How to add Related Post In wordpress, अगर आप ब्लोगर है! तो आपको मालूम होगा की एक ब्लोगर के लिए अपने वर्डप्रेस के पोस्ट के निचे रिलेटेड पोस्ट होना कितना जरुरी है! क्युकी जबभी कोई आदमी आपके ब्लॉग को विजित करता है! तो आपके पोस्ट के जरिये करता है आगर आपने अपने पोस्ट के निचे रिलेटेड पोस्ट लगा रखा है!आपके ब्लॉग पर जादा व्यू आने की सम्भावना रहती है!
तो इसी लिए आज हम जानेंगे की wordpress org related posts या wordpress me Related Post Kaise lagaye,तो वर्डप्रेस में रिलेटेड पोस्ट लगाने के लिए आपको यहाँ पर कुछ प्लगइन के बारे में बताया जायेगा! जिसकी सहायता से आप अपने वर्डप्रेस के पोस्ट के निचे रिलेटेड पोस्ट लगा सकते है! आईये जान लेते है! की कोन से प्लगइन है! जिसके सहारे हम How to add related post in wordpress( वर्डप्रेस में रिलेटेड पोस्ट कैसे लगाये )
- Related post _plugin
- Jetpack _plugin
- Contextual Related Posts _plugin
Related post plugin यह एक बढ़िया प्लगइन है !जिसके सहयता से हम अपने पोस्ट के निचे रिलेटेड पोस्ट लगा सकते है!
अपने पोस्ट में रिलेटेड पोस्ट लगाने के लिए Related post plugin को डाउनलोड करे, डाउनलोड करने के लिए हमको अपने wp के डैशबोर्ड में जाना है! और Plugin के आप्शन पर जाकर Add New पर क्लिक करना है! और सर्च बॉक्स में रिलेटेड पोस्ट टाइप करके प्लगइन को इनस्टॉल और Activate करना है!
हम जैसे ही Activate की बटन पर क्लिक करते है! तो हम आटोमेटिक Related post plugin की सेटिंग में चले जाते है! जहा पर हमको 3 से 4 विकल्प मिल जाते है! जैसे,
- General
- Style
- Element
General
जनरल की सेटिंग में आप रिलेटेड पोस्ट को कहा- कहा लगाना है! उसकी सेटिंग करना है! और आपको सेटिंग के विकल्प दिए होते है!
- Choose Post type:इसमें आपको पोस्ट के प्रकार को चुनना है! यानि की रिलेटेड पोस्ट कहा पर लगाये,हमको Post पर टिक करना है !
- Content Position: इसमें हमको अपने रिलेटेड पोस्ट की पोजीशन को चुनना है, तो यहाँ पर After पर टिक करेंगे ;
Style
style के सेक्शन में हमको रिलेटेड पोस्ट की स्टाइल को सेट करना है! इस सेक्शन की सहायता से हम अपने रिलेटेड पोस्ट को स्टाइल दे सकते है!
Element
इस सेक्शन में हम अपने रिलेटेड पोस्ट के thumbnail,post title,को सेट कर सकते है ! और इसके आलावा भी कई सरे ऐसे विकल्प दिए होते है! जिससे हम अपने रिलेटेड पोस्ट को और भी जादा स्टाइल्स कर सकते है !
Jetpack _plugin
जेत्पैक ऐसा प्लगइन है! जिसके जरिये हम रिलेटेड पोस्ट के साथ-साथ अपने ब्लॉग का स्टेटस भी चेक कर सकते है! फ़िलहाल हमको Related post लगाना है! तो चलिए जान लेते है !की Jetpack plugin ke jariye related post kaise lagaya jaye , हमको सबसे पहले जेत्पैक प्लगइन को Download और Activated करना है!जैसे प्लगइन को डाउनलोड और एक्टिवेटिड करते है! हमारे वोर्प्रेस के डैशबोर्ड में एक एक्स्ट्रा आप्शन Jetpack के नाम से जुड़ जाता है!
go to setting
रिलेटेड पोस्ट को अपने पोस्ट के निचे शो करने के लिए जेत्पैक की सेटिंग में जाना है! तो हमको वहा पर सबसे ऊपर में Traffic का विकल्प पर क्लिक करना है ! और निचे Show Related Post After Post के विकल्प को on कर देना है !जैसे ही इस विकल्प को On करते है! दो विकल्प और जुड़ जाते है! 1. Highlight Related Content With Heading 2. Show a thumbnail image where available इन दोने विकल्प को भी On कर दे,Save की बटन पर क्लिक करे,
Go to customize your theme
अब हमको अपने Theme कस्टमाइज करना है ! अपने डैशबोर्ड में जाने के बाद हमारे डैशबोर्ड में एक एक्स्ट्रा विकल्प जहा से हम Related post की स्टाइल को सेट कर सकते है!
Related post के लिए Contextual Related Posts आप इस प्लगइन को डाउनलोड और इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते है! रिलेटेड पोस्ट के लिए ये एक बढ़िया प्लगइन है! इसका रिलेटेड पोस्ट इंटरफ़ेस निचे चित्र में दिया हुआ है!
Conclusion:
तो friend आपको ये Related post kaise lagaye आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा How to add Related Post in wordpress के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये, How to add Related post in articleआर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |रिलेटेड पोस्ट कैसे लगाये ,को Social media पर जरुर शेयर करे |
जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे |और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,