SSB Full Form, योग्यता, पात्रता और एसएसबी क्या है

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि आप सैन्य सुरक्षा बल कि तैयारी कर रहे है तो आपने एसएसबी (SSB) के बारे में जरूर सुना होगा, और इसके बारे में और भी अधिक जानकारी जानने के लिए उत्सुक भी होंगे, और उत्सुक होना आपके लिए लाजमी है क्योंकि आप कही न कही एसएसबी ज्वाइन करने की सोच रहे होंगे।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है, एसएसबी से जुड़े आपके हर एक सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है जैसे ssb ke Full Form, SSB Meaning in hindi और SSB Join Kaise Karen इत्यादि, तो आइए अपने टॉपिक की तरफ चलते है।

ssb full form

SSB Full Form in Hindi – एसएसबी का पूर्ण नाम क्या है

ssb Full Form “Sashastra Seema Bal” होता है जबकि हिंदी में एसएसबी का पूर्ण नाम ” सशस्त्र सीमा बल” जैसा कि नाम से पूर्णता पता चलता है की यह सीमा सुरक्षा बल है जिसका गठन भारत चीन युद्ध समाप्ति के बाद 1963 में किया गया था।

SSB Full Form : Sashastra Seema Bal

S – Sashastra
S – Seema
B – Bal

एसएसबी क्या है (SSB Kya Hai)

एसएसबी जिसको सेवा चयन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है मुख्यता यह सेवा चयन बोर्ड सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने में इक्षुक उम्मीदवारों के चयन के लिए जाना जाता है ssb के चयन के लिए उम्मीदवार अधिकारी के द्वारा प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है।

एसएसबी ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को व्यक्तित्व, बुद्धि परीक्षण और साक्षात्कार की परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है एसएसबी ऑफिसर बनने के बाद खास कर उम्मीदवार की पोस्टिंग बॉर्डर पर होती है जहा पर देश की सुरक्षा के लिए जवान चौबीसों घण्टे तैनात रहते है

एसएसबी परीक्षा पात्रता क्या है?

एसएसबी को ज्वाइन करने के लिए आपको एसएसबी परीक्षा पात्रता और मापदंड भली प्रकार से समझना आवश्यक है जिसमे आपको सब परीक्षा पात्रता निम्नलिखित दर्शाया गया है ।

  • उम्मीदवार आयु 20 से 25 के बीच होनी चाहिए।
  • sc/St उम्मीदवार के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट सामिल है।
  • obc उम्मीदवार के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट सामिल है।
  • उम्मीदवार को किसी भी सरकारी विश्विद्यालय से की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

एसएसबी शैक्षिक योग्यता क्या है

हर एक जॉब के लिए शैक्षिक योग्यता मांगी जाती है ठीक उसी प्रकार से एसएसबी के लिए भी उम्मीदवार के प्रति शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है जिनमे उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होनी अनिवार्य है।

एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया

यदि आप चाहते है तो एसएसबी कास्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है क्योंकि इसकी वेकैंसी निकली जा चुकी है यदि आपने पहले से ही सब कुछ कर लिया है और एसएसबी भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

एसएसबी चयन प्रक्रिया मुख्यता 5 चरण में की जाती है,

  • चरण I: शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)।
  • चरण II: लिखित परीक्षा।
  • चरण III: दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-IV: ट्रेड टेस्ट
  • चरण V: चिकित्सा परीक्षण

एसएसबी ज्वाइन कैसे करें (SSB Join Kaise Karen)

SSB को ज्वाइन करने के लिए प्रति वर्ष यूपीएससी के द्वारा भर्ती का आयोजन किया जाता है जिसकी जानकारी प्रत्येक वर्ष सरकारी एजुकेशन से जुड़ी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है जिसमे एसएसबी परीक्षा की तिथि, पात्रता, योग्य उम्मीदवार, आदि कई सारी जानकारियां सामिल होती है।

किंतु उससे पहले आपका ग्रेजुएशन कंपीलेट होना अनिवार्य है जैसा की उपरोक्त वाक्य में दर्शाया गया है इसके बाद आप सामान्य तैयारी के लिए किसी कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर सकते है जिससे आपका अच्छा रिवीजन हो सकता है इसके बाद आपको एसएसबी की भर्ती को जचते रहना है की वह कब आयेगी,

जैसे ही पता चलता है आपको उसके लिए आवेदन कर देना है एसएसबी के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी अधिकारी वेबसाइट के द्वारा प्रकाशित की जाती है।

एसएसबी में कितनी सैलरी होती है?

जब बात एसएसबी की आती है सबसे अधिक पूछे जाने वाला सवाल यह होता है की एसएसबी का वेतन कितना मिलता है मुझे जहां तक उम्मीद है आपका भी यही सवाल होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी सरकारी नौकरी का वेतन एक सा नहीं होता है।

उनका वेतन उनके पद और योग्यता के अनुसार विभाजित होता है सुरूआती समय में आपको कम वेतन मिल सकता है फिर आपके लिए एक अनुमानित वेतन है 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह होता है।

FAQs

ssb से जुड़े ऐसे बहुत से सवाल है जिनको इंटरनेट पर अक्सर सर्च किया जाता है हम पूरे सवाल का जवाब तो नही दे सकते है किंतु हम कोशिश करेंगे की आपके हर एक सवाल का जवाब हम दे सके, जिनमे से कुछ सवाल निम्नलिखित है।

एसएसबी का पूरा नाम क्या है

ssb Full Form “Service Selection Board” है हिंदी में एसएसबी का पूरा नाम ” सशस्त्र सीमा बल” होता है यह दो अवधारणों पर अलग अलग रूप में ssv full form दर्शाया गया है।

एसएसबी में क्या काम करना पड़ता है?

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नाम से पूर्णता प्रतीत होता है की शास्त्र बल के साथ सीमा की सुरक्षा करनी पड़ती है सरल शब्दों में इसमें भारती होने के बाद जवान की पोस्टिंग बॉर्डर पर की जाती है।

एसएसबी में दौड़ कितनी होती है?

एसएसबी को ज्वाइन करने के लिए तय की गई दौड़ की जानकारी संक्षेप में नीचे दी गई है।

एसएसबी के लिए शारीरिक दक्षतापुरुषमहिला
100 मीटर दौड़16 सेकंड में18 सेकंड में
800 मीटर दौड़3 मिनट 45 सेकंड में4 मिनट 45 सेकंड में
लंबी छलांग4.5 मीटर
गोला फेंक3 मीटर (3 मौके)3 मीटर (3 मौके)

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष

आज़ के इस पोस्ट में हमने एसएसबी को पूर्ण रूप से जाना और समझा है जिसमे हम एसएसबी के फूल फॉर्म से लेकर, उसकी पात्रता योग्यता, और इसमें जिन कैसे हों इसपर प्रकाश डाला है।

यदि फिर भी हमसे एसएसबी के बारे में कुछ छूट गया हो तो आप हमसे अपना सवाल कॉमेंट के जरिए पूछ या बता सकते है हम आपके हरबैक सवाल का जवाब जरूर देंगे, हमसे जुड़े रहने के आपका धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved