blogger एक ऐसा शब्द है ! जिसको सुनते है लोग सोचते है| की भाई मैं भी किसी तरह blogger बन जाऊ तो बस माजा ही आ जायेगा ! और आप ब्लॉग्गिंग सिखना सुरु कर देते है ! लेकिन हर काम के पीछे कोई- न कोई समस्या जरुर होती है ! मेरा कहने का ये मतलव नहीं है की आप blogging नहीं कर पाएंगे ! मैं बस आपको कुछ ऐसी problem को बताना चाहता हु ! जिससे आपको blogging करने में कोई रुकावट न हो |
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको ये प्रॉब्लम जरुर आई होगी ! Your PHP installation appears to be missing ! the MySQL extension which. is required by WordPress! अगर नहीं आई अच्छी बात है ! किन्तु ऐसी समस्या आपके साथ हुयी है ! तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पड़िए !क्युकी इस पोस्ट के जरिये हम! Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress! इस प्रॉब्लम को हमेशा के दूर करने का तरीका जानेंगे !
ये समस्या क्यों आती है (PHP)
Your PHP installation appears to be missing ! the MySQL extension which is required by WordPress!यह एक येसी प्रॉब्लम है ! जिसमे आपका ब्लॉग या फिर कहे वेबसाइट ओपन नहीं होती है ! और आपको कुछ इस तरह का लिखा हुआ मिलता है ! जिसकी वजह से हम परेशानी में आ जाते है !
ऐसा इस लिए होता है ! की आपके इनस्टॉल किये गए वर्डप्रेस का path नहीं मिल पता है !या फिर कहे की आपके द्वारा इनस्टॉल किये गए wordpress को MySQL नहीं मिल पता है !
इसको कैसे फिक्स करे ?
Your PHP installation appears to be missing ! the MySQL extension which is required by WordPress! इस एरर को हटाने के लिए आपको अपने CPANEL में लॉग इन होना पड़ेगा !
search the PHP
Cpanel में लॉग इन होने के बाद आपको आपको अपने cpanel के अन्दर सर्च बॉक्स दिखेगा आपको उस बॉक्स में सर्च करना है PHP , जैसे ही आप PHP सर्च करते है ! आपके सामने 3 OPTION आ जाते है !
- PHP Pear Packages
- MultiPHP Manager
- MultiPHP INI Editor
click the MultiPHP Manager
आपको MultiPHP Manager पर क्लिक करना है ! आप क्लिक करते है ! MultiPHP Manager के डैशबोर्ड पर पहुच जायेंगे !
जहा पर आपको सबसे निचे आपका Domain दिखेगा ! आपको अपने डोमेन पर टिक करना है !और साइड में PHP Version उसपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक लिस्ट के रूप में ढेरसारे php Version आ जाते है ! आप उसमे से किसी एक को सेलेक्ट करके apply की बटन पर क्लीक करे ! यहाँ से PHP Version को बदल कर इस Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress! इस प्रॉब्लम को fix कर सकते है ! और आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी !
आपने इस आर्टिकल को पड़ा ?
- about us पेज कैसे बनाये ?
- google के नए adsense account में लिंक ad कैसे लगाये ?
- दुनिया सा सबसे पहला,और बड़ा कैमरा ?
- how to fix your window license expire soon in hindi?
Conclusion:
तो friend आपको ये Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress! आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे तथा ! Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress in Hindi !के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |
Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress! इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! MySQL PHP को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले !
हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,