नमस्कार दोस्तों हिंदीसुविधा पर आपका स्वागत है ! और आज हम इस article में जानने वाले है ! की apne wordpress ke link ko normal link me kaise badle ? या फिर WordPress ke link se wp kaise hataye ? यदि आप एक ब्लोगर है ! और आपने हाल ही में ब्लोगिंग की दुनिया में अपना कदम रखा है !
तो ये पोस्ट आपकी बहुत सहायता करने वाला है ! क्युकी बहुत बार ऐसा होता है ! की हम जब c panel में जाकर wordpress को इनस्टॉल करते है ! तो कई बार हमको गलत लिंक मिल जाता है ! for Example : मेरे ब्लॉग का लिंक www.Hindisuvidha.com लेकिन कई लोगो के साथ ऐसा होता है की जब हम wordpress को इनस्टॉल करते है! तो हमको सिंपल सा लिंक न मिलकर | एक अलग सा ही लिंक मिल जाता है ! for Example: www.hindisuvidha.com/wp …..
जो की एक आलग सा लिंक है! और ऐसे लिंक में आपके ब्लॉग तक कोई भी व्यक्ति पहुच नहीं पता है ! जिसकी वजह से हमारे ब्लिग पर ट्राफिक नही आता है ! और आपको तो मालूम ही है! यदि ब्लॉग पर ट्राफिक न आये तो फिर कैसा लगता है ! यदि आपका भी लिंक कुछ इस तरह का है ! तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ! क्युकि आपकी समस्या का निवारण इस पोस्ट के अंतर्गत है ! तो चलिए समझ लेते है !
go to cpanel
aapne wp link ko normal karne ke liye लिए आपको सबसे पहले अपने cpanel में user name और password डालकर login होना है ! उसके बाद आपको फाइल मेनेजर पर क्लिक करना है !
go to public_html folder
फाइल मेनेजर क्लिक करने के बाद आपके फाइल मेनेजर के अंदर जितने भी फोल्डर है ! सरे फोल्डर ओपन हो जाते है ! जहा पर आपको public_html नाम का एक फोल्डर मिलेगा | आपको इस फोल्डर के अंदर जाना है ! और उसके अंदर भी कई सरे फोल्डर आपको मिल जाते है apne wordpress ke link se wp ko hatane ke liye | आपको wp नाम से एक फोल्डर दिखेगा |आपको इस पर क्लिक करना है !
- जैसे ही आप wp फोल्डर पर क्लिक करेंगे तो आपको कई सरे फाइल और फोल्डर मिल जाते है ! आपको सरे फोल्डर और फाइल को वाहा से कॉपी करके उन साडी फाइल को wp फोल्डर के बहार डालना है !
फिर उसके बाद आप देखेंगे की आपके वर्डप्रेस के लिंक से wp हट गया है !
आपने इस आर्टिकल को पड़ा ?
- Your PHP installation appears to be missing the MySQL extension which is required by WordPress.
- How to activate window 10/8/7 free ?
- how to fix window error code 0xC004F074?
Conclusion:
तो friend आपको ये wordpress ke links se wp ko kaise hataye ?आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा wp link ko kaise hataye ? के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |
link se wp ko kaise remove kare ? इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |wp link problem को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |
हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,