टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया टॉप 10 खिलाड़ी ?

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप क्रिकेट देखने और उसके बारे में जानने के शौकीन है तो आज हम Cricket से जुडी महत्पूर्ण और रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आए है जिसमे हम जानेंगे की Test Cricket में ऐसा कौन सा खिलाड़ी था जिसने Test Match में सर्वाधिक रन बनाए, इतना ही नहीं इस पोस्ट में पुरे 10 ऐसे खिलाड़ी के टेस्ट मैच इतिहास के बारे में जानेंगे जिनका जो test match में सर्वाधिक रन बनाने वाले top 10 की list में आते है तो ज्यादा समय न लेते हुए जानते है की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज कौन है?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया था

जैसा की आपको मालूम होगा की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बच्चा-बच्चा जनता है शायद यह कहना जायज होगा की आज तक इनके जैसा खिलाड़ी इंडिया टीम के लिए नहीं मिला है सचिन के बारे में क्रिकेट को लेकर ऐसी बहुत ही दिलचस्प बाते है और क्रिकेट में इनका ऐसा अनुभव है की इनके द्वारा अपने क्रिकेट करियर में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड बनायें है जिनको आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ पाया है.

क्योकि सचिन तेंदुलकर के द्वारा वनडे मैच में एक बेहतरीन पारी खेलने के साथ Farmet 18,428 Run बनाएं, जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा नंबर है यदि कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता है तो उसको तो उसको काफी मेहनत करनी पड़ेगा, फिर भी यह कह पाना मुश्किल होगा की शायद इस नंबर को कोई खिलाड़ी Breck कर पाए, Sachin के साथ 9 ओर खिलाड़ी है जिनके नाम टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का श्रेय जाता है.

1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में पहले स्थान पर Master Blaster Sachin Tendulkar आते है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 1959 में की थी इनको क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर का विशेष योगदान रहा, और तब से यह क्रिकेट में इतने ज्यादा लिन हुए जिनकी बदौलत यह एक महान क्रिकेटर बन पाए.

इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच 15 November 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला था इसके बाद वह अपने करियर में २०० टेस्ट मैच को खेला और इन टेस्ट मैच में सर्वाधिक 15921 Run बनाये, जिनमे से वह Test Match में 51 शतक और और 68 अर्धशतक लगाये, जिनमे से उनका टेस्ट मैच में सबसे High Score 248 Run है.

2. RT. Ponting Test Match Contribution in Hindi

test match में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में यह RT Ponting दुसरे नंबर पर आते है इन्होने अपने टेस्ट मैच की शुरुआत सन 1995 में की थी और साल 2012 में अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला, और 2012 से इनके द्वारा जितने भी टेस्ट मैच खेले गए है उनमें इनका काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, यह अपने पूरे करियर में लगभग 168 टेस्ट मैच खेले, और इन टेस्ट मैच में कुल 13,378 रन, जिनमे से इनका सबसे हाईएस्ट टेस्ट मैच स्कोर 257 रन रहा है।

3. JH. Kallis

जेक्स केलिस जो की साउथ अफ्रीका के रहने वाले खिलाड़ी है इन्होने अपने टेस्ट मैच की शुरुआत सन 1995 में की थी या यूँ कह सकते है की पहला टेस्ट मैच 14-18 December 1995 में England के England खेला था यह अपने पूरे करियर में 166 टेस्ट मैच खेले और यह 13,289 रन बनाए, जिनमे से इनका सबसे Highest Score 224 run था.

4. Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ जो की भारत के जाने माने खिलाडी में एक है यह अपना टेस्ट मैच इंग्लॅण्ड के सन 1996 में लॉर्ड्स के मैदान में खेला था इनका टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा स्कोर 270 रहा है जो की जो की पाकिस्तान के खिलाफ सन 2003 में बनाया था इसके साथ ही यह 2006 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 176 वीं पारी खेलते हुए ब्रायन लारा के पहले Record को Breck किया, यह अपने पूरे करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले जिनमे से 13,288 run बनाये.

5. Kumar Sangakkara

Kumar Sangakkara जो की इंग्लॅण्ड के खिलाड़ी के commentator भी रह चुके है यह एक क्रिकेट होने के साथ एक अच्छे बिज़नस मेन भी है यह 2000 में अपने टेस्ट मैच की शुरुआत की थी इन्होने कुल 134 टेस्ट मैच खेले, जिनमे से इनका सबसे हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 12,400 रहा, जिनमे से इनका One Day International (ODI) में 404 MATCHES खेले और 14,334 रन बनाये.

6. AN Cook

यह इंग्लॅण्ड के रहने वाले खिलाड़ी है इन्होंने अपने टेस्ट मैच की शुरुआत सन 2006 में की थी और अपने पूरे करियर में 161 Test Match खेले जिनमे से सबसे अधिक रन 12,472 रहा.

7. BC Lara

Test Match Me Sabse Jyada Run Banane Vake Khiladi की लिस्ट में Brain Lara 7 वें नंबर पर आते है यह अपने Test Match की शुरुआत सन West Indies (1990-2007) यहाँ इनके द्वारा 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था और इनका Last Test Match 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ ही था इन्होने अपने टेस्ट मैच करियर में कुल 131 test match खेले जिनमे इन्होने Run Score 11,953 बनाये.

8. Shivnarine Chanderpaul

Shivnarine Chanderpaul जो की West Indies के खिलाड़ी है यह अपने टेस्ट मैच की शुरुआत March 1994 में की थी और अपने पूरे करियर में 164 Matches खेले, जिनमे से इनका सबसे Highest Score 11,867 था.

9. Mahela Jayawardene

Jayawardene जो की श्रीलंका के Player है जिन्होंने अपना पहला Test Match New Zealand के खिलाफ 1997 में खेला था और टेस्ट मैच करियर में इनके द्वारा 149 मैच खेले, जिनमे से इनका सबसे ज्यादा टेस्ट मैच रन 11,814 था.

10. AR. Border

Allan Border जो की Australian cricket है इन्होने अपने टेस्ट मैच की शुरुआत सन 1979, में Pakistan के Against खेला था टेस्ट मैच में इनका सबसे अधिक रन 156 match में 11,174 रहा. इन खिलाड़ी के साथ और भी कुछ खिलाड़ी है जो की Test Cricket में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में आते है Most Run In Test Cricket History Player’s List in Hindi नीचे दी है जो की top 10 से अधिक है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया
Test Cricket Me Sabse jyada Run Kisne Banaya

इसे भी पढ़े…

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम  आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरा निवेदन है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved