit करना है आईये जानते है की यह टूल्स कैसे काम करता है.

Website Se Bad Backlink Remove Kaise Kare, Google Disavow Tools एक साथ

हमारे पास वेबसाइट की सारी Bad Link की List है इसको Disavow करने के लिए Google Disavow Tools पर जाना है और Spam Link को इसमें Submit करना है.

Google Disavow Tools के द्वारा Bad Link को Remove करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें जिससे Website Se Bad Backlink को Disavow करें.

Step #1: Domain Name को Select करें

Google Disavow Tools पर जाए और Dropdown list में अपने Domain Name को Select करें जिस Website के Bad Link को Disavow करना चाहते है.

website se bad link ko kaise remove kare
website se bad backlink kaise remove kare

उसके बाद Disavow link पर क्लिक करें, Next Page Open होगा जिसमे फिर से एक बार Disavow Links पर क्लिक करें

Step #2: File चुने और Submit की बटन पर क्लिक करें

अब आपके पास जो Spam Link की फाइल है यानी की Bad Links की File को Upload करें और Submit की बटन पर क्लिक करें

website se bad link ko kaise remove kare
website se bad backlink kaise remove kare

Step #3: Process Complete & Click Done

जो आपने अपनी वेबसाइट के Bad link को Submit किये थे उनकी Processing Complete हो जाएगी इसमें कुछ समय लग सकता है processing Complete होते ही Done की Button पर क्लिक करें.

इस प्रकार से आप Bad Links को Google Disavow Tools के जरिये Remove कर सकते है वेबसाइट की सर्च रैंकिंग में बदलाव एक से दो Weak लग सकते है इसके बीच वेबसाइट एक बार फिर से Crawl होगी और Result आपके सामने होगा.

website se bad link ko kaise remove kare
website se bad backlink kaise remove kare

Backlink Analysis कैसे करें

वेबसाइट से Backlink Analysis करना एक अच्छी बात है जिससे पता चलता है की Website पर कैसी कैसी लिंक उपलब्ध है जिससे आप वेबसाइट के लिंक में बदलाव कर सकें नीचे कुछ टूल्स के नाम दिए जा रहे है जिनके जरिये Backlink Analysis कर बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते है.

SEMrush

backlink analysis करने का यह एक Famous Tools है जो की बहुत ही अच्छे से बैकलिंक को Analysis करता है इसमें कुछ ऐसे Feature शामिल है.

Keyword Research, Keyword Tracking, Competitor Tracking, Link Audit, Live SEO Page Setting और भी बहुत सारे इस टूल्स के फीचर है.

Ahref

यह Keyword Research करने का एक बहुत ही बढ़िया टूल्स है और इसके साथ आप Backlink की पूरी हिस्ट्री देख सकते है और अपने Competitor पर नजर भी रख सकते है.

Serpstat

इस टूल्स के जरिये Backlink Analysis, Keyword Tracking, Rank Tracking, Site Audit, Competitor Analysis इसके साथ और भी कई सच्छे फीचर के साथ या टूल्स आता है.

Monitor Backlinks

यह Backlink Checker Tools है जो की वेबसाइट के Backlinks को Check करता है और बताता है की कितने Backlink अच्छे है ओर कितने Bad Backlink है.

Linkody

यह एक Auto Backlinks Checker Tools है जिसका Link Checker Process Automatic होता है इसके साथ ही आप Backlink को Track भी कर सकते है.

Website Se Bad Backlink (Link) Ko Kaise Remove Kare

अब तक आपने जाना की कैसे Google Disavow Tools के जरिये Spam link/ Bad link को वेबसाइट से हटाया जा सकता है Google Disavow Tools के जरिये वेबसाइट से Bad Link को कैसे Remove किया जाए, इससे जुड़े कुछ प्रश्न है जिसके बारे में जानना हर एक ब्लॉगर को जरुरी है.

Google Disavow Tools क्या है What is Google Disavow Tools in Hindi

Web Master Tools ( Search Console tools ) का एक Part है जो जिसके द्वारा Spam Link को बहुत ही आसानी से Remove किया जा सकता है.

Google Disavow Tools के जरिये किसी भी Website के Bad Link Remove कर सकते है?

जी नहीं आप केवल अपने भी वेबसाइट के लिंक को Google Disavow Tools के जरिये Bad Link को Remove कर सकते है.

Bad Backlink क्या होती है?

Bad Backlink या Bad Link उनको कहते है जो की एक Spam Website से आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आती है यह किसी भी तरह की वेबसाइट हो सकती है जो की वेबसाइट की रैंकिंग पर बुरा प्रभाव डालती है.

इसे भी पढ़े

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है, तो इसे शेयर करना न भूलें

Blogging की अधिक Details के लिए जानकारी वाले Menu पर क्लिक करके Blog वाले सेक्शन में जाए ब्लॉग की सारी जानकारी आपको वहां पर मिल जाएगी.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Blog से Spam Link को कैसे हटाये? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से Website Se Bad Backlink / link Ko Kaise Remove Kare पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved