GTA 5 Game Android Mobile Me Download Aur Install Kaise Kare – How To Download GTA 5 Game in Hindi

by Hindraj Kumar
4 comments

GTA 5 Mobile Me Kaise Download Kare- अगर अप Game के सौकीन है तो आपने GTA 5 Game का नाम तो जरुर सुना होगा, जो की बहुत ही Popular Game है इस गेम में आपको कुछ मिशन दिए जाते है जिनको आपको पूरा करना होता है लेकिन समस्या ये है की GTA 5 को केवल आप Computer या Laptop में ही खेल सकते है.

लेकिन क्या आपको मालूम है की जीटीए फाइव को आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी खेल सकते है ये आपको मेरी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा होगा. लेकिन आपको इस आर्टिकल में लास्ट में जाते-जाते है आपको पूरा याकिन हो जायेगा की आप GTA 5 को एंड्रॉयड फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे.

इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे Tips के बारे में बताऊंगा जिससे आप बहुत हि आसानी से gta 5 गेम को आप अपने Android phone में डाउनलोड कर सकते है और बिना किसी Problem के आप एंड्राइड मोबाइल में जीटीए फाइव को डाउनलोड करके प्ले कर पाएंगे तो चलिए जान लेते है की कैसे हम GTA 5 Mobile Me Kaise Download Kare

GTA 5 क्या है कैसे डाउनलोड करे

GTA 5 GAME KAISE DOWNLOAD KARE
GTA 5

GTA 5 एक action-adventure Game है जो की either third-person or first-person perspective खेला जाता है इस गेम में खिलाडियों को मिशन दिया जाता है जिनको Player को पूरा करना होता है जब Player अपना Mission पूरा कर लेता है.

तब उसको काफी कुछ मिलता है और इसमें कुछ ऐसी City है जिसमे वह पूरा स्वतन्त्र तरीके से मिशन कोम्पिलित होने के बाद घूम सकता है इस गेम को Rockstar North के द्वारा बनाया गया है और इन्ही के द्वारा इस गेम को Publish किया गया है इस गेम को आप कई सीरिज में देख सकते है और सायद आगे भी GTA 5 की SERIES आती रहेगी.

क्या GTA5 गेम मोबाइल के लिए Available है

GTA 5 गेम अभी तक मोबाइल के लिए नहीं बना है जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल में इसका Original version डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन इसके अलावा आप GTA 5 Game Modes को अपने फ़ोन में जरूर चला सकते है इसके लिए आप GTA San andreas गेम में GTA 5 के मोड्स डाल कर उसे अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले कर सकते है.

इस गेम में सिटी केवल आपको GTA San andreas गेम की मिलेगी लेकिन बाकि सब कुछ ओरिजिनल GTA 5 गेम का ही मिलता है GTA 5 को अपने फ़ोन में Install करने के लिए आपके फ़ोन में space का होना बहुत जरुरी है जैसे:

  1. Android phone में 1.5 GB Ram होना आवश्यक है
  2. आपके फ़ोन में 4 GB तक Space होना आवश्यक है

GTA 5 गेम मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें – How to Download GTA5 Game in Mobile Hindi

GTA 5 San Andreas को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ Step को फॉलो करना है जिसके जरिये आप gta game को बहुत ही easy तरीके से डाउनलोड कर सकते है

GTA5 Sanandreas की APK File डाउनलोड करे

सबसे पहले आपको अपने Android Phone में GTA Sanandreas की OBB या APK फाइल को Download करना है जिसे Download करने के लिए आप यहाँ Click कर सकते है जैसे ही आप क्लिक करते है तो आप एक नयी वेबसाइट पर चले जाते है उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आपको कुछ से Second तक Wait करना है क्योकि उस वेबसाइट पर आपको Second का Timer चलता नजर आएगा.

जैसे ही ads Timer ख़तम होता है आप Ads को Skip कर देना है जब आप Ads skip पर Click करते है तो आपको Go to Download का Button आता है आपको Download की बटन पर क्लिक करना है वहां पर APK की Zip File आएँगी आपको उस फाइल को डाउनलोड कर लेना है फिर उसके बाद आपको GTA5 की visa Patch file को download करना है GTA 5 की Patch file को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें.

Download ZArchiever Application

जब आप Visa Patch File को डाउनलोड कर लेते है तो आपको अपने फ़ोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसका नाम है ZArchiever जो की आपको Play store पर Easily Available है आप वहां से इस app को डाउनलोड कर सकते है.

GTA Sanandreas को डाउनलोड करें

इतने करने के बाद आपको Play Store से GTA Sanandeas को डाउनलोड करना है और Install करना है जब app Install हो जाएँ तो आपको ZArchiever Application को Open करना है उसमे GTA Sanandeas की file को ओपन करना है जब आप ZIP फाइल को ओपन करते है तो उसमे आपको OBB नाम से एक फोल्डर मिलता है आपको उस फोल्डर को ओपन कर देना है.

उसके बाद वहां आपको com.rockstargames.gtasa नाम से एक फोल्डर मिलता है आपको उस फोल्डर को कॉपी कर ले उसके बाद आप अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर Android में OBB का ऑप्शन होता है उस फोल्डर के अंदर जाकर com.rockstargames.gtasa को Past कर दे

Open GTA 5 Game in Mobile

इतना करने के बाद आपको अपने फ़ोन का Data off करना है और GTA Sanandeas Game को open करना है उसके बाद गेम को चला कर देखे गेम चल रहा है या नहीं ? अगर गेम चल रहा है तो अब आपको GTA Sanandreas में GTA 5 Mods को डालना होगा.

Open ZArchiver application

जैसे ही आप gta game को gta5 modes पर लगा देते है फिर उसके बाद आपको ZArchiver application को open करना है इसके बाद आपने जो VISA ZIP FILE डाउनलोड की थी उसमे आपको एक VISA PATCH FILEKA नाम का फोल्डर मिलेगा इस Folder पर आपक क्लिक करे, इसके बाद आपको com.rockstargames.gtasa नाम से फोल्डर मिलता है आप उस फोल्डर को कॉपी कर लीजिये.

Play GTA 5 Game in Android Phone in Hindi

उसके बाद आपको Mobile के Storage में जाना है वहा पर आपको एक Android के folder में Data Folder का Option मिलेगा. data folder को खोलना है फिर उसके अन्दर आपको com.rockstargames.gtasa को Past कर देना है इस तरह से GTA 5 GAME IN ANDROID IN HINDI का सारा Process Complete हुआ.

इतना करने के बाद आपको दुबारा से gta 5 game को open करना है उससे पहले आपको game को offline mode पर click करना है फिर Game को Play करना है आप देखेंगे की आपको एंड्राइड फ़ोन में gta 5 गेम चल रहन है औरर इस तरह से आप गेम का मजा उठा सकते है.

GTA Game मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें

तो दोस्तों आपको यह लेख “GTA 5 Game मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें” कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से How to Download GTA5 Game in Mobile in Hindi में पूरी जानकरी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर gta game android में कैसे डाउनलोड करें   पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा, अगर आपको How to download gta 5 for android in hindi

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

4 comments

Arjun kumar 28/01/2021 - 6:51 AM

GTA v download karna hai

Reply
Aniltiwari 05/02/2021 - 6:39 AM

Mujhe GTA v download karna hai

Reply
Vikrant singh 06/05/2022 - 9:53 AM

Gta v cholu nhe chal ra ha

Reply
Shree kamthe 13/06/2021 - 9:24 AM

Yes download karna hai

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved