सपना यह एक ऐसा शब्द है जो हमारी ज्ञान इंद्रियों से उत्पन्न कुछ ऐसे अजीबो गरीब सवाल को हमारे मन मस्तिक में उड़ेलता रहता है यदि शास्त्रों की माने तो हर एक सपनो के पीछे उसका मतलब जरूर होता है।

आज हम कुछ ऐसे ही सपनो की बात करने वाले है जिनमे से एक है की हम सपने में खीर खाते हुए खुद को देखना, जैसा कि ऊपर बताया गया है की शास्त्रों के हिसाब से हर सपनो का अपना एक मतलब होता है सपने की इस रहस्य की गुत्थी को इस आर्टिकल में पूर्ण रूप से समझाया गया है तो आइए जानते है।
सपने में खीर खाना
हमारे शास्त्र और ग्रंथो के अनुसार जब हम कोई नया काम करने जाते है तो उससे पहले सब कुछ सही हो उसके लिए कुछ मीठा खाते है जैसे की गुड या खीर, ठीक इसी प्रकार से सपने में खुद को खीर खाते हुए देखने का यह संकेत होता है की आपने जीवन में अब कुछ अच्छा होने वाला है।
या आपके बिगड़े हुए काम बनाने वाले है एक शब्द में कहे तो आने वाले समय में आपके साथ सकारात्मक ऊर्जा हो सकती है जो आपको आपकी नौकरी, बिज़नेस आदि में तरक्की हो सकती है इसके साथ ही सपने में खीर से जुड़े कई प्रकार के सपने आते है जिनका वर्णन नीचे किया गया है।
सपने में खीर देखना, या खीर का कटोरा देखना
देखिए एक ही बात को बार बार घुमा फिरा कर आपका समय बर्बाद नही करना चाहता है खीर से जुड़े सपने कैसे भी हो वह सब के सब अच्छे ही होते है जैसे कुछ इस तरह के सपने आ सकते है सपने में खीर खाना, सपने में गुड़ की खीर खाना या देखना पूर्ण तरह से यह एक अच्छा सपना है।
निष्कर्ष…
उम्मीद करते है की आपके इस सपने से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा, दूसरी चीज यह है की सपने की यह सारी प्रक्रिया आपके दीमाक से ही शुरू होती है जिसको आप कैमिकल लोचा भी कह सकते है और एक बात और आप सपनो पर ज्यादा ध्यान न दे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए एक यह एक मात्र सपना है और अपनी जिंदगी को खुशहाल तरीके से जीए धन्यवाद…

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,