ADG Full Form in Hindi – ADG का फुल फॉर्म क्या होता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

ADG जिसको ADGP के नाम से भी जाना जाता है यह एक Government Job से जुड़ा हुआ नाम है जो की सुरक्षा बल में गिना जाता है आज के इस पोस्ट में हम ADG/ ADGP Full Form in Hindi को जानेंगे.

Adg full form in hindi
ADG full form in Hindi / ADGP Full Form in Hindi

ADG Full Form in Hindi – ADG का फुल फॉर्म क्या होता है?

ADG Full Form: Additional Director General होता है जिसका हिंदी में पूरा नाम होग, “अतिरिक्त महानिदेशक” ADG को ADGP:- Additional Director General Police के नाम से भी जाना जाता है.

ADGP का एक अधिकारी DGP ( पुलिस महानिवेशक ) के पद के बराबर का ओहदा होता है वाही ADG को कई नामों ने से भी जाना जाता है जिसको नीचे दर्शाया गया है, ADG Meaning in Hindi, All ADGP Full Form In Hindi

1. ADGP:- Active Director General Policy (सक्रिय निर्देशिका समूह नीति)

other full form of ADG/ADGP in Hindi

इसके साथ adg के और भी full form है जिनके अर्थ भी अलग है और नाम भी, निम्नलिखित लिस्ट में आप दे सकते है.

  • Accelerated Graphics Port
  • Augmented Graphics Pictures
  • Asom Gana Parishad
  • Advance Gamming Port
  • Advance Graphics Processing
  • Advance Graphics Performance
  • Advance Graphics port
  • Advance Graphics Processor
  • Advance Graphics Processing
  • Accelerated Gifted Program
  • Advance Graphics Printer

ADG क्या है – What is ADG in Hindi

ADG इंडियन पुलिस सर्विस रैंक है इनको 3 star वाले ADGP को DGP से Junior Post के अंतर्गत आता है ADG का राष्ट्रिय चिन्ह एक पार लाठी और तलवार है.

यह गोरगेत पैच पहनते है इनका ड्रेस डिज़ाइन कलर पर गहरे नीले रंग का होता है जैसा एक IG के समन ओक के पत्ते का पैटर्न बना हुआ होता है.

ADG को हिंदी में क्या कहते है?

ADG को हिंदी में “अतिरिक्त महानिदेशक” कहते है, जिसका इंग्लिश में ADG का Full Form (Additional Director General) यह 3 star Police rank है इसके बावजूद भी ADGP को DGP का जूनियर माना जाता है.

ADGP को हिंदी में क्या कहते है?

ADGP Full Form In Hindi Additional Director General of Police है जिसको हिंदी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कहते है.

👉 Kiosk Banking क्या हैं एसबीआई कियोस्क कैसे लें?

ADG Number कैसे पता करें?

यदि आप किसी मुसीबत में है या और आपको ADGP की Help चाहिए, तो आप डायरेक्ट अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है.

यदि आपको ADG के Number की शक्त जरुरत है तो आप गूगल पर जाकर ADG Number या ADGP Number सर्च करेंगे तो आपके सामने सबसे पहली Uppolice.gov.in की साईट आएगी.

इस साईट को ओपन करना है वेबसाइट को खोलते ही आपके सामने IPS Officer का नाम, Rank, Appointment, District of posting, CUG/ Mobile Number, office number, email id.

सब कुछ आपके सामने होगा आप जिस भी District के adg का नंबर पता करना चाहते है या लेना चाहते है uppolice.gov.in की वेबसाइट से आपको सरलता पूर्वक मिल जायेगा.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख ADG Ka Full Form Kya Hota Hai आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से ADG का पूरा नाम हिंदी में जानकारी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved