(ussd) दोस्तों आज के समय में हर आदमी अपने कामो में पूर्ण रूप व्यस्त है!और समय के साथ -साथ टेक्नोलॉजी के छेत्र में भी बहुत सी नयी चीजे जुडी है जैसा की आप जानते है!की पहले एक ही सिम वाला मोबाइल फ़ोन आता है!जिसका सिम नंबर हम आसानी से याद कर लेते थे!लेकिन बदलते समय के साथ -साथ टेक्नोलॉजी में भी बहुत से बदलाव देखने को मिले है!और आज के समय में आपको एक फ़ोन में 2-3 सिम कार्ड के आप्शन मिल जाते है!तो ऐसे में कोई हमसे हमारा मोबाइल नंबर पूछता है!तो हमको याद नहीं रहता है!हम सोचते है की हम किस तरह से अपने फ़ोन का Sim Number पता करे! ताकि हमसे कोई भी मोबाइल नंबर मांगे तो हम दे सके.
USSD Code क्या है
Unstructured Supplementary Service Data (USSD)असंरचित पूरक सेवा डेटा, जिसे कभी-कभी "त्वरित कोड" या "फीचर कोड" के रूप में संदर्भित किया जाता है, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के कंप्यूटरों के साथ संचार करने के लिए GSM सेलुलर टेलीफोन द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक संचार प्रोटोकॉल है
अपने फ़ोन का सिम नंबर कैसे पता करे ?
दोस्तों आपका कोई भी सिम कार्ड क्यों न हो आप अपने सिम कार्ड का नंबर बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है! सिम कार्ड नंबर को पता करने के लिए एक 5-6 अंको का नंबर होता है जिसको यु एस एस डी डी Code (unstructured supplementary service data)के नाम से जाना जाता है!
ussd कोड के जरिये आप अपने सिम कार्ड को नंबर पता कर सकते है ! तथा जितनी भी मोबाइल ओपेरटर कम्पनिया है उन्होंने हर सिम कार्ड के लिए एक अपना नम्बर designer कर रखा होता है जिससे उस यु एस डी डी नंबर से सिम कार्ड नंबर को मालूम कर सके!हर सिम कार्ड का अपना अलग usssd कोड होता है !चाहे कोई भी सिम हो जैसे jio,idea,airtel,tata docomo,aircel,BSNL, इत्यादि
इस USSD CODE से अपना सिम कार्ड नंबर पता करे |
आपका कोई भी सिम कार्ड हो आप उसका नंबर निकल सकते है आपको निचे कुछ सिम कंपनी के USSD कोड दिये जा रहे है !
jio: अगर jio user है!और आप अपने सिम कार्ड का नंबर मालूम करना चाहते है!तो आपको my jio app की जरूरत पड़ेगी | क्यों की jio sim का कोई ussd कोड नहीं है !
TATA DOCOMO: TATA DOCOMO सिम कार्ड नंबर पता करने के लिए USSD Code है *580# दूसरा *124# |
Idea: idea का ussd code है जिसके जरिये आप अपना सिम नंबर पता कर सकते है / *131*1# or *1#
Airtel : airtel का ussd code है *121*1# दूसरा *282#
Aircel :aircel sim card का नंबर पता करने के लिए इसका ussd code है | *131#|
BSNL : BSLN SIM CARD का USSD CODE है | *222# or *888# |
Reliance : इसका ussd code है | *1# |
Conclusion:
दोस्तों आपको हमारा ये ARTICLE ussd code क्या है -सिम नंबर कैसे पता करे ? कैसा लगा कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी कोई दिक्कत आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है तथा आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी, हो सके तो इस पोस्ट को जादा से जादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! Social Media पर शेयर करे !…..धन्यवाद आपका दिन शुभ हो !

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,