BFF Meaning in Hindi – BFF Full Form

by Hindraj Kumar
0 comment

Bff Means in Hindi – ऐसे बहुत से Word के Short Form है जो की कभी कबार हमारे सामने आते है जिसके कारण उनका पूर्ण नाम यानी Full Form अक्सर हमको पता नहीं होता है जैसे “BFF Full Form” यह शब्द भी आपने जरुर किसी न किसी के मुंह से सुना होगा, क्यों मैं सही कह रहा हूँ न, यदि आप कही से भी बीऍफ़ऍफ़ जैसे शब्द को नहीं सुनते तो आप यहाँ पर BFF Meaning in Hindi और BFF Kya Hota Hai यह जानने के लिए यहाँ पर क्यों आते, तो आईये जानते है BFF का Full Form की पूर्ण इनफार्मेशन सरल भाषा हिंदी में.

BFF Full Form in Hindi

BFF का Full Form “Best Friend Forever” होता है, और इसका हिंदी में मतलब “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए” इस शब्द का उपयोग नव युवा की टोली में अधिक सुनने क मिलता है साथ ही वह लोग इस शब्द का अधिक उपयोग करते है जो अपने दुसरे दोस्त के सबसे करीब यानी की दिल से दिल तक का रिश्ता रखते है (सबसे ज्यादा करीब होना) उस समय BFF जैसे शब्द का उपयोग किया जाता है साथ ही यह शब्द एक दुसरे के प्रति और गहरी मित्रता के रूप में काम करता है चाहे आपका एक लड़का दोस्त हो या एक लड़की, यदि वह आपके सबसे करीब है तो ऐसे में आप BFF Short Form वाक्यांश का उपयोग कर सकते है.

BFF Meaning in Hindi ,Best Friends/ बीएफएफ का मतलब’

दोस्त एक ऐसा अजीब प्राणी होता है जो आपको डाट भी खिलवाता है और समय आने पर आपको मुसीबत से बचाता भी है आपके भी ऐसे कुछ से दोस्त होंगे, जो अपने दिल के बहुत करीब होते है, जो हमेशा आपके साथ ही रहते हो, BFF Meaning in Hindi यानी Best Friends इनको कह सकते है जिनकी सुबह अपने अच्छे दोस्तों के साथ ही होती है और ऐसे दोस्त बहुत ही कम लोगो को मिलते है यदि आपके पास भी ऐसे दोस्त है तो आप बहुत ही भग्यशाली हो, क्योंकि आज के समय में एक असली दोस्त मिल पाना बहुत मुश्किल है।

बहुत ही कम लोगो को एक अच्छा दोस्त मिल पाता है आईये (BFF Meanin in Hindi “Best Friend Forever”) दोस्ती का असली मतलब एक छोटी सी कहानी से समझते है,,,,,,,,, एक समीर नाम का लड़का था उसके पापा उसको बचपन में ही छोड़ कर चली गए थे जिसके कारण उसके नाना ने सोचा की समीर को बाप की कमी न हो इसके लिए उसकी माँ की दूसरी शादी करवा दी, किन्तु उसके दुसरे पापा समीर से सीधे मुंह बात नहीं करते थे और काफी ताने सुनाया करते थे ऐसे ही ताने सुन-सुन समीर के दिल में अपने नए पापा के प्रति नफरत सी होने लगी थी।

BFF Meaning in Hindi
BFF Meaning in Hindi

और यह सब सह न पाने के कारण वह बिना बातये एक दिन अपने माँ और पिता को छोड़ कर अपने नाना के घर हैदराबाद में आ गया और अपने नाना के साथ रहने लगा उस समय उसके नाना उसके सबसे अच्छे दोस्त थे और वही से समीर के जीवन में 3 दोस्तों की इंट्री होती है जिसमे से एक दोस्त अनाथ था उसका जीवन में कोई नही था यह तीनों समीर के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे समीर भी उन सब से बहुत प्यार करता वह सब एक भाई के जैसे आपस में मिल जुल कर रहने लगे।

उस अनाथ को भी एक नही दुनिया समीर के वजह से मिल गई थी समीर उसको हमेशा अपने साथ ही लिए रहता था उसका कहना भी मानता था क्योंकि समीर उसको अपना दोस्त नही बल्कि बड़े भाई के जैसा मानता था समीर के जीवन में मानो अब बहार सी आ गई थी वह अपने दोस्तों के साथ ही अपना अधिक समय बिताता था.

लेकिन समीर की यह खुशी ज्यादा दिन की नही थी एक समय ऐसा आया जब समीर काफी बीमार पड़ गया, जब समीर को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने कहा की समीर के हार्ट में एक छोड़ा सा छेद है और अब यह कुछ ही दिनों का मेहमान है समीर की मां ने कहा डॉक्टर साहब इसका कोई इलाज नहीं है क्या?

डॉक्टर; इलाज है इनके दिल की सर्जरी करनी पड़ेगी, किंतु इसका परिणाम भयानक हो सकता है इसके अलावा एक रास्ता है समीर को एक नया जीवन दिया जा सके यदि आपके परिवार में से या कोई भी अपना दिन समीर को देता है तो वह बच सकता है अन्यथा कोई भरोसा नहीं की समीर की मृत्यु कब हो जाए, घर के सभी लोग परेशान थे किंतु समस्या यह थी की वह लोग बस परेशान थे।

परिवार का कोई आगे नहीं आया अपने दिल को देने के लिए तब उसका अनाथ दोस्त आता है और उसके मां से बोलता है मां आप चिंता मत करो मैं हूं ना, वैसे भी मेरा इस दुनिया में कोई नही था बस मुझको इतना याद है की मेरी जिंदगी फुटपाथ से शुरू हुई थी यदि मेरा यह भाई समीर नही आया होता तो आज मेरी क्या हालत होती समीर ने मेरी बहुत मदद की है और मुझको एक परिवार दिया है मैं अपने भाई को अपना दिल दूंगा।

वैसे भी मेरी जिंदगी मेरे भाई के आने के बाद बदली है मुझे अपना दिल देते हुए खुशी हो रही है की मैं अपने भाई के शरीर में उसके अंतिम सासो तक उसके साथ रहूंगा, डाक्टर कहते है ठीक है आप ऑपरेशन थिएटर में चलिए, : अनाथ दोस्त बोलता है: मां मैं जा रहा हु क्या आप मुझको एक बार अपने सीने से लगाकर बेटा बोलोगी, :(समीर की मां अनाथ लड़के को देखकर पहले बहुत छिड़ती थी)

किंतु उस दिन उसके इतना बोलने पर उसकी आंखों में आसूं से वह फूट फूट कर रोने लगी और बोली” बेटा मैंने तुमसे कभी भी अच्छे से बात नहीं की न तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार किया किंतु तुम मेरे लिए इतना कुछ कर रहे हो मैं तुम्हारा यह अहसान जीवन भर नही भूलूंगी” वहा पर मौजूद सारे लोगो के आंखों में आसूं थे तभी डॉक्टर आते है और उस अनाथ लड़के को लेकर ऑपरेशन थिएटर में चले जाते है।

एक घनटेंटक ऑपरेशन चलता है और एक घंटे के बाद डॉक्टर साहब बाहर आते है और बोलते है आप लोग समीर से मिल सकते है अब समीर बिलकुल ठीक है सब लोग अंदर जाते है समीर होश आते ही अपने तीनों दोस्तो के बारे में पूछता है तभी दो दोस्त वहा पर आ जाते है समीर बोलता है राजू नही आया (अनाथ दोस्त का नाम) वह जोर जोर से रोने लगते है और उसके सीने से लग जाते है।

समीर बोलता है अरे मैं अब तो ठीक हो चुका हूं तुम लोग क्यों रो रहे हो राजू नही आया कोई बात नही, उसको इंजेक्शन से ही दर लगता है तो वह ऑपरेशन देखने के लिए कैसे आ सकता है तभी दूसरे स्ट्रेचर पर राजू को देखता है और बोलता है इसको क्या हुआ सब लोग रोने लगते है तभी एक दोस्त बोलता है इसने ही तुझको अपना दिल दिया तब तू बच पाया नही तो नही बच पता समीर यहबखबर सुनकर बहुत दुखी होता है।

इस छोटी सी कहानी से आप सच्चे दोस्त (BFF, Best friends forever) कैसे होते है आपको पता चल गया होगा।

BFF का उपयोग कहाँ करे

जैसा कि हम सब को पता है ज्यादा तर लोग अपने शब्दो का उपयोग सामने वाले के व्यवहार और आचार के अनुसार करते है जिसमे कई शब्दो की अपनी अलग जगह होती है जो शब्द जिसके लिए बना हुआ होता है उसका वही पर उपयोग किया जाता है यदि तर्क वितर्क और वास्तु के विपरीत नमो से बुलाया जाए तो बहुत बड़ी गड़बड़ हो सकती है जैसे आप आम को आप ही कहेंगे, उसको अमरूद नही कहा जा सकता है।

ठीक इसी प्रकार से BFF शब्द का उपयोग अपने प्रिय मित्र के लिए किया जाता है रोजाना दैनिक समय में Best friends forever {bff} का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइट पर किया जाता है इसके साथ कुछ लोग रोज मर्रा की जिंदगी में भी इस शब्द का उपयोग करते है यदि हम BFF Meaning in Hindi Language शब्द का अधिक उपयोग gender के आधार पर करे तो लड़कियां अपनी best friend के लिए bff जैसे शब्द का उपयोग करती है।

साथ ही facebook जैसी वेबसाइट पर काफी लोग BFF शब्द का उपयोग करते है bff का उपयोग कहा किया जाता है यदि इसको एक शब्द में समझे तो BFF Meaning in Hindi के अनुसार (Best friends forever) ऐसा दोस्त जो आपका सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए हो उसके लिए किया जाता है आम भाषा में जिगरी यारी को आप BFF का नाम से सकते है।

BFF All Full Form (Hindi)

BFF: Best Friends Forever

BFF का फुल फॉर्म बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर होता है। यह एक बहुत करीबी दोस्ती का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द है, जो विश्वास और स्थायित्व की विशेषता है बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर (बीएफएफ) के रूप में वर्णित रिश्ते मिडिल और हाई स्कूल के युवाओं में आम हैं क्योंकि यह लोग इसका इस्तेमाल करते ही रहते है यह संक्षिप्त नाम मुख्य रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत के दौरान उपयोग किया जाता है।

संक्षिप्त शब्द “BFF” को 16 सितंबर, 2010 को न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी में जोड़ा गया था शब्दकोश में इस शब्द का वर्णन 1996 में बताया गया है इसके साथ ही फेसबुक पर CSS ke माध्यम से Bff को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है की जब कोई कमेंट बॉक्स में कमेंट टाइप करता है तो लेटर्स बीएफएफ हरे हो जाते हैं क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के लिए एक संक्षिप्त दृश्य एनीमेशन बनाने के लिए फेसबुक द्वारा “विशेष” टिप्पणी के रूप में चुना गया है।

टिप्पणी में टाइप करते समय यह दो हाथों को “हाई फाइविंग” दिखाता है [लेकिन हर समय नहीं] यह एनिमेशन bff या bffs द्वारा ट्रिगर किया जाएगा, फेसबुक अपने यूजर्स को खुश करने के लिए इस तरह के फीचर जोड़ता रहता है अब, फेसबुक इन एनिमेशन को ट्रिगर करने वाले शब्दों की सूची को अपडेट कर रहा है परिवर्धन में शामिल हैं: “रेड,” “बीएफएफ,” “लमाओ,” और “बहुत बहुत धन्यवाद”, “एक्सओएक्सओ” वे सभी शब्द अब अपने स्वयं के रंगों और एनिमेशन प्रभावों के साथ आएंगे।

अन्य BFF Full Form Category
Binners Family FarmCompanies & Firms
Big Fat Friends मजेदार , Funny
Boy Friends Forever व्यवसाय और पद
Best Female FriendOccupation & Positions
Be Forever FaithfulChat
Best Found FamilyGeneral
Best Freaking FriendsFunnies
Best Foot ForwardCommunity
Best Food for FriendsFood and Nutrition
Backend for frontends General
Backstabbing Fake FriendGeneral
Backstabbing Fake FriendsGeneral
Backup File FormatFile Extensions
Bad Feelings ForGeneral
Baltimore Forty FiveNews & Media
Bangladesh Football FederationFootball
Scottsbluff AirportAirport Code
Butt F***ing FestivalFestival
Buddhist Faith FellowshipReligion
British Forces FoundationRegional Organizations
Bitchy Fake FriendsGeneral
Bank Failure FridayDays Abbreviations

BFF Meaning in Hindi को डिक्सनरी में कब जोड़ा गया

संक्षिप्त शब्द “BFF” को 16 सितंबर, 2010 को न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी में जोड़ा गया था शब्दकोश में इस शब्द का वर्णन 1996 में बताया गया है।

एक लड़की के लिए BFF का क्या मतलब है?

जिस प्रकार से एक लड़के लिए BFF का मतलब Best friends forever होता है ठीक उसी प्रकार से एक लड़की के लिए बीएफएफ का मतलब Best friends forever “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए” होता है यहां पर लड़का और लड़की के लिए बीएफएफ का मतलब एक ही होगा।

इसे भी पढ़ें….

निष्कर्ष…

तो दोस्तों आपको BFF Meaning in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से BFF Full Form in Hindi , इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है।

Advertisements

और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार..

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved