nsui full form in hindi | एनएसयूआई क्या है?

by Hindraj Kumar
0 comment

NSUI यूनियन का नाम आपने सुना ही होगा, जिसको हिंदी में संगठन के नाम से जाना जाता है क्या अभी ही आप नही समझे अब समझेंगे, वर्कर्स यूनियन, बस यूनियन, ऑटो यूनियन, और छात्र यूनियन अब समझे कौन से यूनियन की बात हो रही है।

और आज का लेख इसी यूनियन यानी संगठन के ऊपर है जो की खास कर स्टूडेंट के लिए जाना जाता है जिसको एनएसयूआई भी कहते है ये एनएसयूआई क्या है nsui meaning in hindi, या nsui full form इन सारे प्रश्नों का जवाब इस लेख में मिलने वाला है तो आइए बिना किसी देरी के अपने टॉपिक की ओर बढ़ते है।

NSUI के Full Form क्या होता है?

nsui का पुरा नाम हिंदी में ‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ‘ होता है जबकि English में nsui full form ” National Students Union of India” होता है।

nsui full form

NSUI Full Form : National Students Union of India

– National
– Students
U – Union
I – of India

एनएसयूआई क्या है what is NSUI Hindi

National Students’ Union of India (NSUI) को इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बनाया गया भारतीय छात्र संगठन है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा एनएसयूआई की नीव 9 अप्रैल 1971 को डाली गई, इस संगठन का उदय केरला के छात्रों से हुआ, और देखते ही देखते एनएसयूआई national student union of India इतना बड़ा छात्र संगठन बन गया।

कि केरल से शुरू होकर पूरे भारत के छात्र में इसने अपनों जगह बना ली, इस संगठन का इतने जल्दी बड़ा होने के पीछे का राज था की इस यूनियन की वजह से कई सारे छात्रों की परेशानियां चुटकियों में हल हो जाया करती थी और इसका कोई विरोध भी नही कर सकता था वजह क्योंकि यह राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों का संगठन था।

यह संगठन इतना ज्यादा बड़ा हो चुका था की देखते ही देखते एनएसयूआई लोक तंत्र में तपदील हो गया, अब इस यूनियन के आने के बाद किसी भी स्टूडेंट की आवाज को दबाया नही जाता था छात्रों की हर एक समस्या का समाधान होने लगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब तक 40 लाख से अधिक छात्र भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग के सदस्य है और 15000 कॉलेज है नीरज कुंदन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं

एनएसयूआई के इतिहास (NSUI History hindi)

एनएसयूआई की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में माननीय इंदिरा गांधी जी के द्वारा की गई थी इस यूनियन का उद्देश भारत के हर एक छात्र का हक उसको मिलना चाहिए, क्योंकि जब यह संगठन नही था उससे पहले कॉलेज के लोगो की छात्रों पर बहुत ज्यादा मनमानी चहकती थी।

किंतु nsui के आने के बाद काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला, साथ ही यह यूनियन सभी छात्र को उनके कौशल के आधार पर राजनीति और सामाजिक जागरूकता का अभियान भी चलाने लगा, जिससे हर एक छात्र अपने हक के बारे में बोल सके।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की विचारधारा और उद्देश्य क्या है

एनएसयूआई भारत के हर एक छात्र को जागरूक नागरिक और अपने अधिकार के लिए लड़ने की योग्यता को विकसित करनेबकी कला को सिखाता है जिससे आगे जाकर हर एक स्टूडेंट अपने अधिकार और हक के लिएं लड़ सके, इसके साथ ही कुछ मुख्य मूल है जिसको निम्नलिखित दर्शाया गया है।

  • राष्ट्रवाद
  • समावेशी विकास
  • सामाजिक न्याय
  • प्रजातंत्र
  • धर्मनिरपेक्षता

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ पात्रता मानदंड

देश को एक अच्छे राज नेता की जरूरत हमेशा से रहती आई है जिससे वह राजनीति को एक नया मोड़ दे सके, जिसके लिए श्री राहुल गांधी जी ने 2007 से एनएसयूआई के लिए खुली सदस्यता की प्रक्रिया शुरू की इस प्रक्रिया में योग्य छात्र को उसके कौशल और बुद्धिमत्ता के बल बल एनएसयूआई में लिया जात है।

यदि आपकी nsui member बनने की इच्छा है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पूरा करना होगा।

  • एनएसयूआई पद के लिए आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी अन्य राजनीतिक संगठन का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • इसमें शामिल होने के लिए छात्रों का आपराधिक व्यवहार का इतिहास नहीं होना चाहिए।

NSUI की जानकारी संक्षेप में

गठन9 अप्रैल 1971 ; 52 साल पहले
प्रकारछात्र विंग
कानूनी स्थितिसक्रिय
मुख्यालय5, रायसीना रोड, नई दिल्ली
सदस्यता5.5 मिलियन
अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे
अध्यक्षनीरज कुन्दन
एआईसीसी प्रभारीकन्हैया कुमार 
वेबसाइटएनएसयूआई

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के लिए आचार संहिता

एनएसयूआई (nsui) की छात्र संघ के लिए आचार संहिता निम्लिखित है।

  • संगठन के द्वारा बनाए गए हर एक नियम का पालन करना।
  • सामाजिक जागरूकता अभियान चलाना।
  • समाज में फैली बुराइयों का विरोध करना, जैसे भूर्ण हत्या, दहेज के लिए प्रताणित करना, बाल विवाह आदि।
  • छात्र समिति उन हर गैर अवैध कामों से दूर रहेगी, जो दूसरो के अहित में हो।
  • nsui member किसी के प्रति किसी भी तरह का भेद भाव नही करेगा।
  • सदस्य हिंसा और बुरे कामों से दूर रहेंगे।
  • पदाधिकारी या छात्र किसी अन्य संगठन का निर्माण नही करेंगे।
  • एनएसयूआई की रक्षा के लिए हमेसा तैयार रहेंगे।
  • एनएसयूआई सदस्य व्यक्तिगत लाभ के लिए संगठन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़े…

ABS full form in hindi

NSUI FAQ

Q. एनएसयूआई फुल फॉर्म

ans. एनएसयूआई फुल फॉर्म हिंदी में ‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ’ जबकि इंग्लिश में NSUI Full Form “National Students Union of India” जो की छात्रों के हित और उनकी मदद के उद्देश्य से मनाया गया था।

Q. एनएसयूआई की स्थापना दिवस

ans. 9 अप्रैल 1971 को एनएसयूआई की स्थापना की गई थी इसकी स्थापना का सारा श्रेय माननीय इंदिरा गांधी जी को जाता है क्योंकि उनके ही द्वारा एनएसयूआई की स्थापना की गई थी।

Q. एनएसयूआई का मतलब क्या होता है?

ans. एनएसयूआई का मतलब ” नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया होता है यह छात्र संगठन है जिसके एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार जी है।

Q. NSUI के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं?

ans. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन हैं।

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved