कम खर्च में अच्छा घर कैसे बनाए? How to build a good home for less money Hindi

by Hindraj Kumar
1 comment

कम खर्चे में अच्छा घर कैसे बनायें? क्या आप हुई बनाना चाहते है अपने सपनो का एक सुंदर घर लेकिन आपके पास अच्छा और सुंदर घर बनाने केेे लिए प्रयाप्त पैसे नहीं है तो ये आर्टिकल आपकी काफी मदत कर सकता है.

जिसमे हम जानेंगे कि कैसे कम खर्चे में अच्छा घर कैसे बनाए? एक अच्छा और सुंदर घर बनाने के लिए आज के समय में Middle Class को काफी जादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है

क्योंकि महंगाई सातवें आसमान को छू रही हैं ऐसे में घर बनाने में जितनीं भी सामग्री की जरूरत होती है उनकी कीमत बहुत ही जादा है एक छोटा सा घर बनाने में मध्यम वर्ग के व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं.

लेकिन वही अगर ऑपोजिट देखा जाए यानी जिनके पास अपना घर बनाने के लिए पैसे होते है वह तो घर बना लेते है लेकिन वह अपने पैसे बहुत जादा उस घर की अपेक्षा लगा देते है.

इसलिए मैने सोचा क्यों नहीं आपको बताया जाय की कम खर्चे के सुंदर घर कैसे बनाए और घर बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती हैं तो आइए जान लेते है नया घर बनवाने के किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

कम खर्च में घर कैसे बनवाए?

कम खर्च में अच्छा घर कैसे बनाये
कम खर्च में अच्छा में घर कैसे बनाये

घर हर मनुष्य की जरूरत है एक सर्वे के अनुसार भारत में रोजाना 150 से 160 घर बनते है जिनमे से कुछ अस्थाई होते है लेकिन वही मिडल क्लास कि बात करे तो उनको घर बनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं इस लिए जब भी अपना घर बनाए तो सोच समझ के ही बनवाए कम खर्चे में अच्छा घर बनवाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

<> दुनिया का सबसे बड़ा पुल कौन सा है 

1. घर का बजट निकाले

कहते है की प्लानिंग के साथ जो भी काम किया जाता है वह सफल होता है इस लिए आप अपने नए घर का बजट पहले से ही निकाल कर घर बनाने की योजना बनाए इससे आपको आगे जाकर किसी भी तरह की परेशानी नही उठानी पड़ेगी.

घर बनाने में कितने पैसों का खर्चा आएगा यह जानने के लिए किसी घर बनाने वाले ठिकेदार की सलाह ले सकते है और बाजार में जाकर घर बनाने में इस्तेमाल में लाई जाने वाली जितनी भी सामग्री होती है उसका उचित मूल्य जानना आपको बहुत जरूरी होता है.

इसके साथ ही मजदूरों की मजदूरी का भी विशेष ध्यान दे क्योंकि आपको भी मालूम होगा कि जो चीज अजरंदाज करते है वही आगे जाकर परेशानी देती है यह सारी जानकारी आप इक्कठा कर लेते है.

तो आपको अपना घर बनाने के लिए आगे जाकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी जिससे आपको अंदाजा लग जायेगा की घर बनवाने में कितना खर्चा आ सकता है.

2. कम एरिया में ही घर बनाए

आपको जितने क्षेत्र में घर की जरूरत है उतने में ही घर की नीव ढाले इससे आपका काफी पैसा बच जाता है अगर आप अधिक एरिया में अपना घर बनाते है किंतु आपको उतने एरिया में घर की जरूरत नहीं है.

ऐसे में आपके पैसे बर्बाद होने के Chance बढ़ जाते है क्योकि Foundation (नीव) डालने तक सही है लेकिन जैसे-जैसे घर ऊपर उठता है पैसो का खर्चा बढ़ता जाता है क्योकि उसी नीव के हिसाब से आपके इट भी जादा लगते है.

और मटेरियल भी, मजदूरी, यानी की सब कुछ मिलकर अधिक ही लगता है इस लिए जितने Aria में आपको घर की जरुरत है उतने Aria में ही अपना घर बनाये.

3. कम दीवारों का उपयोग करें

घर बनवाते समय दीवारों का ध्यान देना बहुत जरुरी है अगर आप 1st Floor तक का घर बना रहे है ऐसे में आप Ground Floor को Holl में Convert कर सकते है या Ground Floor पर एक या दो ही रूम बनाये.

जो की देखने में भी सुन्दर लायेगा और आपके Brick का भी खर्चा बच जायेगा वाही आप ग्राउंड फ्लोर पर अधिक दीवाल चाहते है ऐसे आप एक Brick की दीवाल लगा सकते है.

4. Architect / Civil Engineer से सलाह लें

अगर आप पहली बार घर बनवा रहे है और आपको समझ में नहीं आ रहा है की Budget के अन्दर में अच्छा घर कैसे बनाया जाए? तो आप Civil Engineer से सलाह ले सकते है उसको आप अपना पूरा बजट बता सकते है की मुझको इतने रुपयों में घर बनवाना है.

उसके हिसाब से वह आपको उतने ही पैसो में एक अच्छा घर कैसे बनवाये इसकी पूरी जानकरी आपको देगा जिससे आपके काफी पैसे बच सकते है जिनका आप किसी अन्य काम में उपयोग कर सकते है.

बहुत से लोग गलती करते है और अपना घर किसी मिस्त्री की सलाह पर बनवा लेते है जो की उनके लिए काफी भारी पड़ता है क्योकि वह मिस्त्री अपने मन से ही सारी चीजे करवाता है जितनी मटेरियल की अवस्कता होती है उससे अधिक मटेरियल वह मंगवा लेता है जो की काफी नुकशान पूर्ण होता है इसलिए इंजिनियर की सलाह जरुर ले कर अपना घर बनवाए.

इतना ही नहीं आप उस सिविल इंजिनियर से अपने नए घर का नक्शा भी बनवा ले और वह नक्शा अपने बजट के अन्दर ही बनवाए उसको पहले बता दे की इतने रुपये के अन्दर ही हमको अपना घर बनवाना है जिससे वह आपके द्वारा बताये गए बजट के अन्दर ही आपके नए घर का नक्शा बनायेगा.

2 Lakh में घर कैसे बनवाए?

आशियाना हर प्राणी के लिए जरुरी होता है लेकिन इस महंगाई में Middle Class वालो को घर बनवाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है क्योकि महंगाई बहुत ही जादा बढ़ चुकी है वाही इस महंगाई में आप चाहते है की 2 Lakh में घर कैसे बनवाए?

तो ये थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं आप 2 लाख के अन्दर में भी अपना घर बनवा सकते है आप जानते ही है की महंगाई बहुत ही जादा बढ़ चुकी है ऐसे में आप 2 lakh में घर बनवा सकते है.

लेकिन उतना अच्छा घर आप नहीं बनवा सकते है जितना अच्छा आप चाहते है अगर आपको अच्छा और सुन्दर घर बनवाना है तो आप रुक जाईये पहले कुछ पैसो का ओर इन्तेजाम कर ले फिर एक अच्छा घर बनवाए.

ऐसा इसलिए अगर आप 2 Lakh में ही घर बनवाना चाहते है तो आपके पैसे फास सकते है और आप जैसा चाहते है वैसा घर आपको नहीं मिलेगा इसलिए आप थोड़े पैसे का और इन्तेजाम कर ले और एक अच्छा घर बनवाए.

घर बनाने में सावधानियां

घर बनवाते समय हमें घर से जुडी कुछ ऐसी बाते होती है जिनके बारे में जानना बहुत जरुरी होता है आशयाने की सबको जरुरत पड़ती है गाँव हो या शहर हर जगह मनुष्य को घर की आवश्यता होती है.

इसलिए घर बनवाते समय कुछ बातो का ध्यान देना बहुत जरुरी होता है जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है घर बनवाने में, कुछ ऐसी बाते है जिनको ध्यान देना बहुत जरुरी है जो की निम्नलिखित है.

Advertisements
  1. अपने घर का नक्शा जरुर बनवाए.
  2. अच्छी सीमेंट का उपयोग करें.
  3. ईटो की अच्छी प्रकार से तराई करे.
  4. घर में Kitchen, Bathroom कहाँ बनवाना है अच्छी प्रकार से समझ ले.

आज़ आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख kam kharch me achchha ghar kaise banwaye? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से कम खर्च में अच्छा घर कैसे बनवाए दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

1 comment

विनय 12/06/2022 - 1:37 PM

सही सुझाव दिया शुक्रिया

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved