TDS form kaise bhare?TDS kya hota hai ? tds ke fayade kya hai-टीडीएस का ऑनलाइन भुकतान कैसे करे ?

by Hindraj Kumar
0 comment

हेल्लो दोस्तों HindiSuvidha पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है! आज हम जानने वाले है! की TDS KYA HOTA HAI यदि आपका भी TDS कटता है! और आप TDS KYA HOTA HAI ! इसके बारे में जानना चाहते है! तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है! जहा पर हम आपको टीडीएस के बारे में पूरी जानकारी देंगे |

यदि आप एक Employee (कर्मचारी )और आपका टीडीएस कटता है! तो आपको TDS KE BARE ME जानना बेहद जरुरी है! शरकार आपसे टीडीएस के रूप में TAX लेती है! यदि आप TDS भरते है तो आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए की ,TDS KYA HOTA HAI ,टीडीएस का FULL FORM क्या है ,शरकार TDS क्यों लेती है वैगरा-वैगरा तो चलिए फटाफट जान लेते है | टीडीएस क्या होता है!

TDS Kya Hota Hai

टीडीएस का फुल फॉर्म होता है | TAX DEDUCTED AT SOURCE जिसका हिंदी में मतलब है स्रोत पर कर कटोती | यानि आपकी मासिक आय में से टीडीएस के रूप में कर {TAX} की कटोती |तथा TDS कई प्रकार के INCOME SOURCE कर कटा जाता है जैसे निवेश पर प्राप्त हुआ ,कमीशन इत्यादि!

यदि आप इनकम टैक्स जमा करना चाहते है तो जमा करने का एक तरीका है जैसे अधिनियम 1961 के अनुशार आप टीडीएस जमा कर सकते है हर व्यक्ति की अलग अलग TDS RATE होती है TDS RATE कर्मचारी की आय पर निर्भर करता है| आपकी जितनी माशिक आय है उस हिसाब से शरकार टीडीएस रेट करती है टीडीएस मुख्यता आय ,रेट ,कमीशन ,आदि को दर्शाता है

TDS Online Kaise Bhare

tds kaise bharte hai , online tds kaise bhare, आपको इन सरे सवालों का जवाब निचे देने वाले है

  • सबसे पहले हमें इनकम टैक्स ,TIN NSDL की वेबसाइट पर जाना है!
  • Income Tax या  TIN NSDL की वेबसाइट पर जाने के लिए आपको यहाँ पर क्लीक करना पड़ेगा Click Here

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा | कुछ इस तरह से

Tds from kaise bhare

इसके बाद आपको challan no/ITNS 286 के निचे PROCEED की बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने E Payment के नाम का फॉर्म आएगा आपको इस फॉर्म को भरना है!

Online tds kaise bhare

Tax Applicable

इसमें आपको कोड सेलेक्ट करना है

  • यदि आप किसी company का चालान भरना है तो आपको 0020 को सेलेक्ट करना है !
  • यदि आप किसी अन्य व्यक्ति ,संस्था या फिर अपने लिए भर रहे है तो आपको 0021 को सेलेक्ट करना है |

Permanent Account No

इस पेज में आपको pan card की जानकारी भरनी है |जैसे

  • अपना पैनकार्ड नंबर सही-सही डाले |
  • Assessment Year -Income Tax के अनुसार आने वाले साल को Enter करे।

Details भरे 

आपको इस कॉलम में अपनी Details को भरना है

  • अपना पूरा नाम
  • गाव, एरिया ,सिटी ,डिस्ट्रिक्ट
  • पिन नंबर ,इमेल,मोबाइल,
  • राज्य

Type Of Payments

अपने टीडीएस कटोती के अनुसार पेमेंट भरना है

Mode Of Payment

इसमे आपको पेमेंट किस तरह से करनी है उसको चूस करना है पेमेंट करने के लिए आपको यहाँ 2 option दिये होते है |पहला Net Baking तथा दूसरा Debit card आपके पास इन दोनों में से जो है उसको चुनकर बैंक का नाम डाले और आगे बड़े |

इस पोस्ट को भी जरुर पदिये

TDS Ke fayade

कई लोग सोचते है की टीडीएस से केवल शरकार को फायदा होता है लेकिन क्या आपको मालूम है की टीडीएस कटोती से हमें भी फायदा होता है अगर आपको नहीं मालूम है तो चलिए टीडीएस के फायदे को जन लेते है!

  1. शरकार के द्वारा टीडीएस के रूप में टैक्स के पैसे को जनता तथा देश के विकाश में लगाती है
  2. शरकार टैक्स लेती है तो बड़े बड़े उद्घोगपति टैक्स की चोरी नहीं कर पते ! और उनके द्वारा भरा गया कर शरकार अच्छे कामो में लेती है !

Conclusion:

दोस्तों आज हमने जान की TDS Kya Hota hai ,tds ko kaise bharte hai  , इस पोस्ट के जरिये आपको काफी सहायता हुयी होगी ! और हम उममिद करते है की tds kaise bhare आपको अच्छे से समझ आया होगा !

tds online kaise bharte hai ये आप भली भाति समझ गये होंगे | आपसे छोटी सी गुजारिश है की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा (share) करे ! तथा इस पोस्ट को आपके द्वारा अधिक लोगो की सहायता हेतु Social Media पर शेयर करे !

ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट को अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे !जिससे आप हमारे नए पोस्ट को इमेल द्वारा प्राप्त कर सकते है ! पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद |आपका दिन शुभ हो….

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved