Jio Phone में IPL कैसे देखें? Easy way to watch live matches in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

jio phone में ipl कैसे देखे – अगर आप क्रिकेट के दीवाने है तो आपको मालूम होगा की आईपीएल सीजन बहुत ही करीब है और आईपीएल करीब आता है तो भारत के लोगो में एक अलग ही लहर देखने को मिलती है क्योकि इस दिन का हर किसी को बेसब्री से इन्तेजार रहता है.

आईपीएल के समय में Stadium लोगो से पूरा भरा होता है लेकिन फिर भी जो लोग दूर होते है स्टेडियम तक जा नहीं सकते है वह TV या Online के जरिये अपने घर पर ही IPL का लुफ उठाते है.

लेकिन जब बात ऑनलाइन आईपीएल देखने की आती है तो कुछ लोग ऐसे भी होते जिनके पास IPL Devices नहीं होती है लेकिन जब से जिओ हमारे देश में आया है तब से Internet बहुत ही सस्ता हो गया है.

जिसके कारण जब से जिओ भारत में आया है इंटरनेट में बहुत ही बढ़ोतरी देखने को मिली है भारत का बच्चा-बच्चा इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगा है इसके साथ ही Reliance Jio ने इंटरनेट को अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए जिओ फ़ोन को भी लौंच किया.

जो की भारतीयों के Budget में था जिसके कारण जिओ फ़ोन की बिक्री भारत में तेजी पकड़ी ऐसा इसलिए क्योकि अन्य मोबाइल कंपनियों के मुकाबले इस फ़ोन की कीमत कम थी.

और साथ में इस फ़ोन में कई Feature थे जो की यूजर के हित में थे वों फीचर ये थे की आप इस फ़ोन में इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते है इंटरनेट का Use वैसे तो हर एक सस्ते फ़ोन में किया जा सकता है.

लेकिन जिओ के मुकाबले अन्य दूसरे सस्ते फोन में 2G की स्पीड से हमको चलाने को मिलता है लेकिन वही रिलायंस जियो में मार्केट में जिओ फोन को lounch करके स्लो इंटरनेट की समस्या को दूर कर दी.

और आज के समय में अधिकतर लोगो के पास जिओ फोन है जो की 4G के speed से काम करता है अगर आपके पास भी जिओ फोन है और आप जिओ के फोन में आईपीएल देखना चाहते है.

तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है जिसमे जिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखे? क्योंकि आईपीएल ऐसा गेम है जिसको हर कोई पसंद करता है.

लेकिन सबसे पास स्मार्ट फोन नही होते है तो ऐसे में जो जिओ फोन के यूजर है वह भी अपने जिओ के मोबाइल आईपीएल देख सकते है तो चलिए जान लेते है की जिओ के फोन में आईपीएल कैसे देखे?

आईपीएल क्या है?

IPL जिसका पूरा नाम Indian Premier League हैं जो की भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा हर साल संचालित किया जाता है जिसको ट्वेन्टी ट्वेन्टी प्रतियोगता के नाम से भी जाना जाता है.

आईपीएल की 2007 में ललित मोदी ने कंट्रोल बोर्ड के द्वारा स्थापित किया था जो की हर साल अप्रैल और मई में बीच में आयोजित किया जाता है और इस साल 2021 में आईपीएल मैच Friday, 9 April से शुरुआत है और Sunday, 30 May को खत्म होगा.

2010 में आईपीएल मैच में तेजी देखने को मिली और यह लीग दुनिया भर में छठे नंबर पर है बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल सीजन 2015 में भारतीय अर्थ व्यवस्था के जीडीपी में 11.5 लाख का योगदान दिया.

2008 में नए लीग के लिए मालिको को फैसला करने के लिए एक नीलामी में फ्रेंचाइजी के आस पास 400$ बिलियन की लागत के साथ 24 जनवरी 2008 को आयोजित किया इसके बाद नई टीम का गठन किया.

नीलामी में अलग अलग शहरों से बोलीदाताओ ने अपनी अपनी बोली लगायी और इसके बाद शहरों के प्रारूप में टीम का गठन किया गया, जिनमे यह शहर शामिल थे  बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मोहाली, तथा मुंबई जिनकी फ्रेंचासिस लगभग 724 Million $ के पास थी.

फिर उसके बाद आईपीएल ने अलग-अलग प्रोडक्ट को स्पांसरशिप में शामिल किया तथा उसके जरिये अच्छी कमाई की, सबसे पहले IPL का Sponsor Coca-Cola Pepsi थी फिर उसके बाद कई अन्य प्रोडक्ट के स्पोंसर इसमें शामिल हुए, तब इसके बाद शुरू हुआ,

अन्य प्रोडक्ट के स्पोंसर के सिलसिले अगर 2021 IPL Sponsor की बाद करे तो इस बार Vivo आईपीएल का स्पोंसर है जिससे पाच साल के लिए आईपीएल को करार किया है जो की प्रत्येक साल 440 Crore रुपये आईपीएल को देगा.

जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देखे?

आईपीएल अप्रैल के महीने में शुरू हो जायेगा और आईपीएल देखना बच्चे बच्चे को पसंद है हर कोई आईपीएल मैच का दीवाना है चाहे वह बुढ़ा हो यह जवान हो हर कोई आईपीएल का दीवाना है जब आईपीएल शुरू हो जाता है तो गाँव और शहर की गली-गली आईपीएल के नाम से गूंज जाती है.

सबसे चाहरे पर एक अलग सी स्माइल होती है इसलिए तो आदमी कही पर भी हो जैसे अपने ऑफिस में, घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ, किसी भी जगह किसी भी समय आईपीएल लाइव देख सकता है.

ऐसा इसलिए क्योकि आईपीएल मैच Hotstar चैनल पर प्रसारण किया जाता है जो की Hotstar का मोबाइल App भी है जिसके जरिये बहुत ही आसानी से IPL 2021 को Live देखा जा सकता है स्मार्ट फ़ोन के जरिये.

लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास Smart Phone नहीं होता है वह कीपैड का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है और वह भी आईपीएल के दीवाने है किन्तु वह आईपीएल मैच नहीं देख पाते है क्योकि उनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है.

वाही कुछ लोगो के पास Jio का Keypad Mobile Phone है तो उन लोगो को निराश होने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि वह JIO के Phone IPL Match Online Live देख सकते है क्योकि इस फ़ोन में App Stoll करने के लिए Jio Stor दिया होता है.

जिसकी मदत से आप अपने जिओ मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच देख सकते है आपको अपने जिओ के फ़ोन में ऑनलाइन आईपीएल मैच देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.

✔ IPL 2021 का सबसे महंगा ख़िलाड़ी कौन है?

जिओ फ़ोन में हॉटस्टार पर आईपीएल देखे

जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए आपको सबसे पहले जिओ फ़ोन के ब्राउज़र को ओपन करना है जिसमे सर्च बॉक्स में Hotstar या Hotstar + Disney सर्च करना है.

सर्च परिणाम से Hotstar के पहले लिंक को खोलना है फिर Sports Section में जाकर IPL Live पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको आईपीएल लाइव देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहेगा.

Advertisements

क्योकि आपको मालूम होगा है आईपीएल हमारे देश से बाहरी कंट्री में खेला जा रहा है जिसके कारण आईपीएल ने अपना प्रसारण जिन TV Channel को दिया है वह आईपीएल मैच दूसरी कंट्री में होने के कारण वह चैनल अपना कुछ चार्ज रखता है.

इसलिए आपको लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जिसमे 2 Subscription IPL की तरफ से मिल जाते है पहला Desney + Hotstar Premium और दूसरा Desney + Hotstar VIP

यहाँ पर आप Desney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन सबसे अच्छा पड़ेगा क्योकि इसमें आपको 399 Rs में पुरे साल हॉटस्टार के VIP शो देख सकते है वही Desney+Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन लेते है तो आपको साल का 1499 Rs देने पड़ते है.

तो इससे अच्छा है अगर आप हॉटस्टार का प्रीमियम प्लान लेना चाहते है तो आप Desney+Hotstar VIP का ही चयन करे जो की आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान साबित हो सकता है तो जानते है कैसे आप जिओ फ़ोन से आईपीएल मैच लाइव देख सकते है.

1. सबसे पहले आप अपने Jio Phone के ब्राउज़र को ओपन करना है.

2. ऊपर आपको सर्च बॉक्स मिलेगा जहाँ पर आपको Search करना है Hotstar जैसे आप सर्च करते है आपके सामने कई खोज परिणाम आ जाते है जिनमे से आपको सबसे पहले लिंक को ओपन करना है और आप सीधे Hotstar की Website पर चले जायेंगे.

3. आपको Hotstar Website पर एक Account Create करना पड़ेगा है अगर आपका यहाँ पर अकाउंट पहले से है तो आप Login कर सकते है नहीं आप आपने नहीं तो आप अपने मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट से भी Login कर सकते है.

4. Successful Login करने के बाद आप Hotstar की Website पर चले जायेंगे जहाँ अपर आपको Entertainment के कई केटेगरी मिल जाती है जैसे News, Movies, TV Serial, Sports, और भी कई सारी केटेगरी मिल जाती है.

जिनमे से आपको Sports के केटेगरी पर क्लिक करना है और इसमें चले जाना है.

5. जैसे आप स्पोर्स की केटेगरी में जाते है आपको Sports से Related Game मिल जाते है जिनमे जादातर गेम क्रिकेट के होते है जहाँ पर छोटी-छोटी Video Clip भी मिल जाती है.

और उसके साथ ही साथ अगर आईपीएल का सीजन है लाइव आईपीएल मैच देखने को भी मिल जाता है अगर आपने आईपीएल का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया है तो नहीं तो सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के लिए Popup Massage दिखता है.

6. इस तरह से आप जिओ के मोबाइल में भी आईपीएल मैच लाइव देख सकते है और आईपीएल मैच का लुफ उठा सकते है.

✔ फ्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे?

जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल कैसे देखे?

अगर आपको जिओ के फ़ोन में आईपीएल फ्री में देखना है तो उसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में Jio Store को ओपन करना है जैसे स्मार्ट फ़ोन में Google Playstor होता है Apple Playstor होता है उसी तरह जिओ फ़ोन में Jio Store होता है.

आपको जिओ स्टोर में जाना है और वहा से हॉटस्टार अप्प को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको हॉटस्टार ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको सीधा स्पोर्ट्स केटेगरी में जाना है.

जहाँ से आप IPL Match Live तो नहीं देख सकते है लेकिन आप आईपीएल मैच के लाइव स्कोर और कौन से टीम इस समय खेल रही है और कौन से खिलाडी से कितने रन बनाये ये सारी जानकारी आपको फ्री में जिओ फ़ोन पर मिल जाएगी.

अगर आप अपने Jio phone में IPL Live देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Hotstar का Subscription लेना पड़ेगा तब आप जिओ के फ़ोन पर आईपीएल देख सकते है.

Jio Cricket Pack की जानकारी

जैसा की क्रिकेट मैच के दीवानों की कमी नहीं इस लिए रिलायंस जिओ में कुछ Cricket Pack Launch किये है जिनके इस्तेमाल से आप आईपीएल मैच का लुफ उठा सकते है जिनकी जानकरी आपको नीचे मिल जाएगी.

Jio Cricket 499 Rs पैक

इस जिओ क्रिकेट पैक में आपको 56 दिन की Validity 8 GB DATA के साथ मिलती है जिसके जरिये आप क्रिकेट का लुफ उठा सकते है और इसके साथ ही आपको Desney+Hotsatr VIP पुरे एक साल के लिए फ्री मलता है.

Jio Cricket Voice Pack 401 Rs

अगर आप अपने जिओ के फ़ोन में 401 Rs का रिचार्ज करवाते है तो आपको इस प्लान में आपको 3GB Data / Day 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, और उसके साथ आपको अनलिमिटेड वौइस् पैक भी दिया जाता है.

Jio Cricket Voice Pack 598 Rs

यह प्लान आपका 56 दिन के लिए होता है जिसमें 2GB Data/day मिलेगा उसके साथ अनलिमिटेड वौइस् कॉल भी मिलेगी साथ ही Desney+Hotstar VIP का Annual Subscription भी मिलेगा, यानी आप पुरे साल फ्री में Desney+Hotstar VIP के शो फ्री में देख सकते है.

Jio Cricket Voice Pack 612 Rs

यह प्लान वैलिडिटी के ऊपर Base है जिसमे टोटल 72 GB का DATA मिलता है इसके साथ Desney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन पुरे साल के लिए फ्री मिलता है इसमें किसी भी तरह की वैलिडिटी नहीं यह यूजर के ऊपर Based है जब तक यूजर इस पालन का इस्तेमाल करना चाहे वह कर सकता है.

Jio Cricket Voice Pack 777 Rs

यह प्लान पुरे 3 Month के लिए है यानी की 84 दिन के लिए जिसमे 1.5 GB Data+ 5 GB Voice के लिए मिलता है और साथ ही Desney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

जियो फोन में लाइव मैच कैसे देखें?

तो दोस्तों आपको यह लेख IPL 2021 जिओ फ़ोन में कैसे देखें? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से जिओ फ़ोन में Hotstar कैसे चलाएं दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved