इनकम टैक्स रिफंड एक ऐसा नाम है जिसको हर ब्यापारी भली भाती पूर्वक जनता है ! अगर आप भी एक ऐसे व्यापारी है जिनकी मासिक इनकम से TDS के रूप में पैसे कट जाते है! और आप इस कटे हुए TDS पैसे को को पाना चाहते है!लेकिन हमको मालूम नहीं है की किस तरह से TDS मनी को निकला जाये ! तो आप विल्कुल सही वेबसाइट पर आये है जहा पर हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से आपने TDS पैसे को निकाल सकते है तो चलिए सिख लेते है
टैक्स (tax)कटोती क्या है
अगर आप एक व्यापारी है!तो आपको मालूम होगा की आपकी माशिक आय का कुछ % TDS के रूप में काट लिया जाता है कभी कभी ऐसा होता है की आदमी का जितना टैक्स होता है उससे जादा ओ टैक्स भर दिया होता है आब बात ये आती है की जो आपने आधिक पैसे टैक्स के रूप में सरकार को अदा किये है उस आधिक कटे हुए पैसे को कैसे वापस पाया जाये !
अगर आप चाहते है !की हमारे पैसे हमको वापस मिले तो इसके लिए आपको ITR FILE (Income Tax Refund )करना पड़ेगा ! बिना ITR FILE किये आप TDS का पैसा नहीं निकल सकते है
रिफंड कैसे चेक करे
अगर आप आपना रिफंड का पैसा देखना चाहते तो उसके लिए आप ऑनलाइन आपने रिफंड को चेक कर सकते है !आपने रिफंड को चेक करने के लिए आप NSDL की OFFICIAL वेबसाइट पर जा के आपना रिफंड देख सकते है
Note: अपना TDS रिफंड देखने के लिए यंहा पर क्लिक करे –Click Here
अगर आप पहले तरीके से सहमत नहीं है तो भारतीय स्टेट बैंक की हेल्पलाइन नंबर 18004259760 पर कॉल करें ! आप उनको ईमेल भी कर सकते है उनका ईमेल [email protected] पर ईमेल भेजें.
रिफंड आप दो तरीको से पा सकते है
- Credit to your bank accounts &
- Cheque
Credit to bank accounts
जब रिफंड के हक़दार तो Income Tax Department आपके TDS money की तहकियात करने के बाद आपके उस एकाउंट्स में पैसा Credit कर देती है ऐसा तब होता है जब आप ITR FILE करते समय अपने बैंक का RTGS/NECS कोड दिया है और इसके साथ ही साथ आपने बैंक का MIRC कोड भी देना पड़ता है
Cheque
कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्य हो जाती है की Income Tax Department आपके रिफंड को चेक में ,स्पीड पोस्ट देती है
TDS Refund Clam कैसे करे
टीडीएस रिफंड या आयकर रिटर्न (ITR) के लिए आवेदन लिए FILE करना सरल है। आपको सबसे पहले e filing की वेबसाइट पर जाना है और आपना user & password डाल कर लॉगिन करना है । इसके बाद एक नया पेज खिलकर सामने आता है
WEBSITE पर जाने के लिए यंहा पर क्लिक करे CLICK HERE
इसके बाद e filing का विकल्प चुने इस विकल्प के अन्दर आपको income tax return को चुनना है ईसके बाद आपके विंडो पर एक नया स्क्रीन खुलेगा आपको इसमें ड्रॉप डाउन मेन्यू में एसेसमेंट ईयर चुनना पड़ेगा. इसके बाद आपको आईटीआर फॉर्म चुनना चुनना है. आप इसमें एसेसमेंट ईयर 2018-19 चुनें और आईटीआर-1 चुनें.
इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है इतना करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलकर आता है यहां पर आपके सामने दो कोलुम आते है! जैसे Aadhar & Netbanking और ITR को बेंगलुरु स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में भेजकर.
इसके बाद आपको सबमिट की बटन पर क्लीक करना है
इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के चरण खुल कर आते है
- General Instructions
- income information
- discount
- Income tax calculation
- TDS and others have collected tax information
- of the bank G) change
आपने सुविधानुसार किसी एक चरण को चुन कर आप आपको भरना है
हमारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
Conclusion:
दोस्तों आपको हमारा ये ARTICLE इनकम टैक्स रिफंड कैसे पाए-How To Claim TDS Refund कैसा लगा कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी कोई दिक्कत आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है तथा आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी |
हो सके तो इस पोस्ट को जादा से जादा शेयर करे !…..धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,