छाती (सीने) पर हाथ रखकर सोने से डरावने और भयानक सपने क्यों आते है?

by Hindraj Kumar
0 comment

(सीने पर हाथ रख कर सोना ) सपना एक ऐसी दुनिया है जहां पर हर प्रकार की चीजों का होना मुमकिन है क्योंकि सपने पर तो मानव का नियंत्रण होता नही है और Human Brain 🧠 में काफी केमिकल्स रिलीज होते रहते है साथ ही पूरे दिन जिस भी बात या जिस दृश्य को हमारा ब्रेन एक से अनेकों बार सोचता या देखता है उस चीज या उस दृश्य को सपने आने लाजमी है।

किंतु कुछ सामने ऐसे भी होते है जिनका ह्यूमन ब्रेन से दूर दूर तक वास्ता नहीं होता है किंतु फिर भी वह आते है जिनमे हमारी बॉडी का अहम योगदान होता है जी हां मानव शरीर के भी कुछ हिस्से ऐसे है जिनके कारण रात को सपने आते है और तो और कई बार भयानक सपने भी आते है जैसे, किसी भूत का सपना देखना, जिसमे काफी भयानक दृश्य सामिल हो सकते है आइए इस सपने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जानते है की सीने पर हाथ रखकर सोने सेभयानक या डरावने सपने क्यों आते है?

सीने पर हाथ रखकर सोने से क्या होता है?

सीने पर हाथ रखकर सोने से क्या होता है

अपनी जिंदगी में हर एक आदमी कभी न कभी डरावने और भयानक सपने देखते ही है मैं गारंटी के साठनकाह सकता हूं की आपने भी भयानक या डरावना सपना देखा होगा, तभी आप आज इस आर्टिकल को पढ़ रहे है किंतु जब आपको डरावने सपने आते है तो आपने एक बात को नोटिस किया है को आपका हाथ आपके सीने के ऊपर रहता है।

और इस स्थिति में ही मानव को डरावने और भयानक सपने आते है कई बार तो मानव की अवचेतन इतनी भयंकर स्थिति में होती है की इसके मुंह से सच में ही अजीब अजीब सी आवाजें निकलती है।

किन्तु उसकी आभास होता है की वह सपने में बोल रहा है जिनके हार्ट कमजोर होते है या उनको हार्ट की बीमारी होती है उनकी जान जाने की भी संभावना रहती है क्योंकि उस समय हम एक भयानक सपने देख रहे होते है जिससे कारण एक स्वस्थ आदमी भी काफी डर जाता है।

सीने पर हाथ रखकर सोते समय भयानक और डरावने सपनो के बारे में कुछ डॉक्टरों का कहना है की जब हम सो रहे होते है उस समय यदि हमारे छाती पर हाथ होता है तो उस करण कुछ दबाव हमारे हृदय पर बना रहता है जिसके कारण मानव को स्वांस में रूकावटे पैदा होने लगती है।

ऐसे में इस पूरी घटना की सूचना मानव मस्तिष्क में जाती है तब मस्तिष्क हमारे हाथ को सीने से हटाने के लिए एक भयानक दृश्य सपने के रूप में प्रकट करता है और इस डरावने सपने के कारण मानव की नींद टूट जाती है और तब हाथ सीने से हट जाता है।

डरावने सपने आपने के कारण

जैसा कि ऊपर ही आपको बता दिया गया है की Ninty Nine cases में डरावने सपने तब आते है जब हमारा हाथ सोते समय सीने पर होता है, दूसरी चीज हमको अपने दिमाक को संतुलित करना होगा, और बेकार की चीजे या वीडियो न देखे जिसमे भूत क्या प्रेत को दिखाया है।

डरावाने सपने आए तो क्या करना चाहिए

सपने पहले आपको यह पता होना चाहिए की यह एक मात्र सपना है और सपने हकीकत से कोसो दूर होते है वैसे में भूत प्रेत नाम की कोई चीज नहीं होती है यदि आपको डरावने सपने आते है तो आप को सबसे पहले अपने ब्रेन को समझना है की यह एक मात्र सामना है और फिर धीरे धीरे करके रिलैक्स होना है, फिर मस्त चद्दर ताने और घोड़े बेचकर सो जाए।

रात में अचानक से दूसरो का गला दबाना

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो रात में सोते समय अजीबो गरीब हरकत करते है जैसे साथ में सो रहे व्यक्ति का गला दबाना या मुंह से अजीब आवाजें निकालना, या कुछ ऐसा जो की unexpected हो, ऐसी स्थिति में साथ में सो रहे अक्सर कुछ लोगो को यही लगता है कि उसके ऊपर किसी काले आए का साया है।

ऐसा सोचना उनकी सबसे बड़ी गलती रहती है क्योंकि उस व्यक्ति के ऊपर किसी का साया पेटीकोट नही है इस व्यक्ति की दिमाकी हालत सही नही है उसको आराम की जरूरत हो सकती है या उसको एक सही डॉक्टर को दिखाया जाय, जिससे उसको इस परेशानी से दूर किया जा सके, और ऐसी स्थिति अक्सर उन्ही लोगो के साथ होती है जो ब्रेन से थोड़ा कमजोर होते है।

इसे भी पढ़े…

  1. सपने में हेलीकाप्टर देखना
  2. सपने में खीर खाना
  3. सपने में लैट्रिन देखना
निष्कर्ष…

हम उम्मीद करते है की आपके इस सवाल का जवाब सीने पर हाथ रखकर सोने से बुरे सपने क्यों आते हैं? मिल गया होगा, और आप इससे सहमत भी होंगे फिर भी आपको लगता है कि नही ऐसा नहीं होता है या इस आर्टिकल में कुछ गलतियां है तो आप अपनी राय कॉमेंट सेक्शन के जरिए दे सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने का पूर्ण प्रयास करेंगे, धन्यवाद……

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved