आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें-How to Book IPL Tickets in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Ipl ka ticket kaise book kare-क्या आप भी आईपीएल मैच के दीवाने है तो आपको मालूम होगा की आईपीएल सीजन 2022 बहुत ही नजदीक है ऐसे में आप 2022 आईपीएल का टिकेट कैसे बुक करें? ये कहना एक मजाक हो सकता है की आईपीएल के दीवानों की कमी है क्योकि क्रिकेट एक ऐसा मैच है जिसको देखने के लिए भारत में लोग ऑफिस की छुट्टिया तक कर देते है.

तो आप समझ सकते है की आईपीएल के दीवानों की कमी नहीं है जैसा की आईपीएल 2022 अप्रैल 9 से शुरू होने वाला है जहाँ पर आईपीएल मैच का पहला day होता है वहां पर आईपीएल की टिकेट बहुत ही जल्दी बुक हो जाती है और Stadium लोगो से भर जाता है ऐसे बहुत से लोग बच जाते है जो की आईपीएल टिकेट न होने के कारण अपना पसिंदिदा आईपीएल नहीं देख पाते है.

वैसे तो जो आईपीएल की टिकटों का बुक करने का शिलसिला है वह मुख्या रूप से दो तरीको का है यानी की दो तरीके से आईपीएल मैच की टिकेट बुकिंग की जाती है पहला Online और दूसरा Offline, इसमें से ज्यादा टार लोग आईपीएल की टिकेट बुक करने के लिए पहला तरीका Online का इस्तेमाल करते है क्योकि यह तरीका बहुत ही आसन और सरल है.

आपको टिकेट के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है आप अपने फ़ोन से ही अपने घर बैठे आईपीएल की टिकेट अपने लिए और अपने फ्रेंड्स के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते है और दूसरा तरीका जो की ऑफलाइन का है इसके लिए आपको स्टेडियम के काउंटर पर जाकर आईपीएल की टिकेट को Buy करना होता है इस तरीके से आईपीएल टिकेट बुक करने में आपका बहुत समय भी जा सकता है.

तो आईपीएल टिकेट बुक करने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन का ही है जिसके जरिये आपको अपने घर बैठे ही आईपीएल मैच की टिकेट मिल जाती है लेकिन कुछ लोगो को आईपीएल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें ?

इसकी जानकारी नहीं होती है ततो मैंने सोचा क्यों नहीं आपके साथ इस जानकारी को शेयर की जाए जिससे आप भी अपने फ़ोन से आईपीएल टिकेट घर बैठे ही बुक कर सकें,तो आईये बिना ज्यादा समय लिए जानते है की IPL Ticket Kaise Kharide? या Online IPL Ticket Kaise Buy Kare?

अनुक्रम दिखाएँ

आईपीएल का टिकेट (ipl ticket) कैसे बुक करें? 2022

ipl ticket kaise book kare

जैसा की हमने ऊपर जाना है की आईपीएल की ऑनलाइन टिकेट हम वेबसाइट के जरिये बुक कर सकते है कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आईपीएल के टिकेट बड़ी आसानी से मिल जाती है.

आईपीएल का टिकट बुक करने के लिए आप BookMyShow, Paytm, Tickets ie, EventsNow और Insider है की Official website से बुक कर सकते है इनके App भी है आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल ऑनलाइन आईपीएल टिकेट बुकिंग करने के लिए कर सकते है.

टिकेट बुक करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट या इनके ऐप पर जाना है जहाँ पर आपको आईपीएल का Ads या आईपीएल टिकेट बुक करने के लिए लिंक मिल जाता है.

जिस पर क्लिक करने के बाद वह वेबसाइट आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर Redirect कर देती है जहाँ से आईपीएल की टिकटे बुक कर सकते है.

IPL Ticket की कीमत/ Price टीमो के आधार पर divide होती है वैसे तो आईपीएल टिकेट की कीमत रुपये 400 से शुरू होती है और 25,000 तक की होती है.

यह कीमत स्टेडियम में लगी हुयी सीट पर निर्भर होती है आगे की सीट की कीमत जादा होती है वाही पिछली सीट की कीमत कम होती है इतना ही नहीं हर टीम की अपनी अलग-अलग टिकेट की कीमत बनायीं गई होती है.

BookMyShow से आईपीएल टिकट कैसे बुक करें?

BookMyShow से आप हर शो की ऑनलाइन टिकेट बुकिंग कर सकते है इस वेबसाइट से आप इवेंट शो की टिकटे, मूवी की टिकटें और आईपीएल की टिकेट भी बुक कर सकते है.

इस तरह की वेबसाइट अपने वेबसाइट के जरिये टिकेट बेचने के लिए सबसे पहले उनसे संपर्क करती है जिससे वह उनकी टिकटे अपने वेबसाइट के जरिये बेच सके.

आप इसको भागीदारी भी समझ सकते है जैसा की BookMyShow ने भी आईपीएल के साथ भागीदारी करने उनके टिकेट को अपने प्लेटफार्म के जरिये बेचा करती है तो फिलहाल आईये जानते है की BookMyShow से आईपीएल की टिकेट कैसे बुक करें?

1. ipl ticket booking करने के लिए सबसे www.bookmysow.com/ पर जाना है.

2. यहाँ पर आपको आईपीएल का टिकेट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पट अपना एक अकाउंट बनाना यदि आपका अकाउंट पहले से है तो आपको बस Log In करना है.

3. वेबसाइट के ऊपर कई मेनू मिल जाते है जिनमे से Sport वाले मेनू पर Tab करना है जहाँ पर कई सारे स्पोर्ट्स गेम देखने को मिल जाते है अगर आपको वहां पर आईपीएल न दिखे तो आप ऊपर सर्च बॉक्स में IPL टाइप करके सर्च भी कर सकते है.

4. अब आपके सामने एक नया टैब होगा जिसमे आपको Stand को सेलेक्ट करना है और अपनी टिकेट को जितनी आपको टिकेट चाहिए, टिकेट की तारीख को सेलेक्ट करें.

5. टिकेट बुक करने के लिए Book Now की Button पर क्लिक करें.

6. आपको आईपीएल टिकेट का भुगतान करना होगा, टिकेट का भुगतान करने के लिए आपको PayTM, Credit Card, Debit Card, Netbanking, etc भुगतान विकल्प आ जाते है.

7. आप किसी भी एक भुगतान विकल्प को चुनकर अपने टिकेट का भुगतान कर सकते है टिकेट का भुगतान सफलता पूर्वक होने के बाद टिकेट बुक हो जाती है जहाँ अपने टिकेट का प्रिंट ले सकते है.

8. स्टेडियम में टिकेट एकत्र करने के लिए आपका आधार कार्ड की संख्या और अंगूठे का का निशान जमा करना अनिवार्य है.

आईपीएल टिकेट की कीमत कितनी होती है? आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट

आईपीएल टिकेट की कीमत टीम के ऊपर नर्भर करती है हर टीम की अपनी अलग-अलग कीमत होती है आईपीएल टिकेट की कीमत रुपये 400 से लेकर 25,000 तक होती है.

Mumbai Indian के शुरूआती टिकटों की कीमत rs 800, वाही Royal Rajasthan की टिकटों का दाम मुंबई इंडियन की टिकटों से कम होता है इसकी कीमत 500 से शुरुआत है.

आईपीएल की टिकेट की कीमत सही -सही जानना बहुत जरुरी है जिससे आपको किसी टिकेट बुक करने में किसी भी तरह की परेशानी न आये सारी टीमों के टिकेट कितने के है इनकी सारी जानकारी आपको नीचे की तालिका में दर्शाई गयी है.

Advertisements
IPL Team NameIPL Tickets 2022
Chennai Super Kings – CSK Ticket की क़ीमत होती है Rs 500 – 1000 INR
Delhi Capitals – DCTicket की क़ीमत होती है Rs 750 – 14500 INR
Sunrisers Hyderabad – SRHTicket की क़ीमत होती है Rs 500 – 4000 INR
Kolkata Knight Riders – KKRTicket की क़ीमत होती है Rs 400 – 800 INR
Kings XI Punjab – KXITicket की क़ीमत होती है Rs 950 – 8500 INR
Rajasthan Royals – RRTicket की क़ीमत होती है Rs 500 – 15000 INR
Royal Challengers Bangalore – RCBTicket की क़ीमत होती है Rs 1750 – 35000 INR
Mumbai Indians – MITicket की क़ीमत होती है Rs 800 – 8000 INR

Stadium से IPL टिकेट कैसे ख़रीदें?

आईपीएल टिकेट लाइव स्टेडियम में देखने के लिए टिकेट की जरुरत पड़ती है और टिकेट दो तरीको से मिलता है पहला Online और दूसरा Offline ऑनलाइन टिकेट बुक करने के लिए BookMySow.com की वेबसाइट से बुक कर सकते है.

आईपीएल की ऑफलाइन टिकेट के लिए आपको स्टेडियम के काउंटर पर जाना है जहाँ से आपको आईपीएल की टिकेट ऑफलाइन मिल जाएगी.

कुछ Ticket counters नीचे की सारणी में दिए गए है जहाँ से ऑफलाइन टिकेट बहुत ही आसानी से मिल जायेंगे.

  1. इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम
  2. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
  3. अरुण जेटली स्टेडियम
  4. एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम
  5. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  6. होलकर क्रिकेट स्टेडियम
  7. सवाई मानसिंह स्टेडियम
  8. एम। ए। चिदंबरम स्टेडियम
  9. ईडन गार्डन कोलकाता
  10. वानखेड़े स्टेडियम

Paytm से आईपीएल की टिकेट कैसे बुक करें?

आईपीएल की टिकेट आप Paytm App से भी बुक कर सकते है अगर आप Bookmyshow से टिकेट नहीं बुकिंग करना चाहते है तो आप पेटीएम एप से भी आईपीएल की टिकेट बुक कर सकते है.

Paytm से IPL की Ticket Book करने के लिए सबसे पहले Paytm Apps को Open करना है उसके बाद आपको Event में जाना है जहाँ पर IPL के Matches मिल जायेंगे.

नहीं तो आप Paytm app के सर्च बॉक्स में ipl सर्च कर सकते है खोज परिणामो में आपको विवो आईपीएल (Vivo IPL) के मैच की पूरी सूचि मिल जाती है.

अब आपको मैच की DATE को सेलेक्ट करना है जिस भी दिन आप जिस भी टीम का मैच आप देखना चाहते है उस तारीख को सेलेक्ट करें, अब About the event आपके समाने आ जाते है.

और टिकेट की कीमत / Price भी देखने को मिल जाती है साइड में Book Now की बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने स्टेडियम वइस Site Map आ जायेंगे.

जिनमे से यदि आपको सबसे सस्ती आईपीएल टिकेट बुक करनी है तो आपको 11 से 14 Gate No में से East Stand Second Floor ( पूरब स्टैंड के दुसरे फ्लोर ) का चयन करें.

अब आपके सामने कम पैसो वाली टिकेट आ जाएँगी जिनमे से 400 rs से लेकर 750 की कम रेट की टिकेट आ जाती है आपको जितनी भी टिकेट चाहिए आप यहाँ से बुक कर सकते है.

> जिओ के फ़ोन में आईपीएल लाइव कैसे देखें?

> test cricket में सबसे जादा विकेट लेनें वाला खिलाडी कौन है?

विवो आईपीएल 2022 टिकट की कीमत / Ipl Stadium Seat की कीमत (ब्लॉक द्वारा)

stadium में क्रिकेट देखने के लिए टिकट की अवस्कता होती है जिससे हम अपने पसंदीदा टीम के प्रदाशन को आखों देखा देख सके, ऐसे में हर व्यक्ति टिकट बुक करने कि होड़ में लग जाता है.

किंतु टिकट बुक करने से पहले आईपीएल टिकट की कीमत कितनी है इसका ज्ञान होना हमारे लिए अति आवश्यक है जिससे टिकट बुक करने में आसानी रहे और और अपने परिवार या दोस्तो के लिए काम पैसे में आईपीएल की टिकट बुक कर सके.

आईपीएल या फिर किसी अन्य मैच में को की स्टेडियम में बैठ कर देखा जाता है उन टिकटों की कीमत ब्लॉक द्वारा निर्धारित की जाती है नीचे की लिस्ट में आपको आईपीएल 2022 टिकट की प्राइस दर्शाई गई है.

आईपीएल टिकट की कीमतसीट
400 रुBlock C1,D1,F1,G1,H1,K1.
500 रुBlock B1,D,E,F1,G,H,J,L1
900 रुBlock F
1800 रुBlock L
2100 रुBlock B
3000 रुBlock CLUBHOUSE UPPER
1000 रुBlock C & K
9000 रुBlock CLUBHOUSE LOWER

ऑनलाइन आईपीएल टिकट कैसे खरीदें?

आईपीएल की टिकट bookmyshow की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है इसके Paytm, EventsNow, Insider Online के विकल्प है ऑफलाइन आईपीएल की टिकट के लिए स्टेडियम से आपको खरीदना होगा.

2022 आईपीएल टिकट की प्राइस कितनी है

आईपीएल 2022 टिकट की प्राइस ब्लॉक के आधार पर बाटी गई है शुरुआती टिकट की कीमत रुपए 400 से लेकर 9000 तक की है हर आईपीएल टीम की अलग अलग टिकट प्राइस है.

क्या आईपीएल टिकट कैंसिल कर सकते है?

जी हां आप अपनी टिकट को कैंसिल कर सकते है अगर आपने अपनी टिकट ऑनलाइन बुक की है तो,स्टेडियम से बुक की गई टिकट को आप कैंसिल नही कर सकते है.

क्या स्टेडियम से बुक की गई टिकट को कैंसिल कर सकते है?

आईपीएल की टिकट स्टेडियम के काउंटर से बुक की है और आप उस टिकट को कैंसिल करना चाहते है तो स्टेडियम काउंटर से बुक की गई टिकट को कैंसिल नही कर सकते है.

आईपीएल टिकट बुक करने के कितने दिन बाद आता है?

अगर आप अपना टिकट ऑनलाइन बुक करते है और उसमे होम डिलेवरी के विकल्प का चयन करते है तो आपकी आईपीएल टिकट मैच से 3 से 4 दिन पहले आ जाती है.

आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है?

अब तक की सबसे खतरनाक और नंबर एक पर आईपीएल टीम है Mumbai India’s जो की आईपीएल चैंपियन टीम लिस्ट में सबसे ऊपर हैै और बाकी आईपीएल टीम इसके बाद आती हैं.

आईपीएल में सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है?

जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के स्ट्राइक गेंदबाज हैं उन्होंने 21 आईपीएल मैचों में 23.69 की औसत और 7.52 की इकॉनमी से कुल 26 विकेट लिए हैं.

2022 आईपीएल कब शुरू होगा?

आईपीएल 9 अप्रैल शाम 7:30 बजे शुरू होगा, आईपीएल का पहला मैच Mumbai Indians – MI और Royal Challengers Bangalore – RCB के बीच है.

क्या हम स्टेडियम से आईपीएल टिकेट खरीद सकते है?

जी हाँ आप IPL Ka Ticket स्टेडियम से ख़रीदे सकते है Stadium से IPL Ticket खरीदने के लिए आपको stadium में बने IPL Tciket Counter पर जाना है और आप वहां से आईपीएल का टिकेट खरीद सकते है .

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख IPL Ticket कैसे बुक करें? ( IPL Ka Ticket Kaise Booking kare ) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से आईपीएल टिकेट कैसे बुक करें पूरी जानकारी हिंदी में  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved