WordPress Par Blog Website Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप अपना WordPress पर Blog Website बनाना चाहते है तो बनाने से पहले आप यह जानना जरुर चाहेंगे की एक साधारण WordPress Blog बनाने में कितना पैसा लगता है, जिससे आप उस पैसे को जुटा सके और उस पैसे के जरिये ब्लॉग वेबसाइट बना सकें, इसके साथ ही यह भी जानना जरुरी है.

की एक सुम्पूर्ण ब्लॉग बनाने में किन-किन चीजो की जरुरत होती है तो इस पोस्ट में आपको एक ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाया जाता है शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है इसके साथ यह भी हम जानेंगे की कम से कम पैसे में ब्लॉग कैसे बनाया जय, तो आईये जानते है.

WordPress पर ब्लॉग क्यों बनाना चाहिए

ब्लॉग वेबसाइट बनाने में कितना पैसा लगता है यह जानने से पहले हमको यह जानना बहुत ही जरुरी है की WordPress जैसे प्लेटफार्म पर वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए, यदि आपका कोई ऐसा बिज़नस है जिसके लिए आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप WordPress के जरिये बहुत ही अच्छे से एक सुन्दर वेबसाइट बना सकते है.

वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding की जरुरत नहीं पड़ती है Like, HTML, JAVA, C++, CCC .. etc और बिना किसी के मदद से यानी की सारा का सारा काम आप खुद से ही कर सकते है बस आपको इसको मैनेज करने के लिए कुछ बेसिक जानकारी की जरुरत पड़ेगी.

जिसको सिखाने के बाद आप खुद से ही अपने वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग को किसी भी Look में बदल सकते है और उसको बहुत ही आसान तरीके से Customize कर सकते है जो की बहुत ही कम पैसे में आपकी सुन्दर वेबसाइट बन के तैयार हो जाती है.

लेकिन वही अगर आप किसी अन्य व्यक्ति से अपनी वेबसाइट को Design करवाते है ( जो की Programming Language ) का उपयोग करके वेबसाइट बनता है तो वह आपसे अधिक पैसे ले सकता है.

इसके साथ यदि आपको उस वेबसाइट को कुछ दिनों के बाद उसमे कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप नहीं कर सकते बिना उसकी मदद से लेकिन WordPress में आप सारे Changes खुद से ही कर सकते है बिना किसी की मदद से.

वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है

Blog Website Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai

WordPress जो की Open Source की श्रेणी में आता है जिसको आप किसी भी तरह से Customize करने के लिए स्वतंत्र है और यह Free, Paid दोनों में उपलब्ध है लेकिन फ्री वाले वर्डप्रेस कुछ Limitation के साथ आता है और वही Paid WordPress Software में किसी भी तरह की Limitation नहीं होती है.

अपने मन मुताबिक आप इसमें कुछ भी कर सकते है यह भी फ्री होता है यहाँ पर आपको Self Hosting का कुछ Charge देना पड़ता है इसके साथ ही और भी कई सारी चीजे होती है जिनका पैसे Pay करने होते है जिनकी जानकारी निम्लिखित दी गई है.

  • Domain Name
  • Hosting
  • Themes
  • Plugin
  • Website Setup

ऊपर बताई गई एक WordPress Website Blog बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है इनके बिना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाया नहीं बनाया जा सकता है एक पूर्ण ब्लॉग वेबसाइट के लिए यह 4 चीजों का होना बहुत ही जरुरी है इन चारो का उपयोग करके एक पूर्ण WordPress Blog बनाया जाता है.

तो आईये जानते है की इन चारों को खरीदने में कितने पैसे लगेंगे,

Domain Cost ( 70rs – 849rs )

किसी भी तरह की वेबसाइट हो यानी की WordPress Website या Coding Website सबके लिए Domain Name बहुत ही महत्पूर्ण होता है वेबसाइट के नाम को ही Domain Name के नाम से जाना जाता है.

जब आप एक Fresh website बनाते है तो आपको उस वेबसाइट का एक नाम चुनना पड़ता है जिसको डोमेन नाम के नाम से जानते है और इस Domain Name बहुत सी इंटरनेट पर मौजूद कंपनिया है जो की बेचती है यहाँ से इसको बहुत ही आसानी से खरीद सकते है.

अगर हम इसकी cost की बात करे तो यह आपको एक महीने के लिए 71rs में अन्दर में मिल जायेगा और वही एक साल के लिए 849rs में मिल जायेगा (This price is taken from Go Daddy)

ध्यान दे : Domain Name की कीमत हर एक वेबसाइट अपने हिसाब से तय करती है तो कुछ Domain Name Selling वेबसाइट पर कीमत अलग भी हो सकती है जहाँ पर आपको Different 3 से 5 रुपये का दिख सकता है, Domain Name Buy करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, BUY DOMAIN NAME

✔ Best Domain Name कहाँ से ख़रीदे?

Web Hosting Cost ( 199rs – 2388rs )

Domain Name के वेबसाइट के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज की बात करें तो वह है Web Hosting जी हाँ, वेब होस्टिंग जिसको आप वेबसाइट या ब्लॉग का चार्जर भी कह सकते है चार्जर इस लिए क्योकि Website को Web Hosting के द्वारा ही Live लोगो के सामने या Internet पर लाया जाता है.

यदि वेबसाइट को वेब होस्टिंग से कनेक्ट नहीं किया है तो उस वेबसाइट को कोई भी Access नहीं कर सकता है क्योकि वह Website या Blog इंटरनेट पर होती ही नहीं है तो Basically हम यह कह सकते है की वेबसाइट को Access करने के लिए या उसको LIVE देखने के लिए Web Hosting का होना बहुत ही जरुरी है.

तो अब तक हमने जाना की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Web Hosting की कितनी जरुरत होती है और इसका कितना महत्वपूर्ण योगदान रहता है तो हम जानते है की एक Normal WordPress Website के लिए वेब होस्टिंग की Price कितनी High और कितनी Low होती है जिसको हम अपने Budget में Buy कर सकें.

लेकिन यहाँ पर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण और ध्यान देने वाली बात यह है की जो आप Web Hosting अपने WordPress Website के लिए Buy कर रहे है वह सही है की नहीं, क्योकि ऐसे बहुत से कंपनिया है जो की ऑनलाइन आ कर Web Hosting Selling का काम करती है.

और इनमे से कौन सी वेब होस्टिंग कंपनी की Hosting Best है इसका पता करना थोडा मुश्किल हो जाता है वही अगर आपने अपने वेबसाइट के लिए एक गलत वेब होस्टिंग का चुनाव कर लिया तो आपको ऐसे में काफी ज्यादा नुकसान अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के प्रति उठाना पड़ता है.

जिससे आपकी WordPress Website Slow Load होना शुरू हो जाती है जो की वेबसाइट के लिए एक विष का काम करती है क्योकि यह वेबसाइट के Ranking को प्रभावित करती है तो इसलिए एक सही वेब होस्टिंग का चुनाव करना बेहद जरुरी है जब वेब होस्टिंग की बात आती है.

मैं आपको यहाँ पर HostGator से होस्टिंग खरीदने की सलाह देता हूँ क्योकि यह WordPress Website के लिए सबसे अच्छी और Recommended Web Hosting Company है मैं आपको इस वेब होस्टिंग को खरीदने की सलाह इस लिए दे रहा हूँ क्योकि मैं खुद अपने ब्लॉग HindiSuvidha.com के लिए HostGator की ही वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करता हूँ.

यह कंपनी आपको 24/7 Support और Unlimited Storage, Unlimited Bandwidth प्रदान करती है जब आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है तो यहाँ पर आपको इसके द्वारा 66% का Coupon Code भी बिलकुल फ्री में मिल जाता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने काफी पैसे बचा सकते है.

अब इसके Cost की बात करते है WordPress Website के लिए Web Hosting के एक महीने का खर्चा 199rs है और एक साल के लिए Web Hosting का खर्च 2388rs है (This price is taken from HostGator.com).., यहाँ एक गाइड है सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे.

WordPress Theme Cost (0rs – 5,000rs)

यहाँ पर 0rs – 5,000rs इसलिए दिया गया है की क्योकि जब आप होस्टिंग खरीदते है तो आप WordPress Free में Install कर सकते है और वहां पर WordPress के Dashboard में आपको काफी सारी Free of cost Theme मिल जाती है जिसका आप उपयोग करके वेबसाइट को डिजाईन कर सकते है.

लेकिन यह फ्री थीम एक अच्छी वेबसाइट के अनुकूल नहीं रहती है जैसे एक सुन्दर ब्लॉग वेबसाइट के लिए होनी चाहिए, इस लिए आपको अपने WP Website के लिए एक Theme को Buy करना ही पड़ता है जिससे यूजर का इम्प्रैशन आपकी वेबसाइट पर बना रहे.

Advertisements

इसके साथ आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Light width Theme का चयन करना चाहिए जो की बहुत ही कम Code से मिलकर बनी होती है ऐसा इसलिए क्योकि इसमें Loading की काफी ज्यादा क्षमता रहती है दूसरी यह बात आपको ध्यान देनी है की आप वेबसाइट को ज्यादा सजाये न उसको सिंपल में ही रहने दे.

एक Premium Theme की कीमत 5,000rs या उसके अन्दर में भी हो सकती है (जो थीम आप खरीद रहे है उसको आप Lifetime तक use कर सकते है एक से अधिक वेबसाइट में) इस वेबसाइट पर जो थीम है वह Soledad नाम की है वैसे इंडियन ब्लॉगर अधिकतर NewsPaper Theme का उपयोग करते है WordPress Theme Buy करने के लिए इस वेबसाइट पर जाये www.themeforest.net

WordPress plugins (0rs – 5,000rs)

WordPress Website के लिए यह तीसरी महत्वपूर्ण चीज है Plugins का Basically यह काम होता है वेबसाइट के किसी भी एक हिस्से में बदलाव करना है जैसे वेबसाइट के डिजाईन में Changing के लिए Plugins का उपयोग, Contact us Form बनाने के लिए Plugins का उपयोग,

वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लगभग 55,000 + Plugins है जिनका उपयोग आप बिलकुल मुफ्त में कर सकते है यहाँ पर ध्यान देने योग्य यह बात है की आप अपने वेबसाइट में अधिकतर प्लगइन का उपयोग न करे, यदि आप अधिक प्लगइन का उपयोग करते है तो वेबसाइट की गति धीमी होने के Chance बढ़ जाते है.

वही कई सारी Paid Plugin भी आती है जो की वेबसाइट की रैंकिंग की सुधारने के लिए मददगार शावित होती है यह प्लगइन काफी महँगी भी हो सकती है तो इसलिए यदि आपके पास प्रयाप्त पैसे है तो भी प्लगइन को Buy करें, अन्यथा आप फ्री की प्लगइन से भी काम चला सकते है.

वर्डप्रेस पर एक ब्लॉग बनाने के बाद जरूरी वर्डप्रेस प्लगइन्स

  • WP Contact Form,.. कांटेक्ट फॉर्म क्रिएट करने के लिए ( Free Plugin )
  • WP Rocket,.. लोडिंग स्पीड को बढाने के लिए ( Paid Plugin’s )
  • Updraft Plus,.. WP Website की फाइल का बैकअप लेने के लिए ( free Plugins )
  • Yoast SEO,.. Website SEO Improve करने के लिए ( free plugin)

ऊपर बताई गई प्लगइन है उनका WordPress Website Blog में काफी ज्यादा योगदान होता है उपरोक्त बताई गई प्लगइन Paid भी है किन्तु Free में भी काफी ज्यादा फीचर आपको मिल जाते है जो की काफी अच्छे होते है अगर आप मेरी माने तो आपको Plugin Buy करने की कोई जरुरत नहीं है.

WordPress Website Setup Cost (0rs – 4,000rs)

अपने WordPress Website Blog का Setup करवाले के लिए यदि आप किसी Web developer के पास जाते है तो वह आपसे अपने मन मुताबिक आपसे चार्ज मांग सकता है कोई तो ऐसे भी होते है जो 6,000 तक का चार्ज करते है लेकिन आपको यह पैसे नहीं देने होगे.

क्योकि यह सारा का सारा काम आप खुद कर सकते है बस आपको कुछ समय देकर चीजे सिखने की जरुरत है और जब एक बार आप सिख लेते है तो आप खुद से ही अपने ब्लॉग का Setup कर सकते है इसके साथ दूसरो के भी WP Website का Setup करने आप पैसे कमा सकते है.

WordPress Website Blog बनाने में कितने पैसे लगते है इससे जुड़े कुछ सवाल

अब तक आप समझ गए होंगे की एक वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से सवाल है जो की Visitor के मन में हमेशा बने रहते है ऐसे ही कुछ सवालों को हमने चुना है जिसका सवाल के साथ जवाब भी नीचे मिल जायेगा, तो आईये जानते है.

WordPress पर Blog बनाने का कुल कितना पैसा लगता है ?

ऊपर जितनी भी चीजे बताई गई है वह एक वेबसाइट को पूर्ण रूप देने के लिए उपयोग में लायी जाती है इन सब को मिलकर कम से कम एक महीने के लिए 270 रुपये ( बिना Premium Theme को add किये ) एक साल के लिए 8,300/ ( Premium Theme के Cost को लेकर ) यदि आप theme नहीं Buy करते है तो एक साल के लिए 3,300 होंगे.

एक महीने की Hosting Buy करने के बाद यदि उसको Renewal नहीं करते है तो क्या अकाउंट डिलीट हो जायेगा?

किसी भी कंपनी से आपने Web Hosting एक के लिए Buy की है और आप उसको Renewal नहीं करते है तो WordPress Account Delete कर दिया जाता है यदि आप अपने वेबसाइट के सारे Data को संभल कर रखना चाहते है.

इस केस में वेबसाइट का UpdraftPlus Plugin की मदद से ब्लॉग का बैकअप ले ले जब आप किसी दूसरी कंपनी से होस्टिंग खरीदते है या उस होस्टिंग को रिन्यूअल करते है कुछ महीनो के बाद तो पुराना Website Data Upload कर सकते है ब्लॉग पहले जैसा ही दिखेगा.

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved