51+ Idea Backlink Kaise Banaye

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप जरुर जानना चाहेंगे की Backlinks kya hai और Backlink kaise banaye क्योकि हर एक नए ब्लॉगर के मन में अपने ब्लॉग को शुरू करने के बाद दूसरा विकल्प Backlink का ही आता है.

क्योकि एक ब्लॉग के लिए seo की दृष्टी से Backlink बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और इसी लिए किसी भी नए ब्लॉग को जल्द से जल्द खोज परिणाम में लाने के लिए बैकलिंक का उपयोग किया जाता है.

तो आप समझ गए होंगे की एक ब्लॉग वेबसाइट के लिए Backlink का होना कितना जरुरी है इसलिए कुछ वेबसाइट है जो की बैकलिंक का Business भी करती है जो की बैकलिंक को अपने प्लेटफार्म से Sell करती है.

जिनकी कीमत बहुत ही ज्यादा High होती है जो एक नया ब्लॉगर उस कीमत को Backlinks Buy करने के लिए नहीं दे सकता है अब यहाँ पर समस्या आ जाती है की अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक (Backlink)कैसे बनाये?

क्योकि Backlinks बनाना जरुरी भी है और हम नए ब्लॉगर इतना Invest भी नहीं कर सकते है ब्लॉग्गिंग के ऊपर सुरुआती समय में, तो आज मैं यह समस्या सारे नए ब्लॉगर की दूर कर दूंगा.

क्योकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में Genuine तरीके के बारे में आपको बताऊंगा जिसका आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करते है तो आपके ब्लॉग की Domain Authority भी बढ़ेगी, और आप अपने ब्लॉग के लिए Backlinks भी बना पाएंगे.

तो आईये बिना समय को नष्ट किये जानते है की Backlink क्या है बैकलिंक कैसे बनाये? और यह किसी भी नए ब्लॉग वेबसाइट के लिए जरुरी क्यों होती है.

Backlinks एक ऐसा web resource लिंक होता है जो की किसी other Website के Web Page या Web Directory से आता है यह एक साधारण सा Web Links होता है जो की एक Website से किसी Anther Website पर Land होता है.

और ये जो लिंक एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट पर स्थापित होता है इनके बिच में जो प्रक्रियाऐ होती है वह Search Engine, Google को seo का Signal भेजती है.

और वाही High Quality Backlink वेबसाइट के Ranking Position ओर भी ज्यादा increase करने में मदत करती है जो की एक ब्लॉग के SEO के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है.

बैकलिंक का सर्च इंजन में बहुत ही important role होता है जो की सर्च इंजन को उस वेबसाइट के प्रति SEO के लिए प्रेरित करता है जिससे वेबसाइट का Traffic increase होता है.

जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है और आप उस ब्लॉग से पैसे कमाने के साथ-साथ उस ब्लॉग की Domain Authority भी बढ़ जाती है जिससे आपको SEO का और भी ज्यादा फायदा होता है.

और इन बैकलिंक में भी कई लिंक होने जिनके नाम और काम दोनों ही अलग होते है आईये उनको विस्तार से जानते है की वह कैसे काम करते है और कौन-कौन से होते है.

1. Link Juice: इसका इस्तेमाल लिंक का  describe करने के लिए किया जाता है जो की यह मापता है की जो लिंक एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट पर जाता है वह कितना शक्तिशाली है.

यदि किसी वेबसाइट पर Do Follow Backlink है तो वह उस वेबसाइट के लिए एक सकारात्मक गुणों का बोध कराती है जो की खोज इंजन को seo का सिफारिस भेजती है उस वेबसाइट के लिए, और उस Do Follow Link का जितना अधिक link juice होगा वह उतना ही ज्यादा शक्तिशाली साबित होता है.

2. Low Quality Link: Low Quality Link वे लिंक होते है जो एक ख़राब साईट से आपके साईट पर आते है जिसके कंटेंट बहुत ही Low Quality के होते है.

जैसे की कोई spam site, Porn site et, तो आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल बिलकुल न करें जो की Spam या फिर Low Quality के कंटेंट को बढ़ावा देती हों क्योकि यह आपके ब्लॉग के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

3. High Quality Backlink: ये ऐसे साईट से आती है जो की एक Quality website हो और जिनका सर्च Value बहुत ही जादा हाई होता है अगर आप ऐसी वेबसाइट से अपने ब्लॉग के लिए Backlink बनाते है तो आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है.

4. Quality Backlink: Quality link ऐसी वेबसाइट से आती है जिनकी Domain Authority बहुत ही ज्यादा होती है जिस पर सर्च इंजन Trust करता हो और उसके साथ ही साथ लोग की उस website पर Trust करते हो, जो की बिना किसी Robot के अपने वेबसाइट Genuine Traffic लाती हो.

5. Internal Link: ये अपने ब्लॉग के जो खुद के लिंक होते है जो आपके ब्लॉग के एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर Add होते है उन लिंक लो Internal Links के नाम से जाना जाता है.

Backlink आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में लाने के लिए एक अहम् भूमिका निभाता है जो की Google को Syndicate करता है की इस ब्लॉग का seo बिलकुल परफेक्ट है और यह सर्च परिणाम के काबिल है.

एक पोस्ट को खोज परिणाम के लाने के लिए Backlinks के साथ-साथ उस पृष्ठ का आर्टिकल कैसे लिखा गया है यह भी मायने रखता है पोस्ट में सर्च इंजन में लाने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट में Copy Past की सामग्री बिलकुल न इस्तेमाल करें.

Backlink का काम होता है की जो लिंक किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से लाया गया है किसी अन्य वेबसाइट पर अब उस वेबसाइट पृष्ठ की शक्ति पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

क्योकि उस ब्लॉग पोस्ट पर SEO का वह सारा Material मौजूद है जो की एक पृष्ठ को Search Engine में लाने के लिए काफी होता है तो कुछ इस प्रकार से ब्लॉग पर Backlink काम करती है.

Basic रूप से 2 प्रकार की बैकलिंक होती है जो SEO के लिए काफी मूल्यवान है जिनमे से पहली do-follow Backlink के नाम से जाना जाता है और दूसरी को no-follow backlinks के नाम से तो आईये इनको विस्तार से समझते है.

Do-Follow Backlink

Advertisements

यह एक ऐसी Backlink होती है जिसको हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए बनाना चाहता है क्योकि जितनी भी Do-Follow Backlink होती है उनकी Value बहुत ही ज्यादा होती है और दूसरा कारण यह भी है की do-follow backlink Juiceपास करने में काफी मदत करती है.

जिससे Website की Search Ranging बहुत ही ज्यादा improve होती है जिससे आपको और आपके ब्लॉग को काफी ज्यादा फायदा होता है क्योकि आपके ब्लॉग पर Visitor की कमी नहीं रहती है.

No-Follow Backlink

ओह एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट से आये हुए लिंक हो Juice नहीं पास करती है जिसके कारण Search Engine इस तरह के लिंक को ignore करता है जिसके परिणाम स्वरूप पोस्ट की रैंकिंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है.

अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाना बहुत जरुरी है ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो की अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना चाहते है किन्तु उनको पता नहीं होता है की अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक कैसे बनाये?

इससे वह अपने ब्लॉग को लेकर काफी ज्यादा परेशान और उलझन में रहते है क्योकि जबतक आप पआपने ब्लॉग के लिए Backlink नहीं बना लेते है तब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आने वाला है.

क्योकि Blog पर Traffic लाने में बैकलिंक का बहुत बड़ा योगदान रहता है अगर आपके ब्लॉग पर Quality Backlink है तो आपके ब्लॉग पर काफी जादा ट्रैफिक आने वाला है.

तो इस सारी चीजो को देखते हुए हम जानेंगे की Backlink Kaise Banaye जिसकी जानकारी आपको विस्तार से नीचे दी गई है तो आईये जानते है की apne blog ke liye backlink kaise banaye?

Quality के Content लिखें

High Quality की Backlinks बनाने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर Quality Content लिखने की जरूरत है क्योकि जब तक आप अपने ब्लॉग पर High Quality के Content नहीं लिखेंगे.

तब तक आपका अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाने का कोई फायदा नहीं है जब आपका Content High Quality का होता है यानी की उसकी Length अच्छी है.

पोस्ट में Keyword में Keyword का इस्तेमाल सही ढंग से किया गया है तो उस पोस्ट की Ranking काफी ज्यादा increase हो जाती है इससे यह फायदा होता है की दुसरे ब्लॉग के Author आपके पोस्ट के साथ अपना पोस्ट लिंक करने की चेष्टा करते है.

और यह अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Do Follow Backlinks बनाने का सबसे आसन तरीका है और दूसरी बात यह है की आपके पोस्ट पर Visitor की संख्या बढ़ने लगती है.

लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की High Quality का Contents कैसे लिखा जाता है यह जानने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को आप फॉलो कर सकते है.

  • पोस्ट के लिए Keyword का Research करें.
  • keyword Research करने के लिए आप Ubersuggest को use कर सकते है
  • लम्बा आर्टिकल लिखे
  • जादा High Competition के Keyword पर पोस्ट न लिखे
  • अपने टॉपिक से जुड़े हुए कंटेंट को दुसरे के कंटेंट के साथ Analysis करें
  • अब आपने जो कंटेंट को Analysis किया है उससे बेहतर पोस्ट लिखने की कोशिश करें

Guest Post Publish करें

High Quality Backlinks बनाने का यह बहुत ही बढ़िया तरीका है आपको बह कुछ ऐसे Popular Blog को ढूढना जो Guest Post को Accept करता हो, इसके लिए आप Index Text का उपयोग कर सकते है.

जो कुछ इस प्रकार का होता है Like आपको गूगल पर सर्च करना है “Guest Post”, “Submit Guest Post Blogger” ऐसे आपको सर्च करना है जब आपको वह ब्लॉग मिल जाएँ.

जो Guest Post को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Accept करता हो उस ब्लॉग की Niche को और अपने ब्लॉग की Niche को मिलाये, क्योकि आपका ब्लॉग जिस niche पर है.

उसी NICHE पर आपको Guest Post करना है लेकिन अगर आप अपने Niche से किसी भिन्न Niche वाले ब्लॉग पर Guest Post पब्लिश करते है तो आपको उस किये गए गेस्ट पोस्ट का आपको अधिक लाभ नहीं होगा, तो Blog Niche का विशेष ध्यान रखे.

फिर उसके बाद आपको उस ब्लॉग का ( जिस ब्लॉग पर आप गेस्ट पोस्ट करने वाले है) DA, PA अधिक हो, यह सारी जानकारी इक्कठा करने के बाद आप एक बहुत ही अच्छा सा पोस्ट लिखे और उसको उस ब्लॉग पब्लिश करें.

अगर वाही आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट अच्छा नहीं है तो Guest Post Blog Owner (जिस ब्लॉग पर आप गेस्ट पोस्ट करने वाले है) आपके पोस्ट को अपने ब्लॉग पर Publish करने से मना कर देगा, तो इस लिए आप एक अच्छा पोस्ट लिखे..

Comments करें

बैकलिंक बनाने का यह एक सस्ता और आसान तरीका है कुछ चुनिंदा प्रासंगिक ब्लॉग वेबसाइट को तरसना है और उसका कोई एक आर्टिकल को खोलकर उस पर एक अच्छी से टिप्पणी करना है.

ध्यान दे किये गए Comments में आपके ब्लॉग का लिंक होना चाहिए, जब उस ब्लॉग का ओनर (जिस ब्लॉग पर आपने Commnets) किया है वह आपके Comments को देखता है.

और उसको वह कमेंट्स पसंद आता है तो वह आपके द्वारा किये गए टिप्पणी को मंजूरी दे देता है ऐसे में आपको उस ब्लॉग से Do-Follow Backlinks मिल जाती है जो की आपके ब्लॉग के लिए अच्छी बात है.

अच्छे कंटेंट लिखने के लिए Tools का इस्तेमाल करें

जी हाँ आप अच्छे कंटेंट लिखने के लिए सुरुआती समय में किसी Tools का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि जब हम नए होते है की हमको समझ में नहीं आता है की हम कैसे पोस्ट अपने ब्लॉग के लिए लिखे.

जिससे हम बहुत सी गलतियाँ करते जाते है तो इसको रोकने के लिए और यह पता करने के लिए की हम कैसे ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे जिससे वह सर्च इंजन में अच्छे पोजीशन पर दिए इसके लिए किसी भी फ्री टूल्स का आप उपयोग कर सकते है.

जो आपको SEO के लिए उपयोगी सावित हो जिनमे से फ्री टूल्स है Yoast SEO, Rank Math SEO, Ubersuggest ( यहाँ से जो लिखने वाले है उस टॉपिक को जाँच सकते है)

do-follow Backlink seo के लिए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण होती है जो की आपके ब्लॉग पर Traffic Increase करने के लिए काफी मदत करती है जिससे लिंक Juice पास होता है जिसके परिणाम स्वरूप ट्राफिक आता है?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने ब्लॉग के लिए एक दिन में कितने Backlinks बना सकते है वैसे आप एक दिन में कितने बैकलिंक बनाये जो की आपके ब्लॉग के लिए Safe हो यह जानना जररी है.

एक दिन में आप 10 Backlinks बना सकते है जो की आपके ब्लॉग के लिए Safe होता है यदि आप इससे ज्यादा बनाते है तो आपके ब्लॉग के प्रति गूगल को Spamming Syndicate जाता है इसलिए 10 backlink ही बनाये एक दिन में.

यह वह बैकलिंक होती है जो की सर्च रैंकिंग में हेरफेर करने के लिए उपयोग की जाती है जो की किसी ख़राब साईट से आपकी साईट पर आती है जैसा की कोई नयी वेबसाइट हो जो गूगल में इंडेक्स भी नहीं हुई हो और आप उससे अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाते है.

तो ऐसी बैकलिंक को Taxic Backlink कहाँ जाता है जो की बैकलिंक को टॉक्सिक बना देती है.

आपके वेबसाइट पर कैसे कैसे बैकलिंक है यह आपको जानना जरुरी है जिससे आपको भी मालूम चले की आपके site पर Quality Backlink है या Bad Quality के बैकलिंक है.

Backlink Check करने के लिए की वेबसाइट पट कितने बैकलिंक है और कैसे कैसे बैकलिंक है इसके लिए आप Tools का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की SEMRush, Ahref, etc.

जी हाँ आप चाहे अपने ब्लॉग के लिए Backlinks आज बनाये या फिर कुछ दिनों के बाद Backlink हमेशा काम करती है और करती रहेंगी, क्योकि Google algorithm Backlink को बहुत ही ज्यादा Support करता है.

जब कोई वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट से अपने लिए लिंक प्राप्त करती है तो इसको Backlinks कहते है इनको inbound link या Incoming Links भी कहाँ जात है जो की SEO के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख  Backlink कैसे बनायें? (How to build Backlinks in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Backlinkकैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved