WordPress Website Se Comments Ko Kaise Enable or Disable Kare

by Hindraj Kumar
0 comment

WordPress में ऐसी बहुत सी Setting है जिनके बारे में पूर्ण रूप से एक ब्लॉगर को जानना और उन Setting को समझाना उनके Blogging Career के लिए बेहद जरुरी है जिससे उनको आगे जाकर अपने ब्लॉग में Setting के प्रति किसी भी तरह की कोई समस्या न आये, वैसे तो बहुत ही WordPress में Setting है लेकिन आज हम जानेंगे की WordPress Par Comment box Ko Kaise Enable or Disable Kare?

ऐसा कई बार होता है की जब भी हम अपने ब्लॉग को किसी भी तरह का बदलाव करते है या फिर किसी परेशानी के कारण Theme को Change करना पड़ता है तो ब्लॉग की पुरानीं Setting पूरी तरह से New Theme के मुताबिक बदल जाती है जिनमे से अक्सर Single Post को लेकर होता है जिसमे Comments Tab Automatic Open (Enable) या Off ( Disable) हो जाती है.

इसके साथ ही यदि आप चाहते है की किसी Particular Blog Post Comment Tab को कैसे Enable किया जाए और कैसे Disable किया जाए इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आईये ज्यादा समय न लेते हुए जान लेते है की WordPress Blog में Comment कैसे Enable करें.

WordPress Site से Comments को Enable or Disable क्यों किया जाता है?

अगर आप अपने ब्लॉग से Comments Tab को enable या Disable करना चाहते है तो यह करने के पीछे आपका कोई न कोई कारण जरुर होगा नहीं तो आप नहीं ऐसा नहीं करते है तो आईये जानते है की किन कारणों से एक ब्लॉगर Blog Post से Comments Tab को Enable or disable करता है.

Blog पर Comment को enable करने के कारण

निम्नलिखित कुछ कारणों के चलते एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Comments Tab Open करता है.

  • Website popularity दिखने के लिए.
  • अपने Visitor से बात करने के लिए.
  • Visitor की समस्याओं का समाधान करने के लिए.
  • Comments tab में अन्य ब्लॉग पोस्ट का लिंक देकर ट्रैफिक बढ़ने के लिए.

Blog पर Comment को Disable करने के कारण

  • अधिकतर Blog Website पर Spam Comment ही आते है जिसके कारण ब्लॉग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसलिए आप Comment Disable कर सकते है.
  • यदि आप Blogging में नए है Fishing Spam (Haking) का शिकार भी हो सकते है इसलिए जब भी आप किसी कमेंट को अपने ब्लॉग पर Approve करते है तो उसको अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही Approve करे.

Particular Blog Post से Comments को Enable या Disable कैसे करें

ऐसा कई बार होता है की हम किसी कारण वश अपने Particular Blog Post की Comment को Enable या Disable करना चाहते है तो ऐसे में हमको काफी परेशानी होती है क्योकि किसी एक Post की Comment Section को enable करना काफी मुश्किल होता है यदि हमको पूरे Blog पर Comments को Enable करना या Disable करना तो उसके लिए Customize>>Single Post>>General>>Hide Comments Section इस प्रकार से Comment को पूरी साईट से Hide कर सकते है

किन्तु अगर आप किसी एक पोस्ट के Comments को Hide करना चाहते है तो उसके लिए आप अपने WordPress Dashboard Login होकर Post>>All Post>>Select the hide post>>click edit>>discussion >>Check Allow Comments यदि आप कमेंट को Off करना चाहते है तो Check Box को Untick करे, इस तरह से आप किसी एक पोस्ट के कमेंट को चालू या बंद कर सकते है.

WordPress Website Se Comments Ko Kaise Enable or Disable Kare

WordPress Website से सभी Blog Post Comment Disable ya कैसे करें?

अगर आप अपने सभी ब्लॉग पोस्ट से Comment को Disable करना चाहते है तो आपको Post >> All Post >> Edit >> Apply पर क्लिक करने के बाद आपको Left Side में No Change करके एक Drop Down की लिस्ट से सभी पोस्ट के कोमेंट को (Allow or do not allow check box) Disable या enable कर सकते है इसके साथ आप यहाँ से Author, Template, Status, Format आदि में बदलाव कर सकते है जो की सभी पोस्ट पर Apply होगा.

Disable Comments on Date Base

यदि आपको लगता है की अधिकतर Blog Website पर Comments होने के कारण Website Slow हो रही है और इस समस्या को ठीक करने के लिए आप चाहते है की एक निश्चित समय या Date के बाद आपके ब्लॉग पर उपस्थित टिप्पणी को हटा दिया जाए तो उसके लिए आपको Setting >> Discussion >> click करे और फिर Other Comments Setting के Section में जाकर check box,, Automatically close comments on posts older than 14 days के विकल्प पर टिक कर सकते है जिससे यह 14 days के बाद ऑटोमेटिक टिप्पणी पोस्ट से हट जाएगी.

Plugin के जरिये Comment को Disable कैसे करें?

आप Plugin के जरिये भी WordPress Website से Comment को Disable कर सकते है इसके आप No Page Comment Plugin को Install & Activate करना है इसके बाद आपको Setting >> No Page Comment इकसे बाद कुछ Check Box आयेंगे, जैसे PAGE, POST, TRACKBACK आप इनपर क्लिक करके Comment को Disable कर सकते है.

इसके साथ आप चाहते है पोस्ट से सभी पोस्ट से Comments को Disable कर सकते है चाहे वह Comment Post पर हो या Page का हो Disable All Comment की बटन पर क्लिक करके इस सब को आप एक साथ Comment को Disable कर सकते है.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved