सपने में किराए का घर बदलना या देखना | सपने में घर बदलना

by Hindraj Kumar
0 comment

(सपने में घर देखना) सपना जो हकीकत काम और काल्पनिक दुनिया की सैर अधिक कराता है जिसको हम अपनें मस्तिस्क की हरकत भी कह सकते है क्योंकि मानव दिमाक़ जिस दृश्य को या घटना क्रम को बार बार सोचता है उस घटना या दृश्य को सपने में भी लेकर आता है।

किंतु कुछ सपने ऐसे भी होते है जो की मानव की ज्ञान इंद्रियों से उत्पन्न होते है और सपने के रूप में आते है सपने कैसे भी हो सकते है इसके बारे में कुछ कहां नही जा सकता है किंतु हर एक सपने का अपना मतलब जरूर होता है ठीक इसी प्रकार सपने में हम देखते है की सपने में किराए के घर को बदलना ?

सपने में किराए का घर देखना

ऐसे सपने के पीछे की सच्चाई क्या है और इसका मतलब क्या होता है आज के इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे तो आइए बिना देरी किए अपने टॉपिक की ओर चलते है।

सपने में किराए का घर देखना या बदलना

सपना जो की हकीकत नही जो सकता है यह मानव मस्तिष्क के कल्पना की एक हरकत है जो की एक बात को बार बार सोचने से होता है यदि आपने अपने सपने में किराए के देखते है या एक किराए के घर से दूसरे किराए के घर में जाना, इस दृश्य को सपने में देखने का मतलब है।

आप अपने जीवन में एक नई कड़ी से जुड़ने जा रहे है यह कड़ी कुछ भी हो सकती है जैसे, आप किसी नए बिजनेस में प्रवेश कर सकते है नए कॉलेज में जा सकते है कोई अन्य नौकरी आपको मिल सकती है या आपका प्रमोशन हो सकता है यह बताना मुश्किल हो सकता है की आप जिस फील्ड में प्रवेश कर रहे है उस फील्ड में खुशियां मिलेंगी या एक नई समस्या आपका इंतजार कर रही है।

ऐसी बात बोलकर मेरा आपको डराने से मतलब नहीं है बल्कि ऐसा इसलिए कह रहे है की सपने में घर बदलना यह सपना आपके जैसे ही और भी कई अन्य लोगो ने देखा होगा, और सबके जीवन एक जैसे नहीं रहते है हर एक प्राणी अपने जीवन में सुख दुख का अनुभव लेता है जो की जीवन का सत्य है ऐसे में हर एक आदमी को इस सपने से कंपियर करना मेरे हिसाब से सही नही है।

लेकिन इतना तो तय है की सपने में किराए के घर को बदलना या देखना इस बात की ओर इशारा करता है की आप अपने जीवन में एक नई दिशा की ओर बढ़ने वाले है या आपके जीवन में कोई नया आने वाला है।

सपने में नया घर देखना

हमारे शास्त्रों में एक स्वप्न नाम का शास्त्र भी आता है जिसका नाम आपके जरूर सुना होगा, और स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब व्यक्ति सपने में एक नए घर को देखता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है जो की एक शुभ संकेत की ओर इशारा करता है।

और आपके जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है जिससे आपके सारे बिगड़े काम बनेंगे, यह किसी भी क्षेत्र में हो सकता है चाहे आप नौकरी पेशा हो या कोई बिजनेसमैन या फिर एक छात्र सबके ऊपर यह लागू होता है।

सपने में ऐसा घर देखते हैं जिसका दरवाजा बंद है

जब हम सपना देखते है और उस सपने में देखते है एक घर और उस घर का दरवाजा बंद है या दरवाजे की कुंडी टूटी है तो यह एक खराब सपने की लिस्ट में आता है आपका कोई बड़ा नुकसान होने वाला है इसलिए कोई भी काम बहुत ही सावधानी के साथ करे, यदि आप अपने काम में सावधानी नही बरतते है तो आपको उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सपने में घरों की पंक्तियां देखना

जब हम कोई ऐसा सपना देखते है जिसमे एक लाइन से कई सारे घर हो, तो इसका मतलब है की आपकी सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होने वाली है यदि आप किसी परेशानी से जूझ रहे है या आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नही है तो आपके कारोबार में तेजी होने वाली है जिससे आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी।

सपने में मकान बनता हुआ देखे तो क्या होता है

जब सपने नया मकान या घर बनाते हुए देखते है तो उसका मतलब है की आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है आपकी तरक्की हो सकती है या कुछ नए कार्य आपके जीवन में होने वाले है ऐसा स्वप्न शास्त्र का मानना है।

सपने में बचपन का घर देखना

यदि हम सपने में अपने बचपन का घर या बचपन का पूराना घर देखते है तो इसका मतलब है की अपने गृहस्थ जीवन में खुशियां आने वाली है ऐसे में कुछ लोग गृहस्थी में नही होंगे, तो वह लोग निराश न हो, यह एक पॉजिटिव ड्रीम सपना है आपके साथ कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा।

लोग घरों के बारे में सपने क्यों देखते है

जब कोई चीज या वस्तु हमको अपनी जान से भी प्यारा रहता है तो वह हमारे सबकंसेंस माइंड में एक कोने में हमेशा के लिए पड़ा रहता है क्योंकि इस बात या वस्तु को हम अधिक महत्व देते है वह हमारे सबकंसेंस माइंड में इस तरह से छाप जाती है की हम उसको भूले नहीं बुला पाते है।

ऐसे में कुछ लोग अपने सपनों के घर के बारे में हमेशा सोचते रहते है इस कारण से वह सपने में भी नए घर का सपना देखते है यह कोई गंभीर बात नही है ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है या फिर इस सपने का दूसरा अर्थ यह भी है की उनके साथ अतीत में किसी घर में कुछ ऐसा हुआ है जिसको वह भूल नहीं पा रहे हो, तो इस बात को अधिक सोचने से वह सपने में भी उसी घर का सपना देखते है।

जब आप सपने में एक पुराने घर में रहते थे तो इसका क्या मतलब होता है

जब हम एक ऐसा सपना देखते है जहां पर एक पुराने से घर में रहते है तो इसका साधारण सा मतलब होता है आपके अतीत से, यानी कुछ ऐसी बाते जो आपको आपके बीते हुए समय में हुई भूल को सुधारने का इस सपने के द्वारा ईसरा कर रही है।

मैं हमेशा घरों के बारे में सपना क्यों देखता हूं

स्वप्न शास्त्र में घर को स्वम का प्रतीक माना गया है जो हमारे अतीत या फ्यूचर की व्याख्या सपनो की रूप में करते है जो किसी वस्तु या आने वाले किसी घटनाक्रम का एक कोड वर्ड हो सकता है जो आपको बार आपके बीते अतीत में ले जाने की कोशिश करता हों,

इसे भी पढ़ें…

निष्कर्ष….

हम उम्मीद करते है की घर से जुड़े सपनो का मतलब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा, फिर आपका कोई इस टॉपिक से जुड़ा सवाल है तो आप हमे कॉमेंट सेक्शन के जरिए अपना सवाल पूछ सकते है है आपके हर एक सवाल का जवाब जरूर देंगे, आर्टिकल शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद……

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved