PUBG Mobile Download कैसे करें – How to Download Pubg Mobile in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

पब्जी कैसे डाउनलोड करें – Pubg Mobile एक ऐसा ऑनलाइन गेम है जिसको वर्ताम समय में भारत के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया, हर गली हर मोहल्ले हर घर के मोबाइल में देखने को बहुत हि आसनी यह गेम देखने को मिल जाता था.

बच्चे तो बच्चे इस गेम के बड़े भी बहुत ही ज्यादा दीवाने थे है कोई अपने खाली समय में इस गेम को खेलना पसंद करता था कुछ विवादो को लेकर भारत सरकार के द्वारा इस गेम को भारत में Ban करना पड़ा.

लेकिन पब्जी के दीवानी की भारत में इतनी ज्यादा संख्या बढ़ चुकी थी कि लोग इस गेम को खेलना भूले नही, इस गेम को खेलने के लिए लोग अन्य देश के सर्वर ( VPN के जरिए ) से जुड़ कर इस गेम का आनंद आज भी लेते है.

लेकिन यह गेम भारत में बैन होने के कारण भारत के सर्वर के साथ नही खेला जा सकता है और न ही यह गेम Google Play Store पर मौजूद है जिसकी वजह से भारत में बहुत ही कम लोग अन्य सर्वर के साथ इस गेम को आज के समय में खेला करते है.

कुछ दिनों से यह न्यूज चल रही है की भारत के द्वारा Pubg Mobile पर लगा बैन हटा दिया जाएगा और यह गेम Google Play Store पर मौजूद कर दिया जाए और इसको भारत के सर्वर के साथ खेला भी जाएगा.

कुछ आधिकारिक कंपनियों के द्वारा इस बात की घोषणा के गई है लेकिन इस गेम पर भारत के द्वारा लगाया गया बैन कब तक हटा दिया जाएगा इसकी कोई निर्धारित दिनांक नही बताया गया है.

लेकिन यह बात पक्की है की पब्जी पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया जाएगा, कब बैन को हटाया जाएगा और कब इस गेम को भारतीय सर्वर के साथ खेला जाएगा इसके लिए आप पढ़ते रहिए इस पोस्ट को,

pubg mobile download

PUBG Mobile Kaise Download Kare

जिसमे बताया गया है की पब्जी डाउनलोड कैसे करते है और पब्जी मोबाइल बैन की पूरी जानकारी, तो आइए ज्यादा समय न लेते हुए जान लेते है की एंड्रॉयड फोन में पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें ( How to Download Pubg Mobile in Hindi )

पब्जी मोबाइल क्या है भारत में इसपर बैन क्यों लगाया गया

Pubg जिसका पूरा नाम Player Unknown’s Battlegrounds हैं जिसको साउथ कोरियन कंपनी Bluehole के द्वारा बनाया गया है यह एक मल्टी प्लेयर ऑनलाइन खेला जाने वाला गेम है.

जिसमे एक साथ कई लोग भाग लेते है कुछ लोग अपनी एक टीम बनाकर एक खेलते है तो कुछ लोग अकेले ही खेलना इसको पसंद करते है यह गेम एक बैटल ग्राउंड टेबल से शुरू होती हैं जिसको प्रॉपर तरीके से शुरू होने में चंद मिनट का समय लगता है.

इस बीच प्लेयर आपस में ही लड़ते झगड़ते है समय समाप्ति के बाद अचानक से एक प्लेन में सारे के सारे प्लेयर्स सवार हो जाते है और अपने निश्चित किए गए प्लेस पर उतरते है और फिर वह से गेम की असली शुरुआत होती है.

गेम को खेलते खेलते जब सारे के सारे प्लेयर्स मर जाते है और जो लोग या फिर जो टीम अंत तक सर्वाइव करती है वह जीत जाती है फिर इसको मिलता है checken Dinner,

इस गेम को भारत में बैन होने का एक ही कारण था कि यह गेम चीन का था अब आप बोलेंगे की जब इसकी साउथ कोरियन कंपनी Bluehole के द्वारा बनायगया है तो चीन इसका मालिक कैसे हुआ.

दरअसल बात यह है की चीन ब्लूहोल के 10% शेयर का हिस्सेदार है इसलिए वह भी 10% का PUBG Mobile और PUBG Lite का मालिक है भारत और चीन के बीच कुछ विवादो के चलते हुए भारत सरकार के द्वारा चीन की सारी चीजों पर बैन लगा दिया था जिनमे से एक Pubg Mobile भी था.

PUBG Mobile एक नए नाम के साथ वापस आया है जिसका नाम है Battlegrounds Mobile India.

बैन के बाद पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें

जब पब्जी को भारत में बैन किया गया था तो पब्जी खेलने वालों के लिए यह एक बुरी खबर थी लेकिन भरता में पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कुछ लोग इसको बहुत ही अच्छे तरीके से उपयोग कर रहे थे.

क्योंकि कुछ ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट और VPN है जिनके जरिए ब्लॉक किए गए सर्वर को एक्सेस करने में यह वेबसाइट और VPN मदत करते हैं जिसके जरिए कोई भी कही से भी Pubg Mobile और PUBG Lite को एक्सेस कर सकता है.

इस पोस्ट में आप पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें इसके दो तरीके जानेंगे, तो आइए जानते है.

PUBG Mobile Install करने के लिए APK और OBB फाइल डाउनलोड करें

यह पब्जी मोबाइल को डाउनलोड करने का पहला तरीका जिसमे जिसमे। PUBG Mobile का APK और OBB फाइल को डाउनलोड करना है ( फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें )

उपरोक्त दी गई फाइल को अपने फोन में Download कर ले, इसके बाद APK File अपने फोन में Install करें, फोन की सिक्योरिटी बनी रहे इस लिए कुछ फोन में यह फाइल instal नही होगी इसके लिए अपने फोन में Setting में जाकर Safety and Privacy में जाए.

वहां पर Unknown Source को On करे इसके बाद यह यह फाइल फोन में Install हो जायेगी, मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद OBB फाइल को FIle Manager में एंड्रॉयड फोल्डर 📂 में जाकर com.tencent.ig के फोल्डर में pest करना है.

इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है आपको अपने फोन डाउनलोड किए हुए पब्जी ऐप को ओपन करना है और आप देखेंगे कि आपका पबजी ऐप सुचारू रूप से काम कर रहा है और आप पब्जी गेम का आनंद ले सकते है.

पब्जी मोबाइल को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें – How to Download PUBG Mobile in Hindi

PubG Mobile Download करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है की आप किसकी अधिकारिक वेबसाइट से ही पब्जी मोबाइल को डाउनलोड करें.

पब्जी की अधिकारिक वेबसाइट से आप इसको डाउनलोड करते है तो आप इसको बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल कर सकेंगे यदि आप कही ओर से इसको डाउनलोड करते है तो वह आपके मोबाइल फ़ोन में नहीं चलने वाली है.

इसका कारण यह है की शुरूआती समय में इसको Global Server के द्वारा बनाया गया था जो की भारत में इस सर्वर को बहुत ही आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

Advertisements

यही कारण है की आप PUBG Mobile को इसके अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो यह बिना किसी रूकावट के आपके फोन में चलेगी और पब्जी गेम का आनंद उठा सकते है तो आईये डाउनलोड करते है.

पब्जी मोबाइल को अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करें.

Step 1# फ़ोन में अपने किसी एक Browser को Open करें और गेम की आधिकारिक वेबसाइट pubgmobile.com पर जाए. ( यदि यह वेबसाइट नहीं खुलती है तो आप VPN का सहारा ले सकते है Puffin Browser VPN,

Step 2# वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर एक APK Download करने का आप्शन मिल जायेगा जो की वेबसाइट के Home Screen पर ही होगा इसको वहां से डाउनलोड करें.

Step 3# डाउनलोड करने के बाद File Manager में Download के Folder में जाकर इसको Install करें अगर स्टाल नहीं होता है तो फ़ोन की सेटिंग से Unknown Option को On कर दे Install हो जायेगा.

Step 4# इसके बाद इस गेम को फ़ोन में ओपन करें आप देखेंगे की गेम चल रही है किन्ही कारणों से यदि आपके फ़ोन में यह नहीं चलती है तो आप VPN का सहारा ले सकते है.

पब्जी मोबाइल कैसे चालू करें

जब शुरूआती समय में पब्जी भारत में आया था तो काफी लोग इस गेम को बहुत ही चाव से खेलते थे किन्तु बैन होने के बाद यह गेम भारत में नहीं खेलने को मिल पा रही है.

ऐसा नहीं है की भारत में इस गेम को नहीं खेला जा सकता है ऐसे बहुत से विकल्प है जिनके जरिये आप PUBG Mobile को अपने फ़ोन में खेल सकते है जिसके लिए वह अन्य देश के सर्वर का उपयोग करते है.

इसके द्वारा और भी दुसरे एप्लीकेशन और टूल्स है जिनके जरिये बहुत ही आसानी से पब्जी को ऑनलाइन खेला जा सकता है जिसमे ApkPure और Uptodown जैसे एप्लीकेशन है.

जिनके जरिये इसका उपयोग किया जा सकता है यदि आप पब्जी का Global Version Download करते है तो आपको इसको एक्सेस करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

पब्जी मोबाइल इंडिया किसने बनाया

पबजी को PUBG Corporation बनाया और प्रकाशित किया गया था जो की Krafton Inc की एक सहायक कंपनी है इस कंपनी के द्वारा यह गेम PC के लिए Launch किया गया था.

गेम को कम समय में अधिक प्रसंशा मिलना एक नया एक नया संकेत दे रही थी इसको और भी ज्यादा प्रसांशिक बनाने के लिए लिए चीनी कंपनी Tencent गेम्स के द्वारा इसको Mobile के लिए Launch किया गया.

जब भारत में इसके ऊपर प्रतिबंध लगाया गया तो पब्जी मोबाइल को काफी ज्यादा हानि हुई जिसके चलते क्राफ्टन ने Tencent को हटा दिया और भारत में इसको दुबारा से प्रकाशित करने में जुट गए.

ऐसा सुनाने में आ रहा है की भारत में पब्जी का नया Latest Version Launch होगा जो की पूरी तरह से सुरक्षित माना जा रहा है.

> GTA 5 Game Mobile में कैसे डाउनलोड करें?

PUBG Mobile भारत में कब लांच किया जायेगा ( PUBG Mobile Release Date in India )

कंपनी के द्वारा कभी पब्जी को भारत में लांच करने की अभी तक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन यह जरुर है की इसका नाम बदल दिया गया है जो की अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कर दिया गया है जिसको पहले PubG Mobile India के नाम से जाना जाता था.

PUBG की अधिकारिक टीम के द्वारा यह कांफोर्म कर दिया गया है की इसको जल्द ही भारत में वापस लॉन्च कर दिया जायेगा लेकिन कोई निश्चित दिनाकं नहीं बताया गया है जब तक इस गेम को भारत में लॉन्च करने की Permission नहीं मिलती है और भारत में पब्जी से बैन नहीं हटाया जाता है तब तक इसको अन्य टूल्स या सर्वर के जरिये खेलना Illegal माना जायेगा, इसलिए HindiSuvidha की तरफ से निवेदन और सलाह है की इस गेम को तब तक न खेले जब तक इससे बैन को हटा नहीं दिया जाता है.

पब्जी गेम किस देख का है?

पब्जी मोबाइल गेम साउथ कोरियन कम्पनी के द्वारा बनाया गया है और उसी देश का यह गेम है.

पब्जी मोबाइल को बनाने वाली कंपनी का क्या नाम है?

पब्जी मोबाइल Bluehole के द्वारा बनाया गया है जो की एक साउथ कोरियन कंपनी है.

चीन के कितने परसेंट शेयर पब्जी गेम में लगे हुए है?

चीन के द्वारा पब्जी मोबाइल गेम में 10% शेयर लगे हुए है जिसके कारण पब्जी पर चीन का भी हक़ है.

PUBG Mobile का नया नाम क्या है?

PUBG Mobile का नया नाम Battlegrounds Mobile India रखा गया है.

> PubG Payload Mod क्या है?

Battlegrounds Mobile India किसने बनाया है?

Battlegrounds Mobile India को South Korean video game developer “Krafton” के द्वारा बनाया गया गेम है.

2021 में पब्जी कैसे डाउनलोड करें?

PubG Mobile Lite के लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड करने के लिए PUBG Mobile Lite की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वहां पर लेटेस्ट Apk File मिल जाएगी आप डाउनलोड की बटन पर क्लिक करके इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें ( How to Download PUBG Mobile in Hindi )आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से पब्जी मोबाइल कैसे चालू करें दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved