आज के समय में हर कोई बैंक से जुड़ा हुआ है!अधिकतर लोग बैंक में पैसो का आदान प्रदान करने के लिए जाते है!लेकिन क्या आपको मालूम है!की पैसे का Transfer करने के लिए अधिकतर 2 या 3 मेथड का उपयोग किया जाता है!जिसमे से एक Method Neft नाम का भी है जिसका उपयोग करके पैसे भेजे जाते है !Neft के बारे में बहुत से लोगो को मालूम भी होगा और नहीं भी! तो अगर आप भी जानना चाहते है की neft क्या है तो इस पोस्ट को अंत तक पड़ते रहिये !तो चलिए सिख लेते है की NEFT क्या है NEFT का USE कसे करते है ?
what is neft-Neft क्या है
neft का पूरा नाम “National Electronic Funds Transfer “( NEFT) तथा ये एक राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली है neft का उपयोग करके आप किसी दुसरे बैंक शाखा से अन्य शाखा में पैसे को भेज सकते है तथा neft use करने के लिए आपको IFSC CODE या AUTHOR बैंक की फुल डिटेल की जरुरत पड़ती है !जैसे “बैंक किस ब्रांच का है उस ब्रांच का नाम ,खता धाराक का नाम ,बैंक किस जगह पर स्थित है उस जगह का नाम इत्यादि !और Neft की सुरुआत RBI (Reserve Bank of India) सन 2005 में की गयी थी ! Neft की सुरुआत ग्राहकों के लिए बहुत ही सुविधा जनक रहा है क्युकी यंहा एक सुरच्छित इलेक्ट्रोनिक फण्ड है जिसका उपयोग करने में ग्राहकों को किसी प्रकार की दुविधा नहीं रहती है!
Neft की समय सीमा !
नेफ्त प्रणाली की समय सीमा दुसरे और चौथे शनिवार को सुबह 8 AM से शांम के 6:30 PM तक का होता है !इन TIME में बिच Transaction कर सकते है ! neft का उपयोग भी मुख्यता दो रूपों से किया जाता है ! पहिला online तथा दूसरा offline द्वारा ! Neft दुसरे इलेक्ट्रोनिक फण्ड transfer की अपेक्छा neft जैसे (imps) तोडा टाइम लगता है !IMPS के जरिये यदि आप TRANSACTION करते है तो आपका पैसा तुरंत ट्रान्सफर हो जाता है! किन्तु IMPS में आपका Transaction फ़ैल होने की भी सम्भावना होती है !लेकिन Neft में आपका transaction फ़ैल नहीं होता है !
Neft Transaction Charge For SBI
Neft के जरिये यदि आप transaction करते है तो आपको कुछ चार्ज का भुगतान करना होता है वैसे तो हर बैंक के लिए neft अलग अलग चार्ज निर्धारित करता है ! यहाँ पर आपको sbi के नेफ्त चार्ज के बारे में बताया गया है !जो की निम्नलिखित है !
- यदि आप 10,000 के निचे या 10,000 तक की Money Neft के जरिये Transfer करते है!तो आपको Rs 2.25 +GST तक चार्ज है !
- यदि आप 10,000 से 1,00000 तक (1 Lakh) का Transaction करते है तो आपको Rs 4.75 + GST तक का चार्ज देना होता है!
- यदि 1 लाख से 2 लाख तक का amount है!तो आपको Rs 14.75 + GST चार्ज लग सकता है !
- यदि 1 लाख से 10 लाख तक का amount neft के जरिये transfer करते है तो आपको Rs 24.75 + GST चार्ज देना पड़ता है !
Neft कैसे use करे ?
यदि आप neft के जरिये पैसे को transfer करना चाहते है तो आपको आपने बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारियों से से NEFT/RTGS FORM को लेना है और उस फॉर्म को फिल उप करना है ! और उस फॉर्म को बैंक के कर्म चारी को देदेना है ! आगे की सारी प्रोसेस बैंक के कर्मचारी खुद ही कर लेंगे !
स्वं Neft का उपयोग कैसे करे ?
यदि आप चाहते है की मै खुद ही इस सुविधा के जरिये पैसे को त्रंफेर करू तो उसके लिए आपको online banking की जरूरत पड़ेगी !
- यदि आपके पास net banking की सुविधा है तो आप आपने net banking में लॉग इन करिए !
- फिर आपको फण्ड ट्रान्सफर के आप्शन पर जाना है !
- फण्ड ट्रान्सफर में जाने के बाद आपको पैसे भेजने के 3,4 आप्शन मिल जाते है जैसे SBI TO SBI TRANSFER, OWN BANK TRANSFER , SBI TO AUTHOR SBI BANK,या SBI TO AUTHOR BANK ,
- तो आपको लास्ट के आप्शन पर टिक करना है और आपने जिस Beneficiary को Add किया है या फिर जिस Beneficiary को पैसे भेजना चाहते है उसको चुनना है
- फिर आपको amounts डालकर आगे बढना है !
- निचे आपको मिल जाते है कुछ आप्शन जैसे IMPS /RTGS / NEFT तो नेफ्त से भेजना है!तो नेफ्त वाला आप्शन चुनकर सेंड मनी पर क्लिक करना है और आपका transaction सफलता पूर्वक हो जायेगा !
Neft use करने के लाभ
neft के जरिये कोई भी चाहे individual, firm corporation बड़े आराम से पैसे को एक account से दुसरे account में transfer कर सकते है !तथा नेफ्त अन्य method में मुकाबले बेहतर है!क्युकी नेफ्त का उपयोग करके आप आपने पैसे को दुसरे के एकाउंट्स में safely transfer कर सकते है ! तथा Neft का use अक्सर बड़ी रकम भेजने के लिए किया जाता है !
Conclusion
तो हाँ दोस्तों आपको ये Article, Neft क्या है और Neft को कैसे उपयोग करे ! कैसा लगा! Comments करके हमें जरुर बताये! और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई Doubt हो तो कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी ! धन्यवाद,आपका दिन शुभ हो ……….

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,