सपने में लैट्रिन देखना या सपने में खुद को लैट्रिन करते हुए देखना | मनाव मल सपने में देखना

by Hindraj Kumar
0 comment

मानव एक ऐसा प्राणी है जिसका मन मस्तिष्क 24वे काम करता रहता है जिसके कारण मानव को सपने आते रहते है विज्ञान के अनुसार में एक खास प्रकार का कैमिकल रिलीज होने कारण ज्ञान इंद्रियों में हलचल होती है और परिणाम स्वरूप मानव अजीबो गरीब सपने देखता है।

Sapne me potty dekhana

किंतु हमरे शास्त्र सपने के मामले में कुछ ओर ही कहते है इसके साथ ही हमारे शास्त्र यह बताते है कि हर एक सपने का कुछ न मतलब जरूर होता है ठीक इसी प्रकार से कुछ लोगो को सपने में अपने आप को मल त्यागते हुए देखते है तो इसका भी एक मतलब होता है (सपने में लैट्रिन देखना शुभ या अशुभ) तो आइए जानते है की ऐसे सपने का मतलब क्या होता है।

सपने में लैट्रिन देखना

यह एक विचित्र सपना है किंतु इसको नकारा नहीं जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकी हर एक सपने का शास्त्र के अनुसार उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है ठीक इसी प्रकार से सपने में लैट्रिन देखना एक अशुभ सपना माना जाता हैं।

अक्सर ऐसा सपना उन व्यक्तियों को आता है जो अपने जीवन से खुश न हो या उनकें जीवन में बहुत ही ज्यादा परेशानियां हो, कर्ज़ के बोझ तले दबा हो और उस कर्ज से बाहर निकलने का उसके पास कोई उपाय या रास्ता न हो, ऐसे लोगो को यह सपना देखने को मिलता है।

सपने में लैट्रिन पर पैर रखना

यदि आपको कुछ इस प्रकार का सपना है जिसमे आप लैट्रिन पर पैर रखते हुए खुद को देखते है तो आपको बता दे की यह एक अशुभ संकेत है जो आपको सावधान करने की ओर इशारा करता है सपने में लैट्रिन पर पैर रखते हुए देखने का मतलब है की कुछ लोग आपका अहित चाहते है उनसे आपको बचने की जरूरत है।

कुछ लोगो में गैर, अपने भी सामिल हो सकते है जिन्होने आपकी पूर्ण रूप से बदनाम करने की योजना बना ली हो आपकी ऐसे लोगो से बचना है सपने में लैट्रिन के ऊपर पैर रखने का यही मतलब होता है।

सपने में कपड़ो मे लैट्रिन करना या Potty करना

इसका भी ठीक वही मतलब है जैसा कि ऊपर आपको बताया गया है की यह एक अशुभ सपना है जिसका अर्थ यह है की आपके जीवन में बहुत ही ज्यादा तनाव है।

ऐसे ही कई प्रकार के लोग सवाल या सपने देखते है जैसे सपने में दूसरो को लैट्रिन करते हुए देखना, सपने में लैट्रिन करना, सपने में लैट्रिन को साफ करना, सपने में लैट्रिन का बर्तन देखना, आदि इन सारे सपनो का एक ही अर्थ होता है जो की अशुभ है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है की आपके इस सपने से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा, दूसरी चीज यह है की सपने की यह सारी प्रक्रिया आपके दीमाक से ही शुरू होती है जिसको आप कैमिकल लोचा भी कह सकते है और एक बात और आप सपनो पर ज्यादा ध्यान न दे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए एक यह एक मात्र सपना है और अपनी जिंदगी को खुशहाल तरीके से जीए धन्यवाद…

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved