टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज और खिलाड़ी

by Hindraj Kumar
2 comments

क्या आपको मालूम है की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है? देखिये अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते है तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे जादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के बारे में आपको जानकारी जरुर होनी चाहिए.

अगर वाही आप क्रिकेट मैच देखना पसंद नहीं करते है तो आपको इसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योकि कैसा कई बार होता है की क्रिकेट से जुड़े सवाल प्रतियोगी परीक्षाओ में भी पूछे जाते है.

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं से अवगत है तो आपको मालूम होगा की हर एक प्रश्न अभ्यर्थी के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है कई ऐसी भी प्रतियोगिताये परीक्षाएं होती है.

जिनमें ऋणात्मक पूर्णांक होता है यानी की अगर आप किसी एक सवाल का गलत उत्तर पुस्तिका में लिखते है तो आपके सही उत्तर में से भी कुछ अंक काट लिए जाते है.

तो आप समझ सकते है की Test Cricket Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khiladi कितना जरुरी है और हर खेल में हर एक खिलाड़ी का अपना अलग अलग योगदान रहता है.

जैसे क्रिकेट मैच को जितने में जितना योगदान बल्लेबाजों का होता है उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी होता है क्योकि एक अच्छा गेंदबाज अपनी टीम को काफी होता है.

क्योकि जब तक गेंदबाज अपने प्रतिद्वंधी विकेट नहीं लेता है तब तक उसको हराना मुश्किल होता है अगर आप क्रिकेट के प्रेमी है तो आपको इंडिया टीम के हर खिलाड़ी का नाम जरुर मालूम होगा.

जिनमे से कुछ लोग बल्लेबाजों के दीवाने होते है तो कुछ लोग गेंदबाजों के,सबकी अपनी अपनी पसंद होती है लेकिन गेंदबाजों के बारे में भी जानना हमको उतना ही जरुरी है जितना की बल्लेबाजों के बारे में,

क्योकि हर एक खिलाड़ी अपना योगदान क्रिकेट मैच में बराबर ही रखता है जैसे की बात हो रही है की Test Cricket Match में सबसे जादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है.

तो चलिए जादा समय न लेते हुए जान लेते है की टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज?

पहला टेस्ट मैच कब शुरू हुआ?

जब बात क्रिकेट मैच की आती है तो लोगों में एक अलग ही जज्बा और आनंद देखने को मिलता है क्योकि यह खेल ही ऐसा है जो की बच्चा हो या बूढा हर किसी को अपने तरफ खीच ही लेता है.

अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने है तो आपके भी दिमाक में यह सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा की पहला टेस्ट मैच कब खेला गया या कब शूरु हुआ?

दुनिया का सबसे पहला Test Cricket मैच 15 मार्च 1877 खेला गया, जो की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार आमने सामने क्रिकेट के स्टेडियम में उतरी थी और यह पहला टेस्ट मैच पूरे चार दिन तक खेला गया.

यानी की यह मैच 15 मार्च 1877 से सुरु हुआ और 19 मार्च 1877 तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टीम के साथ खेला गाया चुकी यह दुनिया का पहला टेस्ट मैच था इसलिए उस समय क्रिकेट मैच खेलने के लिए ग्राउंड की काफी कमी थी.

ऐसा नहीं है की इस समय स्टेडियम नही थे लेकिन उतने नहीं थे जितने स्टेडियम ग्राउंड आज के समय में है इसलिए इस पहले टेस्ट मैच का शुभारंभ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ.

चुकी यह पहला टेस्ट मैच था जिसके करणवास पहले टेस्ट मैच की समय सीमा तय नहीं की गई थी की मैच कौन से दिन खेला जाएगा और कितने बजे खेला जाएगा, जैसा कि पहला टेस्ट मैच दो टीम के बीच खेला गया था पहला ऑस‍ट्रेलिया और दूसरा इंग्लैंड,

जिनमे से इंग्लैंड की टीम पुरानी थी और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदशन का अनुभव था जबकि दूसरी तरफ ऑस‍ट्रेलिया एक नई उभरती हुई टीम थी.

जो की इंग्लैंड की टीम के सामने काफी छोटी टीम थी इन दोनों टीम के बीच टॉस हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस को जीता बल्लेबाजी की जिनमे से आस्ट्रेलिया की तरफ से चार्ल्स बैनरमैन ने शानदार प्रदर्शन किया.

पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 245 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जिनमे से बैनरमैन ने 165 रन की सतकीय पूरा किए जो की पहला टेस्ट मैच शतक बन गया वही इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी जुप्प का अर्धशतक सलामी बल्लेबाजों के दबदबे का गवाह बना चुका था.

यह पहला टेस्ट मैच था जिसमे दो दो परियां खेली गई जिनमे से पहली पारी में इंग्लैंड की झोली में 196 रन आए, और वही दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया जो की नई टीम थे उसने पहली पारी में ही 245 रन का स्कोर बना दिया.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 108 रन बनाकर पूरी की पूरी टीम आउट हो गई, और आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी मे 104 रन का स्कोर खड़ा किया.

जिसके परिणाम स्वरूप आस्ट्रेलिया इंग्लैड के सामने नई टीम होने के बावजूद भी 45 रन से जीत हासिल की,जो की पहला टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के द्वारा 45 रनो से जीता गया.

वही टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद इंग्लैड के गेंदबाजों की तरफ से फेकी गई थी जो की एक इतिहास बन चुका है.

Test Cricket Me Sabse Jyada Wicket – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट

test cricket me sabse jyada wicket lene vala khiladi
test cricket me sabse jada wicket lene wala khiladi

अब ताका अपने जाना की पहला टेस्ट क्रिकेट मैच कब खेला गया था और किसके बीच में खेला गया था अब हम जानेंगे की टेस्ट क्रिकेट में सबसे जादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से है.

यहाँ पर हम बात करेंगे पुरे 10 खिलाड़ी की जिन्होंने Test Cricket Men Jada Wicket Liye हैं यानी की top 10 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना अहम् योगदान दिया है.

जिनके द्वारा उनको आज बेस्ट टॉप 10 विकेट प्लेयर्स टेस्ट मैच के नाम से भी जाना जाता था तो आईये इनके बारे में जानते है की ये खिलाड़ी कौन है और कहाँ के है.

Advertisements

1. मुथैया मुरलीधरन टेस्ट विकेट मैच

नंबर 1 पर आते है Test Cricket में सबसे जादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन जो की श्री लंका के खिलाड़ी है और यह विश्व के नंबर 1 स्पिन गेंदबाज हैं.

इन्होने अपना टेस्ट मैच का करियर 1992 में शुरू किया था शुरुआत से ही यह अच्छे गेंदबाज रहे है यह हर एक मैच में अपना शानदार प्रदर्शन कर चुके है इनका अंतिम टेस्ट में 18 जुलाई 2010 में  कैंडी में अस्गारिया स्टेडियम खेला.

1992 से मुरलीधरन अपने टेस्ट मैच में 800 तक टेस्ट विकेट ले चुके है वाही 500 से अधिक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके है इस प्रकार से वह 1,000 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

इन्होने अपना सबसे पहला क्रिकेट मैच खेतारामा स्टेडियम में 20 की उम्र में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, और इन्होने 141 रन देकर 3 विकेट लिए और इस मैच के बाद इनका क्रिकेट मैच का सफ़र शुरू हुआ.

इस मैच के बीच इन्होने कई मैच मे अपना अहम् योगदान दिया और यह बन गए टेस्ट मैच के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, अपने पुरे टेस्ट मैच में इन्होने 230 पारी खेली जिनमे से 800 विकेट लिए,

2. शेन वार्न 

टेस्ट मैच में सबसे जादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी में शेन वार्म दुसरे नंबर पर आते है जिनको सबसे महान गेंदबाज के रूप में भी जाना जाता है किन्तु यह  मुथैया मुरलीधरन के बाद इनका नाम आता है गेंदबाजी में ,

गेंदबाजी में अच्छा प्रदाशन होने के कारण वार्न को 3 साल के लिए हैम्पशायर के कप्तान बना दिया गया, हैम्पशायर में इनके द्वारा कप्तानी साल 2005 से 2007 तक की थी ये पहले खिलाड़ी थे.

टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लिए थे लेकिन इनका यह रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन ने 3 दिसंबर 2007के द्वारा तोड़ा गया जिससे वार्न नंबर एक की पोजिशन से नंबर दो की पोजिशन पर आ गए,

इनके द्वारा इनका पहला टेस्ट मैच 1992 में खेला, यह अपने पूरे क्रिकेट मैच के कैरियर में कुल 1000 विकेट लिए जो की टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर थे.

अपनी टीम को टेस्ट मैच में जितने के लिए शेम वार्न का विशेष योगदान रहा है शेम वार्न के द्वारा पुरे टेस्ट मैच में 273 की पारी खेली गयी जिनमे से 708 विकेट इन्होने लिया.

3. अनिल कुंबले

अनिल कुंबले जिनका उपनाम जम्बो है इनको जम्बो के नाम से भी जाना जाता है इनका माता पिता का नाम कृष्णा स्वामी और माता का नाम सरोज था इनका जन्म 17 October 1970 को बंगलुरु में हुआ.

अनिल कुम्बले अपने पुरे टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच खेले जिनमे से इनके द्वारा 40850 गेंद फेककर 18355 रन दिए जिनमे से यह अपने पुरे टेस्ट मैच करियर में 619 Wicket लिए.

यह पहले गेंदबाज है जो की भारत की तरफ से टेस्ट मैच में 500-600 विकेट ले चुके है जो की इंडिया के लिए एक सफल गेंदबाज सावित हुए जिनके कारण टीम इंडिया को टेस्ट मैच जितने में इनका विशेष योगदान रहा है.

इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद इनका दुसारा नंबर है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लिए, अनिल कुम्बले के द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध  4 फ़रवरी 1999 को आरम्भ हुए दिल्ली टेस्ट की चौथी पारी में अपने 26.3 ओवरों में 9 मेडन रखते हुए 74 रन देकर पाकिस्तान के 10 विकेट झटके.

यह अपने पुरे टेस्ट मैच के करियर में 236 की पारी खेली जिनमें से 619 विकेट झटके, यह भारत के ऐसे तेज गेंदबाज है जिनके द्वारा सर्वाधिक विकेट लिये जा चुके है.

इनके विकेट की बात करे तो यह 24.88 के औसत से 350 wicket लिए है इतने कम औसत में इतना विकेट लेने वाले यह पहले भारतीय खिलाडी है इसलिए इनको भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.

4. जेम्स एंडरसन 

 टॉप 10 टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी जेम्स एंडरसन है इनके द्वारा 156 मैचों में 291 पारी में 600 विकेट लिए, जो की इंग्लैंड को एक सक्षम टीम और उनको जिताने के लिए एक स्टाम्प के रूप में उभरे,

इंग्लैंड के इस तेज गेंद्जाब ने पकिस्तान के के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) को आउट करने 600वा विकेट लिया और जिसके परिणाम स्वरूप इस टेस्ट विकेट के बाद यह सर्वाधिक विकेट लेनें वाले गेंदबाजों की सूचि में सामिल हो गए.

जैसा की आपने उपरोक्त जानकारी में जाना मुरलीधरन Murlitharan (800), वॉर्न warne (708) और अनिल कुंबले Anil Kumbale (619) और अब जेम्स एन्डरसन चौथे नंबर पर 600 टेस्ट विकेट की शानदार 291 की पारी खेलने के बाद आ चुके है.

5. ग्लेन मैकग्रा

जेम्स एंडरसन के बाद ग्लेन मैकग्रा दूसरा और सबसे सफल तेज गेंदबाजों की गिनती में पाचवें नंबर पर आते है इनका जन्म आस्ट्रेलिया दुब्बो 9 फ़रवरी 1970 में हुआ, इनके द्वारा टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए जा चुके है.

इसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय विकेट (381) लिए जा चुके है वाही विश्व कप में इनके द्वारा 71 विकेट लिए जा चुके है जो की अपने आप एक बड़ी बात है टेस्ट मैच की इनकी पारी 243 की है जिनमे से 563 विकेट इनकी झोली में है.

6. कर्टनी वाल्श

टॉप 10 की लिस्ट में ये खिलाड़ी छटवें नंबर अपर आता है कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श ओजे एक पूर्व जमैका क्रिकेटर है वेस्टइंडीज के लिए इनका प्रतिनिधित्व 2001 में किया गया.

वेस्टइंडीज के प्रतिनिधित्व के रूप में चुनने के बाद या वेस्टइंडीज की तरफ से 22 टेस्ट क्रिकेट मैच में कप्तानी कर चुके है अक्सर जब वेस्टइंडीज की तरफ से कोई मैच का आयोजन होता है तो इनको सर्व प्रथम गेंदबाजी के लिए बुलाया जाता है.

इनके द्वारा 132 मैच के 242 पारी में गेंदबाजी करके कुल 519 विकेट झटके, इनके द्वारा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सबीना पार्क में खेले गए टेस्ट मैच 28 मार्च 2000 को 8 विकेट लेकर 435वां विकेट जोड़कर कपिल देव का 434 का रिकॉर्ड को तोडा.

7. स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के माध्यम गति के तेज गेंद बाज में से एक है या पूर्व one day और t twenty के अंतररास्ट्रीय कप्तान रह चुके है इनकी धमेदार पारी साल 2012 से शुरू हुई.

जब इन्होने  वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 7/72 बनाया जिसमे से इनके द्वारा दुसारी में 4 विकेट लिए गए, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 145 टेस्ट मैच खेले जिनमे से 266 पारी में गेंदबाजी की,जिनमे से 517 विकेट ले चुके है इनके द्वारा एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट झटके.

8. डेल स्टेन

टेस्ट मैच में सबसे जादा विकेट लेने वाले टॉप 10 Players में से डेल स्टेन जिनका पूरा नाम डेल विललेम स्टेन है डेल का पहला टेस्ट मैच 2018 में पप्किस्तान के खिलाफ था.

यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जो डेल के क्रिकेट करियर के लिए बहुत ही सुनहरा सवित हुआ इस मैच में डेल दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए.

अब तक डेल के 93 टेस्ट मैच हो चुके है जिनमे से 171 इनिंग में गेंदबाजी करके 439 विकेट ले चुके है इनके द्वारा टोटल टेस्ट मैच की पारी 171 खेली गयी है.

9. कपिल देव 

कपिल देव जो की एक माध्यम गति के गेंदबाज और माध्यम गति से बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है यह भारतीय पूर्व क्रिकेटर है और यह एक बहुत ही अच्छे कप्तान भी रह चुके है इंडिया के लिए.

यह ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिनके द्वारा साल 1983 में वनडे वर्डकप भारत में आया था इनके टेस्ट मैच की बात करे तो टोटल 131 टेस्ट मैच खेले है जिनमे से 227 पारी में गेंदबाजी की और इन 227 पारियो में कपिल देव के द्वारा 434 विकेट लिए जा चुके है.

तसत मैच की पहली पारी में इनके द्वारा 9 विकेट लिए जा चुके है.

10. रंगना हेराथ

यह श्री लंका के क्रिकेटर है जिन्होंने पूर्ब Test Cricket Match में कप्तान की भूमिका भी निभाई थी इनके द्वारा 93 टेस्ट मैच में 170 ईनिंग गेंदबाजी करके 433 विकेट लिए,

इनके द्वारा टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक 9 विकेट रहे है 433 टेस्ट विकेट के बाद यह क्रिकेट की दुनिया से सन्यास ले किये.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज?

जब बात भारत की आती है तो हम भारतीयों में अपना एक अलग ही मज़ा देखने को मिलता है खास कर जब बात क्रिकेट मैच की होती है वैसे तो ऐसे बहुत से स्पिनर है.

जिनके नाम कई विकेट दर्ज है किन्तु सबसे जादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज की लिस्ट में अनिल कुंबले पहले नंबर पर आते है जिनके द्वारा 24.88 की औसत पारी में 350 विकेट लिए है.

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले पकिस्तान के खिलाफ 7 February 1999 में एक पारी में 10 विकेट लिए थे यह दुसरे क्रिकेटर है इनके द्वारा एक पारी में 10 विकेट अपने नाम किये है.

इनसे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ीजिम लेकर ने आइप पारी में 10 विकेट ले चुके है.

टेस्ट मैचों में सबसे पहले 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन है?

टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले खिलाड़ी जेम्स एंडरसन है 600 wicket लेने के बाद यह एंडरसन 600 विकेट लेने वाले सबसे पहले तेज गेंदबाज बने.

>IPL 2021 का सबसे महंगा खिलाड़ी

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज?

श्रीलंका के खतरनाक गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा जिन्होंने ने अब तक 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट ले चुके है.

आज अपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख टेस्ट मैच में जादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से टॉप 10 प्लेयर्स जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे जादा विकेट लिए है दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

2 comments

Vikash vishvakarma 29/03/2021 - 12:45 PM

bahut hi achchi tarah se aapne samjhaya hai

Reply
Amrit kumar chandravanshi 06/12/2021 - 8:53 AM

Good

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved